ज़िंदगी एक खूबसूरत पहेली है ,जिसे हम जितना हसंकर सुलझाएँगे उतना मज़ा आएगा। इसलिए आज हम लेकर आये है Acche Suvichar का पूरा .कलेक्शन। जिसे पढ़कर आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आपको Acche Suvichar ये कलेक्शन पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Acche Suvichar के इमेजेज भी शेयर कर सकते है
acche suvichar |acche suvichar hindi mein
व-क़्त कभी भी एक जैसा ना हुआ करता है ,
तू ही एक वक़्त से मन लगा लिया करता है
जहा ना जीने का बहाना हुआ करता है ,
वहा कहा सफर ज़िंदगी का सुहाना हुआ करता है
ज़िंदगी जब देती है
सब चुपचाप ले लेते है ,
और जब लेती है
शोर चारो और हो जाता है
सवाल जब मुसीबते किया करती है ,
जवाब में हिम्मते ही हुआ करती है
अच्छे सामाजिक विचार | अच्छे विचार मोटिवेशनल | morning acche suvichar
जीवन उन्हें ही इंतज़ार कराता है ,
जिन्हे जीवन से प्यार ना हो पाता है
तुम तुम हो कोई और क्यू बन रहे हो ,
जब हीरा हो
तो सीख कोयले से क्यू ले रहे हो
जीवन आसान ही है ,
चेहरे पे तेरे ही मुस्कान नहीं है
कमी खुशियों की ना हुआ करती है ,
हम ही बेहिसाब मुस्कुराना बंद कर दिया करते है
aaj ka suvichar |suvichar acche vichar
जहा जीने का जूनून होता है ,
वहा गमो में भी सुकून होता है
**
गमो के बादल जब तक छाया ना करते है ,
खुशिया भी फिर कहा बरस पाती है
**
जब तक नज़र मेहनत पे रहा करती है ,
मंज़िले भी कहा धुंधली हुआ करती है
**
मन जब भगवान में लग जाता है ,
ज़िंदगी की हर परेशानी से हट जाता है
acche vichar status |acche vichar ki baten
जो रब की मर्ज़ी से चला करता है ,
उसकी फिर कहा कोई मर्ज़ी रहा करती है
**
वक़्त तो अपने आप कट ही जाता है ,
जीवन को जीने की ही ज़िम्मेदारी ही आपके सिर आती है
**
जहा जीने का मन ही नहीं है ,
वहा जीवन जीवन नहीं है
**
हौसले जब तन्हा हो जाते है.
तभी मुश्किलों में ज़िंदगी अकेली पड़ जाती है
**
जब हिम्मते ही एक तरफ रख दी जाएंगी ,
ज़ाहिर है नज़र में मुसीबते ही आएंगी
acche vichar ki shayari | acche vichar wali shayari
![]() |
खुशिया चारो ओर ही होती है ,
हमारी ही नज़र एक ओर होती है
**
हर दिन जैसे सूरज निकलता है ,
तू क्यू ना हर दिन अपने मंज़र के लिए चलता है
**
जिस जिसको शाम का इंतज़ार है ,
उसकी सुबह बेकरार है
**
रात के बाद जैसे दिन आता है ,
वैसे ही वक़्त नामुमकिन के बाद मुमकिन आता है
नये अच्छे विचार school | नये अच्छे विचार good morning
जो भगवान में रहता है,
वो हमेशा खुश रहता है
मन के धागे जब पक्के हो जाते है ,
गमो की कैची उनपे बेअसर हो जाती है
हसकर गमो को टाल देना है ,
अपने मजबूत कंधो से मुश्किलों को संभाल लेना है
धुप भी उन्हें गले लगाती है ,
जिन्हे प्यार मेहनत से हो जाता है
कल में मुड़ना नहीं है ,
सामने दर्दो के झुकना नहीं है
नये अच्छे विचार स्टेटस | new acche vichar
acche naye suvichar |नये अच्छे विचार
जो खुद से खुश रह लेते है ,
उन्हें चाहकर भी कोई दुखी नहीं कर सकता
जब वक़्त की चलने लग जाए ,
आप अपने कदमो को ना रुकने दे
जो खुद के मालिक ना हुए है ,
वही ज़िंदगी के नौकर हो गए है
ठोकर जब वक़्त की लगा करती है ,
इंसान के कदमो को चलना सीखा दिया करती है
जहा जीने का हर्ज़ होता है ,
वही तू मुश्किलों का मर्ज़ होता है
हिम्मते हमारे अंदर ही छुपी होती है ,
दिखाई मुश्किलों से दिया करती है
acche chote suvichar | अच्छे सामाजिक विचार
जो गले मेहनत को लगा लेते है ,
वहा मंज़िलो से तकरार खत्म हो जाती है
जितना तू आरज़ू करता जाएगा ,
उतना अपनी खुशियों को तराज़ू में पाएगा
जो रोते हुए मुस्कुराता है ,
उसकी हसी के लम्हे कभी कम ना पड़ा करते है
वक़्त पंख लगा उड़े जा रहा है ,
और इंसान है कि
अभी अपने जूते के फीते बाँध रहा है
जो उपरवाले के साये में रहता है ,
उसके अंदर से ज़मींवालो का डर निकल जाता है
जो कल के इन्तज़ार में है ,
वो कहा अपने आज के प्यार में है
जब खुदपर खुद की चला करती है ,
तभी तो असल में ज़िंदगी , ज़िंदगी लगा करती है
हर किसी के अंदर भगवान है ,
इंसान बाहर ढूंढकर लाचार है
जो मुट्ठी में आसमान रखता है ,
वो अपने कदमो के नीचे का सफर आसान रखता है
सबसे अच्छे विचार हिंदी में | Suvichar
जो कोशिशों की कलम चला लेते है ,
वो दास्ताँ अपनी कामयाबी की बना लेते है
**
तू सफर का इरादा ही ना करता है ,
तभी तो मुकाम तेरा होने से डरता है
**
जब उम्र हौसलों को लग जाती है ,
तभी जीवन को मासूमियत की तरह ना जीया जाता है
**
मिलावटी जो मन नहीं होता है ,
वही जीवन जीवन होता है
**
जो हिम्मते लेके फिरते है ,
वहा मुश्किलें अडंगिया ना लगाती है
सुविचार अच्छे विचार बताइए | अच्छे विचार हिंदी में बोलने के लिए
यहाँ वहा देखने से बेहतर है ,
राह सामने है
नज़र उसपे की जाये
गंदगी जब मन से निकल जाती है ,
तभी ज़िंदगी में ज़िंदगी नज़र आती है
जो बस जीना जानते है ,
वो इलज़ाम ना गमो पे लगाया करते है
मन से जो नादान ना होता है ,
जीवन उसका है कि आसान ना होता है
जब मेहनत मुमकिन हो जाती है ,
फिर नामुमकिन कुछ ना रह जाता है
acche suvichar hindi mein | अच्छे सुविचार हिंदी में
जब चलने कोशिशों की लग जाती है ,
हार की भी फिर अड़ंगी ना लग पाती है
हौसले जिनके समंदर होते है
वहा मुश्किलें डूब जाती है
जहा चलना ही जारी ना होता है ,
वही सफर ज़िंदगी का भारी होता है
मन जब भक्ति से भीग जाता है ,
फिर वो गमो से अछूता रह जाता है
मन जितना ज़माने में रहता है ,
उतना दुखी रहता है
जितना भगवान में रहता है
उतना खुश रहता है
acche vichar in hindi | acche suvichar hindi mein_
जहा जीने की अदा होती है,
वहा मुश्किलें अलविदा हो जाती है
रास्ते बोल उठते है ,
जब कदम चलने लगते है
जब मन भगवान में और तन दुनिया में रहता है ,
तभी इंसान हर हाल में खुश रहता है
जो खुद से पूरा हुआ करता है ,
वो कहा किसी के भरोसे हुआ करता है
मन की ये जो वसीयत होती है ,
इसी से ही इंसान खुशनसीब होता है
अच्छे विचार हिंदी में |अच्छे सुविचार हिंदी में
जो आज में दौड़ लगाते है ,
कदम उनके कल में ना रह जाते है
जब शुरुआत हिम्मतों की हो जाती है ,
अंत मुसीबतो का हो जाता है
ज़िंदगी महज़ ज़ख्म ना किया करती है ,
मरहम देके उसका इलाज़ भी किया करती है
जो इरादों के पक्के हुआ करते है ,
वहा नाकामी भी कमज़ोर ना किया करती है
अच्छे सुविचार छोटे छोटे | acche chote suvichar
मन में जितने ज़ज़्बात रहेंगे ,
उतना तेरी खुशियों से मुलाक़ात ना होने देंगे
**
जिन्हे खुद से प्यार ना होता है ,
उनकी ही तकरार ज़िंदगी से बनी रहती है
**
सब कुछ मन के अंदर होता है ,
चाहे तो सुकून ढूंढ लो
चाहे तो बेचैनी ढूँढ़ लो
**
मुश्किलें तो खटखटाती रहेगी ,
खुशिया कब तक बाहर जाती रहेंगी
duniya ke sabse acche vichar | हिंदी छोटे सुविचार motivational
हौसले जब चूर हो जाएंगे ,
ज़ाहिर है खुशिया दूर हो जाएंगी
जो जितना अगर मगर में रहेगा ,
उसके कदम उतना भटकते रहेंगे
कदम जो चल पड़ते है ,
उन्हें रास्ते जीत के मिल जाते है
पैदा जब मुश्किलें हो जाती है ,
खत्म तुम्हारी हिम्मते क्यू हो जाती है
जब रहमत खुदा की बरसा करती है ,
तो आँखों से आंसू बरसने की नौबत ना आया करती है
हिंदी छोटे सुविचार school |हिंदी छोटे
जो खुद में मस्त रहता है
वो हमेशा हस्ता रहता है
जीने के आप बहाने ढूंढेगे ,
देखना फिर ज़िंदगी कही खोयेगी नहीं
जहा कभी ना खत्म होने वाले हौसले हुआ करते है ,
वहा कहा कभी ज़िंदगी से फासले हुआ करते है
वक़्त गिना चुना ना होता है ,
जीने का ज़ज़्बा ही हमारे पास ना बेहिसाब होता है
हिंदी छोटे सुविचार one line |acche vichar suvichar
किस्मत से जीवन मिलता है ,
फिर भी तू है कि गिला करता है
**
जब ज़ोर मुश्किलों का चलता है ,
कमज़ोर तू क्यू अपनी हिम्मतों से पड़ता है
*
जीवन जीने के लिए मिलता है ,
तू है कि सोचने में निकाल दिया करता है
**
खुदा जिनके संग नहीं है ,
किसने कहा कि जीवन उनके संग है
**
कब्र जब तक ख्वाहिशो की ना खुदा करती है,
ज़िंदगी कहा फिर ज़िंदा हुआ करती है
**
जिनका रखवाला खुदा होता है ,
वो मुश्किलों में भी कहा रोता है
**
जो यकीन खुद पर करता है,
वो कहा भरोसे औरो के रहा करता है
**
सिरहाने जब तक विचार रहेंगे ,
ज़ाहिर है आपको चैन की नींद सोने ना देंगे
**
जो मोहब्बत खुद से कर लेता है ,
status hindi suvichar acche vichar | good morning hindi suvichar acche vichar
फितरत जिनकी मुस्कुराने की होती है ,
वहा मुश्किलों में भी कहा आँखे रोती है
**
शुरुआत जब चलने से हुआ करती है ,
तभी तो कदमो को मंज़िले मिला करती है
**
जिसने ओढ़ सारा आसमान लिया है ,
उसने तूफ़ान में भी अपना जीवन आसान कर लिया है
**
जो भक्ति से मन सींच लेता है ,
खुशिया उसकी उपजाऊ हो जाया करती है
दुनिया के सबसे अच्छे विचार | मन के अच्छे विचार शायरी
जिन्हे खुदपर ऐतबार नहीं होता है ,
उन्हें ही कामयाबी का इंतज़ार होता है
तू जितना पकड़ कल को लिया करता है ,
उतना छुड़ा आज को दिया करता है
Read Best Quotes for Life
मन जो भोलाभाला ना होता है ,
उससे ही ज़िंदगी चालाक बना करती है
वक़्त ही दलदल वक़्त ही रास्ता है ,
लगातार चलने वाले का ही
कामयाबी से वास्ता है
मंज़ूर जब तक रब का फैसला ना होगा ,
ज़ाहिर है खुशियों से तेरा फासला होगा
जो खुद के साथ ना रहता है ,
वही जमाने के साथ के लिए तड़पता रहता है
जो अपनी खुशियों का मालिक हो गया है ,
वो कहा जीवन का गुलाम रह गया है
बुरा वक़्त हर पते पे आता है ,
तू क्यू लापता अपनी खुशियों से हो जाता है
बेघर जब इरादे हो जाते है ,
वहा सफलता का भी कोई ठिकाना ना हुआ करता है
Read Best Quotes for Life
दुनिया के सबसे अच्छे विचार | नये अच्छे विचार
मन जो ताज़ा ना हुआ करता है ,
उसका ही जीवन बासा पड़ जाया करता है
आज से कल का पता ना होता है ,
और इंसान है कि परसो के लिए रोता है
जो अपने नूर से चमकते है ,
उनपे ज़माने की चकाचौंध भारी ना पड़ा करती है
मुश्किलें मुस्कुराहटें हो जाती है ,
जब आहटे हिम्मतों की हो जाती है
खुशियों का कोई ठिकाना ना होता है ,
ये तो हमारे ना मुस्कुराने का बहाना होता है
Read Morning Thoughts in Hindi
morning acche suvichar | kuchh acche suvichar
सूरत का तो हर कोई अच्छा है ,
मज़ा तो तब है
जब कमी सीरत की सुंदरता में ना रहे
जो काँटों में भी खिल जाता है ,
वही तो गुलाब कहलाता है
ज़िद जहा मुस्कुराने की हुआ करती है ,
वहा गम रुलाना भूल जाते है
Read Morning Thoughts in Hindi
जहा जीने का इंतज़ाम होता है ,
वहा जीने का इंतज़ार ना होता है
मन की शांति वो चीज़ हुआ करती है ,
जो हर चीज़ से कीमती हुआ करती है
कल को भूल जो आज में जीता है ,
उसके पास लम्हे जीने के कम ना पड़ा करते है
aaj ke acche suvichar | hindi mein acche suvichar
जीवन एक हुआ करता है ,
इंसान जीता ऐसे है
जैसे वो हज़ारो का मालिक हुआ करता है
Read Morning Thoughts in Hindi
जो खुद की तरफ नहीं है ,
जीवन उसका सही नहीं है
दिल तो सबके पास होता है
मगर दिलवाले वही हुआ करते है ,
जो दिल करके जीया करते है
जब रहमत खुदा की बरसा करती है ,
तो आँखों से आंसू बरसने की नौबत ना आया करती है
suvichar acche vichar | acche vichar in hindi
कदम जो लगातार चलते रहते है ,
उन्हें मंज़िले भी रुक रूककर ना मिला करती है
ज़िंदगी तो मासूम ही हुआ करती है ,
ये तो हमारा मन है
जो चालाकियों पे उत्तर आता है
जो खुद का यार हो गया है ,
उसे कहा ज़माने की यारी का इंतज़ार रह गया है
अड़ंगी कल की तब तक लगती रहती है ,
जब तक तुझे आज में चलना ना आता है
सवालों के जवाब मिल जाते है ,
जब वो किये खुदा से जाते है
तू जितना भरोसे किस्मत के रहेगा ,
उतना दगा मेहनत देती रहेगी
मन जो इस पल में है ,
वो खुश हर पल में है
हक़ में जब तक कोशिशे ना आती है ,
हक़दार भी हम कहा कामयाबी के हो पाते है
acche vichar school ke liye | acche vichar wale status
तू जो चाहे वो बन सकता है ,
चाहे तो समंदर बन जाये
चाहे घड़े की 2 बूँद बन जाये
मुश्किलें तो आती जाती रहती है ,
मुस्कुराना आप क्यू बंद कर दिया करते है
जब चलनी हिम्मतों की लगती है ,
मुसीबते पीछे हट जाया करती है
परहेज़ जो हसने से कर लेगा ,
वो जाने अनजाने में अपनी ज़िंदगी को बीमार कर लेगा
सफर जो आज का करना जानता है ,
रास्ते में उसके रुकावट कहा कल बना करता है
सफाई जब तक अंतर् से ना होती है ,
गंदगी बाहर नज़र ही आती है
अच्छे विचार इन हिंदी |सुविचार हिंदी
चोट जब तक गहरी नहीं लगेगी ,
फिर तुझे गहरा कैसे बनाएगी
जो खुद का नूर लिए रहते है ,
वो कहा जीवन से दूर रहते है
मंज़िले कही खोया ना करती है ,
तुम्ही मेहनत के होया ना करते हो
जो कद आसमान का देखा करते है ,
उनकी नज़र अपने हौसलों के कद से हट जाया करती है
वक़्त हाथ से निकले जा रहा है ,
इंसान है कि हाथ में ना ज़िंदगी ला पा रहा है
आँखों में जब तक आंसू ना आते है ,
कहा फिर हम हसना सीख पाते है
जहा खत्म हौसले हो जाते है ,
वही शुरू मुश्किलें हो जाती है
जब अंदर तेरे भगवान बैठा है.
फिर तू क्यू बाहरवालो से परेशान बैठा है
सफर ज़िंदगी का हसीन ही हुआ करता है ,
तुम्हे ही खुद पर ना यकीन हुआ करता है
मुश्किलें जब तक आज़माया ना करती है ,
हमे और आपको होशियार बनाया ही ना करती है
suvichar in hindi motivational | सुविचार इन हिंदी
जो बंध मेहनत से जाते है ,
उनपर नाकामी की गांठे ना आया करती है
जो खुद के साथ ना होता है ,
खुशिया उसके ही खिलाफ होया करती है
सामने जब तक मुश्किलें नहीं आएंगी ,
पीछे फिर आपके हिम्मते कैसे लाएंगी
जब खुदा अपनी खुदाई ना छोड़ता है ,
ना जाने इंसान अपनी इंसानियत क्यू छोड़ दिया करता है
पर जब हौसलों को लग जाते है ,
ज़िंदगी आसमान में उड़ने लग जाती है
नये अच्छे विचार good morning |
जो तुफानो को चीर रहा है ,
वो खुद ही तूफ़ान बन रहा है
समस्या का हल निकल जाएगा ,
जब तू ढूंढने निकल जाएगा
मन के रंग जब पक्के हो जाते है ,
धुल ना खुशियों के रंग पाते है
हमे और आपको इतना मुस्कुराना है ,
कि कठोर सफर को भी सुहाना बनाना है
दिल में जब तक अरमान रहेंगे ,
उतना आप दिल करके जीने से डरते रहेंगे
नीचे धरती ऊपर आसमान है ,
तेरे ही चाहने से ही तेरे कदमो में जान है
तरक्की जब हिम्मतों में हो जाती है।
कमी अपने आप मुश्किलों में हो जाती है
आँखे सबके पास होती है
कुछ ख्वाब रखना पसंद करते है
तो कुछो को आंसू रास आया करते है
जहा जीतने की ज़िद ही नहीं होती है ,
वही हार की चलने लग जाती है
ये ज़िंदगी की सड़क तो सीधी जाती है ,
दलदल तो ख्वाहिशो की आ जाती है
जो अपने रंग में नहीं रंगता है ,
ज़ाहिर है ज़माने पे उसका ही रंग चढ़ता है
मन जिसका सच्चा हुआ करता है,
उसका मन कहा ज़माने में लगा करता है
हम जितना उमंगो से खाली हो जाते है ,
उतना ही ज़िंदगी उदासियोसे भर जाती है
कदम से जब कदम मिला करते है,
तभी तो कदमो को मुकाम मिला करते है
आसमान तो खुला ही होता है ,
पंख तू ही अपने बांधे रखता है
मुश्किलें तो अपनी तरफ खींचती ही रहती है ,
डोर आपकी हिम्मतों की क्यू ना पक्की होती है
जो कल के इंतज़ार में रहता है
उसे कहा अपने आज से प्यार रहता है
उमीदे जितनी खुद से लगाओगे ,
उतना ज़माने की उदासियों से बच पाओगे
दलदल के बीच में जो रास्ता देख लेता है ,
वो कहा फिर परहेज़ चलने से किया करता है
जितने आसमान में तारे होते है ,
उतने ही साहब हौसले हमारे होते है
तस्वीर जो मन की अच्छी कर लेता है ,
वो खुद को अपने जीवन का चित्रकार कर लेता है
लम्हे जीने के कम ना हुआ करते है ,
आपके अंदर ही हौसले ना हुआ करते है
हर पल में ज़िंदगी हुआ करती है ,
पता होते हुए भी हमसे जी नहीं जाया करती है
रुक रूककर चलते रहोगे ,
ज़ाहिर है रास्ते दलदल हो जाएंगे
सफाई जब तक मन की ना होती है ,
गंदगी जीवन में दिखती ही रहती है
दुःख के बाद सुख
सुख के बाद दुःख आता है ,
ये जीवन जीने के लिए होता है
तू क्यू इनसे घबराता है
जब चलनी कोशिशों की लगा करती है ,
हार की चलनी फिर बंद हो जाया करती है
Read Best Quotes for Life
करवटे बदलना ज़िंदगी का काम है ,
चैन से सोना सीखने में तू क्यू अनजान है
आदत जब मुस्कुराने की लग जाती है ,
गम अपनी आदत रुलाने की भूल जाते है
जो खुद के साथ नहीं हो जायगा ,
उसका ही जीवन उसके खिलाफ हो जाएगा
ढूंढने से तो भगवान भी मिल जाते है
तो ये तो हमारी और आपकी भटकी हुई खुशिया है
जीवन तो मासूम ही हुआ करता है ,
चालाकियाँ हमारा ही मन किया करता है
थोड़ा हसाती है थोड़ा रुलाती है ,
जब तक खेलने में माहिर नहीं करती
ये ज़िंदगी है कि बड़े खेल खिलाती है
जो खुद के रंग में नहीं है ,
उनका ही जीवन काला है
अंतर में भगवान रहता है ,
तू है कि बाहर ढूढ़कर परेशान होता है
आना जाना तो साहब लगा ही रहता है ,
अब चाहे गमो का लगा लो
या चाहे खुशियों का लगा लो
तू जितना अगर मगर में रहेगा ,
उतना जीने से भटकता रहेगा
लाचार जहा इरादे हो जाएंगे ,
ज़िंदगी है कि खड़ी ना हो पाएगी
ज़ख्म जब एक के बाद एक आते है ,
तभी तो हमारी ज़िंदगी को हिम्मतों से भर पाते है
वक़्त रफ्तार पकड़ रहा है ,
और इंसान अभी जूते के फीते बाँध रहा है
मन जितना ज़माने की ज़ंज़ीर से बंधा रहेगा ,
उतना खुले आसमान में उड़ने से परहेज़ करेगा
जब रंग मेहनत लाती है ,
इंसान की तक़दीर बदल जाती है
जो ना जीने का बहाना बनाया करते है ,
उनके पास ही जीने के लम्हे ना हुआ करते है
अगर मगर में तू जितना रहता है ,
उतना जीवन को जीने की बजाय
सोचता रहता है
कदम जो सख्त हो जाते है ,
रास्ते वहां नरम हो जाते है
ज़माने से तू जीतनी उमीद करेगा ,
उतना खुद को उदासियों से भरेगा
सांसे तो सबके पास होती है ,
मगर ज़ज़्बा कहा हर किसी के पास होता है
शिकवा तू नाकामी से करता है ,
ना दोष अपनी मेहनत में देखता है
पलको पे जितनी नमी रहेगी ,
उतना होठो पे हसी की कमी रहेगी
गड़बड़िया तो जीवन में चलती ही रहती है ,
चलना हम और आप क्यू बंद कर दिया करते है
ये जो हमारे मन के विचार होते है,
इससे ही हमारा बनता बिगड़ता संसार रहता है
जब खुशिया आने में देर लगा रही हो ,
तो आप बुरे वक़्त में जीने में ना देरी कर जाए
Read Best Quotes for Life
जो चलने में ही देरी लगाया करते है ,
वही अंजाम देरी से पाया करते है
इरादे जब तक सिसकते रहेंगे ,
सफलता भी फिर कहा से खुश रहेगी
मन से जो जितना नादान है ,
जीवन उसका उतना आसान है
जो कलम मेहनत की चलाते रहते है ,
उनकी कामयाबी की दास्तान बनती चली जाती है
शक जब तक तू खुदपर करता रहेगा ,
भरोसा तेरा ज़माने पे होता रहेगा
संग तेरे ज़मीन संग आसमान है ,
तू मेहनत तो कर
कदमो में तेरे जहान है
हौसले जब बुझ जाते है ,
तभी ज़िंदगी अँधेरे में आ जाती है
मन का समंदर जितना गहरा रहेगा ,
उतना उसमे ख़ुशी गम का बोझ ना रहेगा
जो गुमराह मेहनत से हो जाते है ,
नाकामी उनका ही रास्ता काटा करती है
ज़ोर जब हिम्मतो का लगा करता है ,
कमज़ोर मुश्किलें पड़ जाया करती है
ज़ख्म देना तो जीवन का काम होता है ,
तू ज़रा से ज़ख्म पाकर क्यू रोता है