Husn Shayari in Hindi | तेरे हुसन पे कुर्बान हो जाऊ | husn ki tareef shayari
अर्ज़ किया है-तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ .
ऐसी नजाकत है तेरी सूरत की ,
कि मै तो तेरा गुलाम हो जाऊ .
************
तेरे हुसन ने कर दिया घायल,
बना लिया अपनी अदाओं का कायल.
हुस्न का
क्या काम सच्ची मोहब्बत में,
रंग सांवला
भी हो तो यार क़ातिल लगता है।
तेरी एक हंसी
पर सौ जहां वार दूं
जितना तू
कहे मैं उतना प्यार दू
तू फूलो सी
सदा खिलखिलाती रहे
आ तेरी ज़रा
नज़र उतार दू
*****
दिल में समा गयी हैं कयामत की शोखियाँ,
दो चार दिन
रहा था किसी की निगाह में।
Husn Shayari Images | क्यू है कोई इतना सुन्दर | हुस्न शायरी
भर गया है दिल के अन्दर.
मासूम-सी सूरत है,
दिल में बस गयी मूरत है.
तेरी तारीफ
में कुछ लफ़ज कम पड़ गए,
वरना हम भी
किसी ग़ालिब से कम नहीं।
नाज़ुक उसके
लबों की क्या कहिये,
पंखुड़ी इक
गुलाब की सी है।
अंदाज अपना
देखते हैं आईने में वो,
और ये भी
देखते हैं कोई देखता न हो।
Husn Shayari With Hindi Images | चेहरा आपका बहुत प्यारा | husn shayari in hindi
लगता जहां से न्यारा .
आपके चेहरे में मासूमियत है,
जिससे मेरे जीवन में रंगत है.
तुझको सजने
सवरने की जरुरत ही क्या है,
तुझपे सजती
है हया भी किसी जेवर की तरह।
****
यूँ न निकला
करों आज कल रात को,
चाँद छुप
जाएगा देख कर आप को.
****
दुनिया में
तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे,
सदियों तलक
जमीं पे तेरी कयामत रहे.
Husn Shayari two Lines | खुदा ने नवाज़ा है आपको Beauty से | हुस्न पर शायरी
तो इसे संभाल कर रखना .
हुसन और निखरता जाएगा,
बस इसे तराश कर रखना.
*********
जब से आप हमें
देखकर हंस गयी,
खूबसूरती आपकी
हमारे दिल में बस गयी
जब मैंने
चाँद को अपना चाँद दिखाया,
रात में निकला
पर हुस्न पर नहीं इतराया.
*****
हुस्न की
मल्लिका हो या साँवली सी सूरत,
इश्क़ अगर
रूह से हो तो हर चेहरा कमाल लगता है….
*****
मेरे दिल
के धड़कनों की वो जरूरत सी है,
तितलियों
सी नाजुक, परियों जैसी खूबसूरत सी है.
2 Lines Husn Shayari in Hindi | Shayari on Khubsurati | husn shayri | हुस्न शायरी इन हिंदी
Husn Shayari 2 Lines | सूरत तेरी कमाल है | husn tareef shayari
हुसन तेरा बेमिसाल है.
दिल में मच रहा धमाल है,
कह रहा तुझ पर निहाल है.
**********
तेरे हुसन ने कायल कर दिया,
तेरी अदाओं ने घायल कर दिया.
हो गया इस जहां से बेगाना,
जब से तेरा बन गया दीवाना.
मासूम सी
सूरत तेरी
दिल में उतर
जाती है,
भूल जाऊं
कैसे मैं तुझे,
तू मुझे हर
जगह नजर आती है.
Read हुस्न की तारीफ | खूबसूरत चेहरा शायरी इन हिंदी | हुस्न की तारीफ वाली शायरी
****
निगाह उठे
तो सुबह हो,
झुके तो शाम
हो जाएँ,
एक बार मुस्कुरा
दो
तो कत्ले-आम
हो जाएँ.
****
हुस्न को
शर्मसार करना ही
इश्क़ का
इंतिक़ाम होता है
Khoobsurati Par Shayari | Shayari On Khoobsurati | husn par shayari | khubsurati shayari
Tareef Hindi Shayari | तेरे हुसन की तारीफ करदे | husn pe shayari
मेरे पास वो अलफ़ाज़ नहीं .
वैसे भी नूर-ए-हुसन आपका,
किन्ही शब्दों का मोहताज़ नहीं.
***********
सिर्फ तन की ही नहीं,
तुम मन की भी सुन्दर हो.
इन्ही अदाओ के कारण तुम,
मेरे दिल के अन्दर हो ....
*****
तुम्हारा
हुस्न आराइश तुम्हारी सादगी ज़ेवर
तुम्हें कोई
ज़रूरत ही नहीं बनने सँवरने की
******
न पूछो हुस्न
की तारीफ़ हम से
मोहब्बत जिस
से हो बस वो हसीं है
*****
नशीली आँखों
से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबराकर
ऑंखें झुका लेते हैं,
कौन मिलाए
उनकी आँखों से आंखे,
सुना है वो
आँखों से अपना बना लेते है…
Husn Ki Tareef Shayari in Hindi | देख तेरी खूबसूरती | husn ki tareef
अब हम समझे
तेरे चेहरे पे तिल का मतलब,
हुस्न की
दौलत पे दरबान बिठा रखा है।
ये आईने ना
दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,
कभी मेरी
आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम।
तेरी सादगी का हुस्न भी लाजवाब है,
मुझे नाज़
है के तू मेरा इंतेख़ाब है।
Tareef Shayari 2 Lines | आँखे काली-काली होठ है गुलाबी | shayri on husn
आँखे झीलों
की तरह होंठ गुलाबो जैसे,
अब भी होते
है कई लोग किताबो जैसे।
*****
जब से देखा
हैं उन्हें मुझे अपना होश नहीं,
जाने क्या
चीज़ वो नज़रो से मुझे पिला देतें है।
*****
झुकी नज़रों
में कयामत का असर होता है,
हुस्न कुछ
और निखर जाता है शर्माने से।
2 Lines Husn Shayari | आपके हुसन को किसी की नज़र ना लगे | shayari husn pe
किसी की नज़र ना लगे,
सारी बलाए आपसे
बहुत दूर जा भगे...
हो ना जाये गुस्ताखी हुस्न की शान में चले जाओ,
तुम्हें देख के बहुत प्यार आता है।
****
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद।
Tareef Shayari in Hindi | Shayari on Khubsurati | husan shayri | हुस्न तारीफ शायरी
Husn Shayari in Hindi | देखी जबसे आपकी तस्वीर है | हुश्न पर शायरी | shayari on husn in hindi
कर गयी मेरे दिल को चीर है .
मैं तो आप पर फ़िदा होने लगा,
ख्यालों में आपके खोने लगा .
गए थे उनके
हुस्न को बेनकाब करने,
खुद उनके
इश्क का नकाब पहनकर आ गए।
Tareef Shayari in Hindi | Shayari on Khubsurati | two line husn shayari | husn shayari 2 line