नमस्कार दोस्तो , हम आपके लिए लेके आये है Motivational Shayari in Hindi का एक बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन, जिसे पढ़के आप जोश से भर जाएंगे , और आपको जीने की एक नयी दिशा मिल जाएगी। दोस्तों मुश्किलें सबके साथ है मगर उनका हमे डटके सामना करना होता है , उस वक़्त ज़रूरत होती है ऐसी बातो की जो हमे प्रेरणा दे सके। इसलिए Motivational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन आपको प्रेरणा देने का भरपूर काम करेगा। आप Motivational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पढ़े और अपने रिश्तेदारों और दोस्तो के साथ साँझा करे
Motivational Shayari in Hindi
कांटे अगर चुभने का काम
करते है ,
तो हमे फूल करने का भी
काम करते है
मुश्किल जीना नहीं है ,
हौसला हमारा ही पक्का नहीं
है
जुनून जब पैदा हो जाया
करता है ,
मुश्किलें अपने आप मर जाया
करती है
ये जो मुश्किलों के संदेशे
होते है ,
ये हर किसी के पते पे आया
करते है
ना कम मिलता है ना ज्यादा
मिलता है ,
जो देता है जीवन पूरा दिया
करता है
वक़्त आज से कल में बदल
जाएगा ,
मगर मन जिसका एक जैसा रहता
है
उसे कहा कोई फर्क पड़ पाएगा
तैय्यारी इम्तिहानो की
हम किया ना करते है ,
तभी हर हाल में जीने से
परहेज़ किया करते है
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
जहा जीने का ज़ज्बा हुआ
करता है ,
वहा साहब शिकवे ना रहा
करते है
तू खुद से यारी ना करता
है ,
तभी जीने को भारी समझा
करता है
जंग जब इरादों में लग जाती
है ,
कहा दरवाज़ा कामयाबी का
खुला करता है
थकान ये जो मन की होती
है ,
यही रास्ता जिंदगी का लम्बा
कर देती है
सफर करते करते ही करना
आता है ,
गिरते सम्भलते ही जिंदगी
में चलना आता है
जब मुश्किलों का शोर होने
लग जाता है ,
फिर तू क्यू अपनी खुशियों
की सुनना बंद कर दिया करता है
नादानी ये जो मन की है
,
यही आसानी जीवन की है
रह रहकर जब जिंदगी सताए
,
आपकी खुशिया ना उसके सामने
हार जाए
किस्मत का लिखा हम
मिटा ना सकते है,
मगर मेहनत की कलम तो
बेपरवाह चला ही सकते है
Student Motivational Shayari in Hindi
ज़रा सी मुसीबते क्या
ज़िन्दगि में आ जाती है,
इंसान का जीना ही बन्द
हो जाता है
ये जो वक़्त की अड़ंगीया
हुआ करती है,
यही रफ्तार हमारे कदमो
की बढाया करती है
मेहनत जहा आड़े आ जाती है
,
वहा राह के रोड़े रास्ता
छोड़ दिया करते है
खुलापन जितना मन का रहा
करता है ,
उतना पर जीवन को लगा करते
है
खुद की निगरानी में इतने
लग जाना है ,
कि औरो की गलती निकालने
में ना वक़्त गुज़ारना है
ये जो खुद से मुलाकाते
होती है ,
यही हमे खुशियों से मिलाया
करती है
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
क्या हुआ ये सोचने से अच्छा
है ,
क्या करना है ये सोचा जाए
जो मुश्किलों के बीच में
बड़े आराम से रह लेते है ,
उन्हें वक़्त के हालात ना
बेचैन किया करते है
ज़ख्मो को एक दिन भर ही
जाना होता है ,
रास्ता हमे और आपको चलके
बनाना होता है
जो हौसलों के पक्के हो
जाते है ,
जिंदगी उनकी आसान हो जाती
है
ज़रा सी जिंदगी में बदलाव
क्या आ जाता है ,
इन्सान अपना रास्ता चलते
चलते बदल जाता है
जो एक दिशा में चलता जाएगा
,
उसे अडंगीयो के बाद भी
रास्ता मिलता जाएगा
कमी जीने के लम्हों की
ना होती है ,
हमारे और आपके अंदर ज़ज्बो
की होती है
मुस्कुराने में कोई नुकसान
ना होता है ,
और आंसू बहाने का कोई फायदा
ना होता है
Read Best Motivational Lines in Hindi
ये जो हमारे मन की हलचल
होती है ,
इसीसे ही हमारी जिंदगी
में दलदल होती है
बुरा वक़्त मेहमान है ,
सब जानते हुए भी इन्सान
अनजान है
थकान जब हौसलों की निकल
जाती है ,
रफ्तार है कि कदमो की बढ़
जाती है
जहा हिम्मते कम हो जाती
है ,
बस वही जिंदगी मुश्किल
हो जाती है
हौसले जो रोशन रहा करते
है ,
फिर कहा जिंदगी में अँधेरे
रहा करते है
ये जो जिंदगी की पढाई होती
है ,
यही हमे लायक किया करती
है
इम्तिहान तो जिंदगी में
चलते रहते है ,
आप कांटे हो या फूल क्यू
किसी की फ़िक्र किया करते है
Read Motivational Hindi Status
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
क़ुबूल जब तक रब के फैसले
ना होंगे ,
फासले खुशियों से मिटकर
भी ना मिटेंगे
कैदी जो ख्यालो का रहा
करता है ,
वही हालातो में फंस जाया
करता है
आज़ाद जितना विचारो से हो
जाएँगे ,
उतना पर जिंदगी को मिल
जाएँगे
तैय्यारी जब इम्तिहानो
की ना हुआ करती है ,
तभी जिंदगी जीनी मुश्किल
लगा करती है
बुलंदी जब हौसलों में आ
जाती है ,
बुलंदिया फिर जमीन पे आ
जाती है
जो कल से जुड़ जाता है ,
उसका ही अपने आज से वास्ता
टूट जाता है
गहरा जो मन हो जाता है
,
उसमे सुख दुःख सब डूब जाता
है
सहारे जितना उपरवाले के
रहोगे ,
उतना धोखे खाने से बचे
रहोगे
Read Motivational Quotation in hindi
Best Motivational Shayari in Hindi
संघर्ष में जितनी ताकत
हुआ करती है ,
कि कमजोर को मजबूत बना
दिया करती है
ये जो मन की थकान होती
है ,
यही हमारे कदमो को रोका
करती है
शिकवा जितना जीवन से
रहेगा ,
उतना नाता खुशियों से टूटता
रहेगा
जो बेपरवाह जी रहा है ,
उसे रास्ता मुश्किलों में
भी दिख रहा है
ये जो बाहर की कठिन घडिया
होती है ,
यही हमे अंदर से कठिन किया
करती है
जो जितना सुलझा रहेगा ,
उतना जिंदगी की गांठो से
बचा रहेगा
नसीब में जो लिखा है वो
मिलकर ही रहेगा ,
कुछ अगर नहीं मिला है तो
तू कब तक शिकवा करता रहेगा
स्वभाव हमारा कुछ ऐसा हो
जाये ,
कि ना किसी का आभाव ना
किसी का प्रभाव रह जाए
ये जो वक़्त के फैसले होते
है ,
खुश रहने के लिए हमे क़ुबूल
करने ही होते है
हिम्मते एक ऐसा मरहम हुआ
करती है ,
जो ज़ख्मो का दर्द ना महसूस
होने दिया करती है
अरमान जितने ज्यादा हो
जाएँगे ,
उतना जिंदगी में
जिंदगी ना रहेगी
जो खुश रहने के लिए वजह
ना ढूंढा करते है ,
उन्हें खुशिया बेवजह कम
ना हुआ करती है
ये जो मेहनत की कलम होती
है ,
जब चला करती है तो कामयाबी
लिख ही दिया करती है
तू ऐसे चल जैसे कभी रुकना
नहीं है ,
मोड़ो को ऐसा बन कि वापिस
मुड़ना नहीं है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
जो फैसला रब किया करता
है ,
क्यू खामखा तू उसपे शक
किया करता है
*
सांसो का क्या है एक दिन
खत्म हो जाएंगी ,
हाथ में जब तक मेहनत नहीं
आएगी
फिर कैसे मंजिल मिल जाएगी
*
जो बीते कल से दिल लगाते
है ,
वही अपना आज ना दिल करके
जी पाते है
**
ढूंढने से तो रब भी मिल
जाया करता है ,
फिर ये तो साहब गुमराह
हुई जिंदगी है
*
ये जो हमारे अंदर की ताकते
हुआ करती है ,
यही हमे सामने मुश्किलों
के ना कमजोर रहने दिया करती है
*
आना जाना तो लगा ही रहेगा
,
नजर के जो पारखी हुआ करते
है ,
वो परख अच्छे बुरे में
ना किया करते है
जो होता है अच्छे के लिए
होता है ,
तू रब पे इलज़ाम लगा
खामखा जिंदगी से रिश्ता
खोता है
किस्मत से जितना जिंदगी
मिली होती है ,
उतना इन्सान बदकिस्मती
से जीया करता है
असल में ये जो जिन्दगी
के भेदभाव होते है ,
ये जिंदगी के नहीं मन के
हुआ करते है
जहा रास्ता ले जाए वहा
चलते जाना है ,
काँटों के बीच में भी फूलो
सा खिलते जाना है
ये जो जिंदगी की सडक हुआ
करती है ,
मुश्किलों के गड्ढो से
ही होकर गुज़रा करती है
इस तरह से जिंदगी को जीना
है ,
कि हालात चाहे कैसे भी
हो
होठो की हसी को आंसुओ को
पीना है
Read Hindi Quotes on Happiness
Motivational Shayari in Hindi
जो लगातार चला करते है ,
रास्ते कहा उनके रास्ते
में अडंगी बना करते है
**
हंसी वो कीमती चीज़ होती
है ,
जो जीवन बदल जाने के बाद
भी
बदलनी नहीं चाहिए
*
इरादों के जो पक्के हो
जाते है ,
वो जीत अपनी पक्की कर जाते
है
*
तैय्यारी इम्तिहानो की
जितनी करते जाओगे ,
उतना राह के गड्ढो को पार
करते जाओगे
*
जहा फर्क पड़ना बंद हो जाता
है ,
वहा बेफिक्र जीना शुरू
हो जाता है
*
जितना हम मुस्कुराया करते
है ,
उतना अंधेरो में रौशनी
के दीप जल जाया करते है
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
कल से जितनी यारी रहेगी
,
उतना आज में जिंदगी भारी
रहेगी
नजरिया जितना ऊंचा रहा
करता है ,
उतना बुलन्दियो को जमीन
पे ले आया करता है
ये जो मन की शांति हुआ
करती है ,
यही शोर मुश्किलों का ना
महसूस होने दिया करती है
हस्ती है जिंदगी जब हंसा
करते है ,
आँखों में आंसू उसके भी
होते है
जब हम रोया करते है
जो हक से जीने का दम रखा
करते है ,
वही हकदार जिंदगी का हुआ
करते है
Read Motivational Hindi Status
प्यार जितना खुद से हो
जाएगा ,
उतना तू मोहताज़ ना जमाने
का रह जाएगा
जो होगा अच्छा होगा
ये कहने वाला हमेशा खुश
होगा
ये जो खुद से मुलाकात होती
है ,
यही हमे जिंदगी से
मिलने का मौका देती है
जो हर हाल में चलता जाएगा
,
उसके आड़े ना मुश्किलें
आएंगी
जो खुद को अच्छे से जान
जाता है ,
उसे औरो की पहचान से कहा
फर्क पड़ा करता है
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
महफ़िल जब तक मन में रहेगी ,
उतना ही आप जिंदगी में
अकेले हो जाएँगे
मेहनत जहा जबरदस्त हुआ करती है ,
वहा फैसले हार जीत दोनों
के मंजूर हुआ करते है
जो नज़र अच्छी रखा करते
है ,
उनके नजारे और अच्छे हो
जाया करते है
ये जो मन की रौनके होती
है ,
यही उजाला जिंदगी का हुआ
करती है
वक़्त हाथ से निकले जा रहा
है ,
फिर भी हाथ में इन्सान
के ना जीवन आ पा रहा है
कल क्या होगा देखा जाएगा
,
जो आज का हो जाएगा , उसे
क्या फर्क पड़ पाएगा
ये जो उमीदो की दस्तक हुआ
करती है ,
यही उदासियो को जिंदगी
में से निकाला करती है
Motivational Shayari in Hindi for Success
अंतर में जिसके भगवान रह
रहा है ,
वो कहा बाहर से परेशान
रह रहा हैं
*
आज से कल का पता ना हुआ
करता है ,
और तू है कि बरसों की सोचा
करता है
**
मुश्किल जिंदगी ना होती
है ,
हमारे अंदर ही जीने की
चाह ना होती है
*
नसीब में जो लिखा होता
है मिलकर ही रहता है ,
और जो नहीं लिखा होता,
क्यू तू उसके लिए रोया करता है
**
चार दिन की जिंदगी होती
है ,
फिर भी हम और आप चार बार
जीने के बारे में सोचा करते है
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
इम्तिहान जितने ज्यादा
होते है ,
उतना हमे और काबिल किया
करते है
*
मुश्किलें चार दिन के लिए
आया करती है ,
हमारी नासमझी उसे जिंदगी
भर का मेहमान बना दिया करती है
**
कल से जो रिश्ता रख रहा
है ,
उसका ही नाता आज से टूट
रहा है
**
जीवन एक ऐसी पहेली हुआ
करती है ,
जो मुस्कुराने से सुलझ
जाया करती है
*
ये जो मुश्किलें हुआ करती
है ,
एक वक़्त के बाद मुस्कुराहटे हो जाया करती है
Read Hindi Quotes on Happiness
Best Motivational Shayari in Hindi
उमंग जितनी जीने की रहा
करती है ,
उतना उदासिया बेघर हो जाया
करती है
*
ये जो वक़्त के सितम होते
है ,
एक वक़्त पर ही मरहम होते
है
*
जिन्हें यारी फूलो से रखनी
हुआ करती है ,
उन्हें जिंदगी के कांटे
तकलीफ ना दिया करते है
*
ठोकर को ठोकर लग जाती है
,
जब कदम आगे बढ़ जाया करते
है
**
गुमराह हमारी ही जीने की
चाह हो जाती है ,
तभी नज़रंदाज़ खुशियों की
राह हो जाती है
Read Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Shayari
ये जो मुसीबते आया करती
है,
हमारी हिम्मतो से मिलने
आया करती है
संग जिनके हौसले हुआ करते
है ,
क़ुबूल उन्हें वक़्त के हर
फैसले हुआ करते है
घावो को एक दिन भर ही जाना
है ,
जो चलता जाएगा
उसका दलदल में भी सफर सुहाना
है
ये जो वक़्त के इम्तिहान
होते है ,
कभी मुशकिल तो कभी आसान
होते है
खुशिया चारो ओर है ,
नजर हमारी ही गमो की ओर
है
Read Motivational Hindi Status
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
जो होगा अच्छा होगा ,
ये सोचने वाला हमेशा खुश
होगा
कदम जो हर रोज़ चलते है
,
वही एक रोज़ मुकाम तक पहुचा
करते है
मुश्किलें जब तक बरसा ना
करती है ,
छतरी राम नाम की कहा मिला
करती है
मन के धागे जितने पक्के
हो जाया करते है ,
कहा उनपर मुश्किलों की
कैची चला करती है
जीवन तजरुबा देने का काम
करता है ,
हमे और आपको मुश्किलें
लगा करती है
जुनून मोटिवेशनल शायरी
अच्छे हम है लोग नहीं ,
बुरे हम है लोग नहीं
हिम्मतो के जो राजा हो
जाते है ,
मुसीबतों का उनपर कोई जोर
चला करता है
जो हालचाल खुद का लेना
जानते है ,
वो दुनिया के रिश्तो के
मोहताज़ ना हुआ करते है
कसक जहा जीने की रहा करती
है ,
वहा कहा कोई कसर जीने में
रहा करती है
मुस्कुराने की आदत जितनी
रहेगी ,
उतना जिंदगी हमे मजबूर
ना किया करेगी
Motivational Shayari in Hindi
हर दिन में जीवन है उसका
,
जिसका जीने में मन है
इरादे जो उड़ान के रखा करते
है ,
वो जमीन के कांटो से ना
जुड़ा करते है
ये जो जिंदगी की गाडी होती
है ,
सुख दुःख के दोनों पहियों
पे चला करती है
रास्ते बने बनाये ना मिला
करते है ,
चलकर के बना करते है
ये जो उमीदे हुआ करती है ,
खुद से लगाई जाये तो दवा
और जमाने से लगाई जाये
तो ज़हर बन जाया करती है
कोशिशो का जहा इंतजाम रहा करता है ,
वहा ना कामयाबी का इंतजार
रहा करता है
Read Hindi Quotes on Happiness
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
खुशिया कही जाया ना करती
है ,
बस हम ही मुस्कुराना छोड़
दिया करते है
गड्ढे तकलीफों के भर जाते
है ,
जब उसपे कदम हौसलों के
दौड़ जाते है
जो हर साँस में जी रहा
है ,
वो आखिरी साँस को जीने
से मुह नहीं मोड़ा करता है
चार दिन की जिंदगी है साहब
,
जितना चार बार जीने के
लिए सोचोगे ,
उतना ही पछताओगे
ये जो मुश्किलों की गांठे
हुआ करती है ,
मन के सुलझने से सुलझ जाया
करती है
खुशिया कही जाया ना करती है ,
बस हम ही मुस्कुराना छोड़
दिया करते है
*
गड्ढे तकलीफों के भर जाते
है ,
जब उसपे कदम हौसलों के
दौड़ जाते है
**
जो हर साँस में जी रहा
है ,
वो आखिरी साँस को जीने
से मुह नहीं मोड़ा करता है
**
चार दिन की जिंदगी है साहब
,
जितना चार बार जीने के
लिए सोचोगे ,
उतना ही पछताओगे
*
ये जो मुश्किलों की गांठे
हुआ करती है ,
मन के सुलझने से सुलझ जाया
करती है
Read Best Motivational Lines in Hindi
Student Motivational Shayari in Hindi
जिंदगी मुश्किल ना हुआ
करती है ,
बल्कि मुश्किलों में भी
जिंदगी हुआ करती है
रोशन जो मन रहा करता है
,
उसका जीवन ना अँधेरे में
जाया करता है
खाली हाथ आये थे खाली हाथ
जाना है ,
मिटटी से बने है और मिटटी
में ही मिल जाना है
जहा जूनून जिंदा रहा करता
है ,
वहा मुश्किले कुछ ना बिगाड़
पाया करती है
जो काश में जी रहे है ,
वो कहा साहब असल में जी
रहे है
मिलावट जब मन में आ जाती
है ,
तभी हंसती हुई जिंदगी रोने
लग जाती है
सफर साहब सबको ही करना
है ,
रास्ता सबके सामने है
सबको एक दिन चलना है
जो कम में भी ज्यादा मुस्कुराया
करता है ,
वो कहा जिंदगी के हालातो
का मोहताज़ रह जाया करता है
Read Motivational Hindi Status
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
जो हसने से ही परहेज़ किया
करता है ,
वही अपनी जिंदगी को बीमार
बना लिया करता है
मायने जिंदगी के बदल जाया
करते है ,
जब हम रोते रोते हंस जाया
करते है
खत्म खुशिया ना हुआ करती
है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर
दिया करते है
ये जो यादो की दलदल होती
है ,
यही हमारी जिंदगी के पैरो
को धसाया करती है
मंजिल को तो एक दिन मिल
ही जाना है ,
कांटो के बीच में फूल गुलाब
का खिल ही जाना है
ये जो जिंदगी हुआ करती
है ,
कहा हर वक़्त एक जैसी हुआ
करती है
ढूढने से तो भगवान भी मिल
जाते है ,
फिर ये तो हमारी और आपकी
भटकी हुई खुशिया है
Motivational Shayari in Hindi for Success
नज़र जितनी हसीन रहा करती
है ,
नजारे उतने बेहतरीन रहा
करते है
उलझकर जो सुलझ जाता है
,
उसपे ना गांठे जिंदगी की
लगा करती है
ये जो जिंदगी के व्यवहार
हुआ करते है ,
कहा हर वक़्त एक जैसे रहा
करते है
उठो ऐसे कि बुलंदिया फक्र
करे ,
सो ऐसे जाओ कि कोई फ़िक्र
ना रहे
ये जो मन की महफिले हुआ
करती है ,
यही हमे जीवन में अकेला
किया करती है
चार दिन की साहब जिंदगी
होती है ,
फिर भी हम और आप जीने के
लिए चार बार सोचा करते है
जो पलटकर बीता वक़्त देखा
करता है ,
वही अपने आज से मुह की
खाता है
गड्ढे ये जो इच्छाओ के
हुआ करते है ,
यही हमे जिंदगी की राहो
पे दौड़ लम्बी ना लगाने दिया करते है
वक़्त ना जाने कब बदल जाएगा
,
जो चलने वाला होगा वो कभी
कमी चलने में ना करेगा
चलने में कोई भी माहिर
ना हुआ करता है ,
रास्ता जिंदगी का चलते
चलते ही बना करता है
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
जो कोशिशो में उलझे रहते है ,
वो हार के धागे में ना उलझा करते है
ये जो मुश्किलों की लहरे हुआ करती है ,
हिम्मतो की सवारी से ही पार हुआ करती है
**
जब जीने की लगन लग जाएगी ,
मुश्किल भी फिर आसान हो जाएंगी
मन से जो जितना हल्का हो जाएगा ,
उतना उसपे बोझ ना जिंदगी की इच्छाओ का रहेगा
ये जो सीने में जीने की आग रहा करती है
,
यही ठंडक हमारे जीवन में किया करती है
हसने पे कोई टैक्स ना होता है ,
फिर भी देखो हसना हमे भारी पड़ा करता है
ये जो वक़्त की आंधिया हुआ करती है ,
यही हमे तुफानो से सामना करने के काबिल किया करती है
Best Motivational Shayari in Hindi
ज़रा सी जिंदगी बदल क्या जाती है ,
जीने का ज़ज्बा ना हमारा पहले जैसा रहता है
जो सोचते है कि सब अच्छा ही होगा ,
फिर वाकई उनके साथ सब अच्छा ही होता है
काश में जो जी रहा है ,
साहब वो कहा असल में जी रहा है
सफर इतना भारी भी ना हुआ करता है ,
जितना इन्सान चलना मुश्किल समझा करता है
कुसूर जिंदगी की मुश्किलों का ना हुआ करता है ,
दोष हमारी जीने की चाह का होता है
खुद से इतना इकरार करते जाना है ,
जिंदगी के हर फैसले से इज़हार करते जाना है
Motivational Shayari
ये जो मुश्किलें होती है
,
जिंदगी में आनी जरूरी होती है
धक्के जब वक़्त के लगते है ,
मुसीबतों को हिम्मतो में बदल दिया करते है
जो कष्टों में जीना सीख जाते है ,
जिंदगी उन्हें फिर कष्ट देना बंद कर देती है
लड़ाई जब तक जिंदगी से रहा करती है ,
परिस्थितिया कभी दोस्त ना बना करती है
वो जो अंधेरो में भी उजाला देख लेते है ,
उन्हें मुश्किल वक़्त परेशां ना किया करता है
हल मुश्किलों का निकल आया करता है ,
जब कदम रास्तो पे चलने लग जाते है
कोशिश बस तब तक होनी चाहियें ,
जब तक कामयाबी आपके हाथ में ना आ जाये
ये जो मुश्किलों के पैगाम होते है ,
धीरे धीरे हर पते पे आया करते है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
मंजिले हाथ से ज़ाहिर है छूट ही जाएंगी ,
जब नाता मेहनत से टूट जाएगा
*
ये* जो मन की थकान होती है ,
यही हमे जिंदगी की राहो पे दौड़ने ना दिया करती है
*
आप वो रहे जो आप है ,
वो ना रहे जो दुनिया कहे
*
खरोचे जब तक जिंदगी की लगती नहीं है ,
हौसले हमारे अंदर से कहा निकला करते है
*
जो चलकर के रास्ता बनाना जानते है ,
वो औरो के पीछे चलना छोड़ दिया करते है
*
जो होता है अच्छे के लिए होता है ,
तू कल का सोचकर क्यू आज में रोता है
*
जब हम अंदर से अच्छे हो
जाते है ,
दुनिया के इलज़ाम फिर हमे
हसी दिलाते है
**
ये जो जिंदगी के बदलाव
हुआ करते है ,
खामखा क्यू आपकी जीने की
चाह को बदलके रख दिया करते है
*
जो अंधेरो में उजाला देख
लिया करते है ,
नजर उनकी पारखी रहा करती
है
**
मन में जितना सुकून रहा
करता है ,
जीवन उतना बेचैनियो से
दूर रहा करता है
*
जो कलम मेहनत की पकड़ लेता
है ,
हाथो उसके कभी जीत ना छूटा
करती है
*
जो कल से रिश्ता बनाये
बैठा है ,
वो अपने आज से नाता ना
गवाए बैठा है
**
राहे इतनी मुश्किल भी नहीं
है,
जितना कि आप चलना मुश्किल
समझ रहे है
*
ये जो हमारे अंदर की हिम्मते
हुआ करती है ,
यही हमे हर हाल में खुशियों
से मिलने देती है
*
देर जितना जिंदगी को समझने
में होगी ,
उतना जीने के जिंदगी कम
ही रहेंगी
*
यारी जितना हौसलो से रहा
करती है ,
उतना खुशिया साथ हो जाती
है
*
ये जो उमीदो के रास्ते
हुआ करते है ,
इनपे चलकर ही हम जिंदगी
से मिला करते है
*
बुराई हारने में ना हुआ
करती है ,
कोशिशो करते करते छोड़ देने
में हुआ करती है
*
मुस्कुराहट एक ऐसी दवा
हुआ करती है,
जो बीमार जिंदगी का इलाज़
बड़े आराम से कर दिया करती है
*
ये जो मन की गंदगी हुआ करती है
इसीसे ही जिंदगी में जिंदगी
ना लगा करती है
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Motivational Shayari in Hindi पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Shayari in Hindi पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Shayari in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए- Read Motivational Quotation in hindi, Read Aaj Ke Vichar