ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Rahat Indori Shayari in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Rahat Indori Shayari in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Rahat Indori Shayari in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
जहा खिड़की सोच की खुल
जाती है,
वहां ज़िन्दगि पँख
फैलाती है
Read Motivational thoughts in hindi
**
इंसान कल की फिक्र
करके
आज को बर्बाद करता है,
आज को भूल
कल को याद करता है
**
दर्द बस तब तक होता है,
जब तक हम उसे महसूस
करते है
जीवन हमे कमज़ोर नही
करता
हम अपने मन की वजह से
ही मजबूर होते है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
वहां जीवन कभो मुरझाता नही है
जो होगा देखा जाएगा
ये कहने वाला
अपने आज पे आंच नही
आने देता
Read Motivational thoughts in hindi
कदमो की रफ्तार इतनी
बढ़ जाये,
कि हार और ज़माने की
बाते
दोनों पीछे रह जाये
ज़िन्दगि मुश्किलो में भी झूम उठती है
थोड़ा सा हंस लो थोड़ा
सा मुस्कुरालो,
एक ही दिल है
इसे दिल करके जीने में
लगालो
जो कुछ महसूस नही किया
करते है,
उनके मन खुश रहा करते
है
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी
यही हमारे जीवन का सबसे बड़ा घाव है
खुशि गम तो हर ज़िन्दगी
का हिस्सा है,
तू ये क्यू कहे कि,
ये बस मेरी ज़िन्दगि का
किस्सा है
Read Motivational thoughts in hindi
कोई तन के लिए परेशान
है
कलो धन के लिए परिधान
है
मगर जिसके मन में
भगवान है
वो हर गम से अनजान है
वो तो इंसान को ही सब्र ना आता है
जिन्हें ताउम्र जीना
है,
उनसे कहा दो कि उन्हें
उम्र से परे रहना है
गम 4 दिन के लिए आते है,
इंसान कि तवज़्ज़ो देखकर
हमेशा के लिए रुक जाते
है
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
जिनके पास सन्तुष्टि की कमी नही होती,
उनके होठो पर हंसी खतम नही होती
जिनके हौसले तिनके
जैसे होते है,
वो मुश्किलो की आंधी
तो दूर
वक़्त के ज़रा से झौके
से बिखर जाते है
Read Motivational thoughts in hindi
इंसान अपने जीवन का मालिक होता है,
जीता ऐसे है जैसे कि कर्जदार है
सूरज का जैसे ढलना तय
है तो उगना भी तय है,
वैसे ही बुरे वक़्त का
अगर आना तय है
तो जाना भी तय है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
वहा मुश्किल वक़्त दबाया ना करता है
**
इंसान मुस्कुराने से
परहेज़ करता है,
तभी अपने जीवन को
बीमार कर लिया करता है
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
बाहर से
तो सब अच्छे ही दिखाई देते है,
फर्क तो मन के अंदर का होता है
हौसला ऐसा हो जैसे
कि बवंडर है,
मन ऐसा गहरा हो जैसे
की समंदर है
Read Motivational thoughts in hindi
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
हम भगवान पे विश्वास कम करते है,
तभी हमें दुख ज़्यादा मिलने लगते है
**
मन जितना उपजाऊ रहता
है,
खुशियो का खेत उतना
लहलहाता है
**
जो उमंग से जी रहा है,
वही ढंग से जी रहा है
और जो एहसासों में जी
रहा है
वो जीवन पर एहसान करके
जी रहा है
**
फिक्र को अगर धुंए में नही उड़ाओगे,
तो फिक्र आपकी ज़िन्दगि को खाक कर देगी
**
Read Motivational thoughts in hindi
हाथो की लकीर चाहे जो
नतीजा लाये,
मगर माथे की लकीरों पे
शिकन ना आये
**
ज़िन्दगि हमे मिट्टी
में मिलाएं,
क्यु ना उससे पहले
अपने मन को
सोना बना लिया जाए
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
मुसीबते उनकी ज़िन्दगि पे सवाल नही करती है
इंसान ज़िन्दगी पुरा
जीना तब शुरू करता है,
जब वो आँधी खत्म हो
चुकी होती है
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
तभी इंसान कि ज़िन्दगि बर्बाद है
Read Motivational thoughts in hindi
जो कभी कोशशो से खाली
नही होते है,
उनकी ज़िन्दगि कामयाबी
से भरी रहती है
वहां हार भी हराती नही है
जहा थमे हुए मन के
विचार है,
वही बसा हुआ आपका
संसार है
इंसान कल पे इतना भरोसा कर लेता है,
कि धोखा अपने आज से खा ही जाता है
कितब-ए ज़िन्दगि सामने
रखी रहती है,
कई लिखने की ज़द्दोज़हद
नही करते
तो कई खोलने की ही
तकल्लुफ नही करते
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
तो आप सोना है ये पहचान कैसे कराएगा
**
जो मिल जाये उसमे खुश
रहना है,
जो ना मिले उसे भूल
जाना है
Read Motivational thoughts in hindi
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
तो आपकी अंदर की शक्ति को बाहर कैसे लाएगी
**
आप कितने ही अश्क़
बरसाले
बुरा वक़्त तरस नही
खाता है,
ये तब तक नही जाता
जब तक इसके जाने का
वक़्त नही आता है
**
अच्छा सोचने वाले का जीवन ,
अच्छा हो ही जाता है
**
जो परेशानियों में भी परेशान नही होता है,
उसे हर पल सुख का
एहसास होता है
Read Motivational thoughts in hindi
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
तो हिम्मते जवाब है,
जहा ज़ज़्बा बेमिसाल है
वहां ज़िन्दग़ी लाजवाब है
Read Motivational thoughts in hindi
कांटे को कांटा लग
जाता है,
जब इंसान काटो पे ना
रुकके
आगे बढ़ जाता है
जो अपनी मुस्कुराहट का सौदा गमो से नही करते
है,
उनकी मुस्कुराहटें बड़ी कीमती होती है
ज़िन्दगि भूलभूलैया
जैसी नही होती,
इंसान का मन ही भटकाव
ला देता है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी \राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
जो बुरे वक़्त की आंख से आंख मिलाते है,
बुरा वक्त उनकी आंख से नही बहता है
जहा जीने की अदा आ
जाती है,
वहां उदासिया जुदा हो
जाती है
इम्तिहान अगर हमे
आजमाएंगे नही,
फिर कोयले से सोना
बनाएंगे नही
life rahat indori shayari in hindi | rahat indori best shayari in hindi | rahat indori shayari on life in hindi
यही हमारी ज़िन्दगि का दम घोटती है
**
जो कदम चलना जानते है,
उनपे काटे और फूलो के
निशान ना पडते है
**
उसे क्या फर्क कि
ज़िन्दगि उसके साथ है या खिलाफ है
Read Motivational thoughts in hindi
**
वो किसी का डुप्लीकेट नही होता है
**
ज़िन्दगि तो भर भर देती
है,
इंसान ऑंखे भरके देखता
है
इसलिए उसे दिखाई ना
देता है
life rahat indori shayari in hindi | rahat indori best shayari in hindi | rahat indori shayari on life in hindi
इंसान तोलके अधूरा कर देता है
*
जहा हौसला ज़िद्दी हो
जाता है,
वहां नाकामियां रद्दी
हो जाती है
**
ये तो मन का वहम है,
वो हर हाल में खुश है
जिस पर खुदा का रहम है
*
Read Motivational thoughts in hindi
दिल तो हर किसी का धड़क
रहा है,
मगर बेधडक दिल से कहा
हर किसी का
जीवन धड़क रहा है
*
हंसके जो जी जाए वो ज़िन्दगि होती है,
क्योंकि रोना तो किसी के मरने पे
खुद ब खुद आ ही जाता है
*
जिनके इरादे बेजोड़
होते है,
हार भी उनपे गाठ न लगा
पाती है
**
ना चलने वाले
अपने घर से ही ना निकलते है
**
खुशिया तो आस पास ही
होती है,
इंसान का मन ही कही
दूर चला जाता है
*
वही अपने कदमो के नीचे राह रखते है
**
जब उपरबैठा वो भगवान
है,
ना जाने ये ज़मींवाले
क्यू परेशान है
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
मान लेने से ही हार हो जाती है,
और ठान लेने से ही जीत हो जाती है
जब बुरा वक़्त जन्म
लेने लग जाये,
तो आप जीने का ज़ज़्बा
पैदा करने लग जाये
Read Motivational thoughts in hindi
हर कोई किसी ना किसी
चीज़ से परेशान है,
कोई गुलाब के लिए रोता
है
तो कोई गुलाब के काटो
से दुखी होता है
वहां आखिरी सांस तक इंसान मरता नही है
ज़िन्दगि रुलाते चलाते
थक जाती है,
जब इनसान हंसते हंसते
रुकता नही है
जो कुछ करना जानते है,
वो कुछ ना होने पर
रोते नही है
जहा मन नादान रहता है,
वहा जीवन की चलाकिया
परेशान नही करती है।
सुख में सुखी हो जाता
है,
दुख में दुखी हो जाता
है
बस ऐसा करके इनसान
ज़िन्दगी के हाथ की
कठपुतली हो जाता है
इंसान को ही सब्र ना आता है
थोड़े थोड़े हंसते रहोगे,
थोड़ी थोड़ी आंखों से
नमी निकलती रहेगी
ये जो वक़्त के दाव पेच
होते है,
इनसे सुलझने वाले
कभी अपनी ज़िन्दगि में
उलझते नही है
Read Motivational thoughts in hindi
मन इतना गहरा हो जितना कि समंदर है
इंसान तो जीतने के लिए
ही बना है,
बस इतना है कि हार
अपने मन से जाता है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi | deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi
ना कि इच्छाओ में जीवन होना चाहिए
Read Motivational thoughts in hindi
जो कांच होगा वो टूट
जाएगा,
जो हीरा होगा वो और
मजबूत हो जाएगा
मुश्किल कोई काम तब हो जाता है,
जब करने की नीयत कम हो जाती है
जिनका आत्मविश्वास जाग
जाता है,
ज़माने की बाते उन्हें
धोखा ना दे पाती है
ध्यान जब भगवान में
लगता है,
तब ध्यान परेशानियों
से हट जाता है
मगर इनसान को ज़रा इंतज़ार कराता है
मुश्किले अगर बड़ी है
तो तुम उससे बड़े हो
जाओ,
धूप अगर तेज़ है
तो तुम आसमान ओढ़के खड़े
हो जाओ
ज़िन्दगि तो युही
निकलती जाएगी,
अभी जी नही रहे हो
देखना आखिरी वक्त में
जीनी आएगी
जो खुदके साथ है,
वहां खुदा साथ है
जीवन आज से इस पल में
होता है,
आज से कल में तो महज
वहम होता है
ज़रा सी मुश्किले दाखिल
क्या हो जाती है,
इंसान की खुशियो में
दखल आ जाती है
Read Motivational thoughts in hindi
जिस उपरवाले ने संसार
को बना दिया है,
वो संसार अभी तक
उपरवाले पे विश्वास बना ही रहा है
अपने मन की चाबी ज़माने
को दे दोगे,
देखना आपके जीवन को
गुड्डे की तरह नचाएंगे
सफल होने का बस एक ही
मंत्र होता है,
कि असफलता से टूटना
नही है
और सफलता से जुड़ना नही
है
जिसका अपने मन पे
कंट्रोल नही होता है,
उसीकी ही ज़िंदगी आउट
ऑफ कंट्रोल हो जाती है
जीवन कभी 100% नही देता है,
1 ना 1% तो कमी कर ही देता है
जिसका अंतर्मन साफ है,
उसके लिए सब माफ है
ज़माने के दरिये से
जितना किनारे चलोगे
उतना डूबने से बचे
रहोगे
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
इनसान को अहंकार खा
जाता है,
तभी वो जीते जी मर
जाता है
*
जीवन जब मुश्किलो का
पानी बरसाए,
आपका मन ऐसा हो कि
मोर की तरह नाचने लग
जाये
Read Motivational thoughts in hindi
**
आप हीरा ही है
बस परख कुम्हार से करा
लेते है
**
जो वक़्त को सीढी बनाता
है,
वक़्त उसे आसमान तक ले
जाता है
*
मन का जीवन से लगाव बढ़
जाता है,
तभी जीवन का उतार चढ़ाव
नज़र आता है
*
कर्म का लिखा मिट नही
पाएगा,
आपके लाख आँसूओ से भी
इनका कुछ ना हो पाएगा
**
मन जो भद्दा है,
वही खूबसूरत से जीवन
पर धब्बा है
*
जो कल को भूल जाएगा,
वही तो अपना आज याद रख
पाएगा
**
जो मन बच्चे वाला रहता
है,
उसका जीवन कभी बूढा ना
होता है