नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Inspirational Shayari in Hindi का एक बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन ,जिसे पढ़कर आपको मुश्किलों में भी जीने की प्रेरणा मिल जाएगी और आप बेतहाशा, बेपरवाह होकर अपनी ज़िंदगी को जी पाएंगे। ज़िंदगी में कभी सुख के पल आते है तो कभी दुःख की घडिया आती है बस हमे ये करना है कि हमे किसी भी वक़्त से मन नहीं लगाना है और बेफिक्र होकर बस चलते जाना है। आप Inspirational Shayari in Hindi की पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Inspirational Shayari in Hindi
कुछ इस तरह से जिंदगी को जीया
जाये ,
कि आँखों के आंसू ,होठो
की हंसी हो जाये
जो बुझ गया वो चिराग
नहीं ,
और जो रुक गया वो
राहगीर नहीं
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
खुश वो नहीं पास जिनके सब है ,
मालामाल है वो जिनके
पास रब है
बुलंदी चाहे कितनी
ही ऊंची हो ,
ऊंचा कुछ करने का
इरादा रखिये .
पास में कुछ है या
नहीं ,
उससे मोह ना ज्यादा
रखिये .
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Inspirational Shayari for students in Hindi
मुश्किलों की किताब पढ़कर ही ,
जिंदगी समझ में आती है
हौसलों की कलम चलाकर
ही , किस्मत की कहानी लिख पाती है
इंतजार कल का करना
उन्हें ही अच्छा लगता है ,
जिन्हें आज में जीना
उदासी दिया करता है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
Inspirational Shayari in hindi for students
चार दिन की ही जिंदगी है, फिर चार बार सोचना क्यू
है
वक़्त अगर उल्ट भी
जाये तो रिश्ता जिंदगी से तोडना क्यू है
फालतू में इन्सान
रोया करता है ,
और देखो ना वजह
मुस्कुराने की माँगा करता है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Inspirational Shayari in Hindi | Best Inspirational shayari in Hindi
अंदर जब तक जीने का ज़ज्बा ना आएगा
,
कैसे बुरा वक़्त
अच्छा वक़्त ला पाएगा
**
कभी ऊँगली किया करती
है , तो कभी हाथ मिलाया करती है
कभी हमारी सुनती है ,
तो कभी जिंदगी अपनी चलाया करती है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Inspirational Shero Shayari in Hindi
किस्मत के फैसले तो बदलते रहते है
,
मगर चलने वाले हर
हाल में चलते रहते है
किसने कहा कि
तन्हाइया कमजोर बनाती है ,
गुमनाम होती सडको पे
चलना सिखाती है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Inspirational Shayari in Hindi
| Two Line Inspirational Shayari in Hindi
जो मन के बादशाह हो जाते है ,
वो बड़े शौक से अपने
जीवन पे राज़ किया करते है
**
जिंदगी से जो मिला
है , उससे सब्र करना है
और जो नहीं मिला है
, उसके लिए फ़िक्र ना करना है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Lines
Inspirational Shayari on Life in Hindi
कोशिशे छोड़ देना ,
कामयाबी पाने का हल नहीं है
नीव जब तक हौसलों की
पक्की ना होगी , वहा कोइ सपनों का महल नहीं है
जो आज में जीया करते
है ,
उन्हें कल की फ़िक्र
कैसी
जो हर हाल में दौड़ा
करते है
उन्हें वक़्त की हलचल
कैसी
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
इंस्पिरेशनल शायरी इन हिंदी
जो जिंदगी से बहुत कुछ माँगा करते
है,
उनके ही हाथो में एक
दिन कुछ ना रहा करता है
हार से हारकर ना जीत
नसीब होती है ,
जैसे बिना
मुस्कुराये कहा जिंदगी करीब होती है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Inspirational Shayari in Hindi
अगर आप कुछ चाहना
छोड़ देते है ,
जिंदगी है कि अपने
आप सताना छोड़ देती है
धूल है हम, धूल में
ही मिल जाएँगे
क्या लेकर आये थे जो
कुछ लेकर जाएँगे
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
जिंदगी एक खेल की तरह है ,
कुछ खेलना सीख जाते
है
तो कुछ मैदान में
उतरने से ही कतराते है
चार दिन की दौड़ है
जिंदगी ,
चलने से क्यू परहेज़
किया करता है
आज अँधेरा कल रौशनी
यही जीवन का दस्तूर
कहा करता है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Inspirational Shayari for students in Hindi
जहा हौसले खत्म हो जाते है ,
वहा मुश्किलें दिखने
लगती है
जहा रंग खुशियों के
भरे है
वहा तस्वीर जिंदगी
की बनने लगती है
चोट खाकर ही जब
पत्थर भगवान बनता है ,
फिर इन्सान बनने का
सफर इतना आसान थोड़ी ना होगा
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Inspirational Shayari in hindi for students
चलते रहना जिन कदमो की निशानी हो
जाती है ,
उनके जीत के निशान
राह राह में दिख जाते है
खुदा अगर साथ है तो
डरना कैसा ,
जब उमीदे मुट्ठी में
है तो उदासियो को पकड़ना कैसा
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Inspirational Shayari in Hindi | Best Inspirational shayari in Hindi
जिन्हें जीना ना आता
है ,
उनके लिए ही जिंदगी
मुश्किल है .
वही तन्हा रहा करते
है ,
बाहर से ज्यादा
जिनके मन में महिफल है
ये इरादों के पंख
खोलने के लिए होते है ,
ताकि जिंदगी के
आसमान में उड़ने का मज़ा लिया जा सके
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Lines
Inspirational Shero Shayari in Hindi
जो मंजिलो के लिए निकल पड़ते है ,
उन्हें ना कदमो की
लडखडाहट महसूस होती है
जो खुशियों के शोर
में मगन रहते है ,
उन्हें ना मुश्किलों
की आहट मजबूर किया करती है
ये वक़्त की लहरे उफनती
जरूर है ,
तो इनसे कभी परेशान
ना होना है .
रास्ते ना जाने कब
मोड़ ले आएँगे ,
मुकाम पाने के
इरादों से बेजान ना होना है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational Shayari in Hindi | Two Line Inspirational Shayari in Hindi
जहा नजर का फर्क ना होता है ,
वहा नजारा भी बेदाग़
ही होता है
आसानी से ना किस्मत
के पन्ने लिखे जाते है ,
हौसले जब तक टूटा ना
करते है
कहा जीत की दास्तान
लिख पाते है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Inspirational Shayari on Life in Hindi
होठो से मुस्कान छोड़ , आँखों में
नमी लिए बैठा है
सब कुछ है पास में ,
फिर भी इन्सान जीने में कमी किये बैठा है
जब खुदपर खुदकी चलने
लग जाती है ,
जिंदगी असल में
जिंदगी तभी कहलाती है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
इंस्पिरेशनल शायरी इन हिंदी
एहसासों में फंसकर
ही , खुशिया मिटा करती है
मुश्किलों से दबकर
ही , जिंदगी रुका करती है
जिसने महसूस करना
बंद कर दिया है ,
उसे जिंदगी भी मजबूर
करना बंद कर देती है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Inspirational Shayari in Hindi
मन जब मुट्ठी में आ जाता है ,
जिंदगी है कि ऊँगली
के इशारो पे नाचा करती है
वक़्त कली को जब फूल
बना देता है ,
फिर हमे आपको नाकाम
से कामयाब क्यू नहीं बनाएगा
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
वक़्त है कि उड़े जा
रहा है ,
और इन्सान अभी चलने
के लिए भी सोच रहा है
रब हमेशा सही किया
करता है ,
ये हमारा मोह ही
उसके फैसलों पे शक किया करता है
ये भी पढ़े : Best quotes for life in Hindi
Inspirational Shayari for students in Hindi
इस पल से प्यार करोगे ,
देखना बीता कल कभी
तडपाएगा नहीं
अपनी हंसी के मालिक
बनके रहोगे
देखना कोई भी वक़्त फिर
रुलाएगा नहीं
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Lines
Inspirational Shayari in hindi for students
दर्दो से गुजरकर ही , अच्छा वक़्त
नसीब होता है
खुद के कदमो से चलकर
ही , अपने हुनर पे यकीन होता है
Inspirational shayari in Hindi | Best Inspirational shayari in Hindi
खुद को इतना मजबूत बनाना है ,
कि पत्थर हो या
कांटे
हर वक़्त का वजन सह
जाना है
ये भी पढ़े : Hindi positive Thoughts
Inspirational Shero Shayari in Hindi
हिम्मते बढानी पडती
है ,
तभी तकलीफे कम लगा
करती है
बिना हिम्मते बढाये
तकलीफे कम ना हुआ करती है ,
रब की मर्जी से चलने
वालो पर ही तो रब की रहम हुआ करती है
ये भी पढ़े : Good thoughts in hindi
Two Line Inspirational Shayari in Hindi
मन में जब तक जमाना
रहेगा ,
ज़ाहिर है सफर जिंदगी
का कैसे सुहाना रहेगा .
हर वक़्त को जीया करो
मेरे दोस्त ,
ख़ुशी गम का तो
उम्रभर अफसाना रहेगा .
Inspirational Shayari on Life in Hindi
आज कल के चक्कर में
जिंदगी निकले जा रही है ,
मुट्ठी भर जिंदगी
देखो रेत से फिसले जा रही है
जीवन तो बदलाव करता
ही रहता है ,
फर्क आपकी जीने की
चाह में क्यू आ जाया करता है
ये भी पढ़े : Motivational Hindi Thought
इंस्पिरेशनल शायरी इन हिंदी
काँटों को अगर चुभना आता है , तो
फूल कभी खिलना नहीं छोड़ते
चाहे गमो से तकदीर
भरी ही क्यू ना हो , हसने वाले कभी जिंदगी से मिलना नहीं छोड़ते
जो औरो के पीछे जाते
है ,
उन्हें अपने कदमो पे
,यकीन ना रहा करता है
जिसने कमी जिंदगी के
दीये में निकाली है ,
होठो पे उसके शिकवा
ही रहा करता है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Inspirational Shayari in Hindi
अँधेरे से वही डरा
करते है ,
अंदर जिनके रौशनी ना
हुआ करती है .
जो दिखावे के लिए
जीते है ,
उनकी कोई जिंदगी ना
हुआ करती है .
जो रास्ता नापा करते
है ,
उनके ही कदम आगे
बढने के लिए सोचा करते है
ये भी पढ़े : Life hindi Quotes
Inspirational Shayari in hindi 2 Line
वक़्त की हलचलों से
आगे जाना है ,
औरो के पीछे चलने से
क्या होगा
रास्ता हमे अपना खुद
बनाना है
ये जो मुश्किलों की
आंधिया हुआ करती है ,
तिनके से पत्थर यही
बनाया करती है
सामने जब तक
चुनोतिया ना आती है
कहा अन्दर हमारे
हौसला लाया करती है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari 2 Line
उम्मीद करते है कि आपको Inspirational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Inspirational Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Inspirational Shayari in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-