ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Motivational Quotations in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Motivational Quotations in Hindiये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Quotations in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
motivational quotations in hindi | मोटिवेशनल कोट्स in hindi
तन चाहे कैसा ही क्यों
ना हों जाये,
मगर मन है कि हराभरा
ही रहे
*
ज़िन्दगि एक हुआ करती
है,
इंसांन है फिर भी ना
जीया करता है
Read Motivational thoughts in hindi
*
मुसीबतों का आना जाना
तो चलता रहता है,
मुस्कुराना तेरा ही
क्यो हो जाया करता है
**
ज़िन्दगी जीने के लिए
मिला करती है,
फितरत इंसांन की सोचने
में निकाल दिया करती है
**
जो हर हाल में
मुस्कुराना जानते है,
उनके पास लम्हे जीने
के कम ना पड़ा करते है
*
खुशियो की कतार इतनी
लम्बी भी ना हुआ करती है,
जो आप है कि सबसे पीछे
खड़े रहते है
**
निगरानी में जो
उपरवाले की है,
उसे कहा कोई गम चुरा
पाता है
motivation in hindi | motivational quotes in hindi for students
उन्हें ही मुकाम नज़र आने बन्द हो जाया करते है
Read Motivational thoughts in hindi
*
जो इम्तिहानों की
तैयारी ना किया करते है,
वही परिणामो से डरा
करते है
**
जो अंदर से सख्त नही
है,
उसका ही जीवन नरम नही
है
**
किस्मत से ज़िन्दगी
मिला करती है,
फिर भी हसती इंसांन की
गिला करती है
*
चार दिन की चांदनी चार
दिन का अंधेरा है,
सब कुछ ऊपरवाले का है
इसमें क्या तेरा क्या
मेरा है
*
जब कोशिशो की चला करती
है,
तब हार की चलनी बन्द
हो जाया करती है
**
नज़र के जो पक्के हुआ
करते है,
वो कहा फर्क अच्छे
बुरे वक्त में किया करते है
*
तमन्नाएं जितनी ज्यादा
हो जाएँगी,
उतना खामखा तकलीफे बढ़
जाएंगी
मोटिवेशनल quotes in hindi |motivational quotes in hindi for success
हिम्मते
तू जितनी ज़्यादा किया करता है
घाटा उतना मुसीबतों में हो जाया करता है
जब जीत कोशिशो की हो
जाती है,
नाकामी हैं कि अपने आप
हार जाती है
Read Motivational thoughts in hindi
मोह का जब पर्दा पड़
जाता है,
इंसान को सब नज़र आते
हुए भी
वो अंधा हो जाता है
खुशियों की सड़क सीधी
ही जाती है,
तुम्हारी इच्छाओं के
कारण तुम्हे
नज़र ना आती है
जीत जहा इरादे जांएगे,
वहां हार मुश्क़िलो की
हो ही जांएगी
बन्द पड़े रास्ते भी
चलने लगे जाते है,
जब कदमो में हौसले
बढ़ने लगे जाते है
जिन कदमो में रफ्तार
ना होती है,
उनकी ही मंज़िलो से हार
होती है
वक़्त जितने सितम करता
है,
उतना ही हमे और आपको
पक्का करता है
success motivational quotations in hindi | motivational quotes in hindi for students
उतना ज़माने की तकलीफों से
परेशान होने से बच रहेगा
**
तू जीने के लिए इतना
सोचता है,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने अगर इतना सोचा
होता तो क्या होता
**
Read Motivational thoughts in hindi
बुरे वक्त में जो
मुसकुराएगा,
उसके लिए कहा बुरा
वक़्त बुरा वक्त रह जाएगा
**
जो हँसने से परहेज़
किया करता है,
वही अपनी ज़िन्दगी को
बीमार कर लिया करता है
*
ज़ख्म मरहम में बदल
जाते है,
जब हम हर हाल में चलना
सीख जाते है
**
जब जोर हिम्मतों का
चलने लग जाता है,
मुसीबते है कि लाचार
पड़ जाती है।
motivational quotes in hindi shayari | motivational quotes in hindi 2 line
और तू है कि परसो की सोचने लगे जाता है
ख़ातिरदारी जितनी मेहनत
की हुआ करती है,
उतनी खुश मन्ज़िले हुआ
करती है
मन जो भक्ति में रम
जाता है,
वो हर तक़लीफ़ से परेशान
होने से बच जाता है
Read Motivational thoughts in hindi
जितना लिया करती है
उतना दे देती है,
ये ज़िन्दगी कभी भी
अधूरे सौदे ना किया करती है
ज़िन्दगी रोज़ जैसी ना
होती है,
मगर रोज़ में ज़िन्दगि
ज़रूर हुआ करती है
गम की गलियों से जो
गुज़र रहा है,
उसे ही रासता खुशियो
का मिल रहा है
खुशिया कभीं खतम ना
हुआ करती है,
मुसकुराना हम ही कम कर
दिया करते है
जीवन मुश्किल ना हुआ
करता है,
सख्त तू ही न हुआ करता
है
जब रफ्तार कदमो की बढ़
जाती है,
हार की अपने आप हार हो
जाती है
जो काटो के बीच में भी
खिल रहा है,
वही तो पक्का बन रहा
है
motivational quotes for students in hindi | motivational good morning quotations in hindi
सफर
ज़िन्दगि का आसान ही हुआ करता है,
मन से तू ही नादान ना हुआ करता है
**
गम खुशियों में बदल
जाते है,
जब हम हर हाल में चलने
लगे जाते है
**
बेहिसाब जहा हसरते हुआ
करती है,
वही हंसी कम हों जाया
करती है
Read Motivational thoughts in hindi
*
ज़ज़्बे जब कम होने लग
जाते है,
तभी ज़िन्दगि है की
मुश्किल लगने लगती है
**
जो मन के गुलाम हो गए
है,
उनका ही राज़ ज़िन्दगी
पर ना चला करता है।
*
जीवन तो खुशनुमा ही
होता है,
खुश रहना हमें ही ना
आया करता है
motivational quotations in hindi | मोटिवेशनल कोट्स in hindi
जितना तू इम्तिहानो के साये में रहेगा,
उतना हिम्मते तुझमे बनी रहेगी
मन से जो मुस्कुराना
जानता है,
वो बिना हथियार के गमो
को हराना जानता है
सुलझा जो अच्छे वक़्त
से हुआ है,
वो कहा बुरे वक़्त में उलझ
पाता है
Read Motivational thoughts in hindi
गुमसुम जीवन नहीं है,
तेरे अंदर ही उससे बात
करने की आदत नही है
चलो तो मन्ज़िले हुआ
करती है,
रुको तो पछतावा हुआ
करता है
बोझ जितना ख्वाहिशों
का रहेगा,
उतना ही जीवन भारी
रहेगा
जो खुद से सुलझ जाता
है,
उसपर कहा वक़्त की
गांठे पड़ा करती है
success मोटिवेशनल कोट्स in hindi | मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स in hindi
ना यू रोज़ रोज़ ना जीने का बहाना बनाइये
जब जान कदमो में आ
जाती है,
बेजान हर गम हो जाते
है
वक़्त तो बीमार करता
इंर्यता है,
तुनपन इलाज खहड़ से कयु
ना करता है
Read Motivational thoughts in hindi
फूल जैसी ज़िन्दगि हुआ
करती है,
परेशान तो हमे इच्छाओं
का कांटा किया करता है
ज़िन्दगी आज से कल में
नही,
कल से आज में हुआ करती
है
मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स in hindi | motivation in hindi | motivational quotes in hindi for students
पक्के जब कोशिशों के धागे हो जांएगे,
हार है कि उन्हें कांट ना पाएगी
**
ज़िन्दगी जो आज के
भरोसे जी जाती है,
वो बेहतर से बेहतरीन
जी जाती है
**
हम खुद के रंग में न
रंगा करते है,
तभी चढ़ हमपर ज़माने के
रंग जाया करते है
Read Motivational thoughts in hindi
**
जब वक़त की चला करती है
तब हर किसी की चलनी
बन्द हो जाया करती है.
*
रास्तो की तो आदत है
सख्त हो जाने की,
आप कयु अपने कदमो को
कमजोर पड़ने दे रहे है
*
जिनका खुदपे यकीन नही
है,
उनकी आसमान भी
**
मुश्किल वक़्त रूबरू
क्या हो जाता है,
इंसान की मुस्कुराहटें
पीछे रह जाती है
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर | success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स |life motivational quotations in hindi
इनसान की चाहते ही सब अधूरा कर देती है
**
सवेरे होने में वक़्त
नही लगता है,
अंधेरा इनसान के मन से
ही ना जाया करता है
Read Motivational thoughts in hindi
*
बुरा वक्त जब तक
निगलता नही है,
इंसान का हौसला भी कहा
उगलता है
**
हर कोई यहां फरिश्ता
नही है,
नादानी से हर किसी का
रिश्ता नही है
**
संग जिनके भगवान है,
वो हर फिक्र से अनजान
है
*
जो आज को ढंग से नही
जीता है,
वही कल को उधार ले
लेता है
*
जिनका रिश्ता खुद से
नही बन पाता है,
वही ज़माने को अपना बना
लेते है
**
जब नज़र आपकी है,
तो नज़रिया किसी और का
कैसे काम आएगा
मोटिवेशनल quotes in hindi | motivational quotes in hindi for success | success motivational quotations in hindi
मेहनत से
जब तक मुलाकात नही होगी,
तेरी किस्मत में वो कहा बात होगी
Read Motivational thoughts in hindi
**
जो जितना अंतर में ठहर
जाएगा,
उसका बिखरना उतना ना
हो पाएगा
**
जो चलने के आदी हो
जाते है,
वो रास्तो के मुसाफिर
हो जाते है
*
पलक झपकते ही ज़िन्दगी
नही बदलती है,
चलते चलते ही जिंदगी
संभलती है
**
जो कोशिशो से नज़रे नही
चुराते है,
कामयाबी भी उनसे मुह
ना फेरा करती है
**
तू चल पड़ रास्ता बन
जाएगा,
तू उड़ ले आसमान से
वास्ता हो जाएगा
**
खुशियो का हाथ इतना
कसके पकड़ लेना है,
कि मुश्किलो तुम्हे
पकड़ने में कमज़ोर पड़ जाए
*
जो मुसाफिर हो जाते है,
वो अंधेरो में भी चल
पड़ते है
**
ज़िंदगी जब तक घाव नही
करेगी,
तब तक मरहम भी ना
करेगी
motivational quotes in hindi for students | motivational quotes in hindi shayari |motivational quotes in hindi 2 line
उदासियां उनका पीछा छोड़ देती है
*
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िन्दग़ी 4 दिन की होती है,
इनसान की ना जीने की
चाह ही उसे लम्बा कर देती है
**
इनसान ज़माने की
चकाचौंध में इतना खो जाता है,
कि खुद के नूर को भूल
जाता है
**
जब जिंदगी धूप बरसाती
है,
तभी इनसान की असली
रंगत निकलके आती है
**
मन की चार दिवारी जब
तक पक्की नही हो जाएगी,
ज़माने की बाते अन्दर
घुसती जाएंगी
**
ये मन की मुराद कभी
पूरी नही होगी,
ज़िंदगी पूरी हो जाएगी
खवहाइशे अधूरी ही
रहेंगी
*
वक़्त जितनी रफ्तार पकड़
रहा है,
इनसान उतना उदासियों
में जकड़ रहा है
*
सोच में जब तक ज़िंदगी
रहती है,
जीनी भारी पड़ जाती है
motivational quotes for students in hindi | motivational good morning quotations in hindi
शाख से
जैसे पत्ता टूट जाता है,
इनसान का साथ भी वैसे
ज़िंदगी से छूट जाता है
**
ज़िन्दग़ी जब तक भटकती
नही है,
खुशियां भी मिलती नही
है
Read Motivational thoughts in hindi
**
मन से जो जितना सुंदर
है,
उसका जीवन उतना ही
खूबसूरत है
**
ज़िन्दगी चाहे कितनी ही
मुश्किल हो जाये,
आपका मुस्कुराना ना
पीछे रह जाये
**
हाथ मे जो मेहनत पकड़
लेता है,
वो अपने कदमो के नीचे
मंजिल रख लेता है
**
खुशिया कभी ना हुआ
करती है,
कम हमारी इच्छाए ही न
हुआ करती है
**
किराए का घर होता है
ज़िन्दगि,
आज नही तो कल खाली
करना ही होता है
*
बुझकर जो जल जाया करते
है,
असली चिराग वही कहलाया
करते है
**
ये जो ज़िन्दगी की
आँधिया हुआ करती है
यही हमारी खुशिया
बसाने का काम किया करती है
motivational quotations in hindi | मोटिवेशनल कोट्स in hindi | success मोटिवेशनल कोट्स in hindi
वही काम्याबी भी बेहिसाब होती है
**
Read Motivational thoughts in hindi
तू आज से कल को देखता
है,
तभी कहा आज में खुश
रहता है
*
बोझ जो ज़िन्दगि को समझ
लेते है,
खामखा भारी अपनी
खुशियो को कर लेते है
**
वक़्त कभी एक जैसा ना
होता है,
मगर तू एक जैसा कयु ना
होता है
**
जिसे खुदसे प्यार हो
गया है,
उसे कहा ज़माने की यारी
का इंतज़ार रह गया है
**
जो रोज़ रोज़ चल लेते है,
वो एक रोज़ मंज़िल तक
पहुँच भी जाते है
**
शान्ती जब मन से निकल
जाती है,
ज़ाहिर है ज़िन्दगि शोर
ही मचाती है
**
अरमान जब ज़िन्दगि में
से निकल जाएंगे,
ज़िन्दगी कों पहले जैसा
खुश कर जांएगे
**
सुबह से शाम हो जाती
है,
फिर भी हमे ज़िन्दगि
जीनी ना आती है
*
तंग जो खुदसे हो जाते
है,
उन्हें ही ज़िन्दगि और
सताया करती है
**
जो फूलो पे चलने से
उछला ना करता है,
वो कांटो पे भी बड़े
आराम से चल लिया करता है
मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स in hindi | | motivation in hindi | motivational quotes in hindi for students
फिर भी इंसांन को हर वक़्त जीना ना आता है
Read Motivational thoughts in hindi
कदम जब रोज़ आगे बढ़ते
है,
तो एक रोज़ पहुँच ही जाया
करते है
दीवार जब मन की पक्की
हो जाती है,
इमारत खुशियो की आराम
से खड़ी हो जाती है
सफर जिंदगी का सुहाना
ही हुआ करता है,
तुम्हारे पास ही ना
चलने का बहाना हुआ करता है
वो लोग ज़िन्दगी को शौक
से जिया करते है,
जो बस जीने का शौक ही
रखा करते है
मुश्किल ज़िन्दगि आसान
हो जाती है,
जब मुरझाए जज़्बो में
जान हो जाती है
तसलिया खुद की लगा
करती है,
तब जाके तकलीफे मिटा
करती है
जब हम खुश रहते है तो
हमे
कोई दुखी नही कर सकता
है,
और अगर हम दुखी रहते
है
तो कोई हमे खुश ना कर
सकता है
जीवन आज का नाम होता
है,
तू है कि कल में समझता
रहता है
घेरा जो हिम्मतो का
बड़ा कर लेता है,
मुसीबते उसकी छोटी हो
जाया करती है
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर | success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स | life motivational quotations in hindi
ये वक़्त पे सुलझ जाया करती है
जो खुद से खुश है,
उसे कहा जीवन की फिक्र
है
Read Motivational thoughts in hindi
मन जो नादान है,
उस क्या पता कि
जीवन मष्किल है
ये जो वक़्त की आँधिया
होती है,
ये खुद ब खुद वक़्त पर
थम जाती है
वक़्त का क्या है बदलता
रहेगा,
तू कब तक एक वक़्त के
लिए मचकता रहेगा
गुज़रिशे जब ख्तम हो
जाती है,
खुशिया अपने आप
ज़िन्दगि मे बढ़ जाती है
जीवन जितना हाथ से
निकले जा रहा है,
उतना इंसान अपने कदम
पीछे हटा रहा है
मोटिवेशनल quotes in hindi | motivational quotes in hindi for success | success motivational quotations in hindi
वो फूटी किस्मत से किस्मतवाला हो गया है
**
ये जो मन के धब्बे हुआ
करते है,
यही हमारी ज़िन्दगि को
गंदा किया करते है
Read Motivational thoughts in hindi
**
वक़्त जबतक हाथ मे ना
पकड़ा जाएगा,
ज़ाहिर है बर्बाद होता
जाएगा
**
वक़्त बदलने का नाम
होता है,
तू ही एक वक्त से दिल
लगाकर रोता रहता है
*
जहा ना जीने का बहाना
हुआ करता है,
वहां खुशिया भी गम में
बदल जाती है
**
ये जो भक्ति की लहरे
होती है,
यही हमे डूबने से
बचाती है
**
अम्बर में जितने तारे
होते है,
उतने ही आपके और हमारे
हौसले होते है
*
गंदगी जब मन की निकल
जाती है,
ज़िन्दगि में है कि
ज़िन्दगी दिख जाती है
*
बेमकसद जहा जिदंगी
होती है,
वो बिना पानी की मछली
होती है
**
धक्का जब हिम्मतो का
लगा करता है,
मुश्किले हैं कि
रास्ता कांटना बन्द कर देती है
**
सफर जो आज का तय कर
जाएगा,
जीवन उसका अधूरे से
पूरा हो जाएगा
**
तुम जितना रुककर चलोगे,
उतना मंज़िलो को दूर
समझोगे
*
ये जो वक़्त के संदेशे
होते है,
ये हमारे और आपके हर
पते पे आते है
*
जहा जीने का जुनून
बरकरार रहता है,
वहां खुशिया कही जाया
ना करती है
**
इरादे जहा संग होते है,
वही जीत के रंग होते
है
*
मन ही सुलझाता
मन ही उलझाता है,
मन ही हराता
मन ही जिताता है
Read Motivational thoughts in hindi
motivational quotes in hindi 2 line | motivational quotes for students in hindi
मन ही चालाक मन ही नादान है
*
थोड़ी टेढ़ी थोड़ी सीधी
होती है,
ये ज़िन्दगि इसीकी जोड़ी
होती है
*
ज़िन्दगि मजबूर करती है,
तभी तो मजबूत करती है
**
हालात बदलते देर ना
लगती है,
मगर ये समझने में
इंसान वक़्त ले लिया करता है
**
चलने वाले के नीचे मुकाम
आ जाते है,
रुकने वाले के हाथ
पछतावे आ जाते है
**
मुसीबतें 4 दिन की होती है,
इंसान सोच सोचकर उनकी
उम्र बढ़ा दिया करता है
Read Motivational thoughts in hindi
motivational quotations in hindi | मोटिवेशनल कोट्स in hindi | success मोटिवेशनल कोट्स in hindi
उसका कल कही पीछे रह जाता है
जिनकी आँखोमे आशा रहा
करती है,
उन्हें नज़र कहा निराशा
आया करती है
वो जीवन सुंदर होता है,
जिसका नज़रिया सुंदर
होता है
ज़िन्दगि उन्हें मजबूर
करती है,
जो मजबूत ना रहते है
जो हिम्मत रखना सीख
जाते है,
ज़िन्दग़ी उन्हें खुश रखना सीख जाती है
Read Motivational thoughts in hindi
भटकाना ज़िन्दगि का काम
है,
सही रास्ते चलना आपका
काम है
वक़्त तो बदलता ही रहता
है,
तू कयु फर्क अपने जीने
पे पड़ने देता है
मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स in hindi | motivation in hindi | motivational quotes in hindi for students
हमारा ही हौसला कंकड़ होता है
जो कोशिशो के रास्ते
चलना जानते है,
वो कामयाबी कदमो में
करना जानते है
ना कम देखो ना ज़्यादा
देखो,
जीने के लिए बस अपना
इरादा देखो
आप किस्मत ही देखते
रहेंगे,
ज़ाहिर है अपनी मेहनत
को नज़रअंदाज़ कर देंगे
Read Motivational thoughts in hindi
खुश रहने की मोहलत कम
ना होती है,
हमारी खुश रहने की
नीयत ही ना होती है
आप जितना वकालत गमो की
करते है,
उतना कटघरे में अपनी
खुशियो को खड़ा कर लेते है
ये जो आपके मन के भाव
होते है,
यही आपकी ज़िन्दगी के
सबसे बड़े घाव होते है
वक़्त की चाल तो बिगड़ती
रहती है,
सम्भलना आप कयू ना सीख
लेते है
जिनका पर्दा मेहनत से
हट जाता है,
उनका मुकाम ना ढका
रहता है
जो दूसरों से उम्मीद
ना करते है,
उन्हें दूसरों से
उदासिया भी ना मिलती है
मुस्कुराहटे भी तेरी
है,
मुश्किले भी तेरी है,
तू जैसी ज़िन्दगी
चुनेगा
वैसी ज़िन्दग़ी तेरी है
खुशियो से ज़िन्दगी कभी
वीरान नही होती है,
हमारी ही आंखों को
इसकी पहचान नही होती है
दिल तो हर किसी का धड़क
रहा है,
मगर वो कौन है जो
धड़कते दिल के साथ जी भी रहा है
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर | success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स | life motivational quotations in hindi
आपकी ज़िन्दगि में जितनी भीड़भड़ होगी,
उतना आपके भटकने का डर रहेगा
*
जो अपने सहारे ना चलते
है,
उनके ही हौसले किनारे
हो जाते है
*
ज़िन्दग़ी जब तक भटकती
नही है,
तब तक सही रास्ते चलती
भी नही है
*
जो अंदर से ठोस होता
है,
उसे बदलती परिस्थितयो
में भी जीने का होश होता है
**
मुश्किलन् वक़्त इतना
मुश्किल भी नही होता है,
जितना कि इंसान सोच
सोचके बना देता है
**
जिनका खुद पर यकीन है,
उनके ही कदमो को मिलती
ज़मीन है
Read Motivational thoughts in hindi
**
हर किसी का वक़्त आता
है,
मगर एक वक्त के इंतज़ार
के बाद आता है
*
जो उंगली नाकामी पे
उठाते है,
वो कमी अपनी मेहनत में
ना देख पाते है
*
मुश्किल वक़्त बस
पुराना हिसाब चुकाने आता है,
ना की आपकी आंखों से
अश्क़ बहाने आता है
**
ज़रा सी ज़िन्दगी भारी
क्या हो जाती है,
इनसान के जोश के कंधों
में जान ही ना रह जाती है
मोटिवेशनल quotes in hindi | | motivational quotes in hindi for success | success motivational quotations in hindi
चुनोती हर किसी के सामने आती है,
कोई कदम पीछे हटा लेता है
तो कोई कदम आगे बढ़ा लेता है
Read Motivational thoughts in hindi
जो दर्दो में ही पलते
है,
वो घावों से ही स्वरते
है
जीवन तब बन ही जाएगा,
जब तेरा हौसला ना बिगड़
पाएगा
वक़्त के उस पार वही
देखना चाहते है,
जिन्हें इस पार में
ज़िन्दग़ी दिखाई नही देती है
दिन सबका आता है,
किसी का पहले आता है
किसी का बाद में आता
है
सूरज हर दिन उगके हर
दिन ढलता है,
तू कयू एक दिन चलके
हमेशा के लिए रुक जाता
है
जीवन जब तक समझ मे नही
आएगा,
उसे आसानी से जीना भी
नही आएगा
जिनके पास हौसलो का
इंतज़ाम है,
मुश्किल वक़्त का
उन्हें ठोकके सलाम है
इनसान ज़रा सा पसीना
क्या खर्च करता है,
बदले में मुनाफे की
चिंता करने लगता है
खुद को काबिल करने में
इतना वक़्त लगा दो,
कि
ज़माने की कमिया
नज़रअंदाज़ होने लग जाये
motivational quotes in hindi for students | |motivational quotes in hindi shayari | motivational quotes in hindi 2 line
वो अपनी सांसो को धोखा देते है
*
जो गिनगिनके मेहनत
करते है,
मन्ज़िले उनसे उदास हो
जाया करती है
**
क्या छिनता है ये सबको
याद रहता है,
क्या मिलता है
इसे भूलने में कुछ पल
का वक़्त लगता है
**
जिसका अंतर्मन साफ है,
उसके लिए सब माफ है
**
Read Motivational thoughts in hindi
ख़ुशियों को कभी उम्र
नही लगती है,
आपमें ही जीने की
बेफिक्री खलती है
**
जो अपनी कीमत जानते है,
वो ज़माने की 2 कौड़ी की बातों में ना आया करते है
motivational quotes for students in hindi | motivational good morning quotations in hindi
तब तक कठोर भी नही करता है
**
कदम कदम पर ज़िन्दगी
इम्तिहान लेगी,
तुम कब तक रुक रुककर
चलोगे
*
इस तरह से जगो कि
बुलंदियों का सलाम हो जाये,
इस तरह से चलो कि कदमो
के नीचे मुकाम हो जाए
*
ज़रा सी तकलीफे क्या
पैदा हो जाती है,
इनसान की हिम्मते मर
जाती है
Read Motivational thoughts in hindi
**
जिनका मन हल्का फुल्का
रहता है,
उनकी पीठ पे कहा वज़न
हुआ करता है
*
आप जितना ज़िंदगी को
कोसते रहेंगे,
जीने के लिए 100 बार सोचते रहेंगे
**
जो वक़्त के साथ बहता
है,
वो हर हाल में वक़्त का
शुक्रिया कहता है
*
नाकामी से भिड़ जाना है,
कोशशो पे अड़ जाना है
**
जिंदगी तो बहुत कुछ
देती है,
हमारी कम सन्तुष्टि ही
उसे बदनाम कर देती है
motivational quotations in hindi | मोटिवेशनल कोट्स in hindi | success मोटिवेशनल कोट्स in hindi
जिन्होंने
अपने कदमो पे भरोसा किया है,
उन्होंने कभी चलने से ना पछतावा किया है
वक़्त की कहासुनी तो
चलती रहेगी,
अनसुनी कब तक तुम्हारे
होठो की हंसी रहेगी
जो कोशिशो की नाव पे
सवार रहता है,
वो हार की मंझदार में
रहकर भी
ना मंझदार में रहता है
खुशिया कभी अंधेरे में
ना आती है,
तुम्हारे ही नज़रिये की
रोशनी चली जाती है
जो झुक मेहनत के आगे
जाते है,
हार उनको अपने आगे
झुका ना पाती है
जो ज़िंदग़ी के सबक याद रखते
है,
वो सबक से ही ज़िन्दगी
जीया करते है
कामयाबी की कहानियां
यू ही नही बना करती है,
कोशिशो की कलम गीले
पन्नो पे भी चलानी पड़ती है
अपने जीने के ज़ज़्बो
में जान डालिए,
ना नुक्स जिंदग़ी के
हालातों में निकालिए
मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स in hindi | motivation in hindi | motivational quotes in hindi for students
वह दर्द खुद आकर मरहम लगा जाता है
**
ज़िन्दगी कभी एक जैसी
नही रहती है,
बनती बिगड़ती रहती है
**
गर्द मन मे है,
दिखती जीवन मे है
*
जब तक हिम्मतो की किरण
ना पड़ती है,
तुमहारे आंखों की नमी
भी ना सूखा करती है
*
जीवन सबके पास है,
कही दंगल है तो कही
मंगल है
*
जिसका जोश सख्त हो
जाता है,
वो बुरे वक़्त की छाती
पे
आराम से वार कर जाता
है
**
पीठ चाहे ना भी
थपथपायी जाए,
मगर आप शाबाशी पाने
वाला काम ज़रूर करते जाए
*
वक़्त तो रोड़ा अटकाता
ही रहेगा,
तू कब तक अपने कदमो को
रुकाता रहेगा
*
सांसे जैसे कभी रुकती
नही है,
जिंदगी भी हमेशा चलती
जाती है
इनसान के ख्वाब है कि सो जाया करते है
Read Motivational thoughts in hindi
नादानियां जितनी बढ़
जाती है,
ज़िन्दगी की मुश्किले
उतनी खत्म हो जाती है
आंखो में अश्क़ रख
लीजिये,
या आंखो को ख्वाब से
बुन लीजिये
फैसला आपका है
ज़िन्दगी बस तब तक
खूबसूरत बनी रहती है,
जब तक आपकी हँसी से
मिलती रहती है
जो चुनोतियो से नज़रे
नही मिलाते है,
उन्ही ही चुनोतियाँ
आंख दिखाती है
जिनका वास्ता जीने से
रहता है,
उनका वास्ता उम्र से
नही रहता है
जहा हिम्मते घट जाती
है,
वही मुसोबते बढ़ जाती
है
जो हालातो को नज़रअंदाज़
कर देते है,
उनका जीवन उनसे मुह
नही फेरा करता है
ख्वाबो पे भरोसा जितना
पकका हो जाएगा,
हार की ठोकर से ना टूट
पाएगा
आप सुनते क्यु ज़माने की है
ज़माना बस तब तक कहेगा,
जब तक वो आपकी कामयाबी
का शोर ना सुनेगा
ना इधर देखो
ना उधर देखो,
चलने के बाद ना रास्तो
के कांटे देखो
खुशिया कभी ओझल नही
होती है,
आँखे तुम्हारी ही भरी
रहती है
किस्मत सबके पास होती
है,
किसी की धूल खा रही
होती है,
किसी की चमक रही होती
है
आता हुआ मौका हाथ से
छूट जाएगा,
जब हाथ मे कुछ करने का
इरादा ना आएगा
जो जीतने के लिए तैयार
रहते है,
वो कहा हार से धोखा
खाते है
वक़्त की लागत लगती है,
तब जाके वक़्त कीमती
बना करता है
वहां हार का भी सादर प्रणाम रहता है
जीवन तो कीचड़ देता ही
रहेगा,
तू कमल बनने से कब तक
परहेज़ करेगा
ज़हा कोशिशे गूंजा करती
है,
वहा हार की आवाज़ सुनाई
ना दिया करती है
जब तक चढाई मेहन्त
वाली नही होगी,
तब तक करीब बुलन्दीया
कैसे होंगी
जो इम्तिहानों की धूप
से डरते नही है,
वो परिणाम जो भी हो
उसे सेंका करते है
Read Motivational thoughts in hindi
दिल जैसे धड़कने के लिए
होता है,
जीवन भी वैसे जीने के
लिए होता है
ये ज़िंदगी कभी परफ़ेक्ट
नही होगी,
इसमें कुछ कमिया होंगी
और कुछ खूबिया होंगी
ठोकरे सबके जीवन मे
आती है,
कई रुक जाते है
कईयों को दिशा मिल
जाती है
इनसान खुद में मुकम्मल
होता है,
अधूरा तो ज़माने का
ख्याल कर देता है
सिर्फ सोचते रहने से
कामयाबी नही मिला करती है,
मगर इतना है कि सोचने
से ही
कामयाबी की शुरुआत हुआ
करती है
जो खुद का हो जाता है,
वो ज़माने से अजनबी ही
रहता है
सूरज जैसे अपने भरोसे
चमकता है,
मुसाफिर भी वैसे महज़
अपने कदमो के सहारे चलता है
ज़हा जीने का ढंग नही
है,
वहीं ज़िन्दग़ी में रंग
नही है
वक़्त का काम तो आंधिया
चलाना है,
तुम्हे अपने जुनून के
दीये को
बड़ी शिद्दत से बचाना
है
जब काम हर दिन होता है,
तब जाके कामयाबी का वो
एक दिन बनता है
जब मन ही कांटा हो
जाएगा,
ज़िन्दग़ी का फूल मुरझा
जाएगा
हर कोई अपनी ज़िंदगी का
कुम्हार होता है,
उसे बिगाड़ना या बनाना
हमारे ही हाथ मे होता है
जहा कोशिशे जानदार है,
वहीं कमयाबी शानदार है
जो अपनी आंखो को जुनून
से नही भरते है
वही ज़िन्दगी के एक झलक
पाने के लिए तरसते है
जीवन तो मज़ेदार ही है,
मज़ा लेना आपको ही आता
नही है
आप मुस्कुराने का
फैसला कर लेँगे,
मुश्किले आपको रुलाने
का फैसला छोड़ देंगी
जब पसंदीदा ज़िन्दगि ना
मिल पाए,
तो जो ज़िन्दग़ी मिली है
उसे पसंदीदा बना लिया जाए
Read Motivational thoughts in hindi
जो सँघर्ष से थकते नही
है,
वो अपने जीवन मे बड़ी
दूर तक जाते है
मुस्कुराना छोड़ रखा है,
या यूं कहें कि
सांस लेना छोड़ रखा है
खुश रहने वाले बेवजह
खुश रहते है,
और दुखी रहने वाले भी
बेवजह ही दुःखी रहते है
आप जीतने की ज़िद पे अड़
जांएगे,
हार के इरादों को
नाकाम कर जाएँगे
इतने पँख फैलाइये कि
आसमान छोटा ना पड़ जाये,
इतने चलते जाइये कि
रास्ता लम्बा ना रह जाए
ईट से ईट मिलके जैसे
घर बनता है,
कदम से कदम मिलके वैसे
रास्ता बनता है
वक़्त जब तुम्हारे साथ
मजाक करे,
आप भी उसके साथ हंस दे
ना गड्ढे देखो ना दलदल
देखो,
चलते हुए ना अपने कदमो
की हलचल देखो
कम ज्यादा तो चलता
रहता है ,
तू क्यु ना बेफिक्र
जीया करता है
जहा जीने का जूनून हुआ
करता है ,
वहा मुश्किलों में भी
सुकून हुआ करता है
ये जो ख्वाहिशे हुआ
करती है ,
यही हमारा खुशियों से
सौदा किया करती है
उम्मीद करते है कि -आपको Motivational Quotations in Hindi का ये प्यारा सा कलेक्शन अच्छा लगा होगा। अगर अच्छा लगा है तो कृपया Motivational Quotations in Hindi पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Quotations in Hindi की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Quotations in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए