ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है achhi bate का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको achhi bate ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो achhi bate के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
achhi bate | achhi bate hindi
कसक
जहा जीने की हुआ करती है ,
वहा
कहा जीने में कसर रहा करती है
नाज़ुक
से इरादे कामयाब कैसे बनाएंगे ,
ठोकर
लगने से ही पैर चलना सीख पाएंगे
सांसे
तो हमेशा चलती ही रहती है ,
बात
आपके हौसलों की है साहब
जो
आज में चलता जाता है ,
वो
अपने कल से लौट जाता है
उमीद
खुद से करते जाओगे ,
ज़ख्म
जमने से मिलने बंद हो जाएंगे
इम्तिहान
जब तक सख्त ना होंगे ,
फिर
आपको हमे सख्त कैसे करेंगे
वक़्त
की एक अच्छी आदत होती है ,
जैसा
भी होता है
बदल
जाया करता है
मुश्किलों
से जब आँख मिला करती है ,
तभी
तो हौसलों को हिम्मत मिला करती है
इधर
उधर देखने से अच्छा है ,
रास्ता
सामने है
सामने
देखा जाये
जो
खुद से हार जाते है ,
उन्हें
ही ज़माना मुट्ठी में कर लेता है
शौक
से जीने का जो शौक रखते है ,
वो
फिर कहा कोई और शौक रखते है
वक़्त
अच्छा बुरा ना होता है ,
नज़रिया
हमारा ही अच्छा बुरा होता है
achi bate status | achhi bate good morning
हंसती
है ज़िंदगी जब हम हँसते है ,
आंसू
वो भी बहाती है
जब
हम रोया करते है
कुछ
ना कुछ तो ज़िंदगी में चलता ही रहेगा ,
आप
कुछ ना कुछ के चक्कर में अपना चलना ना रुकिए
आज
को तब तक ना जी पाओगे ,
जब
तक क़र्ज़ कल का लेते जाओगे
आईने
सी ज़िंदगी हुआ करती है ,
जैसे
आप हो जाते है
वैसी
हो जाया करती है
पंख
सबके पास होते है ,
किसी
को दिखाई ना देते है
तो
कोई देखने ही ना चाहते है
समय
सबके पास एक जैसा ही होता है ,
कुछ
करने का ज़ज़्बा सबका अलग अलग होता है
हसी
कब नमी में बदल जाएगी ,
हसले
आज
ना
जाने ज़िंदगी कब बदल जाएगी
मन
जो दरिया होता है ,
उसमे
अच्छा बुरा सब डूब जाता है
सफर
ज़िंदगी का आसान ही होता है ,
बस
हमारे चेहरे पर ही मुस्कान ना होती है
आँखों
से नींद अगर तोड़ोगे नहीं ,
ज़ाहिर
है आँखों के सपने टूट जाएंगे
जहा
जीने का ज़ज़्बा ना होता है
वही
मुश्किलों का दबदबा परेशान किया करता है
मुश्किलें
कोई ज़हर नहीं होती है ,
जो
आपके जीने के ज़ज़्बा को मारने का काम करे
achhi bate shayari | achhi bate status
उमंग जब मन के अंदर होती है ,
फिर
मन के अंदर कुछ ना रहा करता है
**
जितना
हम आजकल के चक्कर में रहते है ,
उतना
अपनी ज़िंदगी को मुसीबत में डाल दिया करते है
**
फूल
सी ज़िंदगी हुआ करती है ,
काटा
तो हमारा मन हुआ करता है
*
जो
कदमो से सुलझ जाते है ,
उन्हें
रास्ते ना उलझाते है
**
रब
का दिया कभी कम ना होता है ,
कम
मिले का हमारे अंदर ही वहम होता है
**
जो
खोकर भी मुस्कुराया करते है ,
वो
सब पा जाया करते है
***
मेहनत
की लहर पे जो सवार हो जाता है ,
वो
हार के मँझदार से पार हो जाता है
**
जो
डूब भगवान में गया है ,
वो
तर ज़माने से गया है
**
जो
भरोसे खुद के ना हुआ करते है ,
उनके
ही कदम ज़माने से भटका करते है
**
जहा
विचारो का बोझ ना होता है ,
वहा
ज़िंदगी भारी ना हुआ करती है
*
जो
मन खूबसूरत नहीं है ,
उसके
लिए ही जीवन भद्दा है
**
जो
रुक रूककर चला करता है ,
उसे
कहा जीत का रास्ता मिला करता है
*
हम
मेहनत के रास्ते पे चलने से ही डरते है ,
तभी
मंज़िल हमारी होने से परहेज़ किया करती है
**
जितना
समंदर में पानी हुआ करता है ,
बस
उतना ही आपके हमारे हौसले हुआ करते है
**
मन
से जो हल्के रहते है ,
उनपे
कहा जीवन का बोझ रहा करता है
**
ज़िंदगी
आज से कल का नाम नहीं ,
साहब
कल से आज का नाम होता है
achhi baten | achi baatein shayari
सांसो
का कोई इतवार नहीं है ,
फिर
भी तू आज में जीने के लिए तैयार नहीं है
*
जहा
हिम्मते बरसा करती है ,
वहा
जीत ना डूबा करती है
**
मन
में तू मैल रखता है ,
और
देखो ना कपड़े
उजले
पहना करता है
**
उलझकर
जो सुलझ जाता है ,
वो
कहा एक वक़्त का होके रह जाता है
**
हम
हमारे जैसे ना हुआ करते है,
तभी
ज़माने के जैसे बनने लगा करते है
**
वक़्त
के कई रंग होते है ,
वो
दुखी होते है
जो
एक रंग से रंगे होते है
**
जो
तूफ़ान जैसे ज़ज़्बे रखते है ,
वो
कहा मुश्किलों की रफ्तार से डरा करते है
**
जो
काश में जीया करते है ,
वो
कहा असल में जीया करते है
**
जब
हिम्मते थपथपाया करती है ,
गमो
के ही आंसू बहने लग जाते है
**
कोरे
कागज़ सी ज़िंदगी हुआ करती है ,
आप
जो लिखते जाते है
वो
उसपे छपता चला जाता है
**
हम
खुद के साथ ना होते है ,
तभी
ज़माने के साथ के लिए रोते है
**
तू
वो कर जो तू चाहता है ,
ना
कि वो ज़माना तुझे बनाना चाहता है
**
जो
मन के खुले होते है ,
उनपे
कहा ज़माने का बंधन लगा करता है
**
हसरते
अगर आसमान जैसी रखनी है ,
तो
ज़मीन पे लगातार चलना ना छोड़ना है
**
जो
जितना फलदार होता है ,
वो
उतना सबसे झुकके मिला करता है
achi baat shayari in hindi | achi baatein shayari
मन जितना भटकता रहेगा ,
उतना
आपके हमारे कदमो को गुमराह करेगा
**
कल
की याद में तू आज को बर्बाद करता है ,
जो
नहीं मिला है बस उसको याद करता है
**
रात
दिन जब एक हो जाते है ,
वही
तो आपकी हमारी ज़िंदगी को बना जाते है
**
पकड़
जिसने भगवान को लिया है,
छूट
वो हर ज़ख्म से गया है
**
कुछ
ना कुछ तो चलता ही रहता है ,
तू
कुछ ना कुछ के चक्कर में
क्यू
चलना रोका करता है
**
जो
होता है अच्छा होता हैं ,
तू
कोसकर खामखा वक़्त को गलत कर देता है
**
कमी
इरादों में हुआ करती है,
कोस
हम अपनी किस्मत को दिया करते है
**
कोशिश
में जब कंजूसी होती है ,
मालामाल
हम कामयाबी से ना हो पाया करते है
**
तुम
तुममे ना होते हो ,
तभी
तुममे ज़माना दिखने लगता है
**
नज़र
आपकी है
फिर
नज़रिया किसी और का कैसे काम आएगा
कदम
आपके है
फिर
चलने के लिए किसी और का सहारा क्यू काम आएगा
kuch achi bate | achhi bate hindi me
ताज़ा
जो मन हुआ करता है ,
वहा
बासी ज़िंदगी ना पड़ा करती है
**
जो
खुद की सुनना छोड़ देते है ,
उनके
ही कान ज़माने की सुनंने लग जाते है
**
जीना
दिल से है ,
ना
की मुश्किल से है
*
बड़े
नाज़ुक से होते है ज़ख्म ,
सख्त
तो हम उन्हें अपने आंसुओ से कर देते है
**
जो
दिल से जीया करते है ,
वो
बड़े आराम से जीया करते है
**
ज़िंदगी
आसान है ,
तुम्हारे
और हमारे चेहरे पर ही
ना
मुस्कान है
**
कल
को तू जितना देखता जाएगा ,
उतना
आज से नज़रे फेरता जाएगा
**
सुबह
से शाम शाम से सुबह हो जाती है ,
और
इंसान को है कि
फिर
भी जीना ना आया करता है
**
मन
जितना भगवान में लगा रहेगा,
उतना
खुशियों से सुलझा रहेगा
**
जो
खुद पर हस्ते है ,
वो
ज़माने को हसने का मौक़ा ना दिया करते है
**
आप
मुस्कुराना जारी रखेंगे ,
देखना
ज़िंदगी भारी ना लगेगी
**
ज़िंदगी
तो खूबसूरत ही होती है ,
गंदगी
आपके और हमारे मन में होती है
**
खबर
जो खुदकी रखा करते है ,
वो
ज़माने को जानने की दिलचस्पी ना रखा करते है
**
तुम
वो बनो जो तुम चाहते हो ,
ना
की वो जो ज़माना बनाना चाहता है
**
तैयारी
तू कल की करता है ,
और
देखो ना आज में जीने से डरता है
**
बेफिक्र
जहा जीने के इरादे होते है ,
वो
कहा परिस्थितियों के मोहताज़ हुआ करते है
*
तू
चलता जाएगा ,
देखना
मुकाम तेरे पीछे आता जाएगा
**
वो
दिलवाले हुआ करते है ,
जहा
जीने के फैसले हुआ करते है
**
सफर
आज का ख़ुशी देगा ,
रास्ता
कल का खामखा बेचैनी देगा
*
हसरते
जहा कम हो जाती है ,
वहां
खुशिया बेहिसाब हो जाती है
**
जहा
जीने का मन ही ना होता है ,
वही
ज़िंदगी बेचैन किया करती है
**
तुम
चाहो तो फूल बन सकते हो
चाहो
तो काटा बन सकते हो
चाहो
तो पहाड़ बन सकते हो
चाहो
तो कंकड़ बन सकते हो
achi baatein shayari sharechat | achi baatein shayari photo
महक
जब मन जाता है ,
जीवन
अपने आप खुशबूदार हो जाता है
ज़रा
सी जीने की चाह चाहिए होती है ,
बाकी
ज़िंदगी को किसी चीज़ की ज़रूरत ना होती है
सांसे
गिनीचुनी ना होती है ,
हमारे
पास ही जीने की चाह ना बेइन्ताह ना होती है
शाम
से यारी वही रखा करते है ,
जिन्हे
अपनी सुबह से प्यार ना हुआ करता है
आपकी
एक अपनी चमक होती है ,
औरो
के सहारे तो आप बस धूमिल ही हो जाएंगे
कल
की याद में आज को गुज़ार रहे है,
सवारना
आज को है
और
देखो ना हम कल को सवार रहे है
कोशिशे
जब दुगुनी हो जाती है ,
हार
है कि आधी रह जाती है
रास्ते
दिखने लग जाते है ,
जब
आप आगे बढ़ने लग जाते है
लड़ाई
जितना खुद से करते जाओगे ,
उतना
ज़िंदगी को नाराज़ करते जाओगे
संतुष्ट
जो मन ना होता है ,
खुश
वहा जीवन ना होता है
अच्छी बात है शायरी अच्छी बातें वाली शायरी
जो
मन से सच्चे हुआ करते है ,
वो
कहा झूठी ज़िंदगी जीया करते है
जहा
जीने के फैसले हुआ करते है ,
वहा
मुश्किलें भी सिर झुकाया करती है
कसक खुश रहने की रखते जाओगे ,
ज़िंदगी
को अपनी खुशनुमा करते जाओगे
सीमित
साँसे ना होती है ,
हमारी
जीने की चाह ही कम होती है
रफ्तार
जब कदमो की बढ़ा करती है ,
हार
पीछे हट जाया करती है
जो
अपने रंग में ना रंगते है ,
उनपे
ही ज़माने के रंग चढ़ा करते है
देर
लगेगी मगर सही होगा ,
जो
तुझे चाहिए देखना वही होगा
जहा
जीने का इरादा हुआ करता है ,
वहा
कम ज़्यादा ना देखा जाया करता है
वक़्त
बदलता रहता है
फिर
तू क्यू एक वक़्त से मन लगाता रहता है
ज़िंदगी
जीने का नाम होती है ,
फिर
तू क्यू सोचने में वक़्त निकाल दिया करता है
वक़्त
सबके पास एक जैसा ही होता है ,
फर्क
कुछ करने के हौसले में होता है
जो
अपनी नज़र में सही है ,
उसे
क्या फ़र्क कि नज़रिया ज़माने का कैसा है
कुदरत
के फैसले तुम्हे क़ुबूल हो जाएंगे ,
देखना
फ़ासले खुशियों से मिटते चले जाएंगे
achi baatein status | achi baatein status in hindi
तैयारी
जीत की करते जाओगे ,
हार
देखना हरा ना पाएगी
आज
कही जाया ना करता है ,
तू
ही कल को भुलाया ना करता है
वक़्त
एक जादूगर की तरह होता है ,
कब
किसी की ज़िंदगी बदल दे कौन कह सकता है
चलो
तो मंज़िले मिल जाती हैं,
रुको
तो पछतावे मिल जाते है
ज़िंदगी
एक है ,
इंसान
जीता ऐसे है
जैसे
कि हज़ारो है
तुम
पूरा भरोसा रब पे कर लोगे,
देखना
ज़रा सा भी धोखा ज़िंदगी से ना मिलेगा
भटककर
जो ज़िंदगी मिला करती है ,
उसकी
खुशिया फिर कही ना खोया करती है
दरकिनार
उन ख्यालो को कर देना चाहिये ,
जो
आपकी खुशियों के आड़े आ रहे हो
achhi bate good morning | achhi bate shayari
किस्मतवाला
वो नहीं जिसके पास ज़िंदगी है ,
बल्कि
वो है जिसके पास जीने की चाह है
*
जो
दूर से ज़िंदगी को देखा करते है,
आस
पास होते हुए भी खुशिया उन्हें कही दिखाई ना दिया करती है
**
जहा
कुछ करने की चाह हुआ करती है ,
वहा
मंज़िलो की राह अपने आप बन जाया करती है
**
जब
हिम्मतों का सैलाब आता है ,
ज़ख्मो
का डुबा दिया करता है
**
जो मुस्कुराना भूल जाया करते है ,
उन्हें ही ज़िंदगी कुछ ज़्यादा रुलाया करती है
*
आप अपनीं तरफ हो जाएंगे ,
देखना खुशिया कही नहीं जाएंगी
**
बड़े इरादे जहा हुआ करते है ,
वहा जीने के लम्हे कम ना पडा करते है
**
हम जीने के लिए कल को देखा करते है ,
और आज है कि हमपर नज़रे रखा करता है
**
जो फ़िक्र ज़माने की करता है ,
वहीं अपनी ज़िंदगी से डरता है
**
तुम कल में जीया करते हो,
तभी आज में जीने से परहेज़ किया करते हो
**
कोशिशों की रफ्तार बढ़ जाएगी ,
देखना कामयाबी तेरी झोली में आ जाएगी
achhi bate status | good morning achi bate
वक़्त की दौड़ में जो शुमार रहता है ,
वो
कहा मंज़िलो से बीमार रहता है
शौक
जीने का रखते जाओगे ,
ज़िंदगी
को अपनी आसान करते जाओगे
आँखों
से जितना पानी बहता है ,
उतना
हमारी खुशियों को बहा दिया करता है
ज़िंदगी
चल पड़ने का नाम होता है ,
रुकने
का यहाँ कोई काम ना होता है
हौसले
जो टूटा ना करते है ,
वो
आसमान से तारे तोड़ लाते है
मन
जो महका ना करता है ,
उसे
ही ज़िंदगी काटे की तरह चुभती रहती है
नसीब
सबके पास होता है ,
किसी
का चमक रहा होता है
किसी
का धूल खा रहा होता है
मुड़
मुड़ के कल को देखते रहोगे ,
ज़ाहिर
है आज से मुँह की खानी पड़ेगी
जिनका
बस सांसो से रिश्ता रहता है ,
वो अपना नाता ज़िंदगी से तोड़ दिया करते है
जो
खुद के हो जाते है ,
ज़माना
उन्हें अपना ना बनाया करता है
achi bate status in hindi |achhi bate shayari in hindi
समेटने
में हम जितना लगे रहेंगे ,
उतना
हाथ से हमारे छूटता चला जाएगा
आँखे
जो ख्वाबो से भरी रहती है ,
वो
नमी से खाली रहती है
वक़्त
की धूल जब तक उड़ेगी नहीं ,
खुशियों
की तस्वीर साफ दिखेगी ही नहीं
जो
होना है हो जाता है ,
तू
कुछ छीनने पर क्यू घबराता है
औरो
पे भरोसा उतना ही कीजिये ,
कि
खुद से धोखा ना मिल पाए
जो
अपने दिल का इशारा पढ़ लिया करते है ,
वो
औरो की बातो से दिल को ज़ख़्मी ना किया करते है
किस्मत
के भरोसे आप साहब जब जब बैठेंगे ,
ज़ाहिर
है मेहनत से दगा ही मिलेगा
achhi bate status in hindi |achi bate hindi me
ये जो हमारे मन के दाग हुआ करते है ,
ये
भक्ति से ही साफ़ हुआ करते है
जंग
जब इरादों में लग जाती है ,
कामयाबी
का दरवाज़े को बंद कर जाती है
जो
खुद के भरोसे नहीं होगा ,
उसे
धोखा ज़माने से मिलता ही रहेगा
रब
के सहारे रहना सीख जाओगे ,
ज़िंदगी
में ख़ुशी से रहना सीख जाओगे
जो
मन सही रहता है ,
वो
जीवन सही रहता है
साथी
जो खुद के ना होते है ,
वही
ज़माने के साथ के मोहताज़ रहते है
नसीब
में जब तक तक़लीफ़े ना आती है ,
हमे
कहा नवाज़ा हिम्मतों से करती है
हम
खोने के लिए जब कुछ रखेंगे नहीं ,
ज़ाहिर
है हमारी खुशिया भी हमारे पास ही रहेंगी
achi baatein shayari | achi baatein quotes
आज में जो जीना सीख जाएगा ,
वो
अपने जीवन से कभी धोखा ना खायेगा
गुज़ारिश
आसमान की करना अच्छा है ,
मगर
ज़मीन को नज़रअंदाज़ करना गलत है
जो
अँधेरे में भी चल लिया करते है ,
वो
खुद को रोशन कर लिया करते है
फूल
सी ज़िंदगी तब तक़दीर नहीं होगी ,
जब
तक तेरे हाथ में मेहनत की लकीर ना होगी
कसक
जहा जीने की हुआ करती है ,
वहा
कसर जीने में ना रहा करती है
चार
दिन की ज़िंदगी हुआ करती है ,
फिर
भी इंसान जीने के लिए 4 बार सोचा करता है
सफर
करके ही तो हम मुसाफिर बना करते है ,
दुखो
से लड़कर ही तो हिम्मतों के माहिर बना करते है
जो
अभी में जीना ना जानते है ,
वही
कल के इंतज़ार में रह जाते है
फूंक
जब हौसलों की लगा करती है ,
दर्द
तक़लीफ़े सब बुझ जाया करते है
achi baatein | achi baatein in h
जहा
मुस्कुराहटें हुआ करती है ,
वहा
कदमो के नीचे रुकावटे ना हुआ करती है
**
बुरे
वक़्त का संदेशा हर वक़्त पे आता है ,
तू
क्यू अपनी खुशियों से लापता हो जाता है
**
मोहर
गमो की लगती है ,
तब जाके ही तो ज़िंदगी ज़िंदगी बनती है
**
खुद
से यारी निभाते चले जाओगे ,
महफिले
आप पर भारी नहीं पड़ेगी
**
चलना
तो आसान ही होता है ,
ठोकर
तो हम अपने मन से खा जाया करते है
**
जो ज़िंदगी दे उसे रख लीजिये ,
जो
ना दे उसे छोड़ दीजिये
**
लम्हे
ज़िंदगी के कम ना होते है ,
हमारे
अंदर ही जीने के ज़ज़्बे पूरे ना होते है
**
जब
तलवार कोशिशों की चलती है ,
नाकामियां
को चीर दिया करती है
**
मन
जो स्थिर हो जाता है ,
वहा
खुशिया भी कही जाया ना करती है
**
हम
रास्तो के भरोसे हो जाते है ,
तभी
अपने कदमो से धोखा खा जाते है
**
कल को अलविदा कहकर
इस पल को गले लगाना है ,
तेरे
अंदर ही गम का
और
तेरे अंदर ही खुशियों का खज़ाना है
**
गुज़ारिश
जो अर्श की रखा करते है ,
वो
फर्श से नाता तोड़ा ना करते है
**
जोश
जीने का इतना हो जाये ,
कि
दर्द में भी दर्द ना लग पाए
**
कल
की यारी आज पे भारी पड़ती है ,
तेरी
हसी से ही गमो की धूल हटा करती है
**
जो मेहनत करने के बहाने ढूंढा करते है ,
उनकी
जीत कही भटका ना करती है
**
ज़िंदगी
आज से कल का नाम नहीं ,
कल
से भी का नाम होता है
**
सांसो
से तो हर कोई मालामाल है ,
कंजूसी
तो जीने के ज़ज़्बो में हो रही है
**
कठोर
जीवन ना होता है ,
मुलायम
तेरे जीने के इरादे होते है
**
जब
ज़ोर हौसलों का चला करता है ,
कमज़ोर
सारे दर्द हो जाया करते है
*
बीते
वक़्त की जो डोरी होती है ,
ये
असल में हमारी ज़िंदगी के लिए
फ़ासी
का फंदा होती है
**
ठोकर
इतनी पैरो के नीचे ना आती है ,
जितना
कि
मन
की रुकावटे इंसान को सताती है
**
हम
इम्तिहानो के लिए तैयार ना रहते है ,
तभी
इम्तिहान सख्त लगा करते है
**
हौसले
जब साथ होते है ,
तब
खुशिया साथ होती यही
**
छाले
पैर के कब तक जलाएंगे ,
तेरी
उमीदों के सूरज कभी तो निकल के आएँगे
**
जब
भक्ति का दीया जला करता है ,
मन
का अँधेरा खुद ब खुद मिट जाया करता है
**
जब
खुद पर खुद की चलती है ,
तभी
तो ज़िंदगी ज़िंदगी बनती है
**
मन
आपका है विचार किसी और के लिए बैठा है ,
कदम
आपके है राह में किसी और की रहते है
**
किस्मत
में ख़ुशी हो ना हो ,
मगर
खुश रहना खुशकिस्मती ज़रूर होता है
**
चार
दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात है ,
कभी
गमो की धूप है ज़िंदगी
तो
कभी खुशियों की बरसात है
**
तू
वो बन जो तू चाहता है ,
ना
कि वो जो ज़माना बनाना चाहता है
**
जब
पसीना मेहनत का बहता है ,
हार
के ज़िद्दी दाग को छुड़ा दिया करता है
**
ये जो हमारे मन के भाव है ,
यही
हमारे जीवन पे घाव है
**
राहगीर
के लिए कोई राह मुश्किल नहीं होती है ,
वो
ज़िंदगी ही क्या जिसमे तक़लीफ़ ना होती है
**
हसकर
गमो को टाल देना है ,
अपनी
हिम्मतों से मुसीबतो को संभाल लेना है
**
कभी
ज़ख्म करती है
कभी
मरहम करती है ,
कभी
उजागर करती है ज़िंदगी
तो
कभी अँधेरा करती है
*
जब
रखवाला भगवान है ,
तो
तू क्यू दूसरो की निगरानी में रहता है
**
वक़्त
को जब तक हम वक़्त नहीं देंगे ,,
ज़ाहिर
है वो आपका वक़्त कैसे बदलेगा
**
जहा
ख्वाहिशे बढ़ जाती है ,
वहा
मुश्किलें घट जाती है
**
जो
हर दम जीते है ,
वो
आखिरी दम में भी मरा ना करते है
**
घाव
इतना जीवन ना दिया करता है ,
जितना
कि तू अपने मन से ले लिया करता है
*
कल
की तैयारी में आज गवा रहे है ,
आज
से प्यार होता नहीं है
तभी
हम ज़िंदगी से धोखा खा रहे है
**
गमो
से जब आँख मिला करती है ,
मुस्कुराहटें
आँख चुराया ना करती है
**
वक़्त का जब तापमान बढ़ने लग जाए ,
हौसला
तुम्हारा पिघलने ना लग जाए
**
वो
जीवन जीवन ना होता है ,
जहा
जीने का ज़ज़्बा ना होता है
**
बड़े
जब इरादे हो जाते है ,
नाकामी
को छोटा कर जाते है
**
मन
जो रब में रहता है ,
जीवन
वो मगन रहता है
**
जो
मन सही है ,
उसे
लिए फिर क्या गलत है
**
वक़्त
की अड़ंगी तो लगती रहेंगी ,
तेरे
चलने में रुकावट कब तक आती रहेंगी
**
ज़िद
मेहनत की करोगे
तो कामयाब रहोगे ,
ज़िद
मुस्कुराने की करोगे
उतना
ख़ुशी से जीते रहोगे
**
आज
में जीने के जो इरादे रखा करते है ,
वहा
लम्हे ज़िंदगी के कम ना पड़ा करते है
**
रहकर
रहकर जब ज़िंदगी सताए ,
आप
रह रहकर मुस्कुराते जाए
**
जहा
जीने का इंतज़ाम ना होता है ,
वही
अपने जीवन से परेशान होता है
**
हम अपनी ज़िंदगी के कलाकर होते है,
उसे बिगड़ना है या बनाना है
ये
हमारे हाथ में होता है
**
आप
अपने मन का माहौल सही कर लेंगे ,
जीवन
का मौसम है कि अपने आप सही हो जाएगा
**
रौनक
मन की कम ना होने दोगे ,
उजालो
का घाटा कभी ज़िंदगी में ना आएगा
**
ओढ़
जिसने आसमान लिया है ,
उसने
चीर को तूफ़ान को दिया है
**
जहा
उम्मीदों के सूरज निकला करते है ,
वहा
गमो की शाम तंग करना छोड़ देती है
**
खेलती
है ज़िंदगी तभी तो खिलाड़ी बनाती है ,
तब
तक काबिल नहीं करती
जब
तक ना आज़माती है
*
मुसीबत
4 दिन की हुआ करती है ,
हमे
लगती उम्र भर की रहा करती है
**
जिनका
वास्ता मेहनत से हो जाता है ,
उन्हें
मंज़िलो का रास्ता मिलता चला जाता है
**
कोशिशों
में इस तरह से डूब जाना है ,
कि
हार से पार हो जाना है
**
जो तैयारी करके ना दिया करते है ,
उन्हें
ज़िंदगी के इम्तिहान भारी पड़ा करते है
**
खाली
हम हौसलों से हो जाएंगे ,
ज़ाहिर
है ज़िंदगी मुश्किलों से भर जाएगी
**
जब चाबी मेहनत की घूम जाती है ,
जंग
लगे दरवाज़ों को भी खोल जाती है
**
कभी
सितम ढाती है कभी मरहम लगाती है,
ये
ज़िंदगी कभी अपनी मर्ज़ी चलाती है
तो
कभी बड़े आराम से हमारी मान जाती है
**
पाँव
जो भागना जानते है ,
वो
परिस्थितियों से जुड़ा ना करते है
**
जो
भक्ति से मुँह फेर लेते है ,
उनसे
ही खुशिया नाराज़ हो जाती है
**
जहा
हर हाल में जीने का इंतज़ाम ना होता है ,
वही
जीने के लम्हे कम पड़ा करते है
**
जब
नमी आँखों में आया करती है ,
तभी
होठो की मुस्कुराहट कही नज़र ना आया करती है
**
जो
हालातो की धूप सेंका करते है ,
उनकी
ज़िंदगी कभी ठंडी ना पड़ा करती है
achi bate status | achi bate image in hindi
रब की ऊँगली पकड़ चलते जाना है ,
रास्ता
जो भी मिले सफर तय करते जाना है
**
बस
हमारे मन का फर्क होता है ,
बा*की
सुख दुःख सब एक जैसा होता है
**
तू
कल के लिए रोता है ,
क्यू
आज को खोता है
**
तुझसे
भी बढ़कर जब तेरे हौसले हो जाएंगे ,
देखना
खत्म ज़िंदगी से मुश्किलें हो जाएंगी
**
हम
अपनी तरफ होना छोड़ देते है ,
तभी
ज़माना हमारे खिलाफ होने लगता है
**
जो
मुस्कुराके हालात बदल दिया करते है ,
वो
अपनी ज़िंदगी को पहले जैसी कर लिया करते है
**
इरादों
में जब जान आ जाती है ,
सफलता
का महल ढहा ना करता है
**
मन
जितना फूल सा नाज़ुक रहेगा ,
उतना
ज़िंदगी का काटा चुभता रहेगा
*
मन
जितना ज़माने में लगा रहेगा ,
उतना
बेचैन और दुखी रहेगा
**
जो
चलना जान जाते है ,
उन्हें
फिर रुकना थकान लगने लगती है
**
कभी
गमो की धूप कभी खुशियों की बारिश होती है ,
ये
ज़िंदगी कहा हमेशा एक जैसी रहा करती है
**
हम
अभी में ना रहा करते है ,
तभी
कल हमारी खुशिया छीन लिया करता है
*
मुलाकात
खुद से इतनी हो जाये ,
कि
ज़माने की यारी के हम मोहताज़ ना रह जाये
**
जब
कोशिशों की चला करती है ,
रुकावटों
की एक ना चला करती है
**
वक़्त
हमे निगले जा रहा है ,
और
हम है कि जी नहीं पा रहे है
**
ठोकर
को ठोकर लग जाती है ,
जब
हम आगे बढ़ जाते है
**
वहम
वो बीमारी है
जो
एक बार लग जाती है
तो
खुशियों को लाइलाज कर दिया करती है
**
काटे भी देती है ज़िंदगी
फूल
भी देती है ,
खुशिया
भी देती है ज़िंदगी
गम
भी देती है
**
रिश्ता
जो खुद से बनाएगा ,
उसका
ज़माने के नाते की
कोई
फ़िक्र ना रह जाएगी
**
सोच
का मैलापन जब तक हटेगा नहीं ,
जीवन
का आइना साफ़ दिखेगा ही नहीं
**
आज
को उमंग से जीयोगे ,
तो
कल से बेफिक्र रहोगे
**
टुकड़े
टुकड़े जब हौसले हो जाएंगे ,
ज़ाहिर
है खुशियों को साबुत ना रहने देंगे
**
हमारे
अंदर जीने की जितनी लगन होती है
उससे
ही हमारी ज़िंदगी ज़िंदगी होती है
**
बुरे
वक़्त की हिचकिया सबको आती है ,
कोई
हिम्मतों का पानी पी लेता है
तो
कोई आँखों के पानी से संतुष्टि कर लेता है
**
जब
तक हम इस पल में नहीं हो जाएंगे ,
खुशियों
के पल यूही निकलते जाएंगे
**
कल
को पीछे छोड़ आज में बढ़ जाना है ,
तेरे
पास ही मुश्किलें और
तेरे
पास ही खुशियों का खज़ाना है
**
हर
मंज़र मिल जाता है ,
जब
तू हाथ पकड़ खुदा के साथ
चलता
जाता है
**
जब
इरादे ही ज़ख़्मी हो जाएंगे ,
ज़ाहिर
है चोटिल ज़िंदगी हो जाएगी
**
जो नज़र बेहतर हुआ करती है ,
वो
नज़रो को बेहतरीन कर दिया करती है
**
जहा हौसले तय होते है ,
वहा मंज़िले तय हो जाती है
जब
खुदा हमसफ़र हो जाता है,
आसान
फिर हर सफर हो जाता है
**
ज़िन्दगि
में एक बात हमेशा याद रखना,
कि
अगर आज में जीना है तो कल को भूल जाना है
**
तकलीफे
जब ताकत बन जाती है,
मुसीबतो
में जीना आदत बन जाती है
**
मन
जितना भगवान में रहेगा,
जीवन
उतना कम परेशान रहेगा
**
हिसाब
किताब मे उलझे रहोगे,
फिर
ज़िन्दगी को बेहिसाब कैसे जीयोगे
**
कदमो
को अपने कुछ ऐसा बनाये,
जो
महफ़िल में भी चल ले और अकेले में भी ना घबराए
**
जो आज में खुश रहता है,
वो
कल क्या होगा
ये
सोचके दुखी नही होता
**
ज़माने
की हवा से जितना बचे रहोगे,
उतना
मन पे धूल नही जमेगी
**
मन
जितना ज़माने में अटकेगा,
उतना
ज़िन्दगि के रास्तो से भटक जाएगा
achi baatein status | achhi bate good morning
ज़िन्दगि कोरे कागज की तरह है,
आप
इसपे जो लिखोगे
वही
इसकी कहानी हो जाएगी
खुद
की नज़र से खुद को देखा करो,
क्योंकि
ज़माने की नज़रे धुंधली भी हो सकती है
हर
सवाल का जवाब मिलता है,
अगर
सवाल ऊपरवाले से किया गया हो तो
जिंदगी
के रास्ते इतने भी सखत नही है,
कि
2 कदम चलकर ही कमज़ोर पड़ जाए
ज़िन्दगी
का सिक्का जब जब उछलता है,
कभी
खुशयो का हेड देता है
तो
कभी उदासियों का टेल लाता है
ज़माने
को अपने मन के अंदर से ऐसे फेंक दिया करो,
जैसे
की कचरा घर के बाहर फेंक देते हो
अपने
मन को जीत लोगे,
हुकूमत
अपने जीवन पे कर लोगे
आप
बाहर से कैसे है ये ज़माना जानता है,
आप
अंदर से कैसे है ये ऊपरवाला जानता है
achi baat quotes | life achi bate
जिंदगी
अगर एक जंग है,
तो मुस्कुराहटे उस जंग से लड़ने का हथियार है
*
आप
जैसे है वैसे रहिये,
क्योंकि
आप ज़माने के जैसे भी हो जाएंगे
तब भी ज़माने को पसंद नही आएंगे
**
आपका
मन बहुत कीमती है,
जितना
इसमें सस्ते लोग रहेंगे
उतना
इसकी कीमत गिरेगी
**
आंखों
में जितना दरिया रहेगा,
जीवन
उतना डूब जाएगा
**
जो
भगवान के सहारे रहते है,
वो
हर गम से किनारे रहते है
**
अंधेरे
है ज़िन्दगि में ये तो महज बहाना है,
ना
चलने वाले के लिए हर रास्ता बेगाना है
**
जिन्दगी
जितना इम्तिहान लेगी,
आपको
उतना काबिल बनाएगी
**
ये
मत सोचो कि परिणाम क्या आया है,
ये
सोचो कि काम कितनी शिद्दत से किया गया है
**
जिनका
जीने से वास्ता रहता है,
उनका
उम्र से कोई सम्बन्ध नही रहता
**
जिन्दगी
तज़ुर्बे दे रही है,
हमे
लग रहा है कि मुश्किले दे रही है
kuch achi bate | achhi bate hindi me | अच्छा हिंदी बात में
इंसान
कल का तो इन्तज़ार कर रहा है
मगर
आज में जीने के लिए
खुद
को तैयार ना कर रहा है
मन
जितना कमज़ोर रहेगा
उतना
ज़माने में लगेगा,
मन
जितना पक्का रहेगा
उतना
भगवान में बसेगा
मुश्किलो
के गड्ढे तब ज़्यादा महसूस होते है,
जब
हिचकोले मन खाता है
किसी
को मुश्किल में भी जीना है,
और
किसी के लिए जीना ही मुश्किल है
जब
मुश्किले जीत जाएंगी,
ज़ाहिर
है ज़िंदगी हार जाएगी
आप
कितना जीये ये मत सोचो,
आप
कैसे जीये ख्याल इसका करो
जब
फूल धूप में खिलता है,
फिर
इंसान क्यू मुश्किलो की धूप में
मुरझा
जाता है
मन
के हाथ नही होते,
फिर
भी ज़माने को क्या कसके पकड़ता है
जो
कुछ है वो बस आज में है,
क्योंकि
कल आप फिर परसो में ज़िन्दगी तलाश करेंगे
लहरे
तो शोर करती रहेंगी,
आप
अपनी मौज में आराम से बहते रहे
मुश्किल
वक़्त चाहे कितना ही ठहराए,
आप
अपने हिम्मत वाले कदम बढाते जाए।
जिसको
जो कहना है कहते रहने दो,
आप
अपने कानों को पक्का करते रहो
जीवन
बहुत कुछ देता है,
मगर
हमारे नज़रिये की खराबी कुछ देखने नही देती
परेशान
इंसान को अंधेरे नही करते,
उजालो
से लगाव ज़्यादा करता है
जब
बचपन बड़ा हो जाये,
तो
मन की नादानी ,चालाकी में मत बदलने देना
achi baatein shayari photo | अच्छी बातें शायरी इन हिंदी
आप
मुस्कुराएंगे नही,
ज़ाहिर
है यही कहेंगे कि
ज़िन्दगी
कितने दिनों के बाद मिली है
ठोकरों
से सम्भलना सीख जाओ,
कब
तक यूही रुक रुक्के चलोगे
ज़िन्दगी
के दिये किरदार को शिद्दत से निभाओगे,
तभी
पता लगेगा कि आप कितने बेहतरीन कलाकार है
खुशियो
की दवाई देते रहोगे,
जिंदगी
बीमार होने से बची रहेगी
हस्ते
मुस्कुराते चलते रहोगे,
ज़िन्दगि
को जीना भारी नही पड़ेगा
जब
उम्मीदे तुम्हारी नही रहेंगी,
ज़ाहिर
है उदासिया तुम्हारी हो जाएंगी
आज
में इंसान जीता नही है,
कल
में जीना चाहता है
ऐसा
करते करते इंसान
बस
दिन कम करते चला जाता है
शौक
के लिए नही, शौक से जिंदगी जीयोगे
तो
रोज़ रोज़ जीना भारी नही पड़ेगा
मुश्किल
आसान हो जाएगी,
तू
कोशिश तो कर
ज़िन्दगी
कामयाबी की दास्तान हो जाएगी
अपने
अंदर का बच्चा ज़िंदा रखिये
देखना
ज़िन्दगि को उम्र लग रही है महूसस तक ना होगा
ज़िन्दगि
के फैसले खुशी से कुबूल कर लोगे,
देखना
फिर ज़िन्दगि से फासला नही रहेगा
जो
मुश्किल किरदार निभा सकते है,
साहब
उन्हें ही ज़िन्दगि मुश्किल रोल देती है
मन
के बाहर जितना मन लगाओगे,
मन
के अंदर उतनी हलचल पाओगे
आगे
सोचने से मेहनत होती,
तो
हर कोई कामयाबी का बादशाह होता
जो
हो रहा है भगवान की मर्ज़ी से हो रहा है,
इंसान
उसपे उंगली उठाकर
खामखा
खुद को परेशान करता है
मन
बस रब में रहे,
ना
कि सब मे रहे
अच्छी बातें वाली शायरी |achi baatein ki shayari
ज़िन्दगि
का बिखरना गलत नही है,
आपका
नही सम्भलना गलत है
मुसीबतो
का पहाड़ नही टूटेगा,
फिर
आपकी पीठ को पत्थर कैसे बनाएगा
ज़िन्दगि
कल में बस्ती है,
ये
गलतफहमी इंसान के मन मे से ना हटती है
जीना
अगर मजबूरी रहेगी,
ज़ाहिर
है ज़िन्दगि से दूरी रहेगी
मुसीबतो
के सामने घुटने टेक दोगे ,
ज़ाहिर
है ज़िन्दगी आगे कैसे बढ़ेगी
जो
नसीब में होता है,
वो
हज़ार बार जाकर भी वापिस लौट आता है
जीवन
मे चाहे जो चलता रहे,
आपके
मन मे कुछ ना चले
मेहनत
मनमानी से करोगे,
ज़ाहिर
है मुकाम मनमाना कैसे मिलेगा
ज़माने
के बीचमे रहे,
मगर
मन बीच मे से निकाल ले
ज़िन्दगी
चाहे जो दे उसमे मुस्कुराना है,
जो
ना दे उसके बगैर भी जीते जाना है
जहा
समस्या है वहा समाधान भी है,
जीवन
अगर मुश्किल है तो आसान भी है
टूट
कर चूर हो जाओगे,
फिर
चमककर नूर कैसे हो पाओगे
फासला
ज़िन्दगी से खत्म हो जाता है,
जब
फैसला ज़िन्दगि का कुबूल हो जाता है
मुश्किलो
का चाहे कितना ही उफान आये,
आपके
मन में फिर भी उबाल ना लाये
आपके
जीवन की कश्ती को
जब
किनारा भगवान का मिल जाएगा,
फिर
ज़माने के दरिये में डूबेगी नही
जो होना है वही होकर रहेगा,
आपके
भर भर आंसू वो नही कर देंगे
जो
आप चाहते हो
नसीब
का लिखा कोई नही मिटा सकता,
यहाँ
तक कि आपके भर भर आंसू भी नही
इम्तिहान
जितना कड़ा होगा,
इंसान
उतना अपने पैरों पे खड़ा होगा
आपका
तन चाहे जहा भी रहे,
मगर
मन भगवान में ही रहे
सिर्फ
चलने से ही सब नही होगा,
कुछ
फासले भी तय करने होते है
मंज़िल
तक पहुचने के लिए
जितना
हो सके मन को काबू में करलो,
क्योंकि
जीवन गुज़र तो रहा होगा मगर जीये बगैर
achi baatein status in hindi |achi baatein quotes in hindi
खुद
में उलझे रहोगे
ज़माने
से सुलझे रहोगे
**
जिनका
मन भागता रहता है,
मुश्किल
वक़्त उन्हें ही दौड़ाता है
**
आप
बस अपनी सुने,
ज़माने
को आदत है कुछ भी कहने की
**
ज़िन्दगि
कष्ट देती है तो देने दे,
आप
उसे बस हँसी देना बंद ना करे
**
हर कोई उड़ने के लिए ही बना है,
बस
किसी को अपने पँखो का पता नही है
तो
कोई जानना नही चाहता
**
मन
में उम्मीदों का दीया जल जाएगा,
देखना
जीवन से मुश्किलो का अंधेरा मिट जाएगा
**
ज़िन्दगि
आस पास ही रहती है,
हैरानी
है कि लोग फिर भी जीते नही है
**
ज़िन्दगि
अगर बवंडर है,
तो
आप भी अपने हौसले किसी तूफान से कम मत रखिये
**
जो
आज में रहेगा,
वो
अपनी ज़िन्दगि में मौज से रहेगा
achhi bate hindi | achhi bate good morning
achhi bate shayari | achi baatein quotes
आप कोशशो के रंग भरते भरोगे,
ज़िन्दगि
की तस्वीर आपके हिसाब से बनेगी
कुछ
लोग दर्द को लेकर घायल है,
तो
कुछ जीना ही दर्द में शुरू करते है
मजबूरियों
का बहाना बनाने वाले,
कभी
अपनी ज़िन्दगि को मजबूती से नही जी पाते
जीवन
बहुत कुछ देता है,
मगर
दिखता वही है जो नही मिला
जब
हौसला ही सिमट जाएगा,
ज़ाहिर
है ज़िन्दगी बिखर जाएगी
जो अपने जज़्बों के सहारे रहते है,
वो
चलना तो दूर
मुश्किलो
में उड़ लिया करते है
जो
चीज़ आपको चोट पहुचाती है,
उससे
दूर रहना ही सुकून देता है
जब
सांसो की कोई छुट्टी नही होती,
फिर
आप क्यों अपने जीने का इतवार ले लेते है
जब
जब हौसला आसमान तक जाएगा,
देखना
बुलन्दियों को ज़मीन पे ले आएगा
बड़े
चालाक बनते है लोग,
मेहनत
मुट्ठी भर करते है
और
परिणाम झोली भर चाहिए
लड़ना
मुसीबतो से होता है,
हम
अपनी ज़िन्दगि से लड़कर
अपनी
मुसीबत बढ़ा लेते है
भक्ति
का पेट्रोल डलता रहेगा,
जीवन
की गाड़ी मुश्किलो में भी आराम से चलेगी
आपकी
जीवन की गाड़ी जब भगवान चलाएगा,
देखना
रास्तो के हर गड्ढे से बचाएगा
achi bate status | achhi bate good morning
ये मत सोचो कि कितना जीना है,
बल्कि
इसका ख्याल करो कि कैसे जीना है
जो
प्यास समुंदर से बुझेगी,
वो
कुए के पानी से कैसे बुझ जाएंगी
जब
आप फूल से हो जाएंगे,
जीवन
काटे की तरह चुभता रहेगा
जब
इंसान के पुण्य खत्म हो जाते है,
बस तभी ज़िन्दगि मुश्किल हो जाती है
मुश्किलो
का अंत हो जाता है,
जब
हिम्मतों की शुरुआत हो जाती है
ज़िन्दगि
रोज़ रोज़ चली आती है
ये
कहके उसकी बेकद्री करते हो,
जब
नही चलके आएंगी
कदर
उसकी तब समझ में आएगी
हमारे
हाथ में बस काम करना है,
परिणाम
देना ऊपरवाले हाथ मे है
खुद
से की उम्मीदे दवा का काम करती है,
औरो
से की उम्मीदे तो उल्टा इंसान को बीमार कर देती है
परिणाम
में चाहे जो भी आये,
आपका
काम है कोशिश अच्छे से की जाए
आप
कितना ही कुछ चाहले,
जब
तक भगवान नही चाहेंगे तब तक कुछ नही होगा
मदद जो खुद की करना नहीं जानते है ,
वही तलबगार औरो के हो जाया करते है
achhi bate shayari | achhi bate status
हाल जब तक मन का सही ना रहेगा ,
जीवन का मौसम बुरा ही बना रहेगा
**
कोशिश ऐसी हो कि कामयाबी दिला दे ,
जीने की ललक ऐसी हो
जो ज़िंदगी से मिला दे
**
इम्तिहान देने जो सीख जाते है ,
वो बेहतर से बेहतरीन हो जाते है
**
जब हिम्मतों का हथियार चलता है ,
मुश्किलों को चीर दिया करता है
**
मन ही उलझाता मन ही सुलझाता है ,
ये जीवन जब तक आँख नहीं दिखाता
आँख नहीं मिलाता है
**
जीवन हमेशा ताज़ा रहता है,
बासा तो इंसांन का ज़ज़्बा पड़ जाता है
**
आज नही तो को जीवन बदल जाएगा,
तू थोड़ा आगे तो चल देखना रासता बदल जाएगा
**
इंसांन खुद गुनाह करता है,
फिर सज़ा मिलने पर
खुदा को ही गुनहगार ठहरा देता है
achhi baten | achi baatein shayari
अंजाम मिलना ज़रूरी नही है,
काम करना बहुत ज़रूरी है
**
जितने गहरे होते जाओगे,
उतना जीवन लम्बा नही रहेगा
**
जो लोग कुछ करना नही जानते,
वो ही हालातो को कोसते रहते है
**
वक़्त सबका आता है,
मगर अपने वक़्त पे आता है
**
ज़िन्दगी आज में है,
इंसांन कल में ढूंढ के भटक रहा है
**
खव्हिशो से बंधे रहोगे,
फिर जीना खुलकर कैसे हो पाएगा
**
खुशिया मुफ्त है,
फिर भी लोगो की पहुच से बाहर है
***
अच्छे वक़्त से जितना दिल लगाओगे,
बुरा वक़्त उतना दिल घायल करेगा
**
काटो को देखकर रुक जाओगे,
फिर फूल के लिए आगे कैसे बढ़ोगे
**
साहब बस मन थक गया है,
बाकी कदम तो अभी भी दौड़ने को तैयार है
**
आप जितना ज़्यादा ज़िन्दगी से चाहोगे,
ज़िन्दगी उतना आपको कुछ नही देगी
**
ज़िन्दगी से चाहते छोड़ दीजिए,
देखना राहते मिल जाएंगी
**
जो होता है अच्छा होता है,
ऐसा कहने वाला हमेशा खुश रहता है
**
अच्छा सोचने से अच्छा बेशक ना हो,
मगर अच्छा महसूस ज़रूर होगा
**
अपने दिल के जितने हिस्से करोगे,
उतने ही उसके टुकड़े टुकड़े हो जांएगे
**
अपनी खुशयो की चाबी ज़माने को दोगे,
ज़ाहिर है आपकी ज़िन्दगी पर ताला लग जाएगा
**
जो मिल गया ज़िन्दगी से उसका धन्यवाद करो,
जो नही मिल सका उसे ना ज़्यादा याद करो
**
चलना आपका काम है,
पहुचाना वक़्त का काम है
**
मुश्किले पहाड़ नही होती,
आपकी हिम्मते ही कंकड़ हो जाती है
achi baat shayari in hindi | achi baatein shayari
ज़िन्दगी का रास्ता लम्बा नही होता,
इंसान ही रुक रुकके चलता है
**
या तो कोशिश ना करने के बहाने बनालो,
या अपने सपनो के महल बनालो
**
ज़िन्दगी जब तक हमे दौड़ाएगी नही,
फिर हमें चलना कैसे सिखाएगी
**
जो जीना जानते है,
वो तकलीफो में भी
जीने के बहाने ढूंढ लेते है
**
आंखों में आंसू रखोगे ज़िन्दगी छलक जाएगी,
आंखों में सपने रखोगे ज़िन्दगी बस जाएगी
*
हौसले ही जब घुटने टेक देंगे,
फिर ज़िन्दगी को खड़ा कैसे करेंगे
**
जहा जीतने की ज़िद होगी,
वहा हार भी हार मान जाएगी
**
मन जब तुम्हारा ना रहेगा,
ज़ाहिर है जीवन औरो के भरोसे हो जाएगा
**
जो कुछ करने का ज़ज़्बा लिए बैठे है,
वो ना जीत से दिल लगाते है
और ना हार को दिल मे बिठाते है
**
जो मेहनत पकड़ लेता है,
उसका हार जीत सब छूट जाता है
kuch achi bate | achhi bate hindi me
आप जितना खुश रहने की वजह ढूढोगे,
उतना खुश रहना मुश्किल लगेगा
**
ज़िन्दगी तब तक आपको लाचार नही कर सकती,
जब तक वो टिकी मजबूत मन के भरोसे है
**
मंज़िल मिलना मुश्किल नही है
मेहनत करना ही आसान नही है
**
नामुमकीन वो नही जो आप कर नही सकते,
नामुमकिन वो है जो आप करना नही चाहते
**
जो गिरकर उठना जनता है,
वो ठोकरों से परहेज नही करता
**
ठान लोगे तो जीत होगी,
और मान लोगे तो हार होगी
**
कोशिशें इस तरह से की जाए,
कि कामयाबी को रास आ जाए
**
ज़िन्दगी आज में है,
इंसान कल में ढूंढेगा
ज़ाहिर है भटकेगा ही
**
आप अपनी नज़र में सही रहे,
जमाने की नज़र धुंधली भी हो सकती है
**
कोशशो की कलम पकड़े रखोगे,
कामयाबी की दास्तान लिखती चली जाएगी
**
ज़िन्दगी की रौनके चली जाती है,
जब हमारे चेहरे से मुस्कुराहटें चली जाती है
achi baatein shayari sharechat | achi baatein shayari photo
इत्मीनान रखो,
इम्तिहान आज नही तो कल
ज़रूर चले जाएंगे
**
मुश्किले जब ज़िन्दगी में शुमार होती है,
किसने कहा कि ज़िन्दगी में से ज़िन्दगी बेदखल होती है
**
खुशिया जितनी मुफ्त है,
उतना ज़माने को महंगा पड़ती है
***
ज़िन्दगी तो खुली किताब की तरह है,
पढ़ना इसे हम ही नही जानते
***
जो उम्मीदे लेकर चलते है,
उनके गम पीछे छूट जाते है
**
मन के बाहर चाहे जो चले,
मगर मन के अंदर सब स्थिर रहे
**
तू वो कर जो खुदा कहता है,
तो होगा वही जो तेरा मन कहता है
**
जब तक हार का डर नही खत्म करोगे,
फिर जीत की शुरआत कैसे करोगे
**
आप अपनी नज़र में कितने ही अच्छे है,
फिर भी ज़माने की नज़र कमियां निकाल देंगी
**
मन के जब कैदी हो जाओगे,
ज़ाहिर है जीवन जेल हो जाएगा
**
ज़िन्दगी की मुश्किले नही बढ़ जाती है,
हिम्मते आपकी ही कम हो जाती है
**
3भगवान का चिंतन करोगे,
जमाने की चिंता छोड़ दोगे
**
हौसले जब हथियार हो जाते है,
तो बुरे वक्त को चीर डालते है
**
हमारा काम बस कोशिश करना है,
परिणाम देना ऊपरवाले के हाथ मे है
**
जिनमे हौसलो के पंख लग जाते है,
उनकी उड़ान पे कोई तूफान भारी नही पड़ सकता
**
हम कुछ है
या हमारा कुछ है,
ये *अभिमान ही इंसान को ले डूबता है
**
मुश्किले जब दस्तक दे,
तो स्वागत मुस्कुराहटों से करे
**
ना कम मिल रहा है ना ज़्यादा मिल रहा है,
जो मिल रहा है नसीब का मिल रहा है
**
आंखे खोलो ज़िन्दगी सामने खड़ी है,
तुम देखते हो अपनी तकलीफो को
ज़माने की मुसीबते कही बड़ी है
**
सब ठीक हो जाएगा ये कहने वाला,
अपने आज को बड़े अच्छे से जी लेता है
**
हार अधूरा सच है,
मेहनत पूरा सच है
..
तुम्हारे अपने तुम्हे चलना सिखाएंगे,
मगर चलना तो तुम्हे अपने पैरों पे ही पड़ेगा
**
जिसका मन बच्चे सा है,
उस ज़िन्दगी को कभी उम्र नही लगती
**
अनजान राहों पे चलोगे नही,
फिर ज़िन्दगी से मुलाकात कैसे करोगे
**
जब फर्क पड़ना बन्द हो जाएगा,
तब फर्क दिखना बन्द हो जाएगा
**
ज़िन्दगी अगर रुलाना जानती है,
तो हसना आप सीख लीजिये
**
सरेआम घूम रही है ख्वाहिशे,
देखना कही तुम्हारी ज़िन्दगी ना चोरी कर ले
**
जो अपने मन का राजा है,
वो कहा किसी का गुलाम है
**
ज़िन्दगी हर किसी को तराशती है,
जो चमक जाएगा वो हीरा हो जाएगा
**
जब हिम्मतों की खुदखुशी हो जाएगी,
ज़ाहिर है ज़िन्दगी जीते जी मर जाएगी
**
पाव जब दलदल में रहे,
हो सके तो मन हलचल में ना रहे
**
ज़िन्दगी मज़ेदार ही है,
मज़ा लेना आपको ही नही आता
**
जब सांसे इतवार नही लेती,
फिर आप क्यू अपने जीने से छुट्टी लिए बैठे है
**
खुशी बाटने से बढ़ती है,
और यही बात ही गमो पे लागू होती है
**
ज़िन्दगी करीब ही खड़ी है,
इंसान की नज़र ही कही और टिकी हुई है
**
जिनके कदम नाज़ुक होते है साहब,
उन्हें ही ज़िन्दगी के रास्ते सख्त लगते है
**
ज़िन्दगी छोटी सी होती है,
इंसान की ख्वाहिशें ही बड़ी हो जाती है
**
जब रास्ते समझ मे आते है,
बस तभी इंसान चलना छोड़ देता ह
**
मन जब सुंदर हो जाएगा,
जीवन अपने आप खूबसूरत हो जाएगा
**
मुश्किलो को मन से छू लोगे,
तभी वो मजबूर करेंगी
**
ज़िन्दगी एक आईने की तरह है,
आप इसे देख मुस्किराएँगे
ये आपको देख मुस्किराएँगी
**
खुद की कीमत समझ लोगे,
तो कोई आपकी कीमत भी लगाएगा
तो आपको फर्क नही पड़ेगा
**
खुशिया बेशकीमती है,
इन्हें 2 कौड़ी की मुसीबतो से बेचना
सही नही है
**
बुरा वक्त चाहे हज़ार बार आये,
मगर आपकी हिम्मते एक बार भी ना जाये
**
जो पिन सारे कागज़ों को जोड़ती है,
वही पिन हर कागज़ को चुभती है
**
मेहनत इस तरह से की जाए,
कि मंज़िलो को रास आ जाये
**
कुछ करने वाले बुरे वक्त में भी कर जाएंगे,
और ना करने वाले अच्छे वक़्त में भी बाहना बनाएंगे
**
जितने वक़्त में इंसान अंधेरे को कोसता है,
उतने वक़्त में खुद उजागर हो सकता है
**
आपकी हिम्मते मुसीबतो में ऐसे काम करती है,
जैसे छाता बारिशों में काम करता है
**
ज़िन्दगी पहाड़ नही होती,
हौसले हमारे ही कंकड़ से होते है
**
मेहनत के बगैर साहब कुछ नही मिलता,
इंसान को अपना साया भी धूप में आने के बाद मिलता है
**
100 अच्छाइयां कुर्बान है,
इंसान की एक ज़रा सी गलती पर
**
मन विचारो से खाली हो जाएगा,
जीवन खुशयो से भर जाएगा
**
जिनका मन खुशियो से भरा रहता है,
उनके पास उदासियों को बसाने की जगह नही रहती
**
मन पत्थर हो जाएगा,
जीवन फूलों सा हो जाएगा
**
ज़िन्दगी आज से कल में नहीं,
अभी इस पल में है
**
ज़िन्दगी जब तक आपको दौड़ाएगी नही,
फिर चलना कैसे सिखाएगी
**
ज़िन्दगी कठिन नही है,
कठिनाइयों में ही ज़िन्दगि है
**
कल को पीछे छोड़ छोड़ोगे,
तभी तो आज के साथ बढ़ पाओगे
**
अपनी खुशयो की चाबी ज़माने को दे दोगे,
ज़ाहिर है वो आपकी ज़िन्दगी पे ताला लगा देंगे
*
जब ज़िम्मेदारिया सिर पे पड़ती है,
तब कदम अपने आप बढ़ने लगते है
**
मुशकिलो को चकमा दोगे,
तभी खुशिया ठगी नही जाएंगी
**
रास्ते कभी खत्म नही होते,
इंसान ठोकरे देखकर
अपना चलना ही रोक देता है
**
सँघर्ष जब तक थकाएगा नही,
फिर आपको चलना कैसे सिखाएग्ग
**
आप हीरा ही है,
ज़माना कोयला समझे तो समझने दो
**
मुश्किले अधूरा सच है,
हिम्मते पूरा सच है
**
आपके मन के अंदर जब कुछ चला करता है ,
तब ज़िंदगी में खुशिया दिखनी बंद हो जाया करती है
**
जैसा
शाख से पत्ता टूट जाता है ,
वैसे
ही इंसान का रिश्ता उसकी सांसो से टूट जाता है
***
ज़िंदगी किराए का घर होती है ,
एक ना एक दिन सबको बदलना ही होता है
**
बेसब्र
जहा कोशिशे हुआ करती है ,
वहा
कामयाबी ज़्यादा इंतज़ार ना कराया करती है
**
ढूंढो
तो रास्ते हाथ लग जाते है ,
रुको
तो पछतावे हाथ लग जाते है
**
ज़िंदगी
के सफर में चलते जाओगे ,
तो
सफर ज़िंदगी का भारी ना पड़ेगा
**
तू
कर वही जो रब चाहता है ,
तो
होगा वही जो तू चाहता है
**
जब
तक जीवन दर्द ना देता है ,
तो
तुझे हिम्मतवाला कहा किया करता है
**
इंतज़ार
जीवन ना कराता है ,
प्यार
तू ही अपने आज से ना कर पाता है
**
खुशिया
कभी खत्म ना होती है ,
हम
मुस्कुराना बंद कर देते है
तभी
कही दिखाई ना दिया करती है
**
जीवन
को बस लेना ना आता है ,
वो
माहिर देने में भी है
**
जब
हम जीने में होशियार हो जाते है ,
तो
ज़िंदगी के हर इम्तिहान से पार हो जाते है
**
हम
आज का हाथ पकड़ा ना करते है ,
तभी
कल हमारा हाथ छुड़ा दिया करता है
**
जब
हम खिलखिलाकर हसने लग जाते है ,
मुश्किलों
की आवाज़ आनी बंद हो जाती है
**
खुशिया
कभी थमा ना करती है ,
हम
ही चलते चलते रुक जाया करते है
*
वक़्त
का ऐसा इस्तेमाल हो जाए ,
कि
जीवन बेमिसाल हो जाए
**
जब
मेहनत की चला करती है ,
हार
की एक ना चला करती है
**
टूट
जाये वो हौसला कैसा ,
बदल
जाए वो फैसला कैसा
**
जितना
अम्बर में सितारे होते है ,
उतने
ही हौसले तुम्हारे हमारे होते है
**
कल
क्या होगा देखा जाएगा ,
सफर
तेरा है तो रास्ता भी तू ही बनाएगा
**
कमी
ज़िंदगी में साँसों की ना होती है ,
हमारे
आपके जीने के ज़ज़्बे की होती है
**
मन
का माहौल जब सही हो जाता है ,
बिगड़ता
जीवन भी सही नज़र आता है
**
हमारा
मन कुआ होता है ,
जितना
भरा करता है
उतना
खाली हो जाया करता है
**
जहा
कोशिशे बरकरार रहा करती है ,
वहा
हार की दलदल महसूस ना हुआ करती है
**
ख्वाहिशो
का सिलसिला जब तक चलता जाएगा ,
तू
चलते चलते ही गिरने लग जाएगा
**
ये
जो ख़ुशी गम की जोड़ी होती है ,
इससे
ही तो हमारी ज़िंदगी पूरी होती है
**
जो
फैसले पे चलते है ,
वोमुड़के पछतावा ना किया करते है
**
खोटा
हमारा मन होता है ,
दिखाई
जीवन देता है
**
हरा
भरा जो मन नहीं होता है ,
मुरझा
वहा जीवन जाया करता है
**
खुश
रहने के बहाने ढूंढते रहोगे ,
ज़िंदगी
कभी लापता होया ना करेगी
**
मन
जितना भक्ति से भरा रहता है ,
उतना
परेशानियों से खाली रहा करता है
**
बुझ
कर जो जल जाता है ,
असली
चिराग वही कहलाता है
**
जो
मन का खिलाड़ी हो गया है ,
जीवन
उसके लिए खिलौना हो गया है
**
जब
तक हम खुद को जीतेंगे नही,
खुद
की खुशियों से हारते ही रहेंगे
**
भटककर
जो रास्ते मिला करते है,
वो
फिर कभी गुमराह ना किया करते है
**
ज़िन्दगी
का नाम होता है,
और
तू है कि
सोचने
में गुज़ार रहा होता है
**
पंख
हर किसी के पास होते है,
कोई
उड़ना जानता नही है
तो
कोई उड़ना चाहता नही है
**
मन
जो महका करता है,
खुशबूदर
वो जीवन हो जाया करता है
**
गुजारिश
जब चांद की होती है,
मेहनत
पूरी आसमान वाली होती है
**
जो
जीने के लिए एक से 2 बार सोचते है,
उनके
पास ही जीने के लम्हे कम पड़ा करते है
**
किनारे
जब हिम्मते लग जाती है,
मुसीबते
डूबा जाती है
**
हाथ
जिसने उस खुदा का पकड़ लिया है,
दर्दो
ने उसका हाथ छुड़ा दिया है
**
मन
का बोझ जब उतर जाता है,
जीवन
अपने आप हल्का हो जाता है
**
जब
ताला ख्वाहिशों पे लग जाता है,
खुशियों
की चाबी खोने से बच जाती है
**
जिने
खुद को फतेह कर लिया है,
वो ज़माने का मालिक हो गया है
***
खुशिया
चारो ओर होती है,
ह8मारी
नज़र ही एक ओर होती है
*
किस्मत
सबकी होती है,
मगर
किस्मतवाला वो होता है
जो
खुशी से जीना जानता है
**
तेरे
अंदर ही भगवान बस्ता है,
तू
कयु ढूंढ ढूंढ के भटका फिरता है
*
वक़्त
बदलते देर ना लगती है,
मगर
इंसांन है ये समझने में देरी कर देता है
**
ये
जो मन की अटकलें हुआ करती है,
इससे
ही ज़िन्दगी में दलदले हुआ करती है
**
जो
फिक्र करते रहते है,
वो
बेफिक्र कहा जीया करते है
**
मुट्ठी
में जब तक मेहनत ना आती है,
मन्ज़िले
कदमो के नीचे ना आती है
**
हर
बार की मेहनत लगा करती है
तब जाके मंज़िल मिला करती है
****
मिटटी
में दफन जब इरादे हो जाते है ,
कामयाबी
का पौधा खिल ना पाता है
**
मुस्कुराने
की ज़रूरत होती है ,
ना
की मुस्कुराने के लिए किसी की ज़रूरत होती है
**
कल
को कब तक तू उधार लेगा,
आज
को कब तक तू बीमार करे
उम्मीद करते है कि आपको achhi bate का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया achhi bate पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो achhi bate की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। achhi bate पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Morning Thoughts in Hindi, Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life