नमस्कार दोस्तो , हम आपके लिए लेके आये है Motivational Shayari in Hindi का एक बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन, जिसे पढ़के आप जोश से भर जाएंगे , और आपको जीने की एक नयी दिशा मिल जाएगी। दोस्तों मुश्किलें सबके साथ है मगर उनका हमे डटके सामना करना होता है , उस वक़्त ज़रूरत होती है ऐसी बातो की जो हमे प्रेरणा दे सके। इसलिए Motivational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन आपको प्रेरणा देने का भरपूर काम करेगा। आप Motivational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पढ़े और अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ साँझा करे
ये भी पढ़ना ना भूले -
Life Motivational Shayari in Hindi
Motivational Quotations in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
ज़रा सा जीवन भारी क्या
हो जाता है ,
इन्सान को जीना भारी पड़ने
लगता है
*
ये जो वक़्त की आंधिया हुआ
करती है ,
यही हमे काबिल तुफानो का
सामना करने के लिए बनाया करती है
*
जिंदगी है कि हाथ से निक्ले
जा रही है ,
और हमारे आपके कदम फिर
भी है कि सम्भल ना पा रहे है
*
जो कोशिसो का हो जाता है
,
उसे हार अपना ना बना पाती
है
**
इरादों में जब जान आ जाती
है ,
हार फिर कोशिशो को बेजान
ना कर पाती है
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
वक़्त के फैसले जो ख़ुशी
से मंजूर कर लेता है ,
उसे फिर बाद में मजबूर
ना होना पड़ता है
*
जो आज को अपना बना लिया
करते है ,
उनके लिए कल अजनबी हो जाता
है
*
जिंदगी कभी बेरुखी ना हुआ
करती है ,
कड़वा हमारा ही जायका हो
जाया करता है
ऊंचे जब हौसले हो जाते है ,
कहा बुलन्दियो से फासले
रह जाते है
*
कोशिश ऐसे करो जैसे सब
आपके हाथ में है ,
हार को ऐसे छोड़ दो जैसे
कुछ भी आपके हाथ में नहीं है
*
जिंदगी है कि जब बिगड़े
जा रही है ,
कदम तेरे क्यू ना सम्भल
पा रहे है
*
जो रोकर भी मुस्कुराया
करते है ,
वो जिंदगी के अपने नवाब
कहलाया करते है
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
हिम्मते जब तक उजड़ा ना
करती है ,
कहा दोबारा से बसा करती
है
उन होठो पे मुस्कान रहा
करती है ,
जिनकी आँखों में रब की
मूरत रहा करती है
नजर हमारी एक तरफ ही रहा
करती है ,
तभी नजर हमे चारो तरफ खुशिया
ना आया करती है
कोशिशो के दीये जब जला
करते है ,
नाकामियों के अँधेरे भी
उजाले हो जाया करते है
ये जीवन मुश्किल ना हुआ
करता है ,
आपका ही जीने का ज़ज्बा
मुमकिन ना हुआ करता है
इस तरह से मुस्कुराते जाना
है ,
अंधेरो में भी हौसले के
दीये जलाना है
ज़रा सा बदलाव जिंदगी में
क्या आ जाता है ,
इन्सान का जीने का नजरिया
ही बदल जाता है
जीने की जहा ललक रहा करती है ,
वहा जिंदगी कहा मुश्किल
रहा करती है
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
सफर जिंदगी का आसान ही होता है ,
जो कमजोर हौसलों वाला होता
है
वही आगे बढने के लिए रोता
है
इंतजार कल का रुलाता
बहुत है ,
इंतजाम आज का हंसाता बहुत
है
जो चलने के आदी हो जाते
है ,
उनके कहा कदम मुश्किलों
से भारी रहा करते है
सब कुछ मुमकिन हो जाता
है ,
जब हममे कुछ करने का हौसला
हो जाता है
सब कुछ मुश्किल हो जाता
है
जब हममे कुछ करने का ज़ज्बा
ही ना रहा करता है
Best Motivational Shayari in Hindi
ये जो मुश्किलों की बरसात
हुआ करती है ,
यही हमे हिम्मतो की छतरी
ओढने का मौका दिया करती है
चार दिन के लिए जिंदगी
मिला करती है ,
फिर भी इन्सान की हस्ती
कुछ ना मिलने पर गिला करती है
जो वक़्त के भरोसे रहा करते
है ,
उन्हें ही वक़्त का बदलाव
धोखा दे जाता है
कांटे भी वो फूल हो जाते
है ,
जहा जीने के उसूल हो जाते
है
लाचार जब हौसले हो जाते
है ,
खुशिया भी गुमराह हो जाती
है
तय कुछ नहीं होता है ,
फिर भी बदलाव जीवन का इन्सान
झेल ना पाता है
ये जो नजरिया होता है ,
यही मुश्किलों में जीने
का जरिया होता है
हमारे मुस्कुराने से सब
हो जाता है ,
और अश्क बहाने से सब खो
जाता है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
हाथ में जब तक उदासिया
रहा करती है ,
कदमो के नीचे उमीदे कुचला
ही करती है
*
ये जो मन की हलचले हुआ
करती है ,
यही जिंदगी की दल्दले हुआ
करती है
**
शिकवे जिंदगी से हजार कर
बैठे हो ,
तभी खुद की खुशियों को
बेकरार कर बैठे हो
जुनून मोटिवेशनल शायरी
इनाम में जिंदगी मिलती
है ,
इलज़ाम है कि इन्सान समझ
बैठता है
*
ये जो जिंदगी के सिलसिले
होते है ,
कभी मुरझाये कभी खिले होते
है
*
जो खुद की चमक से चमक रहे
है ,
उन्हें क्या फर्क कि जिंदगी
के अँधेरे क्या कर रहे है
*
जिंदगी कभी बेबस ना किया
करती है ,
हमारा ही खुद पर खुदका
बस ना चल पाता है
Motivational Shayari in Hindi
सफर जिंदगी का जो करता
जाएगा ,
वो रास्तो को और कदमो का
माहिर होता जाएगा
तकलीफ़ो का क्या है ये तो
आती रहेंगी ,
तेरी हिम्मते कब तक मुरझाती
रहेंगी
मुस्कुराने में कोई घाटा
ना होता है ,
और रोने में साहब कोई फायदा
ना होता है
ये जो जिंदगी के बदलाव
हुआ करते है ,
ये क्यू हमारे जीने के
ज़ज्बो को बदल दिया करते है
बंध जो हिम्मतो से जाता
है ,
छूट वो मुश्किलों से जाता
है
जेब में जब हिम्मते आ जाती
है ,
जिंदगी है कि भारी से आसान
हो जाती है
Student Motivational Shayari in Hindi
मन जब तक ज़माने में लगा
रहेगा ,
ज़ाहिर है मुश्किलों का
कारण बना रहेगा
आदत जब हसने की लग जाती
है ,
जीवन है कि रुलाना छोड़
दिया करता है
दौड़ जब तक लगाना नहीं सीखोगे
,
ज़ाहिर है राह के गड्ढे
राह का काँटा बनते रहेंगे
सब्र जो आज में कर
लेता है ,
वो कहा कल की फ़िक्र किया
करता है
हस्ती है जिंदगी जब हम
हंसा करते है ,
आंसू वो भी बहाती है
जब अश्क हम बहाया करते
है
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
ख्वाहिशे जहा हजार हो जाती
है ,
वही जीने के लम्हे कम पड़
जाते है
*
ये जो मन की नीव होती है
,
जितनी पक्की होती है
उतनी जिंदगी ठीक रहती है
**
समां चाहे जैसा भी हुआ
करता है ,
उसमे समा जाना क्यू ना
हमारा फैसला हुआ करता है
*
जो खुद का जानकार हो गया
है ,
ज़माना ना उसका आइना रह
गया है
Motivational Shayari in Hindi for Success
मुश्किल जीवन ना होता है
,
हमारा ही जीने का फैसला
कठोर ना होता है
**
जहा मेहनत जीत जाती है
,
वहा हार भी ना हराती है
*
एक के बाद एक अगर मुश्किलें
आती है ,
तो साहब एक के बाद एक हिम्मते
भी तो लाती है
*
जीवन जीने के लिए मिला
करता है ,
हमारे लम्हे सोचने में
निकल जाते है
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
आज के बाद जो कल आता है
,
वो जिंदगी नहीं धोखा देके
जाता है
**
कोशिशो का जहा जोर चला
करता है ,
वहा हार भी हार जाया करती
है
*
पैमाना हम कष्टों पे रख
दिया करते है ,
तभी जिंदगी के दिए को तोलते
रहते है
*
सबक जिंदगी के जितने महंगे
हुआ करते है ,
उतना सस्ते लोगो की पहुच
से बाहर हुआ करते है
Best Motivational Shayari in Hindi
जो जितना खुदा की निगरानी
में रहेगा ,
उतना कम परेशानी में रहेगा
दुःख का क्या है ये तो
आएगा ही ,
अब देखना तुझे है कि
तू कब तक ना मुस्कुराएगा
ये जो वक़्त की चाल हुआ
करती है ,
यही हमे चलना सिखाया करती
है
जो कांटो के बीच में भी
खुश रह लेता है ,
Motivational Shayari
दलदल भी आती है ,
गड्ढे भी आते है
ये जिंदगी कहा तब तक चलाती
है
जब तक अडंगीया ना लाती
है
जीवन एक उपहार है ,
फिर भी इलज़ाम लगाना इन्सान
का व्यवहार है
जो मेहनत से बंध जाते है
,
उनकी हार की डोर टूट जाती
है
इम्तिहानो के ये जो साये
हुआ करते है ,
यही हमारे हौसलों को उजाले
में लाया करते है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
जो सोच सोचकर जीता है ,
उसके पास ही जीने के लम्हे
ना हुआ करते है
कोशिशे जब लगातार होती
है ,
हार भी फिर एक दिन जीत
हो जाती है
जो आज में कल को देखा करते
है ,
उन्हें ही अपनी खुशिया
कही नजर ना आया करती है
ये जो जिंदगी की मनमानी
होती है ,
हमे खुशी से माननी ही होती
है
आना जाना तो साहब लगा ही
रहेगा ,
चाहे अब अच्छे वक़्त का
हो
या बुरे वक़्त का हो
जुनून मोटिवेशनल शायरी
ये जो समय के सितम हुआ
करते है ,
एक समय पे मरहम हो जाया
करते है
इम्तिहानो का क्या है ये
तो आते ही रहेंगे ,
मुस्कुराने वाले साहब फिर
भी मुस्कुराते रहेंगे
जिंदगी एक ही मिलती है
,
फिर भी इन्सान को जीनी
भारी पड़ा करती है
ये जो वक़्त के रवैय्ये
हुआ करते है ,
कहा हर वक्त पे एक जैसे
हुआ करते है
ना हम कुछ खोने आये है
, ना हम कुछ पाने आये है
सांसे हमारे पास जब तक
है
बस उन सांसो को शिद्दत
से जीने आये है
जो खुश रहना सीख जाया करते
है ,
जीवन उन्हें रुलाना भूल
जाता है
भरोसे जो खुद के हो रहा
है ,
गड्ढो में भी उसका रास्ता
हो रहा है
बुरा वक़्त मेहमान है ,
जानते हुए भी इन्सान अनजान
है
जो जूनून जीने का रखा करते
है ,
वो बुरे वक़्त में भी सुकून
रखा करते है
Motivational Shayari in Hindi
जीवन तो हल्का ही है ,
वजन तेरी ही ख्वाहिशो का
है
**
काश में जो जी रहा है ,
वो कहा साहब असल में जी
रहा है
*
ये जो हमारे अंदर का मोह
होता है ,
यही हमे जिंदगी को खुलकर
जीने ना देता है
**
तुलना हम औरो की जिंदगी
से किया करते है ,
तभी खुद की जिंदगी को वजनदार
ना पाया करते है
*
कैदी हम खुद के हो जाते
है ,
तभी जीवन हमारा जेल हो
जाता है
**
जीवन जब समझ में आ जाता
है ,
साहब फिर जेब में आ जाता
है
*
उजाले तो एक दिन अँधेरे हो ही जाते है ,
तेरे जीने के हौसले क्यू
ढल जाते है
Student Motivational Shayari in Hindi
हिम्मते जहा साथ ना रहा करती है ,
खुशियों की फिर बरसात ना
हिया हुआ करती है
जो खुद जला करते है ,
उन्हें अँधेरे डूबा ना
पाया करते है
उम्मीद वो गहना हुआ करता
है ,
जो हर वक़्त को खूबसूरत
बना दिया करता है
हसने में तेरा क्या जाता
है ,
जो चलने का शौक रखते है
रास्ता उनका बनता जाता
है
कसक जहा जीने की रहा करती
है ,
वहा कोई कसर ना जीने
में रहा करती है
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
जिनके पास ना जीने के बहाने हुआ करते
है ,
उनके जिंदगी ही कोसो दूर
चली जाती है
हालातो का क्या भरोसा है
,
जो अभी में ना जीता है
वही जिंदगी से अनछुआ है
जो औरो के सहारे हो जाते
है ,
वही खुद से लाचार हो जाते
है
कठोर वक़्त को हसके बिताना
है ,
तू बाहर खोजा करता है ,
जबकि अंदर तेरे खुशियों
का खजाना है
जो मुसाफिर हो जाते है
,
राहो से उनकी दोस्ती हो
जाती है
Motivational Shayari in Hindi for Success
जो एक जैसे रहा करते है ,
उन्हें कहा जिंदगी के बदलाव
महसूस हुआ करते है
वो जो कोशिशो की चाबी घुमाते
है ,
उनकी जीत का दरवाज़ा एक
दिन खुल ही जाता है
जो हर पल में जीया करते
है ,
वो ना कल की फ़िक्र किया
करते है
ये जो उपरवाले के फैसले
होते है ,
जो फासला करते है वही रोते
है
कठिनाइया वक़्त का वो पडाव
है ,
जो आज नहीं तो कल बदल ही
जाएगा
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
ओझल वक़्त हुए जा रहा है
,
फिर भी नजर में हमारे जीवन
ना आ रहा है
ये जो जिंदगी के सितम है
,
यही तेरी हिम्मत है
बनो ऐसा कि जमाना फक्र
करे ,
जीयो ऐसा कि कोई फ़िक्र
ना रहें
बदल जाये वो हौसला कैसा
,
काँटों पे रुक जाने का
फैसला कैसा
तकलीफे सबकी जिंदगी में
आती है ,
कुछ कमजोर हो जाते है
तो कुछ और पक्के हो जाते
है
Best Motivational Shayari in Hindi
रास्ते तो मिल ही जाया
करते है उन्हें
जो कांटो में खिल जाया
करते है
*
ये जो खुद की तसल्ली हुआ
करती है ,
यही खुद की तकलीफ मिटाया
करती है
*
कल में कुछ ना होता है
,
फिर भी हमारा आज से फासला
होता है
**
जो खुद से उम्मीद लगाते
है ,
उन्हें तकलीफे औरो से मिलना
बंद हो जाती है
*
जीवन चाहे कैसा ही व्यवहार
करे ,
आप हर समां में जीने के
लिए खुद को तैयार करे
**
बेरुखी वक़्त की ना हुआ
करती है ,
हम ही एक वक़्त के कुछ ज्यादा
हो जाया करते है
Motivational Shayari
जो चलते चलते मुड़ जाते है ,
वही राह के मोड़ो से जुड़
जाते है
मुस्कुराहट वो हथियार हुआ
करता है ,
जो मुश्किल वक़्त को चीर
के रख दिया करता है
जो वक़्त का इस्तेमाल करना
सीख जाते है ,
उन्हें वक़्त गुज़रने का
पछतावा ना हुआ करता है
जिंदगी है कि बिना जीए
निकले जा रही है ,
इन्सान के शिकवे फिर भी
खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है
जो आंधियो का सामना कर
लिया करते है ,
उनके अंदर तुफानो के आने
का डर निकल जाता है
भूलकर भी भूल से कल को
याद ना करना है ,
और गलती से भी आज को भूलना
नहीं है
चार कदम जब मेहनत के आगे
बढ़ा करते है ,
तब जाके हार पीछे हटा करती
है
जो इस पल को जी रहा है
,
वो साहब हर पल को जी रहा
है
दस्तक तकलीफों की होती
है ,
तभी जिंदगी में हिम्मतो
की एंट्री होती है
वो जो कल पे नजरे लगाये
बैठे है ,
वही अपने आज को गवाए बैठे
है
जीवन देने में कमी ना करता है ,
कमी हमारी ही संतुष्टि
की हुआ करती है
वो जो खुद की तसल्ली बन
जाते है ,
उनके हाथ ना जिंदगी की
तकलीफे आया करती है
जीना जबरदस्त होता है ,
ना की जबरदस्ती होता है
वक़्त है कि खिलाडी बनाना
चाह रहा है ,
तू है कि फिर भी चुनोतिया
क़ुबूल ना कर रहा है
हर किसी के नसीब में बुरा
वक़्त आता है ,
मगर कोई जीना सीख जाता
है
तो कोई जीना छोड़ दिया करता
है
तू कोशिश तो कर कामयाब
बन जाएगा ,
रास्ता आज धूप का है कल
छाव का हो जाएगा
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Motivational Shayari in Hindi पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Shayari in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
इन्हे भी ज़रूर पढ़े -
Life Motivational Shayari in Hindi
Motivational Quotations in Hindi