नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Life Hindi shayari का एक बहुत ही नया कलेक्शन ,अगर आप वही पुराने पढ़े हुए विचारो के अलावा कुछ और पढ़ना चाहते है , तो ये कलेक्शन आपके लिए है। आप सब जानते है हर किसी की ज़िंदगी में कुछ ना कुछ होता रहता है ,मगर बेपरवाह जीने के लिए कुछ ना कुछ से आगे बढ़ना होता है , यही बाते आपको Life Hindi shayari का ये पोस्ट समझाएंगी। कि ज़िंदगी थककर बैठने का नाम नहीं है ,बल्कि हस्के गले लगाने का नाम है। क्यूंकि जो संघर्षो से होकर गुज़रता है वो कोयले से हीरा हो ही जाता है। आप Life Hindi shayari कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
Life Hindi shayari
ख़ुशी गम में क्या
रखा है ,
जब जीवन आज में है
फिर कल में क्या रखा
है
ये भी पढ़े : Zindagi Shayari in Hindi
Life Hindi shayari on Life
जितना हम जिंदगी के बारे में सोचा
करते है ,
उतना खुलकर जीना
ख्वाब ही रह जाता है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Life Hindi shayari Status
मन एक ऐसी पतंग है ,
जब तक हमारे
नियन्त्रण में नहीं रहेगी
ज़ाहिर है जमाना इससे
पेच लडाकर
इसे कांटने की कोशिश
करेगा
दर्द में भी जो
हंसना सीख लेते है ,
उन्हें जीवन कभी
रुला ना पाया करता है
जो हालातो से दिल ना
लगाते है
उन्हें कोई भी वक़्त
सता ना पाया करता है
जिंदगी कोई बोझ नहीं
, जिसे जीना भारी पड़े
जिंदगी वो तोहफा है
, जो जितना जीया जाता है
उतना उसकी कीमत बढती है
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Life Shayari in Hindi
कल से नाता तोड़ , इस पल से रिश्ता
बनाइए
जो मिला है उसे याद
कर , जो नहीं मिला उसे भूल जाइये
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational quotes in Hindi
Life Shayari hindi 2 Line
ख़ुशी के पल कही तलाशे ना जाते है
,
इनका ठिकाना हमारे
ही अंदर है
तुम 2 खुशियो के लिए
तरस रहे हो
भूल गये मन ही हमारा
खुशियों का समन्दर है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
लाइफ हिंदी शायरी
जब कोशिशो की जीत होने लग जाती है
,
फर्क फिर ना हार और
जीत में रहा करता है
ये भी पढ़े : Best Motivational lines in Hindi
Happy Life hindi Shayari
खुश रहने के लिए कुछ
ना लगा करता है ,
देखो ना दौलतमंद भी
अपनी खुशिया ना खरीद सका है
मुश्किलों की जब
आंधिया चला करती है ,
तिनका आप क्यू हो
जाते हो
जहा हमे वजन बढाना
होता है ,
वहा हल्के क्यू हो
जाते हो
वक़्त की करवटे कब तक
नींदे उड़ाएंगी ,
ये बदलती स्तिथिया
कब तक खेल खिलाएँगी
हालात पहले जैसे हो
जाएँगे मेरे दोस्त
ये जिंदगी की घडिया कब
तक ना राहे बनाएंगी
ये भी पढ़े : Life quotes in Hindi 2 Line
Life Change Hindi shayari
जो अपने पंखो से
उड़ा करते है ,
उनकी उड़ान के बीच
कोई ना आता है ,
आसमान भी वहा पलके
बिछाया करता है
इरादे जो अपने
बुलंद कर जाता है
ये भी पढ़े : New Motivational quotes in Hindi
Life Line hindi Shayari
कसर जब तक जीने की चाह में रहेगी
,
ज़ाहिर है आसान राह
भी मुश्किल लगा करेगी
ये भी पढ़े : Good morning vichar
Beautiful Life hindi Shayari
मन के मुताबिक चलने
से ही, राहे भटका करती है
मन को मुट्ठी में
करने से ही , खुशिया ना हाथ से निकला करती है
ये भी पढ़े : Success Motivational Shayari
Life Hindi shayari
जो वक़्त की कद्र किया करते है ,
उन्हें एक वक़्त
गुजरने के बाद पछतावा ना लगा करता है
ये भी पढ़े : Motivation shayari in Hindi
Life Hindi shayari on Life
चिराग बस उजाले बाहर
लाया करते है ,
मगर ये जो मन की
रौशनी होती है
ये अंतर्मन के
अंधेरे दूर किया करती है
ये भी पढ़े : Life Quotes in hindi
Life Hindi shayari Status
बड़े अजीब सा रिश्ता
है ख़ुशी और गम का ,
दोनों एक साथ रहते
भी नहीं है
और एक दूसरे का पीछा
भी करते है
**
हर पल में भगवान
समाये हुए है ,
फिर भी खुद को हम
अकेला समझ लेते है
कमी हमारे जीने की
चाह में होती है
खामखा शिकवा, जिंदगी
के फैसलों से कर लेते है
ये भी पढ़े : Deep Quotes in Hindi
Life Shayari in Hindi
जो मुसाफिर है, उसे
चलने में ही मज़ा आएगा
और जो दुखी है ,वो
ना एक कदम भी आगे बढ़ पाएगा
ये भी पढ़े :Good morning vichar
Life Shayari hindi 2 Line
किसी के दिल में रहना अच्छा है ,
मगर किसी के आँख का
आंसू बनना सही नहीं है
ये भी पढ़े :Good morning vichar
लाइफ हिंदी शायरी
बड़े अजीब सा रिश्ता है कदमो और
रास्तो का ,
रास्ते कदमो का
इंतजार करते है
और कदम चलकरके
रास्ता बनाते है
ये भी पढ़े : Success Motivational Shayari
Happy Life hindi Shayari
जिंदगी की चाल अगर बिगड़ भी जाये ,
तो आप सीधा चलकरके , उसे सही राह पे ला दे
ये भी पढ़े : Motivation shayari in Hindi
Life Change Hindi shayari
जो मुश्किलें पीना जानते है ,
उनके होठ ना आंसू
पीया करते है
ये भी पढ़े : Motivation shayari in Hindi
Life Line hindi Shayari
कष्टों का सफर अगर
थका देता है ,
तो पत्थर सा मजबूत
भी तो बना देता है
ये भी पढ़े : Nice line in Hindi
Life enjoy Hindi Shayari
धूप हो या छाव , हर रंग में
जिंदगी की कहानी है ,
क्यूंकि लिखने वालो
की किस्मत ,हर वक़्त में लिख जानी है
जो खुदके लिए जीया
करते है ,
बेफिक्र वो ज़माने की
बातो से हो जाते है .
जिन्हें जीना हर हाल
में आता है
वो काँटों के बीच
में रहकर भी मुस्कुराते है
ये भी पढ़े : Zindagi 2 Line Shayari
Beautiful Life hindi Shayari
जो अपनी नजर में
खूबसूरत है ,
उन्हें क्या फर्क कि
कित्तनी भद्दी ज़माने की सीरत है
ये भी पढ़े : 2 Line Motivational quotes in Hindi
Life Hindi shayari
ये जो वक़्त के गड्ढे होते है ,
यही जिंदगी की गाडी
रफ्तार से आगे बढ़ाया करते है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Life Hindi shayari on Life
जो चलना सीख जाता है ,
उसे फिर कांटे ना
परेशान करते है .
रास्ते जिनके यार हो
गये है ,
वहा ना रास्ते अनजान
लगा करते है.
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
Life Hindi shayari Status
धूप छाव तो चलती रहती है ,
हम ही जीने के लिए
हालातो के मोहताज़ हो जाते है
ये भी पढ़े : Motivational thoughts in Hindi for Students
उम्मीद करते है कि आपको Life Hindi shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Life Hindi shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Life Hindi shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-