ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Rahat Indori Shayari in Hindi का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Rahat Indori Shayari in Hindi ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Rahat Indori Shayari in Hindi के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
जो अपने आज को हक़ से
जीया करते है,
वो कल के ना कर्जदार
रहा करते है
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िन्दगि जब आवाज़ करे,
आपके मन की शांति में
ना खलल करे
ज़रा सी मुश्किलो की
धूप क्या आंगन में आती है,
इंसान की ज़िन्दगि है
कि बेघर हो जाती है
मन के धागे जितने
पक्के रहते है,
उतना उनपे ज़माने की
गाठ ना पड़ा करती है
चीज़े जितनी पुरानी
होती है,
उतनी खूबसूरत होती है
ज़िन्दगि का भी कुछ यही
सिलसिला है
आज की तरह कदम बढ़ते
जांएगे,
कल हाथ से छूटता जाएगा
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
वक़्त की
उधेड़बुन तो चलती रहेगी,
आप कब तक हौसलो से सिलाई ना करेंगे
**
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िंदगी रुठती है तो
मनाना सीखो,
बिगड़ती है तो सजाना
सीखो
**
जब ज़िंदगी के फैसले मन
मुताबिक ना हो,
तब भी मन से जीना आपका
फ़ैसला हो
*
सांसे तो लगातार चलती
रहती है,
इंसान का ही फासला
जीने से हो जाता है
*
मेहनत ऐसी करो कि
आसमान और ज़मीन एक हो
जाये,
ज़िन्दगि ऐसे जीयो कि
खुशि और गम में फर्क
नज़र ना आये
*
जो अपने दम पर जीता है,
वो आख़िरी दम तक जीता
है
**
जिनके मन में भगवान
रहते है,
उनके चहरे हमेशा हंसते
रहते है
*
जो बेतहाशा मेहनत करने
को तैयार है,
वहा आसमान का कद देखना
बेकार है
**
जब मन का मैल निकल
जाता है,
जीवन पहले जैसा सुंदर
हो जाता है
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
वही खुशियो से लाचार है
Read Motivational thoughts in hindi
जो जितना खोटा होता है
वो उतना खनकता है,
जो जितना कीमती होता
है
वो उतना शांत रहता है
ज़रा सा मुश्किल वक़्त
क्या आता है,
इंसान अपनी
मुस्कुराहटों को कही भेज देता है
जिन्हें जीतने की आदत
लग जातीहै,
हार भी उनके पास आने
से डरा करती है
पहचान कोशिशो से करनी
होती है,
कामयाबी से तो अनजान
बने रहना ही अच्छा है
आपका खुदपर से भरोसा
टूट जाएगा,
फिर आसमान का सितारा
टूटकर
आपके पास कैसे आएगा
ज़िन्दगि पलभर में बदल
जाया करती है,
इंसान कि फितरत फिर भी
कल की मोहताज़ रह जाया करती है
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
ज़माने के प्यार की ज़रूरत ही ना पड़े
ज़िन्दगि तो जंग देती
रहती है,
आपकी हिम्मते क्यु ना
संग रहती है
आप जितनी मर्ज़ी हसरते
कीजिये,
मगर उनकी वजह से अपनी
मुस्कुराहटें ना जाने
दीजिए
जिनका जुनून बेहिसाब
होता है,
वहां अम्बर भी पनाहे
मांगता है
हँसने मुस्कुराने में
ही ज़िन्दगि साकार है,
नही तो सांसे युही
बेकार है
वक़्त जब आपके साथ मज़ाक़
करे,
तब आप उसके साथ हंस
देंगे
तो मज़ाक भारी नही
पड़ेगा
जो अपने दिल की सुनते
है,
वो ज़िन्दगि को अपने
हिसाब से चलाते है
उनकी आंखो की चमक
बरकरार रहती है,
जिनकी आँखो में ना
अश्को की फुहार रहती है
हार जीत तो चलती रहती
है,
आप बस अटके मेहनत पे
रहिये
Read Motivational thoughts in hindi
अंधेरी रात में जैसे
चाँद चमकता है,
वैसे ही गमो के अंधेरे
में आपको रोशन रहना है
वक़्त अगर घाव है तो
वक़्त ही मरहम है,
वक़्त अगर बेरहम है तो
वक़्त ही रहमदिल है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
तो रोती ज़िन्दगि भी हंस रही होती है
जो मेहनत से ईमानदार
रहते है,
उनके मुकाम भी शानदार
रहते है
वक़्त जब पत्थर हो जाये,
आपके माथे पे लकीर ना
लाये
Read Motivational thoughts in hindi
दिल भरके सब जीते है,
दिल करके कोई कोई जीता
है
जो मेहनत से अनजान बन
जाते है,
वो कदमो के नीचे अंजाम
ढूंढते रह जाते है
जो अपना हौसला धुँधला
पड़ने नही देता है,
उसका नसीब चमकने में
ज्यादा वक़्त ना लगा करता है
जो खुद से ही हार जाता
है,
उसपे ही ज़माना हावी
होने लग जाता है
जिन्हें लम्बा चलना
होता है,
उन्हें ना कंकड़ चुभा
करता है
ना पत्थर लगा करता है
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
हर
ज़िन्दगि जीने लायक ही होती है,
इंसान के ज़ज़्बे ही काबिल नही होते है
Read Motivational thoughts in hindi
**
पल पल ज़िन्दगि निकले
जा रही है,
कतरा कतरा भगवान का
नाम लेते रहिये
**
इंसान आज को ना
समझदारी से जी रहा है,
और कल की तैयारी
समझदारी से कर रहा है
*
जिन्हें सहारा भगवान
का मिल जाता है
उनका मुश्किल वक़्त
किनारे हो जाता है
**
ज़माना जितना सिर में
रहेगा,
उतना कदमो की ठोकर
बनता रहेगा
**
हर किसी का वक़्त अपने
वक़्त पर आता है,
देखो ना रात रात में
आती है
और दिन दिन में आता है
**
इंसान मन की सफाई नही
करता है,
तभी तो ज़िन्दगी की
मुश्किलो का ढेर लग जाता है
*
जो अपनी धुन में चलता
है,
उसे क्या फर्क कि
ज़माना क्या कहता है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
जो नही है उसके लिए दुखी मत रहो
ये जो छोटी छोटी
खुशिया होती है,
ये बडी खुशियो से भी
बड़ी होती है
Read Motivational thoughts in hindi
खुशिया हर तरफ होती है,
इंसान को ही देखने कि
फुर्सत ना होती है
आज रूठेगी कल मन जाएगी,
आज बिगड़ेगी ज़िन्दगी कल
सवर जाएगी
जिनकी आंखो में ख्वाब
बस्ते है,
उनकी आँखो में दर्द के
लिये जगह नही बचती है
ये जो ज़िन्दगि के उतार
चढ़ाव होते है,
यही हमारे कर्मो के
हिसाब किताब होते है
खुद को सम्भालने की
आदत डालोगे,
तो ज़िंदगी की ठोकर से
खुशिया नही बिखरेंगी
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
खुलके जीना आसान नही है
Read Motivational thoughts in hindi
ज़िन्दगी आज से कल में
नही,
आज अभी इसी पल में
होती है
ये वक़्त की आँधीया
अंधी होती है,
इन्हें आपकी लाचारी ना
दिखा करती है
जो खुद से रिश्ता
निभाना जानते है,
वो ज़माने के बनके भी
ज़माने के ना होते है
जो खुदका ओरिजिनल होता
है,
वो किसीका डुप्लीकेट
नही होता है
हटकर चलने वाले का
गुरूर ज़्यादा नही होता है,
बल्कि खुदपर भरोसा
ज़्यादा होता है
सांसे तो भर भरके
तुम्हारे पास है,
आवश्यकता जीने के
जज़्बों की है
हमारे अंदर जीने का
जितना जोश रहता है,
जीवन बाहर से उतना
तरोताज़ा रहता है
जो आप है वो कोई और
नही हो सकता है,
और जो कोई और है
वो आप नही हो सकते है
खुशिया चारो ओर है,
तू देखता महज़ एक ही ओर
है
जीने की चाह इतनी हो
जाये,
कि काटो के बीच मे से
फूलो की राह मिल जाये
कुछ कर गुजरने का जो
हौसला लिए बैठते है,
वो हार को दिल मे से
उतार फेंकते है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
जिसमे तन से ज्यादा
मन से बलवान होना ज़्यादा ज़रूरी है
Read Motivational thoughts in hindi
कोशिशो की कलम चलती
जाएगी,
कामयाबी की दास्तान
लिखती जाएगी
जो कल की फिक्र करते
है,
वो अपना आज ना फक्र से
जीते है
बस कलम चलाने में देर
हो जाती है,
नसीब की किताब जीत की
कहानियों से
यु लिख जाती है
थोड़ा सा चलता है
फिर रुक जाता है,
तभी तो इंसान मंज़र से
दूर हो जाता है
वक़्त का ज़रा सा तापमान
क्या बढ़ जाता है,
इंसान का हौसला पिघल
जाता है
आप जितना आपने आज से
मुह फेरेंगे,
उतना कल पीठ पीछे आएगा
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
कभी ज़िन्दगी मरहम तो कभी घाव होती है
Read Motivational thoughts in hindi
जो अंजामो से अनजान है,
उसकी मेहनत से बड़ी
लंबी पहचान है
चार दिन की चांदनी फिर
अंधेरी रात होती है,
जो मज़ा आज में है
कल में वो कहा बात
होती है
दर्द को दर्द होता है,
जब आप मुस्करा देते है
हार हार नही लगती
जब आप उसे मेहनत से हरा देते है
जो मिला गया वो
मुकद्दर है,
जो नही मिला उसकी कैसी
फिकर है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
क्या मिला है इंसान उसे नापने में लगा है,
क्या नही मिला उसे जांचने में लगा है
इंसान भूलकर ये भूल कर
रहा है,
कि कल कभी आता नही है
Read Motivational thoughts in hindi
वक़्त हमे तब तक भगाता
है,
जब तक हमे चलना ना
सिखाता है
ध्यान में बड़ी ताकत
होती है,
जिसमे लगता है वो चीज़
आपके पास होती है
वक़्त बर्बाद करना
जितना आसान होता है,
वक़्त की कीमत समझना
उतना मुश्किल काम होता है
**
अपनी मेहनत से कामयाबी का दरवाजा खटखटाते रहिये,
कभी ना कभी तो खुल ही
जाएगा
मुश्किल वक़्त तो गुज़र
ही जाया करता है,
इंसान ही आदत से मजबूर
अपनी ममुकुराहटो को
जाने देता है
कामयाब होने की दौड़
में इतना शुमार ना हो जाना है,
कि खुशिया कही पीछे ही
छूट जाए
इंसान अपने विचारों के
पिंजरे में कैद रहता है,
तभी खुलकर जी नही पाता
है
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
बुलन्दीया इतनी भी ऊँची नही होती है,
मेहनत की सीढ़ी चढ़नी
इंसान को ही भारी पड़ती है
*
Read Motivational thoughts in hindi
कभी टेढ़ी कभी सीधी
होगी,
ज़िन्दगि जैसी आज है
ज़रूरी नही कल वैसी ही
होगी
**
जिनके लिए चलना ही
मुश्किल होता है,
वो रुकने में ही आराम
समझते है
**
ज़िन्दग़ी तो आरामदायक
ही है,
ये मन है जो कि आराम
हराम करता है
*
जीवन सुख दुख का संगम
है,
वो मन से जी लेगा
जिसका मन पे संयम है
*
जिनका हौसला बेमिसाल
होता है,
उनकी ही कामयाबी की
मिसाल दी जाती है
**
जो औरो का हमशक्ल है,
उसे क्या पता कि उसकी
क्या शक्ल है
**
मुश्किले तो आती जाती
रहती है,
आप कयू अपनी ज़िंदगी की
कुर्बानी दे देते है
**
जहा इच्छाए बढ़ जाती है,
वहा आवश्यकताएं पूरी
नही हो पाती
**
जीने के लिए बस जुनून
चाहिए होता है,
बाकी सुख दुख तो आते
जाते रहते है
Read Motivational thoughts in hindi
life rahat indori shayari in hindi | rahat indori best shayari in hindi
तभी खुद का ओरिजनल नही हो पाता है
**
कभी मुश्किलो की धूप
कभी गमो की बहार होगी,
ज़िंदगी हर हाल में
होती है
ना किसी भी स्थिति में
बेकार होगी
*
मन ही हँसाता मन ही
रुलाता है,
मन ही जिताता मन ही
हराता है
**
मुसीबते के छीटें लगते
है,
तब जाके हमारी हिम्मते
होश में आती है
*
जो करा रहा है भगवान
करा रहा है,
इंसान तो बस ज़रिया बन
रहा है
Read Motivational thoughts in hindi
**
जो एक जैसे रहते है,
वो खुशियो में ज़्यादा
खुश नही होते
और गमो में ज़्यादा
दुखी नही होते
**
ये जो सपने होते है,
ये तब तक सपने रहते है
जब तक आप हकीकत में
इन्हें पूरा नही कर लेते
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
वो फिर किसी चीज़ की ख्वाहिश ना कर रहा है
मन के हाथ नही होते,
मगर ज़माने को इतना
कसके पकड़ता है कि
कोई छुड़ा नही सकता
फिक्र से तो हर कोई जी
रहा है,
फक्र से जीया जाए तो
कुछ बात बने
Read Motivational thoughts in hindi
माना कि भगवान सबकी
मदद करता है,
मगर उनकी मदद करता है
जो खुद अपनी मदद करता
है
आप जैसा सोचोगे वैसा
हो जाओगे,
मिट्टी सोचोगे तो
मिट्टी में मिले जाओगे
सोना सोचोगे तो सोने
सा चमक जाओगे
मन की गति इतनी तेज
होती है,
कि खुशिया कही पीछे
छूट जाती है
थोड़े आंसू होते है
थोड़ी खुशि होती है,
कभी ज़िन्दगी फूलो सी
खिलखिलाती है
तो कभी काटो में फंसी
होती है
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
जब जिसके
नसीब में जो आना होता है,
वो आकर ही रहता है
सांसे तो सबके पास
होती है,
मगर जिंदग़ी कहा सबके
साथ रहती है
Read Motivational thoughts in hindi
जहा चलने के इरादे
पकके होते है,
वहा रास्ते मजबूर नही
किया करते है
ज़िंदगी जितनी इस्तेमाल
की जाती है,
उतनी इसकी कीमत बढ़
जाती है
मन के अंदर भगवान रहता
है,
इनसान बाहर ढूंढकर
परेशान रहता है
जिनकी इच्छाए खत्म नही
होती है,
उन्ही की ज़िन्दगि शुरू
नही होती है
पतझड़ ज़िन्दग़ी में क्या
होती है,
इनसान के मन की बहारे
चली जाती है
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
हमारा मन ही उपजाउ नही है
Read Motivational thoughts in hindi
**
ज़िन्दग़ी आसानी से जी
जाती है,
जब मन की चालाकी
नादानी में बदल जाती है
*
जिंदग़ी आधी गुज़र चुकी
चलती है,
तब जाके इंसान पूरा
जीना शुरू करता है
**
जो मिला है वो कम नही
है,
जी छिना है उसका गम
नही है
*
आशा निराशा का खेल
होता है,
जीवन इसी का मेलजोल
होता है
**
जो मन रखने के लिए जी
रहे है,
वो मन करके ना जी पा
रहे है
**
ज़िन्दगि अच्छी बुरी
नही होती,
नज़रिया अच्छा बुरा
होता है
**
ज़िन्दगि तो आखिरी सांस
तक वही रहती है,
इंसान के ही जीने के
ज़ज़्बे बदल जाते है
*
आंख बन्द करके जो
भगवान पे विश्वास करता है,
आंख खुलने पर उसे
ज़िन्दगि सामने ही मिलती है
deep meaning motivational rahat indori shayari in hindi | self motivation motivational rahat indori shayari in hindi
जिसे अपने काम पे भरोसा रहता है,
उसपे हार जीत की चालाकी कहा चलती है
Read Motivational thoughts in hindi
मन मे ज़माना रहता है,
तभी इंसान का जीने में
मन नही लगता है
जैसे ज़िंदग़ी में तूफान
होते है
वैसे ही तुफानो में ,जिंदगी होती है
कदम बढ़ते रहेंगे,
रास्ते बनते रहेंगे
ये मत सोचो कि
ज़मींवाले क्या कहते है,
ये सोचो कि उपरवाला
क्या कहता है
ज़िन्दगी जितनी पुरानी
हो रही है,
इन्सान को ना जीने की
बीमारी हो रही है
जो मुस्कुराने का आदी
हो जाता है,
उसका एक पल भी बर्बाद
ना होता है
rahat indori shayari in hindi | rahat indori shayari in hindi 2 line
वहा हार जीत दोनों मज़ेदार हो जाते है
मन जब भगवान में रम
जाता है,
जीवन खुशियो पे ही थम
जाता है
Read Motivational thoughts in hindi
जितनी तमन्नाएं बढ़ती
है,
इंसान कि उतनी तकलीफे
बढ़ती है
हिसाब किताब ही लगाते
रहोगे,
फिर जीवन को बेहिसाब
जीना भारी ही पड़ेगा
जीवन जब कष्टो से
गुज़रता है,
तभी तो खुशियो तक
पहुचता है
जब हम हर सोच से परे
हो जाते है,
तभी अपनी सोच से जी
पाते है
जो वक़्त पे सवार हो
जाता है,
वक़्त उसे मुकाम तक
पहुचा देता है
इंसान के खुद के पास
जीने का इंतज़ाम नही है,
और बदनाम है कि ज़िंदगी
को कर देता है
जो हर मौसम में एक
जैसे होते है,
वो हर मौसम का मज़ा
लेते है
राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
खुशि गम की तो मिलावट चलती रहती है,
आप कयू खटास अपने जीने में आने देते है
Read Motivational thoughts in hindi
मुसीबते ताकतवर नही
होती है,
हमारी हिम्मते ही है
जो कमज़ोर पड़ जाती है
हर कोई उस भगवान का
बन्दा है,
बस कोई उजला कोई गन्दा
है
ज़िन्दगि तो लगातार
चलती है,
इंसान ही रुकने की आदत
से मजबूर है
कल कल के चक्कर मे ,
इंसान अपने आज को
चक्कर मे डाल देता है
ज़िन्दगि में एक बात तो
तय होती है,
कि तय कुछ नही होता है
ज़िन्दगि जितना काटो
में रहती है,
उतना ही फलती फूलती है
ख़ुशियो से तिजोरी तो
भरी पड़ी है,
ताला आपके मन का ही
लगा हुआ है
rahat indori shayari on life in hindi | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
वो बस दिल रखने के लिए नही जीते है
Read Motivational thoughts in hindi
जिन्हें मेहनत मिल
जाती है,
उन्हें सफलता प्राप्त
हो जाती है
ज़हा जीने का ज़ज़्बा
दुगुना हो जाता है,
वहां ज़िन्दगि को और
उम्र लग जाती है
जब हिम्मतो की पकड़
बनती है,
तभी ज़िंदगी हाथ से नही
छूटती है
ज़िन्दगि कभी रुकती नही
है,
मन की ही आदत रास्ता
काटने की जाती नही है
जो मुसाफिर हो गया है,
उसकी थकान छूमन्तर हो
गई है
जिसका मन राम में है,
उसका जीवन आराम में है
जीना जब आदत बन जाता
है,
तब जीवन मुसीबत ना
रहता है
बेपरवाह जीने की आदत
बनाइये,
ना रुक रुककर चलने में
ज़िन्दग़ी गवाइये
रास्ते तय है मन्ज़िले
तय है,
बस तुम्हारा लगातार
चलना ही तय नही है
संकट के बादल तो
मंडराते ही रहते है,
आप बारिश अपनी हिम्मतो
की
कयू ना कर देते है
Read Motivational thoughts in hindi
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन | राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
वही ज़माने की नजदीकियां बर्दास्त नही होती है
ज़िन्दग़ी कुछ इस तरह से
जी जाए,
कि मुश्किलो की
गुंजाइश ना रह जाये
Read Motivational thoughts in hindi
मन की ज़मीन जब पक्की
हो जाती है,
ज़िंदगी झूमने नाचने लग
जाती ह
वक़्त जितना डसे जा रहा
है,
इंसान मन की दलदल में
फंसे जा रहा है
आपके कदमो में इतनी
जान हो जाए,
कि ठोकर आपके सामने आए
और उसे ही ठोकर लग
जाये
rahat indori motivational shayari in hindi | rahat indori shayari status in hindi
ज़िन्दग़ी
जब हंसती मुस्कुराती है,
बस तभी ज़िन्दग़ी कहलाती है
जिनका मन सोने सा है,
उन्हें क्या फर्क कि
कोयला सा जीवन है
जो अपनी प्रेरणा बन
जाएगा
वो अपने कदमो को बढाता
ही चला जाएगा
तुम कदम बढाने में
देरी कर रहे हो,
तभी मंजिलो के मिलने
में देरी हो रही है
जो जीने के लिए 4 बार सोचते है,
वो 4 दिन की ज़िन्दगि चैन से ना जी पाते है
Read Motivational thoughts in hindi
धूप उन्हें तंग करती
है,
रब की छतरी
जिनके संग ना रहती है
ज़िंदग़ी के पहाड़ जब तक
टूटेंगे नही,
फिर आपकी पीठ मजबूत
कैसे करेंगे
खुशिया कम ज़्यादा हो
सकती है,
मगर आपके जीने का
ज़ज़्बा कम ज़्यादा नही होना चाहिए
जब चढ़ाई बुलन्दियों की
मिले,
तो उतराई अपने अहंकार
की कर दे
जहाँ मन पक्का हो जाता
है,
वहा खुशि गम का पता
कहा चलता है
कल को छोड़ आज में जीना
है,
लबो की मुस्कुराहट से
आंखों के अश्को को
पीना है
जब भगवान साथ देता है,
क्या फर्क पड़ता है कि
कौन दरकिनार करता है
इंसान तो अपने मन के
पिंजरे में कैद हो जाता है,
बाकी ज़िन्दगि पँख
लगाने के लिए अब भी तैयार है
आप ज़माने की बातों को
दिल से लगाएंगे
फिर ज़ाहिर है दिल करके
कैसे जी पाएंगे
खुदा अपनी खुदाई कभी
नही छोड़ता है,
ना जाने इंसान कयू
अपनी इंसानियत से
समझौता कर बैठता है
Read Motivational thoughts in hindi
मान लो तो गैर भी अपना
है,
ना मानो तो अपने भी
ग़ैर है
भूलना जिनकी आदत हो
जाती है,
उनकी खुशिया कभी भूलकर
भी नही भूलती है