ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है today thoughts in hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको today thoughts in hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो today thoughts in hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
today thoughts in hindi | today thought in hindi motivational
ज़िंदग़ी जितनी मुश्किल से मिला करती है,
उतनी आसानी से इंसान
इसे झटक देता है
**
मन का कोई ऐसा कोना ना
हो,
जहा ज़माने का विचार
पनप रहा हो
**
जैसे सुबह शाम के बिना
दिन पूरा नही होता,
फिर खुशी गम के बिना
ज़िन्दग़ी कैसे पूरी हो जाएगी
**
हर हाल में जो जीने का
ज़ज़्बा रखते है,
उनके कदमो की हालात ना
बाधा बनते है
**
जीवन जितना कटीला होता
है,
उतना ही खुशबूदार होता
है
**
ये वक़्त के आंधी तूफान
तो चलते रहते है,
आप क्यूँ अपने कदमो को
इनके भरोसे करते है
*
मुश्किल वक़्त की आंख
से आंख मिलाओगे,
तो मुस्कुराहटें डरना
भूल जाएंगी
**
4 ग़ज़ कफ़न में सबको सिमट जाना है,
फिर भी इंसान खवहाइशे
पहनें फिरता है
**
तुम्हारी मेहनत इतनी
धारधार हो जाये,
कि हार के एकदम पार हो
जाये
**
सम्भलकर चलना अच्छा है,
बजाय रुक रुकके चलने
के
today positive thoughts in hindi | स्कूल थॉट हिंदी
जिसकी सन्तुष्टि का
दायरा जितना बड़ा होता है,
उसकी खुशियो का कद कभी
छोटा नही पड़ता है
जीवन ना बीते कल में
था
ना बीते कल में है,
ये जीवन आज अभी इसी पल
में है
ज़िन्दग़ी बीमार हो जाती
है,
जब खुशियो की ना दवा
मिल पाती है
मुश्किले अगर परबत है
तो तू भी तो चट्टान है,
जब तेरा हौसले पकके है
तो हार के इरादे बेजान
है
ज़िन्दगी तो आखिरी सांस
तक रंगीन रहती है,
इंसान का मन ही है जो
काला पड़ने लगे जाता है
वक़्त के फैसले जिन्हें
ख़ुशी से मंज़ूर हो जाते है,
वो कहा किसी वक़्त से
मजबूर हो पाते है
नाप तोल के जो जी रहे
है,
वो कहा बेहिसाब जी रहे
है
जो मन मे ज़माना रखेगा,
उसे जीवन मे कुछ भी
मिल जाये
वो तड़पता ही रहेगा
ज़माने को छोड़ता नही है
भगवान को पकड़ता नही है,
तभी इंसान दुखी रहता
है
और कभी खुश होता नही
है
जिन्दगी तो गुज़रती ही
है इम्तिहानों के दौर से,
हल नही मिलेगा तेरे
हाय हाय के शोर से
एक वक्त की कुर्बानी
लगती है,
तब जाके वक़्त मेहरबान
होता है
ये जो आँधी तुफान होते
है,
यही तो हमारी ज़िन्दगी
की पहचान होते है
नज़र ज़हा देखने वाली
होती है,
वहा खुशिया एक जगह नही
हर जगह दिखाई देती है
हिंदी थॉट इजी | thought of the day in hindi for students
आपको आज से कल तो क्या
अभी से अगले पल की भी
नही सोचना है
मन की धरती जब पक्की
हो जाती है,
ज़िन्दग़ी झूमने नाचने
लग जाती है
मुश्किल वक़्त चाहे कितना
ही मजबूत क्यू ना हो,
मगर आपकी हिम्मतो के
सामने मजबूर ही होता है
ये जो मन की गति होती
है,
ये इतनी तेज होती है
कि वक़्त को भी पीछे
छोड़ देती है
जब हौसलो की सिलाई
लगती है,
तब उधड़ी ज़िंदगी भी सिल
जाती है
ख्वाहिशे जितनी बरसती
है,
उतना इंसान की ज़िन्दगी
को डुबो देती है
हम वक़्त के आर पार नही
देख सकते,
मगर जो वक़्त है उसमें
ज़रूर जी सकते है
जब हौसले तंग हो जाते
है,
तभी मुश्किलो की
गलियों से गुजरना
मुश्किल हो जाता है,
ज़रा से गम क्या बरसते
है,
इंसान कि आंखों से
बूंदा बांदी हो जाती है
तूफान भी वहां कमज़ोर
पड़ जाता है,
जब हिम्मत तेरा किरदार
दिखलाता है
ये जो वक़्त की मनमानी
चलती है,
ये इंसान को मन से
माननी ही पड़ती है
today good morning thoughts in hindi | today morning thoughts in hindi
जितना ज़िन्दग़ी देती है
इंसान भूल जाता है,
जितना लेती है
सब याद रह जाता है
दिखावटी ज़िन्दग़ी तो हर
कोई जी रहा है,
जो मन करके जी रहा है
वो कहा दिखावा कर रहा
है
वक्त सबके पास होता है,
मगर वक़्त के साथ चलने
वाले कदम
कहा सबके पास होते है
शौक से जीते है वो लोग,
जो शौक बस जीने का
रखते है
जो हसके चलता है,
वो दलदलों को भी अपना
बना लेता है
जहा जीतने की ज़िद
पुरजोर हो जाती है,
वहा हार के इरादे
कमज़ोर हो जाते है
अमबर चाहे आग बरसाए
ज़मीन चाहे थरथराये,
आपके कदमो के चलने में
कभी कोई फर्क ना आये
ज़िन्दगि आपके भरोसे
रहती है,
और आप है कि ज़िन्दगि
के इंतज़ार में खड़े रहते है
मन अगर ज़माने की ओर
भागता है,
तो आप इसे भगवान की ओर
दौड़ाइये
शाम का मतलब सूरज का
ढलना है,
ना की अस्त आपके हौसलो
का होना है
आप दूसरों को देखकर
जीयेंगे,
तो कभी अपनी नज़रो से
ज़िन्दगी को नही देख पाँएगें
हमारे मन मे जो चलता
है,
वही हमारा जीवन हो
जाता है
today motivational thoughts in hindi and english | motivational thoughts in hindi for students
जो चलने के आदी नही
होते,
उन्हें ही रास्ते
बर्बाद कर देते है
**
जो खुद से दुखी है उसे
कौन खुश करेगा,
जो खुद से सुखी है उसे
कौन दुखी करेगा
*8
संसार मे तो बस तन रहे,
मन तो बस संसार बनाने
वाले में रहे
**
कलम जब हौसलो की चल
जाती है,
किताब तब ज़िन्दगि की
बन जाती है
**
ये मत देखो कि किस्मत
में क्या लिखा है,
ये देखो कि तुमहारे
मेहनत के पन्ने
कयू अब तक कोरे है
**
जो रास्तो के पीछे
भागते है,
मन्ज़िले उनके पीछे
पीछे दौड़ लगाती है
***
जो खुद को जितना सींच
लेगा
उसकी खुशियो की खेती
उतनी लहलहाएगी
**
सबको सब कुछ नही मिलता,
मगर जो मिलता है
उसमे सब्र रखना पड़ता
है
**
सफलता की बस यही पहचान
होती है,
कोशिशे तब भी करनी
पड़ती है
जब आपकी मेहनत नाकाम
होती है
**
वक़्त के मौसम तो खराब
होते रहते है,
आप क्यू बदलाव अपने मन
मे आने देते है
motivational thoughts in hindi shayari |motivational thoughts in hindi for school assembly
ये ज़िन्दगि कभी बुनेगी
तो कभी उधेडेगी ,
कभी बिखेरेगी तो कभी
समेटेगी
**
आप आप हो जाते है,
जब आप ज़माना ना रहते
है
**
वक़्त का जब जादू चलता
है,
तो हर वक़्त बदल जाया
करता है
**
बुरा वक़्त तो आवाज़
देता रहेगा,
तुम्हारा मन कब तक
बेचैन होता रहेगा
**
जिसके मन मे ना कोई
उलझन है,
उसका जीवन ही एक
मनोरंजन है
**
ज़िन्दगि अकेलेपन के
दौर से तब गुज़रती है
जब हमारे मन मे महफ़िले
रहती है
**
खुशि गम तो चलते रहते
है,
आपकी सांसे जीने के
लिए
कयू उनके भरोसे बैठती
है
**
ज़माना वक़्त को समस्या
समझता है,
जबकि वक़्त से बढ़कर कहा
कोई समाधान होता है
**
जो दिल से जीते है,
वो दिल की धड़कन गिने
बिना
बेधड़क जीते है
**
कल कभी लौटकर आता नही
है,
और इंसान है कि आज में
जीना चाहता नही है
positive thoughts in hindi status |positive thoughts in hindi for success
जो हैसियत से सपने
देखते है,
वो कभी अपनी हैसियत
बढ़ा नही पाते है
**
बीते कल की परछाई
रहेगी,
तो आज को और आने वाले
कल को
अंधेरे में ला देगी
*
जो गुज़रे ज़माने को याद
करते है,
उनके लिए ही वक़्त
गुजारना भारी पड़ जाता है
**
जो एक दिशा मे चलते है,
उन्हें आँधीया भी
दिशाहीन नही करती है
**
पल में ज़िन्दगि पलट
जाती है,
और इंसान है कि कल के
भरोसे रह जाता है
**
नाम से कभी काम की
पहचान नही होती,
काम से इनसान का नाम
बड़ा हो जाता है
**
कदम जब रफ्तार पकड़
लेते है,
ज़माने की बातों से परे
हो जाते है
**
जो जितना खुद को खखोल
रहा है,
वो ज़माने कोना टटोल
रहा है
*
मन पे जब धब्बे पड़
जाते है,
तभी ज़िंदग़ी को मैला कर
जाते है
*
कामयाब होना मुश्किल
नही है,
कोशिशे करना ही आसान
नही है
**
जो हर वक़्त से ऊपर उठ
जाएगा,
उसे कोई भी वक़्त कहा
डुबा पाएगा
**
जिनकी आंखे भगवान पे
टिकी रहती है,
वो हर वक़्त को
नज़रअंदाज़ कर दिया करते है
**
लड़ना मुसिबतो से होता
है,
इंसान अपनी ज़िन्दगि से
लड़कर
अपनी मुसीबत बढ़ा लेता
है
positive shayari in hindi 2 line | positive shayari in hindi 2 line
जिनके हौसले तलवार
होते है,
वो हार और हालातो को
काट दिया करते है
**
आसमान में उड़ना अच्छा
है,
मगर पैर ज़मीन से हटाना
गलत है
**
जो मेहनत से वफ़ादार
होता है,
उसे कभी मुकाम धोखा
नही देते है
*8
सांसो में जैसे ज़िंदगी
होती है,
वैसे ही ज़िंदगी को
आखिरी सांस तक जीना होता है
**
मन के अंदर भगवान है,
इनसान बाहर ढूंढकर
परेशान है
**
तू वो कर जो भगवान
चाहता है,
तो होगा वही जो तू
चाहता है
**
जिसका मन तिनके सा
हल्का है,
वही ज़माने के दरिये
में तैर रहा है
**
जिसका मन भगवान में रम
जाता है,
उसकी खुशियो के रंग
कभी निकलते नही है
**
ये जो हमारे मन की
दलदले होती है,
इनकी वजह से ही हमारे
कदम जमते नही है
**
सोच इतनी बड़ी हो जाये,
कि ज़माने की बाते छोटी
पड़ जाए
*
जहा मेहनत के रंग पकके
रहते है,
वो हार से भी कभी
धुलते नही है
inspirational quotes in hindi two lines | positive thoughts hindi quotes
जो रब का हाथ थाम लेता
है,
उसके सारे गम थम जाते
है
**
जिंदग़ी जब समझ मे आ
जाती है,
तब ज़िंदगी जेब मे आ
जाती है
**
आप आगे बढते जाएंगे,
पीठ पीछे चलती बाते
पीछे हो जाएंगी
**
आप किसी को अपना मान
बैठेंगे,
ज़ाहिर है उसके गम भी
आपके हो जांएगे
**
ज़िन्दगी जमी जमाई नही
मिलती,
आपको अपनी हिम्मतो से
उसे बसाना पड़ता है
**
ज़िंदग़ी जब आग उगले,
तो आपके मन की ठंडक
उसे बुझा दे
**
रास्ते तो पहले से ही
बने होते है,
इंसान ही ज़रा पहचान
देरी से करता है
**
सबक जितने महंगे होते
है,
उतना सस्ते लोगो की
पहुच से बाहर होते है
**
वक़्त तो अंधेरा देता
रहेगा,
चमकने वाला चाँद की
तरह चमक़ता रहेगा
*8
मन मे जब राम नाम की धुन
चलती है,
तो वक़्त का शोर आना
बंद हो जाता है
**
जो ज़िंदगी सोच सोचके
जी जाती है,
वो ज़िन्दगि नही चालकी
होती है
**
जो उम्मीदों का हाथ
पकड़ लेता है,
उदासिया खुद ही उसका
हाथ झटक देती है
positive quotes in hindi about life | good thoughts in hindi life
good thoughts in hindi for students life | today thought in hindi for students
जो जुनून से जीता है,
उसका हर दिन उत्सव
होता है
जिसका चलना जारी रहता
है,
उसे कहा रास्ता भारी
पड़ता है
ये ज़िंदगी जितना कमज़ोर
होती है,
उतनी ही पक्की होती है
जो सब खोकर भी हंसता
है,
वो सब पा लेता है
कल को भूल आज में जीना
है,
होठो की मुस्कान से
बहते आंसुओ को पीना है
जो आज का धन्यवाद कर
रहा है,
वो ना कल को याद कर
रहा है
वक़्त जितना कड़ा होता
है,
इंसान उतना अपने पैरों
पे खड़ा होता है
मन जब आईने सा साफ हो
जाएगा,
जीवन का दीदार हो
जाएगा
अपने अपने नही होते है,
पराए पराए नही होते है
बस इसी बात को समझने
में
इंसान देरी कर देता है
today's thoughts in hindi | today motivational thoughts in hindi
ज़िन्दगी तो आगे बढ़ना
चाहती है,
ये ज़माने की बाते उसके
कदम रोक देती है
**
ज़िंदग़ी जादुई होती है,
कब वक़्त को बदल दे
कौन जानता है
**
जिनके लिए राते भी दिन
है,
उनकी जीत हर हाल में
मुमकिन है
**
जो कोशिश करते नही
थकते है,
वो कामयाबी मुठ्ठी में
कर लिया करते है
**
जहां मेहनत ज़िद्दी हो
जाती है,
वहा हार की एक ना चला
करती है
**
ज़रा सी खुशिया मिलती
है
इंसान झूम उठता है,
ज़रा से गम क्या मिलते
है
इंसान दुखी हो उठता है
**
वह हार का जोर ना चलता
है,
जहा मेहनत ज़ोरदार हो
जाती है
**
अपनी धुन मे चलने वाले
को
ना ज़माने की बाते ध्यान
रहती है
ना ज़िन्दगि के गमो की
तरफ ध्यान जाता है
**
जब धूप का सामना नही
होगा,
फिर इंसान खरा है या
खोटा है।
ये कैसे पता चलेगा
*
मन की ज़मीन जितनी पककी
रहती है,
ज़िंदगी का घर उतना
आराम से बसा रहता है
मन की शांति जब बढ़
जाती है,
ज़िन्दगि की मुसीबते
आँधी रह जाती है
दिल बस धड़कने के लिए
नही होता है,
बेधड़क जीने के लिए भी
होता है
जिनका मन बहक जाता है,
उनके ही कदम डगमगाते
रहते है
जो अपनी शर्तों पे
जीता है,
वो ज़िंदगी से कहा कोई
शिकायत करता है
आप कयू किसी को आंक
रहे हो,
अंतर में बैठा भगवान
हर किसी को तांक रहा
है
ये ज़िन्दगि अमृत भी है
ये ज़िन्दगी जहर भी है
ये ज़िनदग़ी गमो का
अंधेरा
और खुशयो का सहर भी है
आप हंसना सीख जाइये,
गम आपको रुलाना भूल
जांएगे
वक़्त एक छोटे बच्चे की
तरह होता है,
जब मन मे आये तब
शैतानी करने लगता है
आपकी खुशयो का कोइ
कारण बनेगा,
तो आपके दुखो का भी
वही कारण बनेगा
जो काटे और फूल के बीच
मे फर्क नही करते है,
वो अपने जीवन को
बेफिक्र जी लिया करते है
आप मेहनत के गले लग
जांएगे,
मंज़िलो को आपसे प्यार
हो जाएगा
सांसे आपका साथ छोड़े,
उससे पहले आप
सांसे देने वाले का
हाथ पकड़ ले
life today thoughts in hindi | positive thinking today thoughts in hindi
मन ही रुलाता है मन ही हँसाता है,
मन ही भटकाता है मन ही
चलाता है
**
खुद की आवाज़ को इतना
ऊंचा रखिये,
कि ज़माने का शोर सुनाई
ही ना दे
**
ज़िन्दगी जितना नादानी
से जी जाती है,
उतनी आसानी से जे जाती
है
**
जो हर पल में जीता है,
उसके लिए जीवन छोटा
नही पड़ता है
**
वक़्त तो घुर्राता रहता
है,
तू क्यू उसकी आंखों से
डर जाता है
**
मन की डोर जब कच्ची रह
जाती है,
तभी ज़माने से बंधना
चाहती है
**
जो नींद से उठकर मेहनत
कर रहा है,
वो आंखे अपनी किस्मत
की खोल रहा है
**
ज़िन्दगि जितनी धुंधली
उतनी उजागर होती है,
जितनी मनचली उतनी
काबिल होती है
**
आपकी हिम्मते ही घुटने
टेक देंगी,
ज़ाहिर है ज़िंदगी लाचार
हो जाएगी
today good thoughts in hindi | positive thinking today thoughts in hindi
उम्र से लोग ज़िंदग़ी को नापते है,
जीने के ज़ज़्बे को ना
कुछ मानते है
जहा तमन्नाओ का शहर बस
जाता है,
वहा ज़िंदगी उजड़ ही
जाती है
मन जितना कमज़ोर रहेगा
उतना ज़माने के कदमो
में गिरता रहेगा,
जितना मजबूत रहेगा
उतना रब के चरणों मे
रहेगा
जो हिम्मतवाला होता है,
उसे कौन कमज़ोर करने
वाला होता है
वक़्त की थकान तो वक्त
पे चली जाती है,
इंसान की ही सोचने
वाली आदत ना जाती है
हिम्मते इस पार रहेंगी,
मुश्किले उस पार हो
जांएगी
हर दिन एक जैसा होता
है,
फर्क तो इंसान के
हौसलो में आ जाता है
ज़िन्दगी जितना देते
देते खाली हो जाती है,
इंसान उतना लालच से भर
जाता है
today smile good morning thoughts in hindi |today daily thoughts in hindi
*
मुश्किल वक़्त बस हमे
दबा नही रहा होता,
बल्कि हमारी हिममतो को
उभार भी रहा होता है
हर मर्ज का इलाज हो
जाता है,
जब वैध वो खुदा हो
जाता है
आप जितना खवाहिशो को
सम्भालने में लगे रहेंगे,
जीवन उतना खुशयो को
बिखेर देगा
मन से जीना है,
मगर मन लगाके ना जीना
है
जिंदगी में खुशयो की
कोई कमी नही है,
इंसान में ही खुश रहने
की खूबी नही है
समा चाहे जो भी हो,
उसमे समा जाना ही
समा बना देता है
ज़िन्दगि के गड्ढे बस
तब तक तंग करते है,
जब तक हम लगातार चलना
ना सीख लेते है
जो नज़र सूरज से मिला
लेते है,
वो अपने नजारो को उजला
बना लेते है
दिल का काम महज़ धड़कना
नही है,
बल्कि बेधड़क होकर जीना
भी है
जीवन को कुछ ऐसे जीया
जाए,
कि हाथ ज़माने के लिए
काम करते रहे
और मन भगवान में रमता
चला जाये
हंसने वाले के लिए
ज़िन्दगी हसीन है,
वो पा लेता है मंज़िलो
को
जिसे खुद पर यकीन है
today life good morning thoughts in hindi | good morning today thoughts in hindi | life today thoughts in hindi
व-क़्त की जब कुर्बानी
लगती है,
तब जाके वक़्त की
मेहरबानी मिलती है
किसी काम के लिए ज़हा
मन होता है,
तन उसके पीछे पीछे चला
करता है
जिन्हें काम करने में
मज़ा आता है,
उन्हें परिणाम भी
नाराज़ नही किया करते
सांसे तो हर किसी के
पास है,
मगर हर कोई कहा सांस
भरके जी पा रहा है
जो खुदा के सहारे रहता
है,
उसे कहा ज़माना लाचार
किया करता है
जो मुश्किल वक़्त को
निगल जाएगा,
वही तो मुस्कुराहटों
को उगल पाएगा
खुशिया कही नही खोती
बस हमारा जीने का
ज़ज़्बा ही कही खो जाता है
जीवन जितना देर से
जीना शुरु करोगे,
उतना जीवन को अनजाने
में छोटा कर दोगे
जब मेहनत के धागे में
विश्वास की सिलाई पड़ती है,
तब जाके सफलता का कपड़ा
तैयार होता है
आज मुश्किल वक़्त बरस
रहा है,
कल खुदा की रहमत
बरसेगी
today thoughts in hindi | today thought in hindi motivational
today thoughts in hindi | today motivational thoughts in hindi
जब मुश्किले पैदा हो
जाये,
आपके अंदर जीने का जुनून
पैदा हो जाये
**
वक्त का ज़रा सा थप्पड़
क्या पड़ता है,
इंसान फूट फूट के रोने
बैठ जाता है
**
जिसका मांझी भगवान हो
गया है,
उसे डुबाने वाला खुद
ही डूब गया है
**
उपरवाले ने बस तुझे
रचा है,
तेरी किस्मत को रचने
वाला तू ही है
***
ज़िंदगी मे दिन नही
होते,
हर दिन में ज़िंदगी
होती है
**
जो सोच सोचकर नही जीता
है,
वही तो बेइंतहा जीता
है
**
मुश्किलो की जब धूप
पड़ती है,
तभी इंसान की हिम्मते
निखरती है
**
वहाँ गम हार जाता है,
जहा इंसान अपनी खुशियो
का मालिक हो जाता है
thought in hindi |न्यू थॉट हिंदी में
जिनकी मुट्ठी में अपना
मन आ जाता है,
उनके कदमो में सारा
जहान आ जाता है
जो हाथो में मेहनत
लेकर चलते है,
वो कदमो में अपनी
किस्मत ले आते है
ज़िन्दगि हर मिटाने का
काम कर रही है,
तो आप लिखने का काम
जारी रखिये
मुसीबते कंकड़ सी होती
है,
इंसान सोच सोचकर पहाड़
बना देता है
ज़िंदगी को जब चलने के
लिए रास्ते नही मिलेंगे,
ज़ाहिर है वो इधर उधर
भटकती रहेगी
जिंदगी जितना हमे
चलाती है,
उतना हमारे कदमो को
सख्त बनाती है
आप अपने मन को खाली
करते जाइये,
जीवन खुशयो से भरता
जाएगा
खुशिया वहां खिलखिलाती
रहती है,
जहा इंसान मुश्किलो से
मुरझाता नही है
आसमान को पाना अच्छा
है,
मगर ज़मीन छोडना सरासर
गलत है
जब आप हसंते रहते है,
अपनी ज़िन्दगि को आसान
करते रहते है
today positive thoughts in hindi | today life thoughts in hindi
खुशिया तो चारो ओर है,
इंसान की नज़र ही एक ओर
है
जीवन मे अंधेरा भी
होता है
सवेरा भी होता है,
जब तक आधा नही होता
जीवन
तब तक पूरा कहा होता
है
हिममते जब 4 कदम आगे चलती है,
तब जाके मुश्किले 2 कदम पीछे हटती है
इंसान को कल का इंतज़ार
है,
ना आज में जीने का
उसके पास कोई इंतज़ाम है
मुस्कुराहटों पे जो
निसार हो रहा है,
वो कहा मुश्किलो से
बीमार हो रहा है
कदम जब आगे बढ़ते रहते
है,
ज़माने की बाते और हार
दोनों पीछे हटती रहती है
जैसा हमारा मन है,
बस वैसा ही हमारा जीवन
है
ज़िन्दगि ही नरक है
ज़िन्दगि ही स्वर्ग है,
ये तो बस हमारे मन का
फर्क है
टुडे थॉट्स इन हिंदी |today thoughts in hindi and english
किसी की काबिलियत को
आंकना बेकार है,
कभी कभी खोटा सिक्का
भी चलने को तैयार है
आप खुद पर हंसेगे,
ज़माने को हँसने का
मौका ना देंगे
ज़िन्दगि रूप बदल रही
है,
कभी धूप से छाव
और कभी छाव से धूप हो
रही है
जो गहराई से जीया करते
है,
उन्हें जीवन लम्बा ना
लगता है
सांसो की तैयारी कुछ
ऐसी हो जाये
कि जब तक सांसे ना
छिने
सांस सांस करके जी
लिया जाए
जो अपने मन का खिलाड़ी
हो जाता है,
वो ज़िन्दगि का खेल हार
के भी जीत जाता है
ज़िंदगी शौक़ से जीने का
नाम है,
शोक तो किसी के मरने
पे हो ही जाता है
जो खुदा को भूलता नही
है,
वो हर दिन जीवन जीना
सीखता जाता है
लक्ष्य के पीछे भागिए,
मगर इतना नही कि
खुशिया पीछे छूट जाए
हार की परवाह करते
रहोगे,
तो रास्तो पे बेपरवाह
कैसे चलोगे
इंसान जितना मूल्यवान
है,
उतना ही उसकी कीमत कुछ
नही है
इतना सोचो कि काम हो
जाए,
इतना मत सोचो कि काम
और बढ़ जाये
motivational thoughts in hindi and english on success. | motivational thoughts in hindi for success
सूरज पहले भी उगता था
सूरज अब भी उगेगा,
तेरे होने या ना होने
से
इस धरती पे ज़्यादा कुछ
फर्क नही रहेगा
**
ज़िन्दग़ी आपकी है,
इंसान जीता ऐसे है
जैसे उधार की है
**
रास्ते तो सख्त ही
होते है,
कदम आपके ही कमज़ोर पड़
जाते है
*
तम्मनाये जितनी घट
जाती है,
ज़िन्दगी को उम्र उतनी
लग जाती है
**
खुशयो का कोई ठिकाना
नही होता है,
फिर भी इंसान उसे
अपनी मुकम्मल ज़िन्दगि
में ढूंढता है
*
आप ज़माने के लिए
जीयेंगे
तो जीते जी मर जाएंगे,
आप भगवान के लिए
जीयेंगे
तो मरते मरते जी
जाएंगे
*
जो मिला है वो कम नही
है,
जो छूटा है उसका गम
नही है
**
जिसके अंतर में भगवान
बस्ता है,
उसकी ज़िन्दगि में से
दर्द निकल जाते है
**
जो अपनी मेहनत का
बादशाह हो जाता है,
वो अपने मुकद्दर का
सिकन्दर हो जाता है
**
तू वो कर जो भगवान
चाहता है,
तो होगा वही जो तू
चाहता है
**
जो मन को भगवान से जोड़
लेगा,
वो ज़माने में रहकर भी
ज़माने का ना रहेगा
**
आप अपने ज़ख्मो पे खुद
मरहम लगाना सीख जाइये,
क्यूंकी ज़माना आदत से
मजबूर नमक ही छिड़केगा
***
ज़िन्दगि के खंज़र उन्ही
को लगते है,
जो अपना दिल पत्थर का
ना करते है
good thoughts in hindi two lines | good morning quotes in hindi 2 line
जो कल के लिए तरस रहे
है,
उनके आज में अश्क़ बरस
रहे है
**
आप जितना गहरे हो
जांएगे,
उतना ज़माने से तर
जांएगे
**
जहा तमन्नाएं बोला
करती है,
वहा मन की शांति में
खलल पड़ ही जाती है
*
कामयाब होना मुश्किल्
नही है,
ये जो कोशिशे है
इन्हें ही करना आसान नही है
**
वो ज़िन्दगि ही असल
ज़िन्दगि होती है,
जो हमेशा हस्ती
मुस्कुराती रहती है
**
खुरचती है जिंदगी आपको
काबिल बनाने के लिए,
बेहतर से और बेहतरीन
बनाने के लिए
**
जीवन तो पल में बदल
जाता है
और इंसान है कि कल के
चक्कर मे रह जाता है
*8
जैसे बरसात के वक़्त
इंसान छाता रख लेता है,
वैसे ही मुश्किलो के
वक़्त
बस उसे हिम्मतो को
रखना होता है
**
आंखों में धूप सबके
पड़ती है,
किसी को रुला देती है
तो
किसी को चमका देती है
8*
ज़िन्दगि सर्द भी है
ज़िन्दगि गर्म भी है,
ज़िन्दगि सख्त भी है
ज़िन्दगि नरम भी है
positive status in hindi 2 line |inspirational quotes in hindi two lines
जो नाम भगवान का लेता
रहता है,
उसकी ज़ुबान पे जीवन
हंसता रहता है
औकात से बढ़कर मुश्किले
नही आएंगी,
तो तुम्हे औकात से
ज़्यादा काबिल कैसे बनाएगी
जो मन से जितना सुंदर
होता है,
जीवन उसका उतना
खूबसूरत होता है
ज़िन्दगि तब तक नाटक
करती है,
जब तो वो हमें हकीकत
से रूबरू नही करवाती है
बन्द कमरों में जब
ज़ज़्बे रह जाते है,
ज़िन्दगि का गला घोट
दिया करते है
मन की धरती जब उपजाऊ
हो जाती है,
मुस्कुराहटों की खेती
आराम से लहलहाती है
आप मुकम्मल खुद से
रहेंगे,
तो अधूरा ज़िन्दगि और
ज़माना कोई ना कर पाएगा
कभी धूप लाती है कभी
छाव लाती है,
आप खुश रहना सीख
लीजिये
ये ज़िन्दगि तो युही
सताती है
today thought in hindi good morning | today's thoughts in hindi
जैसे ज़िन्दगि में दर्द
होते है,
वैसे ही दर्दो में
जिंदगी होती ह
जो वक़्त से सौदा लगाते
है,
वो कहा खुश रहकर जी पाते है
जो ज़िन्दगि कि
चुनोतियाँ मंज़ूर कर लेता है,
वो कहा अपनी खुशयो से
मजबूर होता है
तू चल रास्ता खुद बन
जाएगा,
तू शिद्दत से कोशिश कर
कामयाबी खुदा दिलाएगा
जिनके हौसले आसमान तक
जाते है,
उनके हाथों में सितारे
आ जाते है
पतझड़ भी आता है
सावन भी आता है,
ये जीवन सुख दुख के
भरोसे
यूंही चलता जाता है
कोशिशे ज़्यादा से
ज़्यादा करनी है,
मगर उनमे मन ज़रा भी ना
लगाना है
ज़िन्दगि जितनी
कांटेदार होती है,
उतनी ही खुशबूदार होती
है
जो अपने मन को वश में
कर लेता है,
जीवन उसका इशारों पे
नाचा करता है
मन जब पक जाता है,
जीवन तब आसान हो जाता
है
मंज़िलो की जो फिकर कर
रहा है,
वो कहा मेहनत बेफिकर
कर रहा है
जिंदगी जितना झेलती है
उतनी पक्की बनती है,
जितना धूप में रहती है
उतनी निखरा करती है
जो जिंदगी की तलाश में
निकल रहा है,
वो ज़िंदगी को और भटका
रहा है
ज़िन्दगि की ये कड़वी
सच्चाई है,
कि ये हमेशा मीठी ना
रहती है
good morning today thoughts in hindi |life today thoughts in hindi
जिनके हौसले गिनेचुने
रहते है,
बस वही नाप तोल के
जीया करते है
**
ज़िंदग़ी बनी बनाई नही
मिलेगी,
कुछ गिरके कुछ सम्भलके
बनानी पड़ेगी
**
जीतने के लिए सारा
आसमान होता है,
वो अलग बात है कि तू
कोशिश ज़मीन भर करता है
**
जिनकी ख्वाबो से यारी
होती है,
वो शिकवे हार से नही
किया करते
**
दर्दो में जीना होता
है,
ना कि दर्द दर्द करके
जीना होता है
**
भरोसा जो एक बार रब का
कर लेता है,
उसे जीवन फिर कभी धोखा
ना देता है
**
ज़िंदगी चोट नही
चोट के बहाने हमे
हिम्मते देती है
**
जो चाल चलना सीख जाता
है,
वो वक़्त को मात देनेमें माहिर हो जाता है
**
जो खुद के अंदर झांक
लेता है,
वो दूसरो की छानबीन से
दूर रहता है
**
मन के अंदर भगवान रहता
है,
इंसान बाहर ढूंढ़कर
भटकता रहता है
**
जो रास्ते बनाना जानते
है,
वो बहाना बनाना भूल
जाते है
today thoughts in hindi | today thought in hindi motivational
खुश रहने का एक ही
उसूल है,
जो पास है वो खुशि से
कुबूल है
ना दिन देखता है ना
रात देखता है,
जो हमेशा खुदा के
भरोसे रहता है
वो हर वक़्त खुदा की
करामात देखता है
ज़िन्दग़ी तो हर वक़्त चल
रही है,
कदम इनसान के ही थम
जाते है
कामयाबी के पन्ने खुल
जाते है,
जहाँ कोशिशो की कलम
चलती रहती है
ज़िंदग़ी जब तक अपने
कदमो पे नही चलाएगी,
फिर रास्तो से कैसे
मिलाएगी
जो अपनी जिंदगी को शौक
से जीना जानते है,
वो चंद गमो का शोक कहा
करते है
ज़िन्दगि दिन में भी है
ज़िंदग़ी रात में भी है,
ज़िन्दगी खुदा के
इम्तिहान में भी
और खुदा की करामात में
है
जहा मन पर बस चलता है,
वहां जीवन कभी हाथ से
ना निकलता है
रास्ते जिंदगी के आसान
नही होते है,
चल चलके उन्हें आसान
करना पड़ता है
ज़माना आपको नाम से तो
जानता ही है,
कुछ ऐसा करो कि काम से
भी जानने लगे
जो हर सोच से परे हो
जाता है,
वो जीवन को अपनी सोच
से जी जाता है
रास्ते बस उन्हें
थकाया करते है,
जो अपने कदमो को सोच
सोचके आगे बढ़ाया करते है
today positive thoughts in hindi | स्कूल थॉट हिंदी
ज़हा जीतने की लगन रहती
है,
वहां हार भी तंग नही
किया करती है
*
गम तो बस मेहमान होते
है,
इंसान समझ लेता है कि
वो उसकी ज़िन्दगी के
सदस्य होते है
**
जो अपने मन से अरमानो
को झाड़ रहा है,
वो अपने जीवन को खुशयो
से भर रहा है
*
जो मन से थम जाता है,
उसके जीवन का तूफान भी
कुछ न कर पाता है
**
इंसान कभी भी अकेला
नही होता है,
हर पल हर वक़्त उसके
साथ रब रहता है
**
बेपनाह जिंदगी जीनी
होती है,
इनसान है कि हिसाब लगा
लगाके जीता है
**
इनसान इल्ज़ाम जिंदगी
पे लगाता है,
मगर कमी अपने जीने के
ज़ज़्बे में ना निकालता है
**
जहा मन की स्थिति सही
बनी रहती है,
वहा परिस्थिति कुछ ना
बिगाड़ पाती है
**
खंज़र तमन्नाओ पर
चलाओगे,
सांस जिंदगी में ले
आओगे
**
अगर आप भगवान भरोसे
नही रहेंगे,
ज़ाहिर है ज़माना लाचार
कर देगा
**
कभी खिली धूप कभी
मुरझाई शाम होगी,
ये ज़िंदग़ी जीने से
ज़्यादा यूही सोचने में तमाम होगी
हिंदी थॉट इजी | thought of the day in hindi for students
-ज़िंदग़ी तो खुली किताब
की तरह है,
पढ़ना आप ही इसे नही
चाहते
जो जितना ज़िन्दगी को
जीता जाएगा,
वो उतना ज़िंदगी को
समझता जाएगा
ठोकर लगने से सब टूट
जाता है,
मगर इनसान है कि और
मजबूत हो जाता है
मन्ज़िले बस उनके हाथों
में आती है,
जिनके कदमो के नीचे
रास्ते आते है
मन पे लकीर कुछ इस तरह
से खींच लीजिये,
कि मन के बाहर ज़माना
और मन के अंदर भगवान
को रख लीजिए
जैसे पतझड़ के बाद नए
पत्ते आते है,
वैसे मुसीबतों के बाद
इंसान के अंदर जीने का
नया जोश आ जाता है
मुश्किलो कि सरहदे
क्या आती है,
इनसान हदों में जीना
शुरू कर देता है
जो जितना खोटा होता है
वो उतना खनकता है,
जो जितना कीमती होता
है
वो उतना शांत रहता है
दूर से हम ज़िन्दग़ी देख
रहे है,
और जिंदगी को है कि
दूर कर रहे है
मन मे जब आशा की किरण
जलती है,
तब निराशा के सारे
अंधेरे मिटा देती है
इंसान जब समस्याओं को
देखता है,
तब नज़रअंदाज़ समाधान हो
जाते है
मन ही खोता है,
साहब जीवन बड़ा कीमती
है
जब ज़िंदगी मन का ना कर
रही हो,
तो आप मन को ज़िंदगी का
कर ले
today good morning thoughts in hindi | today morning thoughts in hindi
सो-चना इतना सही- है कि काम हो जाये,
इतना नही कि जीना ही
तमाम हो जाये
**
मुश्किल वक्त चाहे लाख
अड़ंगिया लगाए,
मगर आप मुस्कुराहटो के
रास्ते फिर भी चलते जाए
**
बेहोशी से तो हर कोई
जी रहा है,
होश से जीने वाला ही
असल मे जी रहा है
**
जो जोश और जुनून से
भरे रहते है,
वो उदासियों से खाली
रहते है
**
जिसके पास सन्तुष्टि
ज़्यादा होती है,
उसे कभी ज़िन्दगि का
दिया कम नही लगता
**
विश्वास में इतनी ताकत
होती है,
कि हिला वो सारी
नाउम्मीदों को देता है
**
फिक्र से जीने वाले
कभी फक्र करके नही जीते,
शुक्र करके जीने वाले
कभी शिकवे करके नही जीते
**
जीत तो तय हो ही जाएगी,
आप बस अपना चलना मत
रोकना
**
आज के जख्म कल भर
जाएंगे,
आज के बिखरे बिखरे पल
कल सवर जाएंगे
**
आप जितना ज़माने के
कहने में जांएगे,
उतना खुद की ना सुन
पाएंगे
**
जी जितना सहना सीख
जाता है,
वो उतना आराम से रहना
सीख जाता है
**
किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ,
कि वो खिच खिच के रबड़
की तरह टूट जाये
**
मेहनत करने में जितनी
देरी होगी,
मंज़िले मिलने में उतना
वक़्त लगेगा
**
मुसाफिरों की बस यही
पहचान होती है,
कि चलने में ही उनकी
शान होती है
**
आप जितना इस पल में
रहते है,
उतना अपनी जिंदग़ी में
मग्न रहते है
**
जिसकी हंसना पहचान
होती है,
उसकी और कहा कोई पहचान
होती है
*
मन की खिड़की इतनी बन्द
रखना
कि ज़माने की हवा अंदर
तक ना आये,
मगर इतनी खुली रखना
कि ज़िन्दगी को पर लग
जाए
**
इनसान अपने वक़्त को
बना रहा है,
मगर जीने के लिए
ना वक़्त निकाल पा रहा
है
**
हम अंदर से जितना
मजबूत हो जाएंगे,
बाहर से उतना मजबूर
दिखना बन्द हो जाएंगे
**
जो ज़िंदग़ी के दिये का
हिसाब लगाते है,
वो कहा बेहिसाब जी
पाते है
**
आप अपने बलबूते हो
जाइये,
ज़माने के सहारे की
दरकारे खत्म हो जाएंगी
**
जिसके साथ भगवान रहता
है,
वो कहा आपने जीवन से
परेशान रहता है
*
ज़बरदस्ती तो हर कोई जी
रहा है,
यहां कौन यही ऐसा जो
जिंदगी को जबरदस्त जी रहा है
**
मन से जो जीया जाता है
वो जीवन होता है,
बाकि बेमन से जीया जीवन
तो बस एहसान होता है
**
ज़िन्दग़ी देते देते थक
जाती है,
इंसान ही कि शिकवे
लेते लेते भी करता है
*
जो गुज़रता है वो वक़्त
होता है,
जो जी जाती है वो
ज़िंदगी होती है
*
भरोसा रखो लक्ष्य आज
से कल मिल जाएगा,
मगर आप अपनी मेहनत को
आज से कल के भरोसे मत छोड़ना
**
जब जीत और हार दोनों
का डर निकल जाता है,
तभी इनसान कोशिश
बेफिक्र होकर कर पाता है