नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in
। हम आज आपके लिए लेके आये है Hindi
Shayari on Life का एक बहुत ही नया
कलेक्शन ,
जो कि आपको ज़िंदगी के बारे में बेहद खूबसूरत बाते बताएगा।
ज़िंदगी का मतलब बस सांस लेने से ना होता है , बल्कि रब की दी इस सौगात को जीना भी होता है। ज़िंदगी अगर
मुश्किल होती है तो आसान भी होती है, अगर समस्या लाती है तो समाधान भी लाया करती है ,
बस यही बाते Hindi Shayari on Life का कलेक्शन समझाता है। आप Hindi Shayari on
Life कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर
कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों
और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है ,
ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप
नीचे दिए गए links पे
क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Life Motivational Shayari
Muskurahat Shayari
1 line shayari in hindi
Muskurahat Shayari
1 line shayari in hindi
Hindi Shayari on Life
पैर पसारना उतना ही
अच्छा है ,
कि चैन की नींद आराम
से आ सके
**
ये जो मन की गहराई
होती है ,
सुख दुःख सब डुबो
दिया करती है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in hindi
Hindi Shayari on life Gulzar
हाथ में जब तक इरादे
ना आएँगे ,
कदमो से मंजिले भी ज़ाहिर
है दूर ही रहेंगी
सफर जिंदगी का अगर
थकाया करता है ,
तो कदमो को मजबूत भी
बनाया करता है .
खुद की हंसी का जो
मालिक हो गया है
उसे ना कोई हालात
बदल पाया करता है
ये भी पढ़े : Good Morning Suvichar
मुस्कुराना वो मरहम
होता है ,
जो बड़े से बड़े ज़ख्मो
को भर दिया करता है
कभी बिगडती है
जिंदगी ,कभी सुधर जाया करती है
कभी फ़िक्र में जीया
करती है, कभी बेफिक्र हो जाया करती है
वक़्त के दवाब ही हमे,
पत्थर से हीरा बनाते है
ये हालातो के बदलते
रंग ही, जीवन को सुनहरा बनाते है
ये भी पढ़े : 1 line shayari in hindi
Hindi Shayari on life | Hindi shayari on life two Lines
मुश्किलों को सहना
जिसे आ गया है ,
हर हाल में खुश रहना
उसे आ गया है
जहा कोई इच्छा ना
हुआ करती है
वहा जीवन बदला हुआ
भी पसंद आ गया है
जो अपने भरोसे चलते
है ,
उनका ही सफर सुहाना
बना करता है
जो कल पे जिंदगी ना
छोड़ा करते है
जब हममे हम रहने लग
जाएँगे ,
हमारा जीवन फिर किसी
की गुलामी ना करेगा
किस्मत के फैसले तब
तक ना बदला करते है ,
जब तक मेहनत वाले
कदम फासला ना तय कर लेते है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Hindi Shayari on life 2 Line
मन को इतना सरल बना
लीजिये,
कि कांटे भी फूल
दिखने लगे
बस एक जीने की इच्छा
बाकि रहे
बाकि फ़िज़ूल की
ख्वाहिशे ,चुभने लगे
हम अपने डूबने का
इलज़ाम समन्दर पे लगाते है ,
ये नहीं सोचा आजतक
कि हम तैरना ही क्यू ना सीख पाते है
ये भी पढ़े : Life Motivational Shayari
Hindi shayari on Life | Hindi shayari on life Instagram
टूट जाये वो इन्सान
कैसा,
रूठ जाये वो भगवान
कैसा
गुरूर जिसमे झलक रहा हो
वो किताबो का ज्ञान
कैसा
चार घड़ी की जिंदगी
है , फिर भी रफ्तार ना बढा करती है
नजरो में जहा अश्क
रहेंगे , वही खुशिया ना दिखा करती है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Thought in hindi shayari on Life
जिंदगी माना की सांसो के भरोसे चल
रही है ,
मगर उसे रफ्तार तो हमारा
आपका ज़ज्बा ही देगा
बूँद सी जिंदगी है ,
समन्दर सा तेरा अहंकार है
जीना तुझे खुद ना
आता है , फिर कहता है जीवन बेकार है
ये भी पढ़े : Hindi motivational shayari
Hindi shayari on Life | Best Hindi shayari on Life
अगर मगर में क्या रखा है ,
जब जीवन आज में है
तो कल में क्या रखा
है
खुरचती है जिंदगी ,तभी
हिम्मते निकला करती है
जो गम हाथ से छोड़
देते है ,उन्हें ही खुशिया मिला करती है
ये भी पढ़े : Life Quotes in hindi 2 line
Short Hindi shayari on Life
ये जो मन के लगाव होते है ,
यही हमारा जिंदगी
में मन लगने ना दिया करते है
जो हस्ते जा रहे है
,
गम उनके मिटते जा
रहे है
पाँव जो आगे दौड़ रहे
है
रास्ते उन्हें आगे
के दिखते जा रहे है
ये भी पढ़े : Life Line Shayari Hindi
Hindi shayari on Life | Thoughts in Hindi shayari on Life
उन कदमो को कभी रास्ते ना मिल
पाते है ,
जो बीते कल की वजह
से कभी आज में ना चल पाते है
जिस मन में कुछ ना
रहा करता है ,
वहा जीवन बहुत दे
दिया करता है
और विचार जिस मन में
बसे हुए है
वहा जीवन सब खुशिया
ले लिया करता है
ये भी पढ़े : Gulzar shayari on life
Hindi Shayari on Life
तन्हाईया उन्हें ही सताया करती है
,
जो अकेले चलने से
परहेज़ किया करते है
वो कैसे ज़माने के
बीच में रहेंगे
जो मन को दुनिया के
विचारो से भरते है
ये भी पढ़े : Sachi Bate
Hindi Shayari on life Gulzar
ये जो मेहनत की कलम
होती है ,
तकदीर के पन्नो पे कामयाबी
लिख ही दिया करती है
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in hindi
Hindi Shayari on Life | Hindi Shayari on life in Hindi
जो आज में भाग रहे
है ,
उन्हें ना अडंगी कल
की लगा करती है
नजरो में जिनकी
ख्वाहिशे बस गयी है ,
उन्हें ना कही
खुशिया दिखा करती है
ये भी पढ़े : Good Morning Suvichar
Hindi shayari on life two Lines
करने कराने वाला जब भगवान है ,
ना जाने हम किस चीज़
से परेशान है
ख़ुशी गम तो फलसफा है
जिंदगी का ,
जानते सब है फिर भी
अनजान है
थकान कदमो की तब हुआ
करती है ,
जब बोझ मन का बढ़
जाया करता है
अंदर से जो ज्यादा
कमजोर हुआ करते है ,
उन्हें ही जीवन
ज्यादा सताया करता है
ये भी पढ़े : 1 line shayari in hindi
Hindi Shayari on life 2 Line
यकीन खुदपर करके ही
जैसे, नसीब बना करता है
वैसे गमो के बीच में
रहके ही , सफर खुशनुमा बना करता है
Hindi Shayari on Life | Hindi shayari on life Instagram
मन और कदम जहा एक साथ चला करते है
,
खुशियों के सूरज वहा
हर दिन उगा करते है
शिकवा करने वाले
हजार मिल जाएँगे ,
शुक्रिया करने वाले देखो
कम है
जहा मुट्ठी में
हिम्मत ना हुआ करती है ,
वही जिंदगी के सफर
में दर्दो के सितम है
ये भी पढ़े : Life Motivational Shayari
Thought in hindi shayari on Life
छोटी सी जिंदगी से ख्वाहिशे बहुत बड़ी
है ,
आज अगर छाव है तो 2 कदम पे धूप खड़ी है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Best Hindi shayari on Life
जो रब के होते जा रहे है ,
वो हालातो से
बेफिक्र होते जा रहे है
और जो दुनिया के हो
रहे है
वो आँखों में उदासी
लिए रोते जा रहे है
ये भी पढ़े : Hindi motivational shayari
Short Hindi shayari on Life
माना की जिंदगी मोड़ो से बनी है ,
तो चलने में कैसी
परेशानी है
हालात उससे ना खेला
करते है
जहा सीरत में नादानी
है
ये भी पढ़े : Life Quotes in hindi 2 line
Hindi Shayari on Life | Thoughts in Hindi shayari on Life
ये जो मन की शांति हुआ करती है ,
जीवन के शोर महसूस ना होने दिया करती है
ये भी पढ़े : Life Line Shayari Hindi
Hindi Shayari on Life
जो खुद के साए से ही डर जाते है ,
ज़ाहिर है मुश्किलों
का अँधेरा उन्हें गुमराह ही कर देगा
ये भी पढ़े : Gulzar shayari on life
Hindi Shayari on life Gulzar
जिनपर सबका रंग चढ़ा होता है ,
उनका अपना कोई रंग
ना होता है
जिनपर रब का रंग चढ़ा
होता है
ये भी पढ़े : Sachi Bate
Hindi Shayari on life in Hindi
फर्क हमारे अंतर का
होता है ,
तभी नजर सुख
दुःख में आया करता है
तू जब तक अपनी चमक
से ना चमकेगा ,
बुलन्दियो के आसमान
में सितारा बन कैसे दिखेगा
ये भी पढ़े : Good morning thoughts in hindi
Hindi shayari on life two Lines
जो हसने के आदी हो गये है ,
मुश्किलें उनकी आधी
रह गयी है
जहा कोशिशे बिना
परिणाम के की जाती है ,
वहा हार जीत में कोई
फर्क ना रहा करता है
ये भी पढ़े : Good Morning Suvichar
Hindi Shayari on life 2 Line
मिटटी है हम सब ,
मिटटी में मिल जाएँगे
क्या लेकर आये थे
साथ में , जो कुछ लेकर जाएँगे
ये जो मुश्किलों का
सागर होता है ,
इससे पार हिम्मतो की
नाव से ही हुआ जा सकता है
ये भी पढ़े : 1 line shayari in hindi
Hindi shayari on life Instagram
मुश्किलों के सागर
पे ,हिम्मतो की नाव काम आएगी
अब भी वक़्त है
खिलाडी हो जाओ ,क्यूंकि ये जिंदगी युही खेल खिलाएगी
जितना वक़्त धूल हुए
जा रहा है ,
उतना हाथो से हम
सबके जिंदगी फिसले जा रही है
जब गमो की हवा चलती है
,
बेवजह तिनका आप क्यू
हो जाते हो
हंसना रोना तो
जिंदगी की निशानी है
खामखा वहम की गलियों
में आप क्यू खो जाते हो
Hindi Shayari on Life | Thought in hindi shayari on Life
कुछ करने की जहा जिद हुआ करती है
,
वहा हार खुद ब खुद
जीत बन जाया करती है
कल से रिश्ता उन्हें
ही महंगा पड़ता है ,
जो कीमत आज की ना
समझा करते है .
ये जिंदगी उन्हें ही
भारी पडती है
जो शुक्र करने की
बजाय शिकवा किया करते है
ये भी पढ़े : Life Motivational Shayari
Best Hindi shayari on Life
सांसे जब तक साथ दे
रही है ,
ना जाने हम क्यू
जीने से खिलाफ हो रहे है .
जो मन के साफ़ होते
जा रहे है ,
उन्हें अपनी खुशिया
साफ साफ़ नजर आने लगी है
दौलत से अमीर होना
बड़ी बात ना होती है ,
ये मन की अमीरी कहा
हर किसी के पास होती है
जो खुद से संतुष्ट
रहा करते है ,
उन्हें ना अपनी
जिंदगी में कोई कमी दिखा करती है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
हमारे अंदर का ये जो
मैं हुआ करता है ,
यही हमारी खुशियों
का ज़हर हुआ करता है
उम्मीद करते है कि आपको Hindi Shayari on Life का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Hindi Shayari on Life पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Hindi Shayari on Life पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
Life Motivational Shayari
Muskurahat Shayari
1 line shayari in hindi