ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Best Mirza Ghalib Shayari का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Best Mirza Ghalib Shayariये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Best Mirza Ghalib Shayari के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
best mirza ghalib shayari | mirza ghalib ki best shayari
अगर चमकना सूरज सा है,
तो निकलना भी हर दिन
उसकी तरह पड़ेगा
मुसीबते अगर दुगुनी हो
जाये,
आपकी हिम्मते चौगुनी
हो जाये
ज़िन्दगी जब एक बार
मिलती है,
तो उसे जीने के लिए 2 बार सोचना बेकार है
mirza ghalib best shayari in hindi | ग़ालिब की शायरी हिंदी में motivation | mirza ghalib best shayari in hindi
खुशिया बाट देने का नाम होती है,
और मुश्किले खुद में समेट लेने का
अपने द्वारा किए गए पुण्य का अहंकार करना
पाप करने से भी बुरा होता है।
Read Motivational thoughts in hindi
तकलीफे जब ज़िन्दगि में
आये,
तो ज़िन्दगी को आंसू
नही
तसलिय्या दिया करे
ज़िन्दगी चाहे कितनी ही
थकान दे,
आपके लबो पे फिर भी
मुस्कान रहे
जीवन को कुछ इस तरह से
गुज़ारो,
कि गुज़र भी जाये और
पता भी ना लगे
ज़िन्दगी जीने के लिए
आजकल
ऑक्सीजन से ज़्यादा
बड़ी हिम्मत की ज़रूरत
होती है
जो पैर जमाये चल रहा
है,
उसे तूफान अपने रास्ते
से डिगा नही पाते
जैसे जीवन मे संघर्ष
है,
वैसे ही संघर्ष में ही
साहब जीवन है
जीवन तब कठोर हो जाता
है,
जब सख्त तुम्हारा मन
ना रह जाता है
कोशिशें सोच सोच के
करोगे,
तो जो सोचा है वो
कामयाबी कैसे मिलेगी
आप ज़रा सा
मुस्कुराएंगे,
लाइलाज गमो का भी इलाज
हो जाएगा
जो जीने के बहाने
ढूंढते है,
वो ये नही देखते
कि समा खुशयो का है या
गमो का है
best mirza ghalib shayari | mirza ghalib ki best shayari |mirza ghalib best shayari in hindi
फिर आपकी अंदर की ताक़त बाहर कैसे लाएगी
जो मुश्किलो के सामने
हल्का पड़ जाएगा,
मुश्किले उनपर ही वजन
रख देंगी
ज़िन्दगी Science
की तरह होती हैं..
जितने Experiments
करोगे,
Result उतना ही Better मिलेगा..।
Read Motivational thoughts in hindi
जो मिला है वो सही है,
जो नही मिला उसकी
जरूरत नही है
आपकी हिम्मतों में
इतनी धार हो,
कि मुश्किलो को चीरकर
रख दे
ज़िन्दगी वो खूबसूरत
पहेली है,
जिसे सुंदर सोच से
सुलझाया जा सकता है
जो नुकसान सहने की
ताकत रखते है,
वही मुनाफा ज़बरदस्त
कमा सकते है
ज़िन्दगी बेशक पुरानी
हो जाये,
मगर उसे जीने का ज़ज़्बा
नया बना रहे
मुश्किले इतनी भी
मुश्किल नही होती,
कि आपसे मुश्किलो में
ज़िन्दगी जी ही नही जाती
जो अपनी कीमत खुद
जानता है,
वो आंकलन ज़माने से नही
कराता
तुम एक दिशा में चलना
सीख लो,
वक़्त कभी दिशाहीन नही
कर पाएगा
मुसीबतो से ज़िन्दगी
भरी पड़ी है,
आपका हिम्मतो से भरने
में क्या जाता है
कदम चाहे 4 कदम ही चले,
मगर इतना हो कि रोज़
चले
Read Motivational thoughts in hindi
ये मत कहो कि तुम
अकेले हो,
बल्कि ये कहो कि तुम
अकेले ही काफी हो
जो हर हाल में जीने को
तैयार है,
उसका कोई एक दिन नही
हर दिन ही त्योहार है
ग़ालिब की शायरी हिंदी में motivation | mirza ghalib best shayari in hindi
तभी तो बेहतर से बेहतरीन हो पाओगे
मुकाम बहाने बनाने से
नही,
मेहनत को अपनी बनाने
से मिलता है
जब तेरा हौसला आसमान
तक जाएगा,
तभी तो आसमान ज़मीन तक
आएगा
बस अपनी मुस्कुराहट
बरकरार रखिये,
देखना ज़िन्दगि बेकरार
नही होगी
Read Motivational thoughts in hindi
अगर दुख के काले बादल
छाए है,
तो खुशयो की बारिश भी
जल्द ही होगी
सपने वो नही जो हम
नीन्द में देखते है,
सपने वो है जो हमे
सोने नही देते
जहाँ मेहनत पे विश्वास
होगा,
वही कामयाबी का विकास
होगा
वक़्त चाहे कितना ही
ज़ोरदार हो,
मगर उसका ज़ोर आपकी
हँसी पे ना चल पाए
जब तक हार की परवाह
करोगे,
बेपरवाह मेहनत कैसे कर
पाओगे
जब चलना अपने पैरों पर
है,
तो क्यू भरोसा करना
गैरो पर है
आप लगातार चलते रहिये,
मंज़िलो से फासले कम
होते रहेंगे
उम्मीद खुद से करोगे
तो ताक़त बनेगी,
औरो से करोगे तो
कमज़ोरी बनेगी
हर दिन एक नया दिन
होता है,
आपके पुराने विचार उसे
नया नही रहने देते
जीवन चाहे जैसा भी हो,
उसे शिद्दत से जीना
आपका फ़र्ज़ है
जो हो रहा है अच्छा हो
रहा है,
ये सोचने वाला कभी
किसी चीज़ की चिंता नही करता
Read Motivational thoughts in hindi
best mirza ghalib shayari | mirza ghalib ki best shayari | mirza ghalib best shayari in hindi
जीतने का इरादा जितना पक्का होगा,
हार का इरादा उतना कमज़ोर पड़ जाएगा
सुख दुख तो चलते रहते
है,
उन्हें देख आप अपना
चलना क्यू बन्द करते है
जिसके पास संतोष धन है,
उसे कोई स्थिति गरीब
नही कर सकती
ज़िन्दगी तो बीमार
पड़ेगी ही,
जब उसे खुशयो की दवा
नही मिलेगी
जो मिला है उसका
धन्यवाद करिए,
जो नही मिला उसे ना
ज़्यादा याद करिए
Read Motivational thoughts in hindi
आज बिगड़ी है कल सुधर जाएगी,
आज बिखरी है ज़िन्दगि
कल निखर जाएगी
ज़िन्दगि ने जो दिया
उसमे खुश रहना सीख लोगे,
तो जो नही मिला उसके
लिए दुखी नही रहना पड़ेगा
मनस्थितिया इतनी मजबूत
हो,
कि परिस्थितिया हावी
ना हो पाए
जब खुशिया प्लस हो तो
अहंकार माइनस कर दे,
जब खुशिया माइनस हो तो
उम्मीदे प्लस कर दे
आप काम के पीछे भागो,
कामयाबी आपके पीछे
भागेगी
ग़ालिब की शायरी हिंदी में motivation | mirza ghalib best shayari in hindi
आपके मन का हाल फिर भी एक जैसा ही रहे
जिन्दगी कम पड़ जाती है,
मगर इंसांन की इच्छाए
है कि
कहा पूरी हो पाती है
जिनके होठो पे खुशहाली
है,
पतझड़ में भी उनके जीवन
मे हरियाली है
Read Motivational thoughts in hindi
जीने के लिए ज़िन्दगी
मिली है,
लोग है कि सोचने में
गुज़ार रहे है
जब वक़्त आएगा,
खुद ब खुद आपका वक़्त
सही हो जाएगा
मुस्कुराहटों के पीछे
मुश्किले ना हो,
मगर मुश्किलो के पीछे
मुस्कुराहटे ज़रूर हो
चाँद वाली मेहनत लगेगी,
तब जाके साहब तारे
नसीब में आएंगे
मुसिबते जब तुम्हारी
ज़िन्दगी पे दस्तक दे,
तो आप उनका स्वागत
अपनी मुस्कुराहटो से करे
मदद खुशि से किया करो,
ना कि बदले से
क्या फ़र्क पडता है कि
आप आर्थिक मजबूत कितने है,
मायने ये रखता है कि
आप मानसिक मजबूत कितने है
बस मन के सही होने की
देर है,
मुश्किले वही की वही
ढेर है
खुशिया जितनी मुफ्त है,
ना जाने क्यू उतना
लोगो की पहुँच से बाहर है
खुद के अंदर अच्छाई
रखलो,
ज़माने के अंदर सब
अच्छा नज़र आएगा
खुश रहने की इंसांन
वजह ढूंढता है,
और रोता है कि बेवजह
है
मन स्थिर करलो,
देखना ज़िन्दगि बस
जाएगी
सब कुछ एक दिन हाथ से
छूट जाना है,
ना जाने फिर भी इंसांन
क्या क्या इकट्ठा करने
में लगा है
हमारा यहां कुछ है ही
नही,
सिवाय एक वहम के
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िन्दगि कोई यात्रा
नही बल्कि सफर है,
चलते जाने में ही
खुशिया बसर है
जितना दूर से देखोगे
ज़िन्दगी ओझल हो जाएगी,
पास आकर देखोगे रास्ता
साफ हो जाएगा
मन जिसका सोना होता है,
जीवन उसका हीरा हो
जाता है
बस ज़रा से ज़ज़्बो की
ज़रूरत है,
बाकी ज़िन्दगि जीने के
लिए और कुछ नही चाहिये
अच्छा बुरा कुछ नही
होता,
बस ज़रा सा नज़रिये का
फर्क होता है
एक उम्र निकल जाती है,
तब जाके इंसांन को पता
लगता है कि
जीने की कोई उम्र नही
होती
तकलीफो में से ताकते
निकाल ले,
इस तरह से अपनी
ज़िन्दगि को सम्भाल ले
बहुत दूर तक जाना पड़ता
है साहब,
करीब से ज़िन्दगी को
जानने के लिए
best mirza ghalib shayari | mirza ghalib ki best shayari | mirza ghalib best shayari in hindi
वरना मन की इच्छाए ज़िन्दगि नही जीने देंगी
बीज को पेड़ बनने में
जैसे वक़्त लगता है,
ऐसे ही आपको नाकाम से
कामयाब होने में भी वक़्त लगेगा
जहा हिम्मते बड़ी हो
जाती है,
वहां मुश्किले छोटी ही
पड़ जाती है
Read Motivational thoughts in hindi
जो मेहनत के भरोसे
रहते है,
उन्हें धोखा किस्मत से
नही मिलता
मंज़िले चाहे कितने ही
दूर हो,
बिना दूरी तय किये
उनसे फासले नही मिटते
अगर आप ख़ुशी के लिए
काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम
करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।
जहाँ तक तुम देख सकते
हो जाओ; जब
आप वहां पहुंचेंगे,तो आप आगे देख पाएंगे
बस हिम्मत रखो
जीवन की
शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है।
मोती कभी भी किनारे पे
खुद नहीं आते, उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है
थोड़ा थोड़ा करके,
दिन दिन कर के जो आपके
लिए बना है वो आपको ढूंढ ही लेगा।
शुरुआत करने का तरीका
है कि आप बात करना छोड़ दें और बस काम करना शुरू करें।
आप सोच अच्छी करले,
देखना जीवन अच्छा हो
जाएगा
बेशक हर दिन अच्छा
नहीं होता, लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है
जीवन एक ऐसी खूबसूरत
पहेली है,
जिसे सुलझाया बस सुंदर
सोच से जा सकता है
छोटी छोटी चीज़ों में
खुश रहोगे
तो लम्बे वक़्त तक खुश
रहोगे,
बड़ी चीज़ों का इंतज़ार
करोगे
तो खुश रहना मुश्किल
हो जाएगा
जहां हारने का डर बना
रहता है,
वहा जीतना ज़ाहिर है
मुश्किल हो जाता है
नज़र जब मंज़िलो पे होगी,
देखना रास्तो के काटो
से हट जाएगी
Read Motivational thoughts in hindi
खुद को इतना मजबूत बना
लो,
कि ज़माना और ज़िन्दगी
चाह के भी मजबूर ना कर
पाए
शौंक भले कितने ही
ऊँचे रखो
लेकिन जिम्मेदारी से बढ़कर नहीं।
मन ही सब कुछ है।
आप जो
सोचते हैं, आप बन जाते हैं।
कोई भी आपको तब तक खुश
नही कर सकता,
जब तक आप खुद से खुश
नही होना चाहते
आपकी जीवन की समस्या
का समाधान शायद कोई और कर दे,
मगर मन की समस्या का
हल तो आपको ही करना पड़ेगा
जुनून और हौसले जिनके
हथियार है,
वो हर हाल में जीने को
तैयार है
जो बस मेहनत लेकर चलते
है,
वो हार जीत सब छोड़
देते है
जो हीरा होगा वो
अँधेरो में भी,
चमकता रहेगा
कोशिशें इतनी शिद्दत
से हो जाये,
कि कामयाबी दिलाने में
पूरी कायनात लग जाये
बड़े मंज़िल के राहगीर
साहब,
रास्तो के छोटे छोटे
गड्ढो से नही डरा करते
जीने का बस एक उसूल
रखो,
जो नही मिले उसे भूल
जाओ
और जो मिल जाये उसे
कुबूल रखो
मेहनत इस तरह से करो,
कि मंज़िल आपको ढूंढते
ढूंढते
खुद आपके पास आ जाये
ज़माने के दरिये स
जितना किनारे किनारे चलोगे,
उतना डूबने से बचे
रहोगे
जिसे सन्तुष्टि मिल
जाती है,
उसे कुछ मिले ना मिले
फिर भी सब मिल जाता है
मन जब सकारात्मक रहेगा,
जीवन की नकारात्मकता
को निकाल देगा
Read Motivational thoughts in hindi
ग़ालिब की शायरी हिंदी में motivation | mirza ghalib best shayari in hindi
मुसीबते उसे खुशयो से गरीब नही कर सकती
**
आप अपने होठो पे
मुस्कुराहटे सजा लीजिये,
देखना दुनिया हस्ती
नज़र आएगी
**
ज़िन्दगी एक साईकल की
तरह है,
इसे जितना चलाओगे
उतना इसमें जंग लगने
से बची रहेगी
**
जो जितना अपने बलबूते
जीना जनता है,
उसे उतना ज़माने का
सहारा लाचार कर देता है
**
जब दौड़ना बस में ना हो,
तब चलकर के मंज़िल तक
पहुँचना तो
बस में होगा
**
आप महसूस करना बंद कर
दीजिए,
ज़िन्दगी मजबूर करना
बंद कर देगी
**
कोई पैर के छाले से
तंग है,
तो किसी के पास पैर
नही
फिर भी खुशिया उसके
संग है
**
ज़िन्दगि आपकी है,
तो इसे जीना कैसे है
आपसे बेहतर इसे कौन
जानेगा
Read Motivational thoughts in hindi
*
आपको या तो अनुशासन चुनना होगा
या फिर पछतावे का अनुभव, चुनना आपको है
**
जिन्हें हार पछाड़ देती
है,
वो कभी जीत के नही बन
पाते है
**
जो अंधेरो में डटकर
चलना जानते है,
वो अँधेरो से डरना नही
जानते
**
जो खोकर भी मुस्कुराता
है,
वो सब पा लेता है
**
कोशिश् ऐसी करो कि
कामयाब हो जाओ,
मेहनत ऐसी करो कि
मिट्टी से सोना हो जाओ
**
माना की कटीला है जीवन
तो गुलशन भी है,
माना की बेसुरा है
जीवन तो सुरीला भी है
**
जो खुद पे हस्ता है,
वो औरो को हँसने का
मौका नही देता है
*
रास्ते सारे खुलते चले
जांएगे,
जब कदम तेरे मंज़िल की
ओर बढ़ते चले जांएगे
**
वो खुशियो पे लगे ताले
भी खुल जाते है,
जब हौसलो की चाबियों
से जुड़ जाते है
*
मन पर जब लगाम रहती है,
तो जीवन वहां दौड़ता है
जहा आप दौड़ाना चाहते
है
**
मन के अंदर जब ज़रा भी
ज़माना रहता है,
बस तभी आप परेशान रहते
है
**
कदम जीतने आगे बढ़ते है,
तभी तो कामयाबी के
रास्तो से मिला करते है
**
तुम क्या थे ये सोचने
से बेहतर है,
तुम क्या अब हो सकते
हो
इसका ख्याल किया जाए
**
जीना हमे ही नही आता
है,
इनसान है कि इल्ज़ाम
ज़िन्दगि पे लगाता है
*
ज़िंदगी अगर गम देने की
आदत से मजबूर है,
तो आप मुस्कुराने की
आदत से मजबूर हो जाइए
Read Motivational thoughts in hindi
**
लफज़ो में इतनी जान
होती है,
कि घायल रिश्ते को
ज़िंदा कर दे
और जिंदे रिश्ते को
घायल कर दे
best mirza ghalib shayari | mirza ghalib ki best shayari | mirza ghalib best shayari in hindi
मन के अंदर से जितना खाली हो जाओगे,
बाहर से उतना खुशियो से भर जाओगे
**
जो जितना हस रहा है,
वो अपना जीवन उतना
हसीन कर रहा है
**
उलझता है जीवन सुलझने
के लिए
बिखरता है जीवन निखरने
के लिए
**
वक़्त ,वक़्त पर बदलता रहता है
इंसान वक़्त वक़्त पर
भूल जाता है
**
इरादे ज़हा पहाड़ होते
है,
वहा कामयाबी कंकड़ हो
जाती है
**
जो हार जीत से परे
कोशिश करता है,
वही कामयाब हो जाता है
**
जो ख़ुशी गम से परे
होकर जीता है,
उसका जीना रब की इबादत
होता है
**
जिनके पास अरब है क्या
उनके पास रब है
मगर जिनके पास रब है
उनके पास अरब है
Read Motivational thoughts in hindi
*
जिसके मन मे ऊपरवाला
रहता है,
उसके जीवन मे हमेशा
उजाला रहता है
*
इंसान 4 लोगो की बातों में आकर
अपनी 4 दिन की जिंदगी जीने में
4 बार सोचता है
**
फुर्सत में जीने की
कभी फुर्सत ना होगी,
ज़िन्दग़ी आज जैसी है
शायद फिर कभी ना होगी
**
जो उम्मीदों से भरा
रहेगा,
वो उदासियो से खाली हो
जाएगा
**
विचार इतना कीजिये कि
काम हो जाये,
इतना ना कीजिए कि काम
बढ़ जाए
*
ज़िन्दगी तो पँख फैलाना
चाहती है,
आप ही ज़माने की बातों
में आकर
उसके पँख काट देते है
**
खुश रहने के जिन्हें
तरीके आते है,
वो गमो मे भी जीने में
ना हिचकिचाते है
*
जिसका मन पक्का हो
चुका है,
उसपे ज़िन्दगि के रंग
नही चढ़ा करते
**
मन जितना ज़माने पे
निर्भर रहेगा,
जीवन उतना दूभर रहेगा
**
वक़्त सबका आता है,
बस थोड़ा सा वक़्त सब्र
रखना सिखाता है
**
जो साधना में खुश रहता
है,
वो साधनो के लिए ना
बेचैन रहता है
**
वक़्त की लात पड़ती है,
तभी इंसान चलना सीखता
है
**
बुझती है ज़िन्दगि ,हमे जलाने के लिये
रोकती है ज़िन्दगि,
हमे चलाने के लिए
**
मन मजबूर हो जाता है,
बाकी जीवन तो मजबूत ही
करना चाहता है
**
ज़िन्दग़ी के पाठ जो
सीखता जाएगा,
वो विद्यार्थी से
अध्यापक हो जाएगा
Read Motivational thoughts in hindi
**
जहाँ विचार अच्छा हो
जाता है,
वहा संसार अच्छा हो
जाता है
*
मन जब इधर उधर जाता है,
तभी जीवन भटक जाता है
**
जहा मन मे खुशहाली
रहती है,
वहा पतझड़ में भी
हरियाली रहती है
**
रास्तो की सख्ती चली
जाती है,
जब कदमो की नरमी चली
जाती है
**
जहा हसरते बढ़ जाती है,
बस वही मुसीबते बढ़
जाती है
*
ज़िन्दगी जीतना खाक हो
रही है,
इनसान का जीने का
हौसला भी मिट्टी हो रहा है
**
इतने बड़े हो जाइए कि
अनुभव दे सको
इतने छोटे हो जाइए की
अनुभव ले सको
**
घाव ज़िन्दगि दे रही है
तो मरहम भी देगी,
बेरहम हो रही है
तो रहम दिल भी होगी
**
ताललुक जब खुदा से हो जाता है,
ताला फिर खुशयो पे ना
लगता है
*
ज़िन्दगि तो कम ज़्यादा
देती रहती है,
आप कयू अपने जीने में
कम ज़्यादा करते है
**
वक़्त देर बेशक लगाता
है,
मगर सवेरा ज़रूर करके
जाता है
ग़ालिब की शायरी हिंदी में motivation | |mirza ghalib best shayari in hindi
जो भक्ति के उसूल से जी रहा है,
वो काटा भी फूल कर रहा है
कोशिशे जब लगातार होती
है,
तभी हार पे वार करती
है
जखमो से इंसान ज़िन्दगि
को तोलता है,
कितना दिया है ज़िन्दगि
ने
ये राज़ ना खोलता है
Read Motivational thoughts in hindi
अर्जी भगवान से पाने
की लगा रहे है,
अर्जी भगवान को पाने
की भुला रहे है
मन जब इस पल में रहता
है,
जीवान एकदम नया बना
रहता है
जो खुद से खुश रहता है
उसे ज़माना कभी तंग नही
कर सकता,
जो खुद से ही तंग रहता
है
उसे ज़माना कभी खुश नही
कर सकता
जब आपके मन पे आपकी चल
जाएगी,
देखना ज़िन्दगि हल्की
फुल्की बन जाएगी
रास्ते कहा किसी को
पता होते है,
आगे बढने से ही मंज़र
मिला करते है
आप जितना भगवान में खो
जाएंगे,
उतना खुद को पा जांएगे
खता करना कोई खता नही
है,
खता को ना मानना सबसे
बड़ी खता है
जो भरोसेमंद भगवान का
है,
वो बेफिक्र ज़माने से
है
जीवन महज़ इम्तिहान ले
रहा है,
आपको बेहतर से बेहतरीन
करने की तैयारी कर रहा है
मन की परत जितनी मोटी
होती है,
ज़माना उसमे अंदर नही
घुस पाता है
चलते चलते थकना नही है,
हंसते हंसते रुकना नही
है
ख्वाबो को हकीकत में
पूरा करना है,
ना कि ख्वाबी को ख्वाब
करना है
Read Motivational thoughts in hindi
जब मन की ना हो रही हो,
तो मन से खाली हो जाना
ही बेहतर होता है
जब सांसे हर पल चल रही
है
फिर हम क्यू चलने में
किस पल का इंतज़ार कर
रहे है
दिखावे से जीवन तो हर
कोई जी रहा है,
मगर जो मन से जी रहा
है
वो कहा दिखावा कर रहा
है
सोच समझकर ज़िन्दगि वो
जीया करते है,
जो नादानी से जीने में
परहेज़ करते है
मन मे सादगी जितनी
रहती है,
जीवन मे ताज़गी उतनी
रहती है
आप ज़माने से कितने ही
दूर चले जाएं,
मगर अगर मन दूर नही जा
रहा है
तो ज़माना पास में ही
दिखाई देगा
ज़िन्दगी तब तक नाटक
दिखाएगी,
जब तक आप कलाकार नही
बन जाएंगे
जब मन मे से चाहते
निकल जाती है,
तब जीवन मे राहते बढ़
जाती है
जीवन इंसान के भरोसे
रहता है,
और इंसान है कि
उसे धोखा दे देता है
गमो के धागे में
ज़िन्दगि हमे बुन रही है,
हमारी कमज़ोर शख्सियत
को पकका कर रही है
ज़िन्दगि तब तक बाज़ नही
आएगी,
जब तक हमे बाज़ीगर नही
बनाएगी
जो मन से सरल हो जाता
है,
उसकी समस्या का खुद ब
खुद हल हो जाता है
हिम्मतो का हथियार
चलना सीख जाओगे,
मुसीबते आपकी
मुस्कुराहटें चुराना भूल जाएंगी
जो कर रहा है भगवान कर
रहा है,
ऐसा कहने वाला हर वक़्त
से अनजान हो जाता है
Read Motivational thoughts in hindi
सोती ज़िन्दगि थपथपी
मांग रही है,
ना कजमोर इरादों की
कपकपी मांग रही है
जो कल की सैर पे निकल
जाएगा,
उसका आज कही पीछे ही
छूट जाएगा
वक़्त इसलिए दबा रहा है
ताकि आपको उभार सके,
इसलिए गिरा रहा है
ताकि आपको सम्भाल सके
ज़िन्दगी के जब इमतिहान
ही खत्म हो जाएंगे,
फिर सांसो के अलावा
कुछ ना रह जाएगा
मुसिबते जब चारो तरफ
से आती है,
फिर भी कही कोने में
खड़ी किरण नज़र आती है
मैले कपड़े बस इनसान के
लिबास को गन्दा करते है,
मगर मैली सोच इंसान के
मिज़ाज़ को मैला कर देती है
हर वक़्त से जब मेल
रखोगे,
तो कोई भी वक़्त दुखी
नही करेगा
जो सोच सोचकर जीता है,
वो पूरा कहा जीता है
जीवन इस पल में है,
इंसान बीते कल में है
रब के सामने हाथ
फैलाना हर कोई जानता है,
मगर हाथ जोड़ना हर कोई
भूल जाता है
हंसती है ज़िन्दगि जो
रोते है,
जो कल में जीते है
वो बेमतलब आज को खोते
है
Read Motivational thoughts in hindi
तमन्नाएं इतनी ना हो
कि
ज़िन्दगि तमाम हो जाये,
बस इतनी हो कि
ज़िन्दगि बन जाये
अंधेरे भी उन्हें सलाम
करते है,
जो अपने अंदर ही उजालो
का
इंतज़ाम करते है
हार से यू ना दिल
लगाइये,
आप बस अपने हौसलो से
चढ़ाई करते जाइये
ज़िन्दगि जितनी घट रही
है,
हमारे जीने के ज़ज़्बो
को ना उम्र लग रही है
मोच पैरों में लगती है
इंसान है कि मन मे ले
जाता है
कदम जहा कठोर हो जाते
है,
वो ठोकर खाकर भी चलते
जाते है
मुश्किलो में ऐसे
मुस्कुराना होता है,
जैसे धब्बे वाला चाँद
रोशन हो जाता है
जो इस पल में है
वो अनदेखा हर मुश्किल
से है
काटो की यारी भी वही
झेल सकते है,
जिन्हें दोस्ती फूलो
से भारी नही पड़ती
जीवन जितना बेधड़क होता
है,
उतना आराम से धड़का
करता हैं
जो मन से हस्ता है,
जीवन उसे लाख कोशशो के
बाद भी ना रुला पाता है
ज़िन्दगि बिगड़ती है फिर
से बसने के लिए,
बिखरती है खूबसूरत सी
सजने के लिये
जो भगवान के दिये पे
शक करता है,
उसका ही अपनी ज़िन्दगि
से भरोसे उठ जाता है
गलत विचार ही काफी है
ज़िन्दगि बिगाड़ने के
लिए,
एक अच्छा विचार ही
काफी है
ज़िन्दगि को फिर से
सुधारने के लिए
जिंदगी महज़ तकलीफे नही
देती है,
तसलिय्या देकर भी अपना
फ़र्ज़ निभाती है
उम्मीदों के ज़ब टुकड़े
टुकड़े हो जाते है,
तभी ज़िन्दगि समेटकर भी
ना समेटी जाती है
मुसीबते बस इसलिए आती
है,
ताकि ज़िन्दगि उबलकर
हिम्मते निकाल दे
थकाता है जीवन उतना
चलाता है,
रुलाता है जीवन उतना हँसाता है
**
हार तुम्हे चाहे कितना
ही रुकाती रहे,