ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Small Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Small Shayari ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Small Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
small shayari | small shayari in hindi
नजरे जो खूबसूरत हुआ
करती है ,
वो नजारे भी बेहतर कर
लिया करती है
जिंदगी एक हुआ करती है
,
इंसान जीते ऐसे है
जैसे कि हजारो का
मालिक हो
कुबूल जहा रब के फैसल
हो जाते है ,
वहा जीना कहा पछतावा लगा
करता है
जब पर्दा मोह का पड़
जाता है ,
खामखा खुशियों को ढक
जाता है
जो काटो में भी राह
बना लेते है ,
वो फूलो पे रुका ना
करते है
जिंदगी जब रब के भरोसे
जी जाती है ,
जमाने से धोखा खाना
बंद कर दिया करती है
स्मॉल शायरी |small shayari in hindi on life
तभी फर्क अच्छे बुरे वक़्त का दिखा जाते है
जहा हसने से परहेज़ ना
हुआ करता है ,
वहा जीवन बीमार ना पड़ा
करता है
ध्यान जब भगवान में लग
जाता है ,
जमाने से सारा ध्यान
हट जाता है
जीवन कही जाता नहीं है
,
बस ज़रा सा पीछे छूट
जाता है
जो वक़्त को अपना बना
लेता है ,
वक़्त भी उसको कामयाब
बना देता है
जीवन तो सबके पास होता
है ,
मगर कहा हर किसी के पास जीने की चाह होती है
जो चलकर के रास्ता बना
लेते है ,
वो रुकना है कि पसंद
ना करते है
खूबसूरत दो लाइन शायरी |Small shayari on life
तू है कि कल को देख रोता है
पसीना जब माथे का ना बहा
करता है ,
आँखों से आंसू ही बहते
रहते है
जिसके जितने अरमान
होते है ,
उतनी ही कम खुशिया
होती है
जब पैदा मुश्किलें हो जाती है ,
साहब मर क्यु आपका
जूनून जाता है
जो खुदा की निगरानी
में रहता है ,
वो कहा किसी परेशानी
में रहता है
जहा खत्म ना होने वाले
इरादे होते है ,
वहा कभी सफलता खत्म ना
हुआ करती है
कदम जो आगे बढाता
जाएगा
उसका अँधेरा भी उजाला होता
जाएगा
small shayari in hindi | best small shayari in hindi | very small shayari in hindi
नजरिया जिनका ऊंचा रहा करता है ,
वहा जिंदगी औंधे मुह ना गिरा करती है
जहा जितना सहने की
शक्ति हुआ करती है ,
उतना ही रहना आसान हो
जाया करता है
जो मेहनत करने में
देरी लगाते हैं ,
उन्हें ही इंतजार
मंजिले कराया करती है
दर्द को दर्द हुआ करता
है ,
जब तू मुस्कुरा दिया
करता है
हार जीत में बदल जाएगी
,
जब हस्ती तेरी कोशिश करती
जाएगी
जो हर सुबह सूरज सा उग
जाते है ,
उनके अंधेरो में भी
उजाला रहा करता है
small shayari on life in hindi | 2 line shayari, life
जिंदगी हाथ से निक्ले जा रही है ,
और इन्सान है कि अपने कदम पीछे हटाए जा रहा है
मन में जिनके ख्वाहिशे
ना होती है ,
वही मन भरक जी लिया
करते है
जो हंसा अंदर से ना
करते है ,
उन्हें ही जीवन बाहर
से रुलाता रहता है
जब कोशिशो की चला करती
है ,
तब हार की चलनी बंद हो
जाया करती है
इरादे जहा मुक्कमल
रहते है ,
वो जीत के लिए ना
तरसते रहते हैं
जो खुद का राजा ना
होता है ,
उसे ही परिस्थितया
अपना प्रजा बना लेती है
small motivational shayari in hindi | 2 line shayari, life
मुश्किलें जब तक उकेरा ना करती है ,
हमारी हिम्मते है कि
बाहर निकला ना करती है
**
दिल तो सबका धडका करता
है ,
मगर दिल करके कहा हर
कोई जीया करता है
**
जहा उमीदे संग रहा
करती है ,
वहा उदासिया दूर हो
जाया करती है
**
बुरा वक़्त अच्छा हो
जाता है ,
मन से जो सच्चा हो
जाता है
**
जो मुक्कमल खुद से ना
रहता है ,
उसे ही परिस्थितिया
अधूरा किया करती है
**
जो मन का मालिक हो जाता
है ,
वो अपने जीवन का राजा
हो जाता है
**
जहा खुद पर ऐतबार ना
होता है ,
उसे ही जमाने की यारी का
इंतजार होता है
small shayari in hindi | best small shayari in hindi
आदत जहा
मुस्कुराने की हुआ करती है ,
वहा गम रुलाना छोड़ दिया करते है
**
मन जब तक जमाने में लगता
रहेगा,
तुझे है कि परेशान
करता रहेगा
**
जो महसूस करना बंद कर
देते है ,
वहा जिंदगी मजबूर करना
बंद कर देती है
**
कदम जो आज में चला करते
है ,
कल कहा उनकी अडंगी बना
करता है
**
खत्म जब मन के भाव हो
जाते है ,
खत्म फिर मन के घाव कर
देते है
**
जिंदगी का जो शुक्रिया
करना सीख जाता है ,
वो है कि शिकवा करना
भूल जाता है
**
मन जो भगवान में लग
रहा है ,
वो है कि परेशान होने
से बच रहा है
*
जहा कुछ करने के ज़ज्बे
हुआ करते है ,
वहा कम ना जीने के लम्हे
हुआ करते है
small shayari on life in hindi | 2 line shayari, life
जिन इरादों में जान ना होती है ,
वही मंजिल कुर्ब्नान ना होती है
**
जो खोकर भी मुस्कुराया
करता है ,
वो सब पा जाया करता है
**
जीवन सबका एक जैसा ही
होता हैं,
फर्क जीने के ज़ज्बे
में होता है
**
जो खुद के जानकार हो
जाते है ,
वो पहचान जमाने की भूल
जाते है
**
जो फल के लिए कर्म करता
है ,
वो कहा कर्म किया करता
है
**
साथ जो खुद के ना रह
जाएगा,
वही ज़माने का मोहताज
रह जाएगा
small motivational shayari in hindi | 2 line shayari, life
मन से ही ज़िन्दगि पास
और मन से ही इसकी दूरी है
**
जो मोहबन्त खुदसे ना
कर पाएगा,
उसे ही ज़माना याद आएगा
**
मैल जब मन के धूल जाते
है,
ज़िन्दगी है कि साफ
सुथरी हो जाती है
**
रब जिनका रखवाला है,
वो कहा किसी से परेशान
होने वाला है
**
बुरा वक़्त अच्छा हो
जाता है,
जब तू मुस्कुरा जाता
है
small shayari in hindi } best small shayari in hindi | very small shayari in hindi
ज़िन्दग़ी में जैसे मुसीबते हुआ
करती है,
वैसे ही साहब मुसीबतों में ज़िन्दगि हुआ करती है
*
आज दलदल है कल रास्ता
होगा,
आज गमो से नाता है
कल खुशियो से वास्ता
होगा
**
उलझकर जो सुलझ जाते है,
उनपे कहा वक़्त को
गांठे पड़ा करती है
*
देरी हमारे चलने में
ही हो जाती है,
बाकी मुकाम तो कबसे
हमारे इंतज़ार में रहते है
**
जो मन से हल्का हो
जाता है,
उसपर कहा जीवन का बोझ
रह जाता है
**
साथ मे जिनके खुदा ना
होता है,
उन्हें ही ज़माने
के साथ की चाह रहा करती है
small shayari on life in hindi | 2 line shayari, life | स्मॉल शायरी
तरक्की जब मुस्कुराने में हो जाती है,
घाटा अपने आप गमो में हो जाता है
जो चलने के आदी ना
होते है,
वो कहा फिर राहगीर हुआ
करते है
जब खुदपर खुदकी चला
करती है,
तभी तो ज़िन्दगि में
ज़िन्दगि दिखा करती है
हौसले जिनके बुलंद हो
जाते है,
उनसे कहा बुलंदिया दूर
रह जाती है
जो मन मे भगवान रखा
करता है,
वो बेफिक्र ज़माने में
रहा करता है
अंत जब खुशियो का हो
जाता है,
तभी शुरुआत मुश्क़िलो
की हो जाती है
2 line shayari, life |खूबसूरत दो लाइन शायरी
ठोकर जब तक रास्ते मे ना आएंगी,
हमे चलना फिर कैसे सिखाएंगी
गंदगी जब मन से निकल
जाती है,
ज़िन्दगी में है कि
ज़िन्दगि दिख जाती है
हौसला जिनका सूरज सा
हुआ करता है,
वो कभी अस्त ना हुआ
करता है
जहा मुस्कुराने की आदत
लग जाती है,
वहां गम परेशान करना
छोड़ देते है
बुरा वक़्त जब तक आता
नही है,
हमे आईना अच्छे वक़्त
का दिखाता ही नही है
जहा चलने के फैसले हो
जाया करते है,
वहां काटे भी रुकाया
ना करते है
कदमो में जिनके जान ना
होती है ,
उन्हें ही कांटे
रास्ते के चुभा करते है
best small shayari in hindi | very small shayari in hindi
मुसीबते है कि हार ही जाती है
**
गमो को जो खुशियों में
बदल लेते हैं ,
वो हर हाल में हर राह
चल लेते है
**
बुरा वक़्त जब तक
आजमाता नहीं है ,
हमे हिम्मतवाला बनाता भी
नहीं है
**
जो खुद रोशन रहता है ,
उसे कहा गम अँधेरे में
लाया करते है
**
जो ओढ़ आसमान लेता है ,
वो कहा तूफ़ान से डरा
करता है
*
जहा कसक जीने की हुआ
करती है ,
वहा कसर जीने में ना
रहा करती है
small shayari on life in hindi | 2 line shayari, life | स्मॉल शायरी
धक्का जब हिम्मतो का
लगता है ,
तभी इन्सान मुसीबतों
की दलदल से निकलता है
उम्मीद जो खुदसे लगाता
है ,
वही उदासियो को दूर
भगाता है
कडवे जितने विचार हो
जाएँगे ,
उतना जीवन को मीठा न
रहने देंगे
जब पहरे मन के हट जाते
है ,
जिंदगी में जिंदगी
दिखने लग जाती है
आंसू जब तक आँखों से
ना निकलते है ,
कहा होठो की हसी निकला
करती है
गमो की गलियों से
गुजरकर ही
खुशिया मिला करती है ,
फिर भी इन्सान की
हस्ती देखो
कैसे गिला करती है
2 line shayari, life |खूबसूरत दो लाइन शायरी
वही मोहताज़ जमाने का रहा करता है
वक़्त मरहम भी करता है
वक़्त घाव भी करता है ,
वक़्त दवा भी देता ही
वक़्त बीमार भी करता है
रात के बाद जैसे दिन
आता है ,
वैसे ही गमो के बाद
खुशिया आती है
जितने आसमान में तारे
होते है ,
उतने ही हौसले हमारे
होते है
जब तक कंधे मजबूत ना
हो जाते है ,
जिंदगी है कि मजबूर ही
करती रहती है
मन में जिनके राम है ,
बस उनके ही जीवन आराम
है
best small shayari in hindi | very small shayari in hindi
शिकवा
जितना हम जिंदगी से करते है ,
उतना शुक्रियादा करना भूल जाते है
**
जो इरादों के पक्के
हुआ करते है ,
वो जीत भी अपनी पक्की
कर लिया करते हैं
**
ज़रा सी तकलीफे क्या आ
जाती है ,
इंसान है कि मुस्कुराना ही भूल जाता है
**
पहाड़ जीवन नहीं है ,
हौसला तेरा ही अम्बर
नहीं है
*
आइना जो कल का देखा
करते है ,
उन्हें कहा सूरत आज की
दिखाई देती है
small shayari on life in hindi | 2 line shayari, life | ल शायरी
उसे लेने से कहा कोई मतलब रह जाता है
जो वक़्त की दौड़ में
रहता है ,
वो कहा किसी से पीछे
रहता है
जीवन तो मीठा ही होता
है ,
ये तो ख्वाहिशे होती
है
जो कि खट्टा कर दिया
करती है
सितम जब तक वक़्त करता
नहीं है ,
तुझे हिम्मत वाला भी
करता नही है
नीदं से जो रिश्ता
बनाये रखते है ,
उनका नाता है कि
ख्वाबो से टूट जाता है
जब सूरत मन की अच्छी
हो जाती है ,
जिंदगी है कि खूबसूरत
हो जाती है
small shayari in hindi | best small shayari in hindi | very small shayari in hindi
मन हमारा और आपका ही काला होता है
**
जो खुद की तलाश में
रहता है ,
उसकी खुशिया ना कभी
भटका करती है
**
ऐतबार जिनका खुद पर ना
होता है ,
उन्हें ही इंतजार
जमाने का रहता है
**
खुद से इतना प्यार
करना है ,
कि इंतज़ार ना जमाने का
करना है
**
जो गमो में खुशियों को
देख लेगा ,
वो नाराज़ ना अपनी
जिंदगी को करेगा
**
खबर जो खुदकी रखा करता
है ,
वो जमाने से अनजान रहा
करता है
small shayari on life in hindi | 2 line shayari, life
वो एक रोज़ पहुच ही जाते है
*
ये जो वक़्त के सिलसिले
होते है ,
आधे मुरझाये आधे खिले
होते है
**
कीचड़ जब मन से निकल
जाती है,
कहा दलदल जीवन में रह
जाती है
**
मन जब पक्का हो जाता
है ,
खुशिया भी पक्की हो
जाती है
**
जब खुद पर खुदकी चलने
लगती है ,
तभी तो जिंदगी बनने
लगती है
***
जब सांसो का कोई इतवार
ना होता है ,
फिर तू क्यू अपने जीने
से छुट्टी ले लेता है
small motivational shayari in hindi | 2 line shayari, life
ज़हरी है सुबह को जीना भारी ही पड़ेगा
**
जहा चलना जारी रहा करता
है ,
वहा कहा रास्ता भारी
रहा करता है
**
जो कल के इंतजार में
खड़े रहते है ,
उन्हें ही आज में
भीडभाड लगा करती है
**
जिंदगी अगर दलदल है तो
रास्ता आप बनाइए ,
मुश्किलों के बीच में
मुस्कुराहट थामे चलते जाइये
**
जिनका खुद पर यकीन ना
होता है ,
उनके ही आसमान के पास
जमीन ना होती है
**
जहा जीने का अंदाज़
होता है ,
वो कहा अपने जीवन से
नाराज़ होता है
**
ठहरा जो मन रहता है ,
वहा खुशिया भी कही
जाया ना करती है
*
बदल जब वक़्त की चाल जाती है ,
अडंगी क्यू तेरी चलने
में लग जाती है
small shayari in hindi }best small shayari in hindi
मुश्किलों की चलनी बंद हो जाया करती है
**
जो मन के पक्के ना
होते है ,
वही जिंदगी के हाथो
मजबूर हो जाया करते है
**
रब से सब मिल जाता है
,
फिर भी इन्सान को
शुक्र कहना ना आता है
**
जो दलदल के बीच में
रास्ता निकाल लेगा ,
वो मुश्किलों को अपने
कन्धो पे सम्भाल लेगा
**
जो खुद की तलाश में
रहता है ,
वो कहा भटकता जीवन से
रहा करता है
**
ये मन की जमीन जब
पक्की हो जाती है ,
जिंदगी है की ख़ुशी से
नाचने लग जाती है
small shayari on life in hindi | 2 line shayari, life | स्मॉल शायरी
वो दुखी होते है
जो एक रंग में रंगे होते है
जितना आँखों में नमी रहती
है ,
उतना होठो पे हसी की कमी
रहती है
जीवन मुश्किल भी है
जीवन आसान भी है ,
तकलीफ वहा है जहा मन नादान
नही है
ये जो वक़्त की दल्दले
हुआ करती है ,
हमे चलना सिखाया करती
है
कदम जब फासला तय कर
लेते है ,
उन्हें मंजिले दूर ना
लगा करती है
2 line shayari, life | खूबसूरत दो लाइन शायरी | Small shayari on life
उसे कहा यारी जमाने की सताया करती है
**
जब गांठे मन पे लग
जाती है ,
तभी खुशिया सुलझ ना
पाया करती है
**
उम्मीद दवा भी होती है
उम्मीद जहर भी होती है,
खुद से लगाओ तो दवा बन
जाती है
जमाने से लगाओ तो ज़हर
बन जाती है
**
जो वक़्त को नापते रह
जाते है ,
उनके पास ही वक़्त कम
रह जाता है
*
वक़्त ही घाव वक़्त ही मरहम
है ,
वक़्त ही रहम दिल वक़्त
ही बेरहम है
**
दिल जो भगवान में लग
जाता है ,
वो परेशान होना बंद हो
जाता है
small shayari in hindi | best small shayari in hindi | very small shayari in hindi
जो कम मे
ज्यादा मुस्कुरा जाते है ,
वो बिना हथियार के गमो को हरा जाते है
**
जब खुद पर खुदकी चला
करती है ,
तभी तो जिंदगी में
जिंदगी दिखा करती है
**
साथ जब हिम्मते ना हुआ
करती है ,
मुसीबते आगे पीछे आ जाया
करती है
**
कदम जो चलना सीख जाते
है ,
वो कांटे ना फूल किसी
पे ना रुका करते है
**
जीवन एक खुली किताब की
तरह होता है ,
आप जितना पढ़ते जाएँगे
उतना माहिर बनते
जाएँगे
**
जो राहगीर हो जाते है
,
वो हर हाल में चलना
सीख जाते है
**
जब थकान मन की निकल
जाती है ,
रफ्तार अपने आप कदमो
की बढ़ जाती है
*
जहा उम्मीद खुद से
लगाई जाती है ,
वही तो जिंदगी बन जाती
है
*
जितने मन में अरमान
रहा करते है ,
वो कहा मन करके जिंदगी
जीने दिया करते है
उम्मीद करते है कि -आपको Small Shayari का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया Small Shayari पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Small Shayari की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Small Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Morning Thoughts in Hindi, Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life