ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Sundar Vichar का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Sundar Vichar ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Sundar Vichar के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
sundar vichar |सुंदर विचार इन हिंदी
वक़्त बदलता रहता है,
तू क्यों एक वक्त से
दिल लगाता रहता है
**
कोशिशें जब तक बरसा ना
करती है,
हार भी कहा धुला करती
है
*
ज़िन्दगि एक ही होती है,
फिर भी कहा इंसांन को
जीनी होती है
*
जब तक हम खुद को
जीतेंगे नही,
खुद की खुशियों से
हारते ही रहेंगे
Sundar vichar quotes | सुंदर प्रेरणादायी विचार
भटककर जो रास्ते मिला करते है,
वो फिर कभी गुमराह ना
किया करते है
ज़िन्दगी का नाम होता
है,
और तू है कि
सोचने में गुज़ार रहा
होता है
पंख हर किसी के पास
होते है,
कोई उड़ना जानता नही है
तो कोई उड़ना चाहता नही
है
मन जो महका करता है,
खुशबूदर वो जीवन हो
जाया करता है
गुजारिश जब चांद की
होती है,
मेहनत पूरी आसमान वाली
होती है
जो जीने के लिए एक से 2 बार सोचते है,
उनके पास ही जीने के
लम्हे कम पड़ा करते है
किनारे जब हिम्मते लग
जाती है,
मुसीबते डूबा जाती है
सुंदर सुविचार छोटे | अति सुंदर सुविचार
हाथ जिसने उस खुदा का पकड़ लिया है,
दर्दो ने उसका हाथ
छुड़ा दिया है
मन का बोझ जब उतर जाता
है,
जीवन अपने आप हल्का हो
जाता है
जब ताला ख्वाहिशों पे
लग जाता है,
खुशियों की चाबी खोने
से बच जाती है
जिसने खुद को फतेह कर
लिया है,
वो ज़माने का मालिक हो
गया है
खुशिया चारो ओर होती
है,
हमारी नज़र ही एक ओर
होती है
किस्मत सबकी होती है,
मगर किस्मतवाला वो
होता है
जो खुशी से जीना जानता
है
तेरे अंदर ही भगवान
बस्ता है,
तू कयु ढूंढ ढूंढ के
भटका फिरता है
वक़्त बदलते देर ना
लगती है,
मगर इंसांन है ये
समझने में देरी कर देता है
sundar vichar in hindi | sundar vichar status
ये जो मन की अटकलें हुआ करती है,
इससे ही ज़िन्दगी में
दलदले हुआ करती है
**
जो फिक्र करते रहते है,
वो बेफिक्र कहा जीया
करते है
**
मुट्ठी में जब तक
मेहनत ना आती है,
मन्ज़िले कदमो के नीचे
ना आती है
**
हर बार की मेहनत लगा
करती है
तब जाके मंज़िल मिला
करती है
हर दुख का हल वो
ऊपरवाला है,
जो समझ जाएं वो
किस्मतवाला है
**
तक़दीर आपकी है
तो बनने और बिगड़ने के
लिए
किसी और के भरोसे क्यु
बैठी है
*
हज़म जब तक दुनिया की
बाते ना होती है,
खुशी वाले दिन भी रोते
ही रहते है
sundar vichar status in hindi | सुंदर विचार in hindi
मंज़ूर जिन्हें रब के फैसले नही है,
वो सुकून से ज़िन्दगि
जीने के काबिल ही नही है
**
खुदा का दिया कभी कम
ना होता है,
इच्छाए हमारी ही कुछ
ज़्यादा हुआ करती है
**
मुश्किले तब तक खत्म
ना होंगी,
जब तक मुस्कुराहटे
हमारी शुरू ना होंगी
**
सिर पे जब तक कुछ करने
का जुनून ना होता है,
कदम भी कहा बेबाक आगे
बढ़ा करते है
*
जो यारी आसमान से रखना
चाहते है,
वो रिश्ता ज़मीन से ना
तोड़ा करते है
bahut sundar vichar in hindi | सुंदर विचार 2 लाइन.
वो ऊंचाइयों पे बेशक
पहुँच जाते है
मगर इंसानियत को ना
गिरने दिया करते है
**
काटा भी देती है
ज़िन्दगी
फूल भी देती ह,
साथ भी देती है
ज़िन्दगी
खिलाफ भी हुआ करती है
**
तेरे मन के पिंजरे में
तू इस तरह से कैद है,
कि पंख होते हुए भी
तुझे उड़ना नही आता है
**
हमारी ही इच्छाओं का
पेट ना भरता है,
तभी ही हमारी आंखे भरी
भरी रहती है
**
खिलखिलाओ ऐसे कि नमी
मिट जाए,
पाव आगे ऐसे बढ़ाओ कि
राह की हर तकलीफ हट
जाये
**
जहा बोलबाला हिम्मतों
का होता है,
वहां खामोश मुश्किले
हो ही जाती है
*
उदास करना अगर ज़िन्दगी
की आदत होती है,
तो साहब मुस्कुराना आप
अपनी आदत कयु ना बना लेते है
सुंदर सोच विचार हिंदी में |बहुत ही सुंदर विचार हिंदी में
जो मन का माहौल अच्छा
होता है,
उसे जीवन के मौसम का
कहा
फर्क पड़ा करता है
*
हम खुद के खिलाफ हो
जाते है,
तभी ज़माने के साथ को
चाहा करते है
**
क्या उजाले क्या
अंधेरे है,
ये ज़िन्दगी के हालात
कभी तेरे
तो कभी मेरे है
*
जब बुझ अंदर की मशाले
जाती है,
तभी अंधेरा बाहर हो
जाता है
*
ये जो हमारे मन के भाव
होते है,
यही तो हमारी खुशियो
पे घाव होते है
**
हम ढूंढने वाले हाथ
नही बढ़ाते है,
तभी हमारी खुशिया कही
पीछे हट जाती है
sundar vichar hindi mein | sunder vichar hindi
जरा सी हार हमारे हाथ
मे क्या आ जाती है,
हम मेहनत को ही झटक
दिया करते है
**
जो दिल अच्छा है
उसके लिए कुछ बुरा नही
है,
जो दिल का ही बुरा है
उसे कुछ अच्छा दिखता
नही है
**
हम इतना दूर का सोच
लेते है,
कि खुशिया हमारे बारे
में सोचना ही बन्द कर देती है
**
पाव जब रास्तो के आगे
चलते है
जीत को पीछे ना रहने
देते है
**
मन जो ईश्वर में लगता
है,
वो तंग होना बंद हो
जाता है
*
बीमार करना ज़िन्दगि के
हाथ मे होता है,
इलाज करना आपके और
हमारे भरोसे होता है
**
हँसना भी सिखाती है
ज़िन्दगि
रोना भी सिखाती है,
कभी मुश्किलों की
बनाती है ज़िन्दगी
तो कभी गमो की होना
सिखाती है
sundar vichar good morning | sundar vichar shayari
हम तंग खुद से हो जाते
है,
इल्ज़ाम ज़िन्दगि पे लगा
जाते है
*
भोली भाली सी ज़िन्दगी
हुआ करती है,
चालाकियां तो तेरे मन
की हुआ करती है
*
जब धक्के हिम्मतों के
लगते है,
मुसीबतों के दलदल से
हम निकल आया करते है
**
अगर हम ज़िन्दगी से
मिलने पे शुक्रिया ना करते है,
तो ज़िन्दग़ी के ले लेने
पर शिकवा किस बात का करते है
**
जहा जीने की चाह हुआ
करती है,
साहब वही ज़िन्दगि हुआ
करती है
**
वक़्त बदलते देर ना
लगती है,
मगर इंसान ये समझने
में देर ज़रूर लगा देता है
सुंदर सोच विचार हिंदी में | sundar vichar status in hindi
जो आज को हकदारी से ना जीते है,
वही कल की किश्त भरा
करते है
**
कदम जो रास्ते पकड़
लेते है,
वो हाथों से हार जीत
दोनों छुड़ा दिया करते है
sundar vichar status | sundar vichar good morning
बीते कल में जब मन रहेगा,
ज़ाहिर है तुम्हारा आज
बेचैन रहेगा
**
जो कोशिशो के बाद का
परिणाम देखा करते है,
साहब वही तो कोशिशें
करना छोड़ दिया करते है
सुंदर विचार 2 लाइन |sundar vichar good morning
कल को कब तक तू उधार लेगा,
आज को कब तक तू बीमार
करेगा
**
शुक्र जो आज का करता है,
वो कहा फिक्र कल की
करता है।
**
मुश्किलो से गुज़रकर ही
खुशिया मिला करती है,
जो मिला है दिखाई नही
देता
जो नही मिला उसके लिए
हस्ती तेरी गिला करती है
**
सफर जिदंगी का आसान ही
होता है,
मन तुम्हारा हमारा ही
नादना ना होता है
जीवन पर सुंदर विचारों | Sundar vichar images
गुमराह जो जीने के
ख्याल से हो गए है
ज़िंदगी उनकी ही लापता
हो गयी है
**
कल में मन जितना लगा
करता है,
उतना नाता आज से टूटा
करता है
***
जो दिल से जीना सीख
जाते है,
वो दिमाग से जीना भूल
जाते है
**
ज़िन्दगी जहा ले जाये,
वह जाना ही ज़िन्दगि
हुआ करता है
**
जब हिम्मतों का जोर
चलने लगे जाता है,
मुश्किले है कि कमज़ोर
पड़ने लगे जाती है
सुंदर सुविचार छोटे | अति सुंदर सुविचार
सुन्दर विचार |सुंदर विचार संदेश
इरादे जो पक्के हुआ करते है,
वो जीत भी पक्की कर
दिया करते है
**
जो खुद की तलाश में निकल
जाएगा,
उसकी खुशिया कभी
गुमराह ना होंगी
**
रात के बाद जैसे दिन
आया करता है,
वैसे ही नामुमकिन वक़्त
के बाद
मुमकिन वक़्त भी आया
करता है
*
कष्ट जब तक भारी नही
आएंगे,
कंधों को आपके मजबूत
कैसे कर पाएंगे
**
कभी गम आते है
कभी खुशिया लाती है,
ये ज़िन्दगि वक़्त वक़्त
पर
अपनी हर ज़िम्मेदारी
निभाती है
**
खोटे हम अंदर से हुआ
करते है,
नकली ज़िन्दगि लगा करती
है
सुंदर विचार हिंदी में |सुंदर विचार स्टेटस हिंदी
जो मुस्कुराने के बहाने ढूंढा
करते है,
उनकी ज़िन्दगि के पास
रुलाने के तरीके ना बचा करते है
**
सोने सी जो चमक रखा
करते है,
उनपे कहा वक़्त की गर्द
पड़ा कडती है
**
सामना जब तक इम्तिहानों
से ना होगा,
हिम्मते पीछा तेरा
कैसे कर पाएंगी
*
उड़ने के लिए सारा
आसमान होता है,
औ इंसान हैं कि चलना
ज़मीन पे भी सीख ना पाता है
**
एक वक्त की कुर्बानी
लगा करती है,
तब जाके वक़्त की
मेहरबानी मिला करती है
**
हमारी सोच का आईना
जितना साफ होता है,
उतना उसमें नज़र खुशिया
नज़र आने लगती है
*
ये जो कल की प्यास होती है,
यही हमे आज से प्यार
ना करने देती है
**
जंग जब इरादों में लग
जाती है,
तभी ताला कामयाबी का
दरवाज़े पे लग जाता है
**
चार कदम जब हम कोशिशों
की तरफ बढ़ाते है,
तब जाके हार 2 कदम पीछे हटा करती है
**
तू वो कर सकता है,
जो तू चाहता है,
मगर करता वही है
जो ज़माना करना चाहता
है
sundar suvichar in hindi | sundar vichar status in hindi
जब खुशिया-
सवाल करने लग जाये,
आपके ज़ज़्बे उन्हें
जवाब देने लग जाये
**
तस्वीर आज की तब तक
धुंधली रहेगी,
जब तक तू नज़र कल पे
करता रहेगा
**
जो हँसने में कमी किया
करते है,
उनकी ही आंखे नमी से
भरी रहा करती है
**
ज़िन्दगि एक बार मिला
करती है
और इंसांन है कि
जीने के लिए 100 बार सोचा करता है
**
जो मेहनत के धनी हुआ
करते है,
वो कभी जीत से फकीर ना
हुआ करते है
bahut sundar vichar in hindi | सुंदर विचार 2 लाइन.
sundar vichar hindi mein | sundar suvichar hindi mein
ज़िद जहा खुदसे जीतने
की होती है,
वह ज़मना हरा ना सकता
है
**
जब सांसों की छुट्टी
ना हुआ करती है,
फिर हम और आप जीने का
इतवार कयु ले आया करते है
**
जितना हम ज़िन्दगि से
मांगा करते है,
उतना ज़िन्दगि देने में
पीछे रह जाया करती है
**
जहा इरादे पूरे हुआ
करते है,
वहा जीत भी पूरी मिला
करती है
**
कल हमे इतना याद हो
जाता है,
कि आज को हम कही रखकर
भूल जाते है
*
ये जो वक़्त की चाल हुआ
करती है,
ये वक़्त वक़्त पर बदलती
रहती है
**
जो मन के सच्चे हुआ
करते है,
वो झूठी दुनिया में
रहकर भी सच्चे ही रहा करते है
***
तरक्की जब हौसलो में
हो जाती है,
ज़िन्दगि कहा मुश्क़िलो
में रह जाती है
सुंदर विचार स्टेटस हिंदी | सुंदर विचार हिंदी में
आप खोने के लिए कुछ रखेंगे ही नही,
ज़ाहिर हैं खोने का डर
ही निकल जाएगा
**
इस्तेमाल जब तक वक़्त
का ना हो पाएगा,
फिर तू वक़्त को कैसे
कीमती बना पाएगा
**
ये जो तुम्हारी आंखो
की नमी हुआ करती है,
इससे ही तुम्हारी ज़िन्दगि में कमी हुआ करती है
**
सहारे जो खुद के रहा
करता है,
वो हर गम से किनारे
रहा करता है
*
आपका यहा कुछ ना होता
है,
बस हमे और आपको वहम
हुआ करता है
**
जब हौसले साथ हुआ करते
है,
मुश्किले पीछा करना
बंद कर दिया करती है
सुन्दर विचार हिंदी | सुंदर विचार in hindi
हम ज़मीनवालो को
उपरवाले ने बनाया है,
फिर हमारा अब तक उसपर
विश्वास ना बन पाया है
**
यकीन खुद का कर लोगे,
देखना आसमान को भी
अपना कर लोगे
**
वो दिलवाले हुआ करते
है,
जो दिमाग की बजाय दिल
से जीया करते है
**
मन की थकान जब निकल
जाया करती है,
कदमो की रफ्तार अपने
आप बढ़ जाया करती है
**
हँसाये अगर ज़िन्दगि तो
हँसना सीख लीजिये,
और अगर रुलाये तो उसे
हँसाना सीख लीजिये
**
जो खुद की निगरानी में
रहा करते है,
वो हर वक़्त ,
वक़्त की मेहरबानी में
रहा करते है
**
ज़रा सी ठोकर देख गिरते
जा रहे हो,
मंज़िल सामने खड़ी है
फिर भी उससे मिल ना पा
रहे हो
**
जिनकी आज से यारी हो
गयी है,
उनका रिश्ता कल से
खत्म हो जाता है,
**
कल को भूल आज में जीया
करो,
जीवन चाहे जो दे उसमें
बेहिसाब जीया करो
*
रात के बाद जैसे दिन
आया करता है,
वैसे ही जीवन नामुमकिन
वक़्त के बाद
मुमकीन वक़क्त लाया
करता है
**
जो दिल से जीना सीख
जाते है,
वो दिमाग लगाना भूल
जाया करते है
sundar vichar status in hindi | सुंदर विचार स्टेटस हिंदी
जो नज़र के पारखी हो गए है,
उनके लिए कहा फर्क
अच्छे बुरे वक़्त रह गए है
**
इरादा जब ऊँचा हुआ
करता है,
ज़मीनी हार से ना डर
करता है
**
मन की सन्दूक जब खाली
हो जाती है,
ज़िन्दगी है कि अपने आप
मालामाल हो जाती है
**
आप जब खुद के साथ हो
जांएगे
शिकवे ज़माने के सारे
पीछे रह जाएंगे
**
मन की नींव जब पक्की
हो जाती है,
खुशियो की इमारत बस
जाती है
**
इंतज़ार में जो जितना
कल के रहेगा,
उतना अपने आज से प्यार
न करेगा
**
ज़िन्दगी खुशुनुमा ही
होती है,
हम और आप ही हँसने से
परहेज़ किया करते है
**
ये जो वक़्त की चाल हुआ
करती है,
बनती बिगड़ती रहा करती
है
*
हमारा पेट कुआ होता है,
कितनी भी इच्छाए पूरी
हो जाये
खाली का खाली ही रहता
है
**
ज़रा
सी ज़िन्दगि बदल क्या जाती है,
इनसान की जीने की चाह
कहा पहले जैसी रह जाती है
**
हम मुलाकात खुद से ना
करते है,
तभी ज़माने की यारी के
मोहताज बने रहते है
*
कल से जितनी यारी रहती
है,
उतना ही आज को जीना
भारी रहता है
*
तू आज में जीया ना
करता है,
तभी तेरा जीवन तुझसे
नाराज़ हुआ करता है
**
वक़्त सबके पास एक जैसा
ही होता है,
फर्क हमारे तुम्हारे
करने के ज़ज़्बे में होता है
**
कसक जहा ज़ीने की हुआ
करती है,
वहां कसर जीने में ना
रहा करती है
**
मजबूत जितने इरादे हुआ
करते है,
उतना हमे नाकामी से मजबूर ना होना पड़ता है
**
जब तू अंदर से दुरुस्त
रहता है,
तभी जीवन तुझे लाचार
ना किया करता है
bahut sundar vichar in hindi |सुंदर विचार शायरी
खुशियो की सड़क तो सीधी ही हुआ
करती है,
गड्ढे तो हमारी
इच्छाओं के आ जाया करते है
**
तू चाहे तो कंकड़ से
पहाड़ हो सकता है,
और चाहे तो पहाड़ से
कंकड़ हो सकता है
*
जो मुश्क़िलो में जीना
सीख लेता है,
वो कभी मुस्कुराना
भुला ना करते है
**
जो खुद के हमसफ़र हो
जाते है,
रास्ते उनके साथी हो
जाते है
**
आंखे जितनी भरी रहती
है,
उतना ज़िन्दगि में कमी
रहती है
*
जो खुद के भरोसे चलना
सीख जाते है,
वो ज़माने से धोखा ना
खाया करते है
**
जो हौसलों से ज़िंदा
रहा करते है,
इन्हें दफन मुसीबते भी
ना कर पाती है
**
जिसे प्यार अपने आज से
रहा करता है,
उसे कहा कल रुलाया
करता है
*
गम कभी खत्म ना हुआ
करते है,
हम और तुम कयु जीने से
डरा करते है
**
तकलीफे कभी खत्म होने
का नाम नही लेंगी साहब,
मुस्कुराने में आप ही क्यु ना माहिर हो जाते है
**
जो
हौसलों की सीढ़ी चढ़ता जाएगा,
वो मुकाम को अपना
बनाता जाएगा
**
ज़िन्दगी तो इनाम देना
चाहती है,
आप ही उसे इल्ज़ाम
समझकर जी रहे है
**
जो एक से दो बार सोचा
करते है,
उनके पास ही पल जीने
के कम रहा करते है
**
शक तू अपनी मेहनत वे
करेगा,
देखना कामयाबी से भी
दगा मिलता रहेगा
**
ये जो मन के विचार हुआ
करते है,
यही हमारे ज़िंदगी को
ज़िन्दगी रहने दिया करते है
**
जो आज में रहा करते है,
वो हमेशा खुश रहा करते
है
*
ज़ख्म ज़िंदगी के लाइलाज
ना हुआ करते है,
हम ही अपनी से खुशियों
का मरहम ना लगा पाया करते है
**
वक़्त की जब तक मार
लगती नही है,
हमारी पीठ भी सख्त
बनती नही है
*
जो खुद से खुश रहना
नही जानते है,
वही हंसने के लिए औरो
का मुह तांका करते है
*
ज़िन्दगि एक हुआ करती
है
तू जीता ऐसे है जैसे
कितनी हुआ करती है
**
जो कम में हंसा करता
है,
उसके गम रुलाया करते
है
**
ज़ख्म तब तक भरने का
नाम नही लेंगे,
जब तक आप हँसने से
परहेज़ करते रहेंगे
उम्मीद करते है कि -आपको Sundar Vichar का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया Sundar Vichar पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Sundar Vichar की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Sundar Vichar पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए Read Morning Thoughts in Hindi, Read Morning Thoughts in Hindi, Read Best Shayari on Life