ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हमजितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Ghalib Shayari on Life का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Ghalib Shayari on Life ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Ghalib Shayari on Life के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
-ghalib shayari on life |ghalib shayari on life in hindi'
आँख जब मुश्किलों से मिला
करती है ,
तभी आँखों में हिम्मत दिखा
करती है
**
Read Motivational thoughts in hindi
ये जो मन की मरम्मत हुआ
करती है ,
यही हमारी जिंदगी ठीक किया
करती है
**
मन जितना खोटा हुआ करता
है ,
उतना जीवन नकली हुआ करता
है
**
कैची जब हिम्मतो की चला
करती है ,
मुश्किलें है कि 2 हिस्से
में बट जाया करती है
*
रखवाला जब खुदा हो जाता
है ,
कहा फिर किसी का कुछ बिगड़
पाता है
**
हम अपने आज से मिलते नहीं
है ,
तभी खुशिया हमे मिलती नहीं
है
*
ये जो मन के ज़ज्बात हुआ
करते है ,
इनसे ही खुशिया और गम हुआ
करते है
**
ये जो ख्वाहिशो की चमक
हुआ करती है ,
इससे ही हमारी जिंदगी अँधेरे
में हुआ करती है
mirza ghalib shayari on life in hindi | mirza ghalib shayari on life in hindi
ये जो वक़्त की पढाई हुआ करती है ,
यही हमे लायक किया करती
है
ओझल जब कल हो जाता है ,
नजर में है कि आज आ जाता
है
Read Motivational thoughts in hindi
जहा कदम रास्ता पकड़ लेते
है ,
वहा मंजिल भी हाथ से छूटा
ना करती है
ये जो हमारी हसरते हुआ
करती है ,
यही हमारी हसी छीना करती
है
जो कमल हो जाता है ,
वो दलदल में रह जाता है
जो गुलाब हो जाता है
वो कांटो के बीच में रह
जाता है
सुस्त जब इरादे हो जाते
है ,
नाकामिया दौड़ने लग जाती है
mirza ghalib shayari on life in hindi | mirza ghalib shayari on life in hindi
जब मेहनत हाथ में आ जाया
करती है ,
हार जीत है कि छूटने लग
जाते है
**
तू आज में खड़ा ना होता
है ,
तभी कल लाचार कर दिया करता
है
**
जीवन हाथ से निकले जा रहा
है ,
इन्सान है कि फिर भी कदम
ना बढा रहा है
Read Motivational thoughts in hindi
**
हमसफर जो खुद का हो गया
है ,
साथी उसका जमाना हो गया
है
**
तू जितना किस्मत के भरोसे
होता जाएगा ,
उतना अपनी मेहनत से
धोखा खायेगा
**
हिम्मते जब अकड दिखाया
करती है ,
मुश्किलें है कि सिर झुकाया
करती है
**
कीचड़ सबके रास्ते में आती
है ,
कोई धंस जाता है
कोई कमल बन जाता है
**
जो मन भगवान में ना रहता
है ,
वही हमेशा दुखी रहता है
**
ये जो वक़्त के खिलवाड़ हुआ
करते है ,
यही हमे हार से जीत दिलाया
करते है
**
हर दिन आपसे मिलने ही आता
है ,
तू ही हर दिन से मिलने
से घबराता है
**
थम जब मन के विचार जाते
है ,
खुशिया भी एक जगह टिक जाती
है
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी motivational | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी 2 लाइन
जहाँ इरादे हार जाया करते
है ,
वहा कहा जीत अपनी हुआ करती
है
आँखे जो कल को देखा करती
है ,
उनकी ही नजर में आज ना
रहा करता है
Read Motivational thoughts in hindi
तू कोशिशो का ना बना करता
है ,
तभी कामयाबी तेरी ना हुआ
करती है
खत्म जब मन के विचार हो
जाते है ,
शुरू खुशियों का संसार
हो जाता है
गुत्थी जब मन की सुलझ जाती
है ,
गांठे है कि खुशियों पे
ना पड़ा करती है
जो मुस्कुराने के आदी हो
जाते है ,
वो कहा हालात से परेशान
हुआ करते है
वक़्त हाथ से निकले जा रहा
है ,
तू है कि अभी भी कदम ना
बढा रहा है
जब इच्छाओ की बाधाए हट
जाती है ,
जिंदगी है कि बेफिक्र हो
चलती जाती है
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी में motivation | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी २ लाइन्स
जो मुश्किलों में भी मुस्कुराएगा ,
वो बिना हथियार के बुरे
वक़्त को हराएगा
जहा चलने के उसूल हो जाते
है ,
वहा कांटे भी फूल हो जाते
है
रात जैसे दिन हो जाते है
,
वैसे ही नाकामी भी कामयाबी
भी हो जाती है
Read Motivational thoughts in hindi
आड़े जब मन के विचार आ जाते
है ,
खुशिया है कि लाचार हो
जाती है
अंदर जब जमाना रहा करता
है ,
ज़ाहिर है खुशियों के लिए
जगह ना बचा करती है
तरक्की जब मन के
विचारों में हो जाती है ,
तकलीफ जिंदगी से मिलनी
बंद हो जाती है
दूर जब इरादे हो जाते है
,
मंजिले भी कहा नजर आया
करती है
बुझकर जो जल जाता है ,
असली चिराग वही कहलाता
है
तू जितना शून्य होता जाएगा
,
उतना आपना जीवन कीमती करता
जाएगा
ghalib quotes in hindi |ग़ालिब की शायरी हिंदी में 2 line
आंखों के सामने जिंदगी
खड़ी है,
इंसान को है कि आंख
बंद करने की पड़ी है
सँघर्ष क्षमता को
बढ़ाता है,
इनसान को कोयले से
हीरा बनाता है,
जो खुदा के हवाले रहता
है,
वो ज़माने के कहा
भरोसेमंद रहता है
ज़िंदगी सामने ही होती
है,
इनसान पलके बिछाने की
बजाय
पलके भरके जिंदगी का
इंतज़ार करता है
Read Motivational thoughts in hindi
इतने फूल रहिये कि
ज़िन्दग़ी सख्त ना लगे,
इतने पत्थर रहिये कि
ज़िन्दगी नरम हो जाए
जो कल कल में जीते है,
साहब वो फिर कभी ना
जीते है
जिसके साथ हमेशा भगवान
रहता है,
वो कहा कभी भी परेशान
रहता है
तमन्नाएं जितनी करती
जाओगे,
तकलीफे उतनी बढाते
जाओगे
मिर्जा गालिब की गजलें | motivation mirza ghalib shayari on life | mirza ghalib shayari on life
जो बस काम मे मज़ा लेता
है,
उसे हार भी कभी उदास
नही करती
मुसीबते जब
मुस्कुराहटो को उधेड़ दे,
आपकी हिम्मते उन्हें
सिल दे
जो घड़ी से सीखता है,
वो अपने कदम कभी ना
थामा करता है
Read Motivational thoughts in hindi
मौसम जब धूप छाव के
नही होंगे,
तो इनसान को हर स्थिति
के लिए तैयार कैसे करेंगे
जिंदगी लाख देती है,
इनसान को फिर भी खाक
लगता है
हंसना इतना मुश्किल भी
नही है,
जो मुश्किलो के आने पे
इनसान हंसता नही है
जो कोशशो कि कदर करता
है,
उसपे ही तो मेहरबान
कामयाबी हो जाती है
जो हंसता रहता है,
वो अपनी ज़िन्दगि की
मुश्किलो को हटाता रहता है
ज़िन्दगि छोटी चोटी
चीज़ों में होती है,
और इंसान है कि इंतज़ार
बड़ी बड़ी चीज़ों के होने का करता है
कल में साहब जिंदगी
नही होती है,
महज़ आपका वहम होता है
mirza ghalib shayari on life | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी
ज़िन्दगी खूबसूरत हो
जाती है,
जब धुल मन जाता है
**
जैसे सुबह शाम के बिना
दिन पूरा नही होता,
वैसे ही खुशी गम के
बिना
ज़िन्दगि पूरी नही होती
**
ख़ज़ाने तो खुशयो से भरे
पड़े है,
हम ही अपने लूटने वाले
हाथ
आगे नही बढाते है
**
जब आपमें आप नही होंगे,
तो ज़माना घुस जाएगा
Read Motivational thoughts in hindi
**
चार दिन की चाँदनी
होती है,
इंसान फिर भी अँधेरो
में जीना नही सीखता
**
जो पास होता है उसे
नसीब कहते है,
जो पास बुलाया जाता है
उसे मेहनत कहते है
**
आप जितना कोशशो में
लगे रहोगे,
कामयाबी आपके पास आने
की कोशिश करती रहेगी
life inspiring mirza ghalib quotes |mirza ghalib quotes on life in hindi
जो जी भर जीना जानते
है,
वो मन भर जीने से
परहेज़ करते है
ज़िन्दग़ी जब तक कड़वी
नही होगी
तो मीठी कैसे होगी
जब तक मुशकिले नही
देगी
तो कठोर कैसे होगी
Read Motivational thoughts in hindi
जकहमो की जितनी तादाद
भड़ती है,
उतना हमारे ज़ज़्बा की
महफ़िल सजाती है
जो जितना मन से सुलझ
जाता है,
उसका जीवन उतना इलझता
नही है
पंगा हार से लेना है,
ना कि मेहनत से लेना
है
आप कितनी उम्र के है
क्या फर्क पड़ता है,
आपके अंदर तज़ुर्बा
कितना है
ख्याल कोई कयु ना इसका
करता है
जीने के लिए बस ज़ज़्बे
की कमी होती है,
क्योंकि खवहाइशे इंसान
की कहा कभी पूरी होती ह
बाज़ी मंज़िलो की लगा
पाएंगे
ज़िन्दगि आपके भरोसे
चलती है
और आप है कि इंतज़ार
में
ज़िन्दगि के बैठे रहते
है
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी motivational | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी 2 लाइन | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी 2023
ये मन की राह है जो
भटकाती है,
क्यूंकी ज़िन्दगि तो बस
सीधी जाती है
जो बंधा ज़माने से नही
है,
वो ख़ुला अपनी ज़िन्दगि
से है
रास्ता अगर कठिन होता
है,
तो मुमकिन भी होता है
Read Motivational thoughts in hindi
जो भगवान के चिंतन में
डूबे रहते है,
वो ज़माने की चिंता में
ना डुबा करते है
मन मे इतनी ताकत होती
है,
कि आपको मजबूर से
मज़बूत कर देता है
ज़िन्दगि खुलके जीने का
नाम है,
मौत तो दम घुटने पे हो
ही जाती है
अगर खुशिया भर दर
चाहिए
तो औरो से उम्मीदे कम
करते जाइये
सांस लेने से ज़िन्दगि
जिंदा रहती है,
खुलकर जीने से हौसले
ज़िंदा रहते है
आप जितना खुशयो के रंग
बिखेरते जाएंगे,
ज़िन्दगि की तस्वीर को
और खूबसूरत करते जाएंगे
जो पाप आप आज कर लेंगे,
वही पाप कल शोर बनके
आपके जीवन मे आएगा
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी २ लाइन्स | ghalib quotes on life in hindi
जीना बस इसपल में है,
ना कि आजकल में है
बुरा वक़्त पीछे हो
जाता है,
जब आगे हिम्मते हो
जाती है
Read Motivational thoughts in hindi
जिंदगी है कि आवाज़ लगा
रही है,
इंसान के कच्चे कानो
में ही ना सुनाई दे रही है
जो अपने मन को जीत
लेता है,
वो ज़िन्दगी की हर
स्थिति फतेह कर लेता है
मन जहा लोहा हो जाता
है,
वहा मुश्किलो के हतोड़े
भी टूट जाते है
इंसान घायल भी खुदसे
और ज़िंदा भी खुदसे होता है,
बस इनसान को ये पता
कहा होता है
जहा जुनून आगे आगे
चलता है,
वहां मुश्किले पीछे
पीछे करके हटती चली जाती है
हाथो की लकीर रूठ जाए
चल जाएगा,
मगर नाराज़ हाथो की
मेहनत हो जाये तो कैसे चलेगा
ग़ालिब की शायरी हिंदी में 2 line | मिर्जा गालिब की गजलें
मेहनत की चढ़ाई जो चढ़ता
जाएगा,
वो बुलन्दियों तक
पहुचता जाएगा
जो वक़्त का गिरेबान
पकड़ लेता है,
वक़्त उसपे मेरहबान हो
जाता है
हमारा स्वभाव कुछ ऐसा
हो जाए
कि ना किसी का अभाव हो
जाये
ना किसी का प्रभाव हो
जाये
Read Motivational thoughts in hindi
बस मन की भीड़भाड़ है,
बाकी इंसांन कोई भी
अकेला नही है
आसमान की हद देख रहे
हो,
ना अपनी कोशिशो की
ऊँचाई देख रहे हो
जो खुद से टूट जाता है,
उसे जोड़ने में भजन काम
आता है
बस कोशशो में कमी रह
जाती है,
तभी कामयाबी बखूबी ना
मिल पाती है
जब उम्मीदे जला करती
है,
वो फूंक नाकामियों को
देती है
रास्तो पे चलते चलते
ही चलना आएगा,
ठोकरों से गिरते गिरते
ही सम्भलना आएगा
बुरे वक़्त से आंख
मिलाओगे,
तभी तो आंख मिचोली
अच्छे वक़्त से खत्म होगी
जो
खुद का जानकार हो जाता है,
उसे कुछ जानने की
दरकार ना रहती है
जो खुदमे खुद को ढूंढ
लेते है,
वो ज़माने में भटका नही
करते है
ज़िन्दगि ज़िंदा रहने से
नही,
उसे जीने से जिंदा
रहती है
जो कल के लिए तरस रहे
है,
वो आज में तड़प रहे है
Read Motivational thoughts in hindi
ज़ह मन पत्थर हो जाते
है,
वह ज़ख्मो के निशान ढल
जाते है
ज़िन्दगि चाहे कितना ही
क्यों ना तोड़े,
आपका मन फिर भी साबुत
रहे
जहा मेहनत का दीया बुझ
जाएगा,
वहां मुकाम अंधेरे में
चले जाएंगे
मन की खिड़की कुछ इस
तरह से खुल जाए,
कि ज़माने की बाते बाहर
और भगवान की बाते अंदर रह जाये
मुसीबतो से जितना लड़
जाओगे,
अपनी ज़िन्दगि को उतना
आसान कर जाओगे
ज़हा उम्मीदों का सूरज
निकल जाता है,
वहा उदासियो का अंधेरा
छट जाता है
ज़िन्दगि की किताब में
इतने पन्ने होते है,
की कुछ पन्ने अगर खराब
भी हो गए
तो कुछ पन्ने साबुत भी
होते है
motivation mirza ghalib shayari on life | mirza ghalib shayari on life
आप बस तीर छोड़ते रहिए
निशाना एक ना एक दिन
लग ही जाएगा
**
जो अपना मन जीत लेता
है,
ना उसे ज़माना हरा पाता
है
और ना ज़िन्दगि कुछ
बिगाड़ पाती है
Read Motivational thoughts in hindi
**
इंसान मन के काबू में
आ जाता है,
बस तभी उसके हाथो से
जीवन निकल जाता है
**
जो अभी खुश नही है,
वो समझो कभी खुश नही
है
**
ये ख़ुशी गम का सिलसिला
थमता नही है,
इंसान फिर भी बेफिक्र होकर
चलता नही है
**
जो हर हाल में खुश
रहता है,
उसे हालात परेशान नही
किया करते है
**
मन का जब भेद मिट
जाएगा,
तो कौन अपना है कौन
पराया है
ये फर्क ना नज़र आएगा
mirza ghalib shayari on life | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी
जहा कुछ कर गुजरने का
ज़ज़्बा होता है,
वहां हार की भी हार हो
जाती है
जो कर रहा है भगवान कर
रहा है,
इंसान खुद को करता
सोचकर परेशान हो रहा है
इंसान को जब ज़माने से
ठोकरे मिलती है
तब जाके कही उसे भगवान
के दर का विश्वास होता है
जो भक्ति की दवा ले
लेता है,
वो फिर कभी बीमार नही
होता है
जो वक़्त की दौड़ में
शुमार रहता है,
उसके कदमो में मंज़र
रहता है
जो बस सफर के भरोसे
रहता है,
उसे कहा हार जीत से
धोखा मिलता है
Read Motivational thoughts in hindi
आप जितना पक्का हो
जांएगे
मुश्किले आपका कुछ ना
बिगाड़ पाएंगी
ज़िन्दगि का शुक्रिया
करने में एक लफ्ज़ ना लिख पा रहा है,
मगर शिकवा करने में
इनसान पूरी किताब छपा रहा है
life inspiring mirza ghalib quotes | mirza ghalib quotes on life in hindi
जो टूट टूट कर बनते है,
वो फिर कभी टूटते नही
है
**
ज़िन्दगि ऊपर ऊपर से
जितनी मुश्किल बनती है,
अंदर से उतनी आसान
होती है
ज़िन्दगि ऊपर उपर से
जितनी चालाक बनती है
अंदर से उतनी नादान
होती है
**
किस्मत क्या दे रही है
ये क्यों सोच रहे हो,
आपकी मेहनत क्या दे
सकती है
ख्याल इसका किजीये
**
ज़िन्दगि खरोच नही मारेगी
फिर हमारे अंदर से
हिम्मत कैसे निकालेगी
Read Motivational thoughts in hindi
**
मन जितना भरता जाएगा,
ज़िन्दगि उतनी खाली
होती जाएगी
**
जो खुश रहने के बहाने
ढूंढते है,
वो ज़िन्दगि के गमो से
अनजान बने रहते है
**
दिल ज़िंदा तो सबका है,
मगर ज़िंदा दिल कहा सब
है
**
आप कोशशो के लफ्ज़
लिखते जाओ,
कामयाबी की किताब छपती
जाएगी
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी 2023 |ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी
हम वकालत जितना गमो की
करते है,
उतना कटघरे में खुशिया
आ जाती है
Read Motivational thoughts in hindi
जो जितना खुश रहता है,
उसका जीवन उतना
खुशनुमा हो जाता है
रब की जब महर बरसती है,
तब मिट्टी भी सोना हो
जाती है
क्यू सोचना कि कितना
किसके हिस्से में आया है,
फक्र इस बात का करो कि
हिस्से में सबके जीवन
आया है
हाथो की लकीरो को सब
देखते है,
मगर हाथो की मेहनत को
नज़रअंदाज़ कर देते है
कांटे भी उन्हें क्या
चुभेंगे
जो परहेज़ कांच का भी
नही करते
ज़िन्दग़ी जीतनी मुश्किल
होती है,
उतनी ही मुमकिन होती
है
4 घड़ी ज़िन्दगी की जीना
है,
आदत से मजबूर इंसान को
फिर भी घड़ी देखना है
ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी में motivation | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी २ लाइन्स |ghalib quotes on life in hindi
जहा हौसले 4 कदम चलने
के होते है,
वही रास्ते 100 कदम के
लंबे लगते है
कष्ट जितना परेशान
करते है,
उतना हमारे ज़ज़्बो में
जान भी भरते है
Read Motivational thoughts in hindi
जहा सफर थकाता नही है,
वही चलने में मज़ा आता
है
आपका बस एक ही मन है,
चाहे तो उसमें खुदा रख
लीजिए
चाहे तो उसमें ज़माना
रख लीजिये
वक़्त का जो गिरेबान
पकड़ लेता है,
वक़्त फिर कामयाबी झटका
देता है
जीत रास्तो में नही,
हमारे कदमो में होती
है
जब मन पर भक्ति का
ताला लग जाता है,
तब उसमे से सुकून ये
ज़माना ना चुरा पाता है
जो कोशिशो के आगे आगे
चल देते है,
उनके पीछे पीछे रास्ते
चल देते है
जब ज़िद आसमान की होती
है,
तब जाके नसीब में चाँद
आता है
जो
तिनका तिनका भी मेहनत करते है,
वो अपना आशियाना खुद
बना लेते है
मेहनत के ज़ब 2 कदम आगे
बढ़ोगे,
तब जाके हार 2 कदम
पीछे हटेगी
ज़िन्दगि तो हस्ती
खिलखिलाती है,
इंसान की ही आदत रोने
की ना जाती है
शाख से जैसे पत्ते टूट
जाते है,
वैसे ही एक दिन हमे
अपनी ज़िन्दगि से अलग हो जाना है
जो लोहे का हो जाएगा,
उसपे वार कहा ज़िन्दगि
के पत्थरों का हो पाएगा
सबको सब कहा मिलता है,
मगर जिसे सन्तुष्टि
मिल जाती है
उसे सब मिल जाता है
मिर्जा गालिब की गजलें | motivation mirza ghalib shayari on life
रास्ता पूछना हमारा काम है,
रास्ता देना ज़िन्दगीब
का काम है
ज़िन्दगि सब सिखा देती
है,
मिट्टी को घड़ा बना
देती है
Read Motivational thoughts in hindi
आप जितना ज़िन्दगि को
समझ जाओगे,
उतना नासमझी से जी
पाओगे
जो रब का बन्दा होता
है,
उसे कहा फर्क पड़ता है
कि
कोई क्या कहता है
जोश जिनका पहुच से बाहर
होता है,
वो अपनी ज़िन्दगि में
होते हुए भी नही होते
वक़्त की जब तक मार नही
पड़ेगी,
तब तक आपका हौसला
ज़िंदा कैसे होगा
रब देना भी जानता है
लेना भी जानता है,
शिकवे करने वालो से ले
लेता है
शुक्रिया करने वालों
को और दे देता है
ऊंच नीच तो ज़िन्दगि
में चलती रहती है,
mirza ghalib shayari on life | ग़ालिब शायरी व लाइफ इन हिंदी
जहा शंकाए खत्म हो जाती है,
वह विश्ववास जाग उठता
है
ख़ुश गम सब हमारे ही
हाथ मे होते है,
हम नादानी में ज़माने
को पकड़ा देते है
Read Motivational thoughts in hindi
माना कि ज़िन्दगि दलदल
है,
मगर आप भी तो कमल है
जो बस अगर मगर में
जीते है
वो फिर कभी ना जीते है
तलवार की धार भी
उन्हें कहा धार लगती है,
ज़हा ज़िन्दगि खंज़रो से
वार करती है
आज का अफसोस कल को याद
कर रहा है,
ये इंसान धीरे धीरे
करके ज़िन्दगि बर्बाद कर रहा है
गम नमक जैसे होते है,
ज़िन्दगि में घुलकर
ज़िन्दगि को ज़ायकेदार बनाते है
सांसो के खत्म होने से
ज़िन्दगि खत्म नही होती है,
आप जब जीना छोड़ देते
है
बस वही ज़िन्दगि मर
जाती है
फर्श
से अर्श तक पहुचने के लिए,
मेहनत ,विश्वास ,और सब्र तीनो लगते है
जीवन तो सबको तंग करता
है,
कोई मन से खुश रहता है
तो कोई खुश रहने का
दिखावा करता है
कोशिशे कभी बेकार नही होती,
मिट्टी में मिलकर भी
पेड़ बना देती है
जो जितना मेहनत पे
कुर्बान हो रहा है,
वक़्त उतना उसपे
मेरहबान हो रहा है
रोना हर किसी के बस
में होता है,
मगर हसना हर किसी के
बस की बात नही
आसमान को निहारना
अच्छा है,
ज़मीन को बिसराना गलत
है
ज़िंदग़ी कभी खिली तो
कभी मुरझाई होगी,
कभी आंखों से परे तो
कभी दिखाई देगी
हार कभी कहा कुछ बोलती
है,
वो तो आपके अंदर से बस
मेहनत टटोलती है
वक़्त हाथ से निकला जा
रहा है,
इंसान जानते हुए भी
अनजान बन रहा है
वक़्त के पाव नही होते
फिर भी दौड़ रहा है,
मन के हाथ नही होते
फिर भी ज़माने को कसके
पकड़ रहा है
कब क्या हो जाएगा
ये कौन जानता है,
खुश वही रहता है
जो आज में जीना जानता
है
जीवन जितना संगीन होता
है,
-ghalib shayari on life |ghalib shayari on life in hindi
ना दर्द हो ना तकलीफ
हो,
ज़िन्दगि ज़िन्दगि नही
जैसे मौत हो
जिसपे खुदा का रंग चढ़ा
है,
उसे ज़माने के रंग कभी
फीके नही किया करते
वहां आसमान भी पनाह
मांग रहा है,
जहा जीने का ज़ज़्बा
बेपनाह हो रहा है
मन जितना झूमना सीख
जाएगा,
ज़िन्दगि उतनी
गुनगुनानी सीख जाएगी
Read Motivational thoughts in hindi
दिल जितना छोटा होता
है,
उतना वो बड़ा जी सकता
है
जो खुद में झांक लेता
है,
नज़र उसे जीवन आ जाता
है
जिसने खुद को संभाल
लिया है,
रास्तो ने उसे ही बहाल
किया है
जो रोकर भी मुस्कुराता
है,
वही अपनी ज़िन्दगि का
बाजीगर कहलाता है
बुआई जब इरादो की होती है,
तभी कटाई मुकामो की
होती है
नदिया भी बहती रहेंगी
फसले भी लहरती रहेंगी,
तुम्हारे जाने से भी
ये ज़िंदगी
जैसे पहले थी वैसे ही
चलती रहेगी
कोई मुश्किलो के वार
से टूट जाता है,
तो कोई और मजबूत हो
जाता है
मन जब भगवान में लग
जाता है,
तब परेशान होना बंद हो
जाता है
ये जो मोह के धागे
होते है,
बस यही इंसान को लड़खडा
देते है
जो
आपकी आखिरी हद होती है,
बस वही से ज़िन्दगी
शुरू होती है
अपने आंसू खुद ही
पौछने पड़ते है
औरो के भरोसे रहने पर
तो ज़ख्म युही बढ़ते है
दिन से रात रात से दिन
हो रहा है,
इनसान का जीवन यूही
बिना गुज़रे निकल रहा है
जब मन रोशन हो जाता है,
तब अंधेरा जीवन मे से
निकल जाता है
आंख भरके ज़िन्दगि हर
कोई देख रहा है,
मगर आंख उठाकर देखने
मे नज़रअंदाज़ कर रहा है
ज़हा विश्वास नज़र
उतारता है,
वहां मेहन्त को हार की
नज़र नही लगती
ज़ह मन की सादगी रहती
है,
वहां जीवन मे ताज़गी
रहती है
Read Motivational thoughts in hindi
जहाँ मन पर अपनी चलेगी,
वहाँ आपकी ज़िन्दगी पर
किसी और की ना चलेगी
ज़िंदग़ी ने आसमान भी
दिया है,
ज़िंदग़ी ने पिंजरा भी
दिया है
फैसला आपका है कि आपको
रहना किसमे है
आपकी हिम्मते बढ़ा रही
है
ज़िन्दगि बनी बनाई कहा
मिलती है,
थोड़ा बिगड़ती है तभी तो
सवरती है
ज़िन्दगि जितना लेती है
उतना देती भी है,
मगर इंसान को लेना याद
रहता है
देना भुला देता है
जिसका मन सरल रहता है,
जीवन उसका और आसान हो
जाता है
जहा कुछ करने की नीयत
होती है,
वहां कामयाबी नियति हो
जाती है
ज़िनदगी तो भर भरके
देती है,
इंसान ही नाप तोलके
उसकी कदर ना करता है
जो वक़्त की और चलता जा
रहा है,
वो कामयाबी की और
पहुचता जा रहा है
दिल सिर्फ धड़कने के
लिए नही बना है,
दिल करके जीने के लिए
भी बना है
जीवन तो टूटा फूटा ही
मिलता है,
आपको अपनी हिम्मतो से
उसे बनाना पड़ता है
सम्भलकर चलना आपके
कदमो की जान दिखाता है,
मगर गिरने के बाद भी
चलना
आपके ज़ज़्बो की ताकत
दिखाता है
आप पकड़ भगवान का हाथ
लेनेगे,
छूट ज़माने के ख्यालात
से जाएंगे
ज़हा हौसले हाथ लग जाते
है,
वहा मुकाम कदमो मे आ
जाते है
जो ज़माने में रहकर
ज़माने का नही होता है,
वो हस्ते हस्ते कभी
नही रोता है
आंखों में जब बिजलिया
आ जाएंगी,
ज़िन्दगि की आँधीया
अपने आप तंग हो जाएंगी
जो मिला है वो कम नही
है,
जो छिना है वो ज़्यादा
नही है
Read Motivational thoughts in hindi