नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका
आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । आज हम आपके लिए लेकर आये है Motivational Hindi Shayari का एक ज़बरदस्त कलेक्शन जो की आपको ज़िंदगी की खूबसूरती के बारे में बेहद
खूबसूरत बाते बताएगा। ज़िदगी एक ना खत्म होने वाला सफर है जिसे बस चलते चलते ही तय
किया जा सकता है , अगर हम रुक गए तो ये सफर तय करना मुश्किल
हो जाएगा और ज़िंदगी कष्टों से भरी नज़र आने लगेगी। आप Motivational
Hindi Shayari कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता
है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना
ना भूले
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
Gulzar Shayari on Life in Hindi
Motivational Hindi Shayari
धूप में रहने से ही,
ज़ज्बो का अंदाज़ा लगता है ,
मोड़ो से गुजरकर ही ,
रास्ता खुशियों का हाथ लगा करता है
इस अदा से जीवन जीते
जाना है ,
कि जो नहीं मिला
उसके लिए रोना छोड़
जो मिला है उसका शुक्रिया
करते जाना है
ये भी पढ़े : Gulzar Shayari on Life in Hindi
Motivational hindi shayari 2 Line
जो गिरकर सम्भलना सीख जाते है ,
उन्हें ना डर
रूकावटो का रहता है.
रग रग में जिनके
जूनून है ,
उनकी रातो में भी
दिन रहता है
चुनोतियो का आना ये
संकेत दिया करता है ,
कि जीत जाने का वक़्त
आ गया है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Motivational Hindi shayari for Success
जहा चलना जारी रहा करता है
वहा ना सफर थकाया
करता है
जो हाथ खुद का पकड़
लिया करता है
वो तन्हाई में भी
मुस्कुराया करता है
खुद से खुश रहिये ,
जमाने में क्यूंकि
लाचारी है
खुद पे भरोसा करना
स्वस्थ रखेगा ,
औरो से उम्मीद एक
बीमारी है
ये भी पढ़े : Good Shayari
Motivational hindi shayari One Line
हिम्मते जब टूटने लग जाती है ,
तभी जीवन कांच की
तरह चुभा करता है
जहा नजरिया अच्छा
हुआ करता है ,
वहा मुसीबते भी
चुनोतिया हो जाती है
ये भी पढ़े : True lines about Life in Hindi
Motivational Hindi Shayari short | Motivational Hindi Shayari
मेहनत के रंग इतने पक्का रखा करो
,
कि हार की बूंदे भी
कुछ ना बिगाड़ पाए
तकलीफों में रहकर ही
,अपनी चमक का एहसास होता है
मंजर उनके ही हक में
आता है , जिन्हें अपने हुनर पे विश्वास होता है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Motivational hindi shayari for Student
उड़ना इतना भी
मुश्किल नहीं ,
जितना तुम्हे लगता
है
जहा वजन ना रहा करता
है,
देखो ना वो तिनका भी
उड़ा करता है
जहा कोशिशे ना रहा
करती है ,
वही कामयाब होना
मुश्किल हो जाता है
ये भी पढ़े : One Line Status on Life in Hindi
Motivational Hindi Shayari download
छाव छाव चलने वाले ,
ना मज़ा धूप का ले पाएँगे
जो कम में भी खुश
रहेंगे , वही खुशनसीब कहलाएँगे
समन्दर से पूछो कि
बहना कैसे है ,
लहरे गमो की आती
रहेंगी ,
अपनी मौज में रहना
कैसे है
ये भी पढ़े : success motivation in hindi
Motivational Lines in hindi shayari | Motivational Hindi Shayari
जो दिल की सुनने लग जाते है ,
उन्हें आवाज ना फिर
जमाने की आया करती है
हौसलों को साथ रख , हमसफर
खुद का हो जाना है
अँधेरे कुछ ना बिगाड़
पाएँगे , बस अपनी जिंदगी का जुगनू हो जाना है
ये भी पढ़े : 4 Line Shayari on Life in Hindi
Best Motivational hindi shayari
जीवन तो सोने सा ही होता है ,
हमारे मन की कालिख
उसका रंग बदल देती है
परेशानी बस चार दिन
के लिए है ,
फिर इतनी फ़िक्र क्यू
है .
सब कुछ है पास में ,
फिर भी कमियों का
ज़िक्र क्यू है
ये भी पढ़े : Gulzar Shayari on Life in Hindi
Motivational Hindi Shayari
जब धब्बे नजरिये पे पड़ जाते है
तभी खुशिया धुंधली
पड़ जाती है
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Motivational hindi shayari 2 Line
आंधियों में भी जो जलता
हुआ मिल जाएगा,
उस दिये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा
जो वक़्त में फर्क
किया करते है ,
वही ना बेफिक्र जीया
करते है
ये भी पढ़े : Good Shayari
Motivational Hindi shayari for Success
कदमो में इतनी
काबिलियत होनी चाहिए ,
कि तन्हाई हो या
महफ़िल
चलने की आदत होनी
चाहिए
जिस अंतर में विचार
नहीं है ,
उस अंतर में खुशिया
हजार है
कुछ मिलने पर तो हर
कोई खुश होता है
Motivational hindi shayari One Line
उड़ने के लिए हौसले पहले पंख बाद
में लगा करते है ,
जो राह मेहनत की
चलते है वो ना हार की ठोकरों से रुका करते है
**
पंख जैसे उड़ने के
लिए होते है ,
वैसे कदम जमीन से
जुड़ने के लिए होते है
जब हम चले तो पंखो
को ना भूले ,
और जब हम उड़े तो
जमीन याद रखे
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Motivational Hindi Shayari short
राहे जिंदगी की आसान
ही होती है ,
हौसला हमारा ही
नाज़ुक पड़ जाता है .
जो नजर अपनी मेहनत
पे रखा करते है,
दूर से ही उन्हें
अपना मंजर दिख जाता है
पहाड़ सा हौसला अपने
अंदर ले आइये ,
कि आंधी हो या धूप ,
एक जैसा बन जाइये
ये भी पढ़े : One Line Status on Life in Hindi
Motivational hindi shayari for Student | Motivational Hindi Shayari
वक़्त के धक्के ही एक
दिन , ताकते बढा दिया करते है
ये मुसीबतों के पल
ही , मुस्कुराने की आदते बना दिया करते है
जहा तैय्यारी
इम्तिहानो की पूरी रहती है ,
वहा परिणाम सुख दुख
का सताया ना करता है
ये भी पढ़े : success motivation in hindi
Motivational Hindi Shayari download
जो मन की डोर पक्की रहा करती है ,
वहा जिंदगी की पतंग ,तुफानो
में बड़ी आराम से उड़ा करती है
जो खुद की हंसी के
मालिक बन गये है ,
उनपर ना गम राज़ किया
करता है
मगर जो कल पर जीवन
डाल देता है ,
वही अपने आज को
नाराज़ किया करता है
ये भी पढ़े : 4 Line Shayari on Life in Hindi
Motivational Lines in hindi shayari
सांसे तो अपने आप चल
ही रही है ,
ज़िम्मेदारी जीने की
ही तो आपके सिर आ रही है
सुबह के सूरज का वही
इंतजार किया करते है ,
जो शाम के ढले सूरज
से ना प्यार किया करते है
ये भी पढ़े : Gulzar Shayari on Life in Hindi
Best Motivational hindi shayari
ये जो हमारी जिंदगी की गाडी होती
है ,
हार और जीत दोनों
रास्तो पर दौड़ा करती है
रब की फरियाद, कुछ
मांगने के लिए करते हो
ये सांसे उसने दी ,
इसका शुक्र ना करते हो
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Motivational Hindi Shayari
मुकद्दर की कहानी ,
आजतक कोई ना समझ पाया है
मगर वो बखूबी जीया ,
जिसने नादानी से रिश्ता बनाया है
मेहनत का फल मीठा
होता है ,
मगर खट्टी हार के
चखने के बाद मिलता है
ये भी पढ़े : Good Shayari
Motivational hindi shayari 2 Line | Motivational Hindi Shayari
ऊपर जाना अच्छा है ,
मगर जमीन छोड़ देना
सही नहीं है .
जो उड़ने के बाद नीचे
ना आया करता है ,
ऐसा इस धरती पे कोई
नहीं है
मन में हम भगवान
बिठाया ना करते है ,
तभी दुःख मन में आकर
बस जाते है
ये भी पढ़े : True lines about Life in Hindi
Motivational Hindi shayari for Success
जो उमीदो के घर में रहते है ,
उन्हें उजड़कर बसने
में तकलीफ ना महसूस होती है
ख्वाबो की सीढिया
इतनी भी ऊंची नहीं
कि चढ़ा ना जा सके ,
मुसीबतों की ठोकरे
इतनी भी कठोर नहीं ह
कि आगे बढ़ा ना जा
सके
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
Motivational hindi shayari One Line
हौसलों की सुस्तिया ही , हमे जीने
ना दिया करती है
हमारी संतुष्टि की
कमी ही , हमारी खुशिया ले लिया करती है
वक़्त के फैसले जहा
मंजूर हो जाएँगे ,
वहा कटीले कांटे भी
नर्म फूल हो जाएंगे
ये भी पढ़े : One Line Status on Life in Hindi
Motivational Hindi Shayari short
इच्छाए करके ,मुश्किलें
तू खुद बढा लेता है ,
जो है हाथ में
,खामखा उसे भी गवा लेता है
जिसके पास रब है ,
उसके पास कुछ ना भी हो
तो भी सब है
ये भी पढ़े : success motivation in hindi
Motivational hindi shayari for Student
लाख बार बेशक हारो ,
मगर जीतने की उम्मीद रखो
रंग किस्मत के बेशक
फीके पड़ जाये,
मगर मुस्कुराकर
जिंदगी रंगीन रखो
जो दर्द में भी
मुस्कुराने के माहिर है ,
वहा अपनी मुट्ठी में
उन्हें खुशिया हासिल है
ये भी पढ़े : 4 Line Shayari on Life in Hindi
Motivational Hindi Shayari download | Motivational Hindi Shayari
चलते चलते थक जाओ ,तो
आराम कर लीजिये,
मगर दोबारा चलो ही
ना , ये सीख मत लीजिये
ठोकरे खाकर बस वही
चल सकता है ,
जिसका उमीदो का सूरज
हर बार निकल सकता है
ये भी पढ़े : Gulzar Shayari on Life in Hindi
Motivational Lines in hindi shayari
बुरा वक़्त वो तिजोरी होता है ,
जो हिम्मतो से
मालामाल होता है
रंग चाहे जीवन के
कितने ही बदल जाते है ,
मगर खुदा के रंग में
रगे रहने वाले
बस ख़ुश ही नजर आते
है
ये भी पढ़े : Positive Shayari in Hindi
Best Motivational hindi shayari
ये जो जिंदगी की खूबसूरती हुआ
करती है ,
मन की सुन्दरता से बेहद
बढ़ जाया करती है
ज़ज्बो को इतना
बेमिसाल रखना है ,
कि मुसीबतों की आंधी
में भी ,
आगे बढने से ना
रुकना है
ये भी पढ़े : Good Shayari
Motivational Hindi Shayari
बुरे वक़्त की एक अच्छी आदत होती
है ,
जो चल नहीं सकते
उन्हें भी दौड़ा दिया करता है
ख्वाहिशो की गली
इतनी छोटी होती है ,
कि उसमे खुशिया तो
क्या,
जिंदगी जीने की चाह
तक नहीं आ सकती
Motivational hindi shayari 2 Line
हौसले जहा लाचार हो
जाते है ,
वहा खुशियों के पल
भी ढूंढने से ना मिल पाते है
कोरे कागज़ सी जिंदगी
होती है ,
हम जो चाहे वो लिख
सकते है
जो खुद से जगमगाया
करता है ,
वो ना उधार औरो की
रौशनी लेता है
ये भी पढ़े : Happy Life Quotes in Hindi
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Hindi Shayari का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Hindi Shayari पोस्ट की इमेजेज भी शेयर कर सकते है। Motivational Hindi Shayari पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
Gulzar Shayari on Life in Hindi