ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है aaj ke suvichar का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको aaj ke suvichar ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो aaj ke suvichar के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
aaj ke suvichar | आज का सुविचार शिक्षा पर
वक़्त सबके पास बराबर हुआ करता है ,
फर्क कुछ करने के ज़ज़्बे में हुआ करता है
खटास जब मन में रहती है
तभी ज़िंदगी मीठी ना लगती है
जो मुश्किलों से डरा करते है ,
वही तो ज़िंदगी से ना मिल पाया करते है
गमो से गुज़रकर ही खुशिया मिला करती है ,
ना जाने हस्ती क्यू तेरी गिला करती है
सबको सब ना मिला करता है।
मगर जितना मिला करता है
तू उसमे सब्र क्यू ना किया करता है
जो कल पे रोया करता है ,
उसका ही आज कहा खुश होया करता है
अरमान जितने कम हो जाएंगे ,
उतना ज़िंदगी को सुकून से भर जाएंगे
जो खुद की कीमत समझ जाता है ,
वो कहा आंकलन ज़माने से कराता है
बुरा वक़्त तो आता रहता है ,
तू क्यू खुश होने से घबराता है
जो हसना जान जाते है ,
वो रोने के बहाने ना बनाये करते है
जिसे डर आंधी तूफ़ान का ना होता है ,
वो बवंडरों में भी बड़े आराम से रहता है
हौसले जिनके टूटा ना करते है ,
वहा ज़िंदगी कांच की तरह चुभा ना करती है
जब तक मन में गंदगी रहा करती है ,
कहा फिर ज़िंदगी में ज़िंदगी रहा करती है
इस्तेमाल जितना वक़्त का हो जाएगा ,
उतन जीवन तेरा कीमती हो जाएगा
कुछ कर दिखाने के जहा हौसले हुआ करते है ,
वहा मंज़िलो से भी आपके मिलने के फैसले हुआ करते है
जहा जूनून ज़िंदा रहा करता है ,
वहा ज़िंदगी मुश्किलों में भी मरती नहीं है
हसरते जितनी ज़्यादा हो जाएंगी ,
उतना आपकी हसी को कम कर जाएंगी
हिम्मत से जो लाचार हो जाएगा ,
वही गमो के भरोसे रह जाएगा
अंधेरो में भी जो रौशनी देख लेता है ,
वो दलदल के बीच में भी रास्ता देख लेता है
रास्ते ज़िद्दी ना हुआ करते है
कदम तुम्हारे ही चलने की ज़िद ना किया करते है
जब कटघरे में ज़िंदगी खड़ी हो जाये ,
क्यू ना आप वकालत हिम्मतों की कर जाये
थोड़ा फूल बरसाती है
थोड़े काटे चुभाती है,
ये ज़िंदगी वक़्त वक़्त पर
नए रंग दिखाती है
हर साँस में ज़िंदगी हुआ करती है ,
इंसान को पता होते हुए भी
वो जीया ना करता है
दिल में हमारे जितने अरमान रहेंगे ,
उतना हमे दिल करके जीने ना देंगे
सौ गम ज़िंदगी में आया करते है ,
तभी तो हज़ार हिम्मतों को लाया करते है
1 पल भी भगवान को भूल जाओगे ,
देखना पल पल दुखी हो जाओगे
जब वक़्त की चला करती है ,
फिर कहा साहब किसी की चला करती है
लड़ाई मुश्किलों से करनी होती है ,
इंसान है कि अपनी ज़िंदगी से लड़ ही बैठता है
राह की उलझने अपने आप सुलझ जाएंगी ,
जब कदम ज़माने की बातो में नहीं आएँगे
क्या नहीं मिला ये तो तुझे याद है ,
क्या मिला है ये सोचने की तुझे फ़िक्र नहीं है
नाता जिनका खुद से जुड़ा रहता है ,
उनपे ज़माने की यारी भारी ना पड़ा करती है
बिखर जहा इरादे गए है ,
वहा खुशिया भी कहा संजोयी हुई रह गयी हैं
जो इम्तिहान देना जानते है ,
वो परेशां होना बंद कर दिया करते है
ना दिन देखता है ना रात देखता है ,
मुसाफिर कहा अपने कदमो की औकात देखता है
ये जो मन की दरारे हुआ करती है ,
इनमे ही तो ज़िंदगी फंसा करती है
जब तक वक़्त की क़ुरबानी नहीं होगी ,
फिर कहा से वक़्त की मेहरबानी होगी
जो शाम से ही तंग होते है ,
उनकी कहा सुबह संग रहती है
status aaj ka suvichar in hindi | thought status aaj ka suvichar
जो नाज़ुक से हुआ करते है ,
वही ज़रा सी धूप से पिघल जाया करते है
उड़ने के लिए सारा आसमान होता है ,
फिर भी तू पंख फैलाने के लिए तैयार ना होता है
जो पाँव रफतार से दौड़ा करते है ,
रास्ते में उनके कोई ठोकरे ना आया करती है
कसक जहा जीने की रहा करती है ,
वहा कहा कैसे जीने में रहा करती है
जो कद जितना आसमान का देखा करता है ,
उसे अपने हौसलों का कद ना मालूम हुआ करता है
ख्वाब तो सब देख लिया करते है ,
मगर परहेज़ नींद से उठने से किया करते है
चलते चलते रास्ते मिल ही जाते है,
काटो के बीच भी देखो फूल खिल जाते है
जो कदर खुद की कर लेता है ,
वो खुद को कोयले से सोना बना लेता है
मुश्किल से ज़िंदगी करती है
फिर भी हस्ती इंसान की गिला करती है
चाह ऊंचाइयों की होगी ,
तभी तो ज़िंदगी ऊंची होगी
ना दिल खुशियों से लगाना है
ना गमो से लगाना है ,
दिल बस जीने के लिए मिला है
दिल करके बस जीते जाना है
रब में सब है ,
और सब ही रब है
किस्मत हर किसी के पास होती है ,
किसी की धूल खा रही होती है
तो किसी की चमक रही होती है
आना जाना तो चलता रहता है ,
अब वो चाहे खुशियों का हो तक़लीफो का हो
हम नज़र खुद पे ना डाला करते है ,
तभी नज़रंदाज़ ज़माना कर दिया करता है
चुनोतिया जब सामने आया करती है ,
तभी तो हिम्मते पीछे आया करती है
हाथ सबके पास होते है ,
किसी के मांगने में लग रहे होते है
तो किसी के मेहनत में लग रहे होते है
तेरे अंदर खुदा रहता है ,
और तू है कि
यहाँ वह ढूंढकर भटका करता है
ये जो इम्तिहानो का साया हुआ करता है ,
ये आपको डराने की बजाय
आपकी और हिम्मत बढ़ाया करता है
suvichar aaj ka good morning status | whatsapp status status aaj ka suvichar
वक़्त के हाथ ना होते है ,
फिर भी देखो कामयाबी को कैसे
कसके पकड़ता है
तू अपने रंग में ना रंगता है ,
तभी तुझपर ज़माने का रंग चढ़ता है
मान लो तो हार हो जाती है ,
और बस ठान लो तो जीत हो जाती है
रहना इस पल में होता है ,
इंसान है कि आजकल के चक्कर में होता है
ये जो मन की रौनके हुआ करती है ,
इनसे ही तो ज़िंदगी में उजाला हुआ करता है
जब नज़र मेहनत से हट जाती है ,
तभी मंज़िले धुंधला जाती है
कदमो से जब कदम मिला करते है ,
तभी तो मुकाम तक ले जाया करते है
जब कोशिशे बरसने लग जाती है ,
तभी तो हार धुल जाती है
जो मैदान में निकलने से ही डरा करते है ,
उन्हें ही जीत देरी से मिला करती है
अड़ंगी जब वक़्त की लगा करती है ,
इंसान को है कि दौड़ना सिखा दिया करती है
जो होना है होकर रहेगा ,
तेरे रोने से कुछ ना होकर रहेगा
Read Best Quotes for Life
जब रस्ते मेहनत के मिल जाते है ,
काटो के बीच में भी फूल खिल जाते है
कम ज़्यादा तो चलता रहता है ,
आप इसके चक्कर में अपना चलना क्यू रोक देते है
ये ज़िंदगी की तस्वीर आपकी है ,
अब इसमें ख़ुशी के रंग कैसे भरने है
वो आपको आना चाहिए
गूंजा जब इरादे करते है ,
कान नाकामियों के बहरे कर दिया करते है
फर्क हमारी नज़र का होता है ,
तभी ज़रूरत हमे भक्ति के चश्मे की होती है
तुफानो को चीरके जो निकल जाएगा।
वो आँधियो को भी मुट्ठी में कर जाएगा
जब कोशिशों की चला करती है ,
हार की चलनी है कि बंद हो जाया करती है
कभी अच्छा वक़्त तो कभी बुरा वक़्त आता है ,
कभी रोशन होता है जीवन तो कभी अँधेरा लाता है
जीना हर हाल में होता है ,
ना की जीने का कोई सवाल होता है
पलके जितनी भीगी रहती है ,
उतना ज़िंदगी को ना देख पाया करती है
जीत जो जूनून जाएगा ,
वहा गमो में भी सुकून मिल जाएगा
आज का विचार सुप्रभात | आज का सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिन्दी में
ये हमारे मन की दिवार जितनी पक्की रहा करती है ,
उतना ही उसमे खुशिया बसा करती है
मुस्कुराना जहा आदत हो जाती है ,
वहा मुश्किलों में जीना आफत ना लगा करती है
Read Best Quotes for Life
जीवन आगे बढ़ते रहने का नाम है ,
यहाँ ख़ुशी गम दोनों का भरपूर इंतज़ाम है
वक़्त जब चाल चलता है ,
रुकावट क्यू तेरे चलने में बनता है
साथ जो खुद के हो गया है ,
वो कहा किसी साथी का मोहताज़ हो गया है
खुशबू जब कागज़ में से आती है ,
तभी तो मेहनत तेरी रंग लाती है
कल की यादों का जितना पहरा रहेगा,
उतना ज़िन्दगि में दर्द गहरा रहेगा
मुस्कुराने से ज़िन्दगि बन जाय करती है,
फिर तेरी हस्ती क्यु खामखा आँखों को रुलाया करती है
aaj ke acche suvichar | aaj ke liye suvichar
जितने अम्बर में तारे हुआ करते है,
उतना हौसले आपके और हमारेहुआ करते है
जीत जब कोशीशो की हुआ करती है,
हार् अपने आप हार जाया करती है
Read Morning Thoughts in Hindi
जब तक सवाल कल का रहेगा
तुझे अपने आज से जवाब ना मिलेगा
तू जितना खुद से मिलता रहेगा,
उतना खुद को समझता रहेगा
हर कोई काबिल-ए तारीफ ही होता है,
बस समझने में देरी कर दिया करता है
जो आज में जी रहा है,
साहब वही असल मे जी रहा है
अरमानों के जब चाकू चला करते है,
तभी घायल ज़िन्दग़ी को कर दिया करते है
मुशकिलो का आना बड़ी बात ना होता है,
उसमें मुस्कुराना बड़ी बात होता है
गम चंद दिनों के मेहमान हुआ करते है,
फिर भी हम और आप हँसने से परहेज़ किया करते है
वक़्त का पहिया घूमता रहता है,
तभी मुश्किलो को मुस्कुराहटों में बदल दिया करता है
जीवन एक होता है,
तू फिर भी जीने के लिए
बार बार सोच करता है
गम खुशियों में बदल जाते है,
जब मिल आपकी हिम्मतों से जाते है
जब खुदपर खुदकी चला करती है,
तभी यो ज़िन्दगि बना करती है
ताला कामयाबी का खुल जाता है,
जब मेहनत की चाबी तू घूमाता जाता है
इरादे जिनके पक्के हुआ करते है,
वो जीत भी अपनी पककी कर लिया करते है
Read Morning Thoughts in Hindi
बुरा वक्त पहेली हुआ करता है,
तू अपनी हिम्मतों से सुलझाने में क्यु देरी किया करता है
aaj ka suvichar chhote chhote | aaj ka suvichar bataen
आंख जब तक ज़िन्दगी से मिला ना करती है,
आंखो से आंसू बहते ही रहते है
बुरा वक़्त जब तक ज़िन्दगि मे आएगा नही,
तेरा हिम्मतों से सामना हो पाएगा भी नही
जब तक यारी कल से रहेगी,
आज में ज़िन्दगि ढूंढने से भी नही मिलेगी
भटक जब इरादे जाते है,
गुमरह भी ज़िन्दगि हो जाती है
Read Morning Thoughts in Hindi
चलने से ही मन्ज़िले मिला करती है,
रुकने से तो बस पछतावा ही हाथ लगा करता है
तू समंदर सा गहरा है,
और आसमान सा ऊंचा है
ज़िन्दगी मुसीबत ना हुआ करती है,
बल्कि मुसीबतों में भी ज़िन्दगि हुआ करती है
आराम से ज़िन्दगि कट जाती है,
जब मन मे रब की मूरत बस जाती है
सखती मन की लगा करती है,
तब जाके ज़िन्दगि हल्की हुआ करती है
Read Morning Thoughts in Hindi
aaj ka suvichar school ke liye | आज का सुविचार motivational
जो जितना अंदर से मजबूत हुआ करता है,
वो कहा बाहर से मजबूर हुआ करता है
आंखे इतनी खुली रहे कि
ज़िन्दगी की खुशिया देख ले
और इतनी बन्द रहे कि
मुश्किले दिखाइ ही ना दे
मुलाकात खुद से करते रहोगे,
भारी ज़माने की यारी ना पड़ेगी
जहा हौसले हुआ करते है,
वह मुश्किले दिखाई ना दिया करती है
कदमो ने जिसके रफ्तार पकड़ ली है,
हार को उसने पीछे छोड़ दिया है
ये जो मुश्किलो की तादाद हुआ करती है,
हिम्मतो के मिलने से कम हो जाया करती है
ये जो मन की धूल हुआ करती है,
यही जीवन को गंदा कर दिया करती है
हम जितना औरो के भरोसे रहेंगे,
उतना अपनी ख़ुशियो से लाचार होंगे
बीमारी जब वुरे वक़्त की लग जाती है,
तभी काम हौसलो की दवाई आया करती है
मज़ेदार हम ही ना हुआ करते है,।
बाकी जीने के लम्हे ज़िन्दगि में कम ना हुआ करते है
तू जितना नाप तोल के चक्कर मे रहेगा,
उतना वक़्त का दिया तुझे कम ही लगेगा
जहा कोशिशे ही खत्म हो जाएंगी,
ज़ाहिर है कामयाबी भी कहा नज़र आएगी
सांसो से तो हर कोई ज़िंदा रहता है ,
हौसलों से जो ज़िंदा रहे
असल में वही ज़िंदा होता है
मन जो काला हुआ करता है ,
उसके ही जीवन में अँधेरा हुआ करता है
आँख जब तक ज़िंदगी से मिलेगी नहीं ,
फिर दिल करके तू जीएगा कैसे
हर किसी के हिस्से में गम आया करते है ,
ये तो शिकवा है इंसान का
जो कि कहता है कि
ज़खम मेरे ही हिस्से में आया करते है
सबसे शानदार सुविचार |aaj ka suvichar chhota sa
** |
मन जितना ज़माने में उलझा रहता है ,
उतना उसपे वक़्त की गांठे पड़ा करती है
आंच जब नींद को लगा करती है ,
तभी जलके नाकामी ख़ाक हुआ करती है
कदम जितने रेशम रहेंगे ,
उतना उसे रास्ते के काटे चुभेंगे
तू अंदर से जैसा हो जाएगा ,
वैसा ही जीवन तुझे बाहर से नज़र आएगा
दफन जहा हौसले हो जाया करते है ,
वही पैदा मुश्किलें हो जाया करती है
अंदर की ताकते तब तक बाहर ना निकला करती है ,
जब तक मुसीबते बाहर से ना मिला करती है
मन जिसका चट्टान हो गया है ,
जीवन उसका आसान हो गया है
हमसफ़र जो खुद का हो गया है ,
वो कहा किसी साथी का मोहताज़ हो गया है
अँधेरे भी आते है सवेरे भी आते है ,
कभी हालात मेरे आते है
तो कभी तेरे आते है
जिन्हे इंतज़ार सुबह का रहा करता है ,
उनकी शाम बेकरार रहा करती है
आँखों के आंसू से कहा ज़ख्म मिटा करते है ,
जो कोशिश करना जानते है
वो खुद अपनी तक़दीर लिखा करते है
तू अपने रंग में ना रंगता है ,
तभी तुझपे ज़माने का रंग चढ़ता है
जब मुश्किल वक़्त की हवा चला करती है ,
हौसले क्यू तेरे उड जाया करते है
संघर्ष जो जितना किया करता है ,
उतना खुद को काबिल कर लिया करता है
रहना आज में होता है ,
इंसान कल को यादकर दुखी होता रहता है
मुश्किलें तो कभी खत्म होने का नाम नहीं लेंगे ,
अब आप देखिये आप मुस्कुराना कब शुरू करेंगे
मन से तू जितना हल्का होता जाएगा ,
उतना बोझ जीवन का कम करता जाएगा
बुरे वक़त के ये जो निशान हुआ करते है ,
यही तो हर किसी की ज़िंदगी की पहचान हुआ करते है
तुझे जितना कल का इंतज़ार रहेगा ,
फिर कहा तुझे अपने आज से प्यार रहेगा
टूट जो हौसले जाते है ,
वही ज़िंदगी को चुभने लग जाते है
कसक जहा जीने की हुआ करती है ,
वहा कसर कहा जीने में रहा करती है
कदम जो चलना सीख जाया करते है ,
उन्हें रुकना फिर थकान लगने लगती है
जब चला हिम्मतो की करती है ,
मुश्किलों की चलनी बंद हो जाया करती है
जीवन इतना तकलीफ ना देता है ,
जितना तू औरो से उम्मीद लगाकर
रोता रहता है
जिन्हे रास्ते बनाने आया करते है ,
वही तो धूप में पाँव जलाया करते है
बुझ जहा इरादे गए है ,
वही रौशनी ज़िंदगी की चली गयी है
सौदा कल का आज से लगाओगे ,
ज़ाहिर है अपने आज को बिका हुआ ही पाओगे
थाम जिसने रब को लिया है ,
पास उसके कुछ ना होते हुए भी
उसे सब मिल गया है
ये जीवन जब तक दौडाया ना करता है ,
कहा फिर चलना सिखाया करता है
जब वक़्त की चला करती है ,
फिर हर किसी की चलनी बंद हो जाया करती है
रास्ते बस तब तक अजनबी हुआ करते है ,
जब तक हम उनसे दोस्ती ना कर लिया करते है
जो चलना सीख जाते है ,
वो काटो के बीच में चल लिया करते है
आँखे जो ख्वाबो से भरी रहती है ,
उनमे कहा नमी रहा करती है
सब्र जो कोशिशों से किया करता है ,
उसे मुकाम ज़्यादा इंतज़ार ना कराया करता है
रात दिन जैसे चलते रहते है ,
वैसे ही वक़्त के हालात बदलते रहते है
कुछ कर दिखाने का जो ज़ज़्बा रखता है ,
वो हार पे जीत का दबदबा रखता है
स्वाद आसमान का भी आया करता है ,
जब तू ज़मीन पे दौड़ लगाया करता है
दिल में जब तक जीने का ज़ज़्बा ना रहेगा ,
ज़ाहिर है खुशियों पे मुश्किलों का पहरा लगा रहेगा
धक्के जब हिम्मतों के लगा करते है ,
तभी तो पाँव दलदल से निकला करते है
कभी आँख मिलाती है कभी आँख चुराती है ,
ये ज़िंदगी वक़्त वक़्त पर अपनी हर ज़िम्मेदारी निभाती है
छुप जहा अरमान जाते है ,
वही ज़िंदगी नज़र आया करती है
तुफानो को चीरके ही मुकाम मिला करता है ,
मेहनत करने वाले को ही अंजाम मिला करता है
जब तक बार बार वार ना होगा ,
रौशनी के बीच में अंधकार ही होगा
कुछ भी मुश्किल ना हुआ करता है ,
करने वाले के लिए सब मुमकिन हुआ करता है
सुप्रभात आज का शुभ विचार for school | aaj ka suvichar batao
उमीदो से जो खाली हो गए है ,
ज़िंदगी में उनके कहा फिर उदासिया रह गयी है
**
वक़्त जितना सितम किया करता है ,
उतना ही तुझे मरहम लगाने का मौका मिला करता है
**
हर रात की जैसे सुबह हो जाती है ,
वैसे ही मुश्किलों का अँधेरा खुशियों का उजाला हो जाता है
**
जो मुसाफिर हो जाता है ,
वो ना इधर देखा करता है
ना उधर देखा करता है
**
हौसला जो आग हुआ करता है ,
मुश्किलों को वो ख़ाक कर दिया करता है
**
ये जो वक़्त के पहरे हुआ करते है ,
वक़्त वक़्त पर ये खुशिया चोरी कर लिया करते है
**
ये जीवन एक खूबसूरत नज़राना है ,
उन्हें क्या मालूम
जिनके पास ना जीने का बहाना है
**
उमीदे उदासियों में बदल जाती है ,
जब वो खुद की बजाय
औरो से लग जाती है
**
जिनका इरादा कमज़ोर हुआ करता है ,
उन्हें ही सब मुश्किल लगा करता है
**
जिन्हे चलना आ जाता है ,
उन्हें रास्ता बनाना भी आ जाता है
**
मिलना जुलना तो साहब चलता ही रहता है ,
अब वो चाहे गमो से हो या खुशियों से
**
दिल जितना भगवान में लगेग,
उतना तड़पने से बचा रहेगा
**
हर रात गुज़रे जा रही है ,
फिर भी इंसान को ज़िंदगी जीनी ना आ रही है
Read Best Quotes for Life
**
इच्छाए जितनी ज़्यादा होती है ,
उतना इंसान हसने की बजाय रोता रहता है
**
नज़र जिनकी अंधेरो पे रहा करती है ,
उन्हें कहा रूबरू रौशनी दिखा करती है
**
रात के बाद जैसे दिन आ जाया करता है ,
वैसे ही हार के बाद एक दिन जीत भी आ जाती है
**
जो मेहनत से मिलते रहते है ,
उनके ख्वाब कहा कभी गुमशुदा हुआ करते है
**
मन ही जिसका लोहा हो गया है ,
उसे क्या फ़र्क कि जीवन पत्थर हो गया है
**
माना की मुश्किलें चारो ओर है ,
ज़रा गौर से सुन खुशियों का भी शोर है
**
जब गम के बादल हुआ करते है ,
आँखों में से आंसू तेरे क्यू बरसा करते है
**
ये जो हमारे अंदर की महक हुआ करती है ,
इससे ही तो ज़िंदगी बगिया हुआ करती है
**
कभी नज़र मिला तो कभी चुराया करती है ,
कभी गैर समझती है ज़िंदगी
तो कभी अपना बनाया करती है
**
जो हमसफ़र खुद का हो गया है ,
उसे क्या फ़र्क कि रास्ता कितना रह गया है
**
धूप छाव तो चलती रहती है ,
रोक आप क्यों अपने कदम लिया करते है
**
कदम जो रास्ता पकड़ लिया करते है ,
वो कहा चंद ठोकरों से डरा करते है
**
जहा जीने का इंतज़ाम ना होता है ,
वही जीना एक इलज़ाम होता है
**
बो जब हिम्मते दी जाती है ,
काटी फिर तक़लीफ़े ना जाती है
**
कोशिशे जहा लगातार हुआ करती है ,
वहा नाकामी की एक ना चला करती है
**
जो नज़र के पारखी हुआ करते है ,
उन्हें बुरे वक़्त में भी सब अच्छा लगा करता है
**
आसमान तो कबका खुला हुआ है ,
पंख तेरे ही बंधे पड़े है
*
जब तलवार हौसलों की चला करती है ,
गम चूर चूर हो जाया करते है
**
इम्तिहानो की तैयारी तू करता नहीं ,है
तभी जीत से मिलता नहीं है
Read Best Quotes for Life
aaj ka suvichar chhota | aaj ka suvichar student ke liye
दीये जब मन के बुझेंगे नहीं ,
रास्ते ज़िंदगी के अँधेरे में लगेंगे नहीं
तू इतना ऊंचा हो जा जितना कि अम्बर है ,
और इतना गहरा हो जा
जितना की समंदर है
जीने वालो को ज़िंदगी जीनी आती है ,
और रोने वालो को बस खुशिया बहानी आती है
जो अंदर से जितना पक्का होता है ,
उतना बाहर से कम रोता है
आँखों की नमी होठो की हसी हो जाती है ,
जो संतुष्ट है
जीवन में उसके कहा कोई कमी रह जाती है
ज़िंदगी बार बार ना मिला करती है ,
और हम है कि बार बार उसे जीया ना करते है
Read Best Quotes for Life
जो हसने का बहाना ढूंढा करते है,
ज़िंदगी है कि उन्हें रुलाना छोड़ दिया करती है
ये ज़िंदगी एक किताब है ,
जिसमे हर किसी के अच्छे बुरे का हिसाब है
जो आँखों में आंसू लाकर भी मुस्कुराता है ,
वही तो अपनी ज़िंदगी का शहंशाह कहलाता है
खुशिया कभी खरीदी ना जा सकती है ,
गम कभी बेचे ना जा सकते है
तू जितना कल को उधार लेगा ,
उतना आज का कर्ज़दार रहेगा
इरादे जिनके कठोर हो जाते है ,
ज़िंदगी उनकी आसान हो जाती है
जिन्हे खुद पर यकीन होता है ,
वक़्त बस उन्ही का होता है
जो समंदर हो गए है ,
गम सारे उनके अंदर डूब गए है
जीवन जितना नसीब से मिला करता है ,
उतना इंसान उसे बदनसीबी से जीया करता है
जो अकेले रहना जानते है ,
वो महफ़िल बनाना भी जानते है
काटो के बीच में जैसे गुलशन हुआ करता है ,
वैसे ही अँधेरा भी एक दिन रोशन हुआ करता है
जब खुशबू कागज़ के फूलो में से आती है ,
तभी तो साहब मेहनत रंग लाती है
Read Best Quotes for Life
जो महसूस करना बंद कर देते है ,
वही ज़िंदगी जीना शुरू कर देते है