नमस्कार दोस्तो , इस पोस्ट में हम लाये है , Motivational Shayari in Hindi का एक ज़बरदस्त कलेक्शन , जिसे पढ़के आप तरोताज़ा महसूस करेंगे और ज़िंदगी को एक नए तरीके से सोचना शुरू कर देंगे। Motivational Shayari in Hindi पोस्ट विशेषकर उन लोगो के लिए लिखी गयी है ,जो जीवन में एक नयी दिशा पाना चाहते है। ये ऐसी बाते है ,जो आपको ज़िंदगी के बारे में एक नए सिरे से सोचने मे मजबूर कर देंगी। अगर आपको Motivational Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आये तो उसे दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साँझा करना ना भूले और साथ ही साथ हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर दे ताकि एक नयी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपके पास चला जाये।
Motivational Shayari in Hindi
वक़्त का क्या है एक दिन बदल जाएगा ,
कदमो को तेरे एक दिन
रास्ता मिल जाएगा
**
चार दिन की जिंदगी है
साहब .
जितना हसके जी जाएगी
उतना आसान बनती चली
जाएगी
*
ये जो मन होता है ,
इसीसे ही साहब हमारा
आपका जीवन होता है
*
शिकवे हम जीवन से
लगाये बैठे है ,
तभी रिश्ता खुशियों से
गवाए बैठे है
*
इरादा जितना पक्का
होता जएगा ,
उतना फासला मंजर से
मिटता चला जाएगा
*
जो आज में जीना सीख
गया है ,
वो कल में रहना भूल
गया है
**
आज उलझने है कल जिंदगी
होगी ,
आज गम है कल खुशिया
होंगी
**
बेसबब बेबाक चलना है ,
आंधियो के बीच में
जिगरा तूफ़ान सा रखना
है
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
माना की जिंदगी
मुश्किल होती है ,
मगर मुस्कुराने में
कैसी मुश्किल होती है
**
ये जो इरादों की
सुस्तिया हुआ करती है ,
यही रफ्तार हमारे कदमो
की ना बढ़ने दिया करती है
*
सांसे सबके पास होती
है ,
कमी जीने के ज़ज्बे की
होती है
**
मुश्किलें आसान हो
जाती है ,
जब बेजान हौसलों में
जान हो जाती है
*
तसल्लिया खुद की लगा
करती है ,
तब जाके तकलीफे जिंदगी
की मिटा करती है
**
जो खुदा का हो जाता है
,
उसे कहा ये जमाना रास
आता है
*
ये मत देखो की जीवन की
लम्बाई कितनी है,
ये सोचो कि तुम्हारी
मन की गहराई कितनी है
पंख जो हौसलों के
फैलाता है ,
आसमान वो अपनी मुट्ठी
में पाता है
*
खुशिया कभी खत्म ना
हुआ करती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद
कर दिया करते है
*
ठोकर अगर गिराती है तो
चलना भी सिखाती है
अगर आजमाती है तो
काबिल भी बनाती है
*
शुक्र जो हर रोज़ का
करता है ,
वो मुश्किल जीवन को भी
खुश कर लेता है
*
हौसले कहा खत्म हो
जाते है ,
वहा कभी जिंदगी शुरू
ही नहीं हो सकती है
*
हसने पे कोई टैक्स ना
होता है ,
फिर भी हसने के लिए तू
100 बार सोचा करता है
**
हमारी संतुष्टि का
पैमाना जितना छोटा हो जाएगा ,
उतना बेहिसाब जीना
मुश्किल हो जाएगा
Read Hindi Quotes on Happiness
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
जो खुद से दौड़ लगाता
है ,
वो हमेशा जीता करता है
तुम ना जीने की ताक
में रहते हो ,
तभी जिंदगी मुश्किल
लगा करती है
कभी वक़्त पलभर में बदल
जाएगा ,
और कभी बरसों गुजरने
के बाद भी तड्पाएगा
जिंदगी जैसी है वैसी
पसंद करोगे ,
तो जैसी नहीं है उसके
लिए दुखी नहीं होना पड़ेगा
चुनोतिया जब तक सामने
नहीं आएंगी ,
कैसे पीछे हिम्मते
लाएंगी
जो रुक रूककर चला करते
है ,
उन्हें ही मुकाम दूर
लगा करते है
हिम्मते जब तक पास में
रहती है ,
मुश्किलें कहा नजर में
रहती है
उमंगे जितना जीने की
रहा करती है ,
उतना उदासिया ना पास
रहा करती है
ये जो मन की जागीर हुआ
करती है ,
यही हमे मालामाल किया
करती है
रिश्ता जो खुदा से कर
लेता है ,
वो कहा भरोसे जमाने के
रहा करता है
Read Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Shayari in Hindi for Success
ये जो वक़्त के फैसले
हुआ करते है ,
हर वक़्त में क़ुबूल
करने ही हुआ करते है
आंधिया तो आती रहती है
,
आप कब तक तूफ़ान बनने
में पीछे रहेंगे
कसक जहा जीने की रहा
करती है ,
वहा कोई कसर ना जीने
में रहा करती है
आप हसने के बहाने ना
ढूंढा करते है ,
तभी जिंदगी परेशान
करती रहती है
कांटे भी फूल हो जाते
है ,
जहा जीने के उसूल हो
जाते है
उमीदे जितनी जमाने से
होंगी ,
उतनी उदासिया जिंदगी
से होंगी
करवट तो वक़्त लेता ही
रहता है ,
चैन से जीने वाला फिर
भी सुकून से जीता है
जो खुद का दोस्त ना
हुआ करता है ,
वही यार जमाने का रहा
करता है
तरकीब जीने की हजार
लगा करती है ,
तभी मुश्किलें खुशिया
हुआ करती है
इरादों के जो पक्के हो
जाते है ,
जीत वो अपनी पक्की कर
जाते है
जो मुश्किलों में भी
मुस्कुराया होगा ,
जीवन उसने अपना मुट्ठी
पे पाया होगा
आँखे जो कल से मिलाते
है ,
उनका ही आज उन्हें
नज़रंदाज़ कर दिया करता है
चारो तरफ उजाला हुआ
करता है ,
फर्क हमारी ही नजर में
हुआ करता है
जो अकेला चलना सीख
जाता है ,
उसे महफिले गुमराह ना
किया करती है
बेबस जहा हौसले हो जाते
है ,
लाचार वहा जिंदगी हो
जाती है
Read Motivational Hindi Status
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
ये जो हमारा मन हुआ करता है ,
यही हमारी जिंदगी की
मुश्किलों की जड हुआ करता है
समय कहा एक जैसा होता
है ,
मगर जो रिश्ता जीने से
रखा करता है
उसे कहा समय का कोई
फर्क हुआ करता है
लड़ाई जब जिंदगी से
होती रहेगी ,
खुशिया है कि
मुश्किलें होती रहेंगी
रब जो देता है पूरा
देता है ,
हमारी ख्वाहिशो का
सिलसिला इसे अधूरा कर देता है
मुश्किलें खुद ब खुद
आसान हो जाती है ,
जब चालाकिया मन की
नादान हो जाती है
दीया जब उमीदो का जला
करता है ,
अँधेरा उदासियो का दूर
हो जाता है
जब हिम्मतो में जान हो
जाती है ,
मुश्किलें अपने आप बेजान हो जाती है
हौसले जब दुगुने हो
जाते है ,
मुश्किलें है कि आधी
रह जाती है
महफ़िल के बीच में रहना
है ,
मगर मन में महफ़िल ना
रखना है
हम सबको साथ लेकर चला
करते है ,
तभी खुद को पीछे छोड़
दिया करते है
साथी जहा रब है ,
वहा कुछ ना होते हुए
भी सब है
Read Motivational Quotation in hindi
Best Motivational Shayari in Hindi
बुलंदिया उतनी ही ऊंची
होती जाएंगी ,
जितना आपके हौसले पस्त
पड़ जाएँगे
ज़रा सा बदलाव जिंदगी
में क्या आ जाता है ,
ज़ज्बा इन्सान का ना
पहले जैसा रह पाता है
हम ख्वाहिशो से घिर
जाते है ,
तभी खुशिया बेदखल हो
जाती है
मुश्किल जीवन ना होता
है ,
हमे ही जीना लगा करता
है
जमाने के इतने साथ
रहना है ,
कि खुद का साथ छूट ना
पायें
मुश्किलें तो आती जाती
रहती है ,
हसी हमारी क्यू नमी हो
जाती है
जो जीने के लिए चार
बार सोचा करता है ,
उसे ही चार दिन का सफर
मुश्किल लगा करता है
मन जो लोहा हो जाता है
,
उसके कहा पत्थर वक़्त
के लगा करते है
जो ठोकर को ठोकर मार
देता है ,
उसके कदमो की रफ्तार
घटा ना करती है
इनाम में जिंदगी मिला
करती है ,
इन्सान इलज़ाम समझकर
जीया करता है
तुम विश्वास खुद पर ना
किया करते हो ,
तभी भरोसे जमाने के हो
जाया करते हो
Motivational Shayari
दुनिया तो कुछ भी कहेगी ,
आप कब तक जीने से बचे रहेंगे
हालात ये जो जिंदगी के
हुआ करते है ,
कभी मुश्किल तो कभी आसान
हुआ करते है
जिसे इंतज़ार शाम का लगा
रहता है ,
वो सहर में बेचैन ही रहा
करता है
ये जो मन होता है ,
यही खुलके जीने की वजह
और यही जीने का बंधन होता
है
इरादे जितने पक्के हुआ
करते है ,
उतना जीत पक्की कर दिया
करते है
ये जो मुश्किले हुआ करती
है ,
इनसे ही हमारी चुनोतिया
हुआ करती है
हम जितना किसी से उम्मीद
लगाया करते है ,
उतना उदासियो को अपना बनाया
करते है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
धूल जब वक़्त की पड़ा करती
है ,
नजरे है कि साफ़ कर दिया
ही करती है
ये जो वक़्त के बदलाव हुआ
करते है ,
हमे हसके क़ुबूल करने ही
पड़ा करते है
चार दिन की जिंदगी हुआ
करती है ,
इन्सान है कि चार बार जीने
के लिए सोचा करता है
मुश्किलें सुलझ जाया करती
है ,
जब गाठे मन की खुल जाया करती है
ये जो वक़्त होता है ,
कहा हर वक़्त एक जैसा होता
है
*
ये जो जिंदगी होती है ,
कहा हर वक़्त एक जैसी होती
है
ये जो वक़्त का तापमान हुआ
करता है ,
कभी ठंडा कभी गरम हुआ करता
है
शाख से जैसे पत्ता टूट
जाता है ,
वैसे ही नाता इन्सान का
अपनी सांसो से टूट जाता है
Read Hindi Quotes on Happiness
जुनून मोटिवेशनल शायरी
ये जो मन की हलचल हुआ करती है ,
यही जिंदगी की दलदल हुआ
करती है
जब कुछ ना करने का बहाना
रहा करता है ,
धूप में भी सफर सुहाना
लगा करता है
हाथ में जब तक हौसले ना
आया करते है ,
कदमो के नीचे मुश्किलें
ही रहा करती है
जिसे कल का इंतजार रहा
करता है ,
वो आज में जीने को ना बेकरार
रहा करता है
कल का वक़्त है कि कभी लौटा
ना करता है ,
तू है कि फिर भी आज का
हुआ ना करता है
जितना हम जिंदगी से शिकवे
करते रहेंगे ,
उतना नाता खुशियों से टूटता
जाएगा
हसके जो जिंदगी की शर्त
क़ुबूल कर लेता है ,
उसे कहा भारी जिंदगी लगा
करती है
हम है कि हसने के बहाने
ना ढूंढा करते है ,
तभी जिंदगी हमे रुलाना
सीख जाया करती है
बोझ जब मन का उतर जाया
करता है ,
मुश्किलें है कि फिर भारी
ना लगा करती है
हस्ती है जिंदगी जब आप
हंसा करते है ,
अश्क वो भी बहाती है
जब रोया आप करते है
Read Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Shayari in Hindi
आसमान जितना ऊंचा हुआ करता
है ,
उतना ही हमे और आपको हौसला
ऊंचा करना पड़ा करता है
**
जिंदगी खुश रहने का नाम
है ,
ना की महज़ साँस लेने का
नाम है
**
हौसले जहा सफल हो जाते
है ,
वहा नाकामिया भी जीत हो
जाती है
**
ये जो हौसलों की चढाई हुआ
करती है ,
यही बुलन्दियो को जमीन
पे लाया करती है
**
इतना मुस्कुराना है ,
कि मुश्किलों को खुशियों
में बदल जाना है
**
इरादे जितने सुस्त रहेंगे
,
उतना रफ्तार कदमो में ना
लगने देंगे
*
जीवन चंद दिनों का होता
है ,
फिर भी जीने के लिए हम
चार बार सोचा करते है
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
वो जो जीवन से परेशान होते है ,
वो असल में साहब खुद से
परेशान होते है
मुश्किलों के बीच में कुछ
इस तरह से रहना है ,
जैसे काँटों के बीच में
गुलाब खिला करता है
ये जो जीने की कसक हुआ
करती है ,
यही हमारी जीने में कसर
ना रहने दिया करती है
पकड जो हिम्मतो को लेता
है ,
छूट उसकी सारी मुसीबते
जाया करती है
शिकवा जो जिंदगी से
लगाये बैठे है ,
वही खुशियों को अपनी गवाए
बैठे है
हवा जब वक़्त की चला करती
है ,
तिनके से पत्थर कर दिया
करती है
ज़रा सी जिंदगी में बदलाव
क्या आ जाते है ,
मुश्किलों को खुशियों कर
जाते है
Read Motivational Quotation in hindi
Student Motivational Shayari in Hindi
हौसले जिनके बड़े हो जाते
है ,
मंजर उनके अपने आप खड़े
हो जाते है
**
पंख जब हौसलों को लग जाते
है ,
तभी बुलंदिया को अपना बना
जाते है
**
जो खुद की निगरानी में
रहा करता है ,
उसे कहा याराना ज़माने का
खला करता है
**
सांसो का कोई भरोसा ना
हुआ करता है ,
तू फिर भी दगा अपने जीने
से खा जाया करता है
*
खुशिया चंद दिनों की ना
होती है ,
हम ही मुस्कुराने में बड़ा
वक़्त लगा दिया करते है
**
करवट जब जिंदगी लिया करती
है ,
चैन से सोना आप क्यू भूल
जाया करते है
*
जो मन के पक्के हो जाते
है ,
खुशिया वो अपनी पक्की कर
जाते है
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
मुश्किलें कब खुशिया हो जाएंगी ,
वक़्त गुजरते आपको पता चल
ही ना पाएगा
इंतजार जो कल का किया करता
है ,
वही आज में बेकरार हुआ
करता है
जो मज़ा आज का लेना जानते
है ,
उन्हें इंतजार कल का ना
पड़ा करता है
जो जितना समन्दर होता जाएगा
,
उतना वो जमाने से उबरता
जाएगा
हम जितना किसी को अपना
माना करते है ,
उतना जिंदगी पराया हो जाया
करती है
ताले जब ख्वाहिशो पे लग
जाते है ,
दरवाजे खुशियों के अपने
आप खुलने लग जाते है
लहरे ये जो मुश्किलों की
हुआ करती है ,
ये पार हिम्मतो की नाव
से ही हुआ करती है
जिंदगी हमेशा ज़ायकेदार
ही रहती है ,
ना जाने हमे ही स्वाद क्यू
खुशियों का आया करता है
Motivational Shayari in Hindi for Success
रौनक मन की लगा करती है ,
तभी दीये खुशियों के जलाया
करती है
बेपरवाह जहा जीने की आदत
हो गयी है ,
वहा लाखो मुश्किलों लाखो
मुस्कुराहटे हो गयी है
मन जिनका स्थिर रहा करता
है ,
जीवन उनका कहा उजड़ा करता
है
खुशिया हर तरफ हुआ करती
है ,
नजर हमारी ही एक तरफ रहा
करती है
आंधिया चाहे कितनी ही परेशान
करे ,
आपकी खुशिया ना उदासिया
बने
जो खुद को पहचान लिया करते
है ,
वो ना औरो को अपना अक्स
बनाया करते है
जो हालातो को स्वीकार कर
लिया करता है ,
खुशिया कभी उसे नज़रंदाज़
ना किया करती है
Read Hindi Quotes on Happiness
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
बंधन जब मन के हट जाते
है ,
जिंदगी में है कि
खुलापन आ जाया करता है
जीत जो मन को लेता है ,
उसे भला कौन हरा सकता है
फर्क जहा अच्छा बुरे का
हो जाता है ,
वही बदलाव जीने में आ जाता
है
हसके जो जिंदगी गुज़ार लिया
करता है ,
वो आज से ना कल को उधार
लिया करता है
वक़्त जितना रेत सा बहा
करता है ,
उतना इन्सान जिंदगी को
ना मुट्ठी में कर पाता है
कोशिशे ऐसी हो कि कामयाबी
बन जाये ,
हिम्मते ऐसी हो कि मुसीबते
करीब ना आये
Best Motivational Shayari in Hindi
आइना जो खुद का हो जाता
है ,
वो कहा अपनी पहचान ज़माने
से कराया करता है
ठोकर जब तक लगा ना करती
है ,
कहा ताकत हमे अपने कदमो
की दिखा करती है
मन जिसका एक रहा करता है
,
उसे कहा बदलाव वक़्त में
दिखा करता है
मन के धागे जितने खुले
रहते है ,
उतने पंख जिंदगी को मिले
रहते है
गिनती तू ना मिले की किया
करता है ,
और जो मिला है उसे भुला
दिया करता है
सांसो का कोई इतवार ना
हुआ करता है ,
फिर भी तू हर दिन जीने
के लिए तैयार ना हुआ करता है
Read Motivational Hindi Status
Motivational Shayari
वक़्त एक ऐसी किताब होती है ,
जिसपे हमारा किया अच्छा बुरा सब लिखा होता है
जो मन के राजा हो जाया करते है ,
वो कहा गुलामी जमाने की किया करते है
खुश रहने के जो बहाने ढूंढ लेता है ,
फिर कहा जिंदगी के पास उसे रुलाने का बहाना रहा करता है
मन जिनका हल्का रहा करता है ,
उनपर कहा बोझ जिंदगी का पड़ा करता है
ये जो वक़्त के बदलाव हुआ करते है ,
ये क्यू हमारी जीने की चाह को बदल दिया करते है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
ये जो वक़्त के खेल हुआ
करते है ,
यही हमे जिंदगी का खिलाडी
किया करते है
जो दलदल में रास्ता निकाल
लेते है ,
वो काँटों के बीच में भी
खुद को सम्भाल लेते है
जो होना होता है होकर रहता
है ,
तू कल के चक्कर में आज
को क्यू खोता है
जिसने हालातो से यारी कर
ली है ,
जिंदगी उसने अपनी आसान
कर ली है
जहा चलना जारी रहता है
,
वहा सफर धूप का भी छाव
लगा करता है
जुनून मोटिवेशनल शायरी
हसरते जहा ज्यादा हो जाती
है ,
वही जीने के लिए जिंदगी
कम पड़ जाती है
ये जो जिंदगी हुआ करती
है ,
कहा हर वक़्त एक जैसी हुआ
करती है
चेहरा जो हस्ता रहता है
,
उसपे कहा असर हालातो का
रहा करता है
जो नजर के पक्के हो जाया
करते है ,
वो ना फर्क ख़ुशी गम में
किया करते है
हिम्मतो का पलड़ा जितना
भारी रहा करता है ,
उतना गमो को हल्का कर दिया
करता है
शिकवे जब तक जिंदगी से
चलते रहेंगे ,
आपकी खुशियों को मुश्किल
ही करते रहेंगे
जब तक दिल में ना जीने
की चाह रहा करती है ,
फूलो की राह भी कांटो की
राह हो जाया करती है
ठोकर जितना गिराया करती
है ,
उतना ही हमे और आपको चलना
सिखाया करती है
Read Hindi Quotes on Happiness
Motivational Shayari in Hindi
फैसले आप मुस्कुराने के करते जाओगे
,
रास्तो के गड्ढो को चलके
भरते जाओगे
याद भगवान की करते जाओगे
,
गमो को खुशियों में बदलते
जाओगे
जैसा हम तस्वीरों में मुस्कुराया
करते है ,
वैसा अपनी तकदीरो को क्यू
ना बनाया करते है
जो खुद से रिश्ता रखना
छोड़ देता है ,
जीवन भी उसका होना छोड़
देता है
मन जितना उपजाऊ रहा करता
है ,
खुशिया उतना खिलखिलाया
करती है
जो खुद के भरोसे हो जाते
है ,
वो कहा धोखा जमाने से खाते
है
हाथ में जब तक हिम्मते
ना आया करती है ,
मुश्किलें ज़ाहिर है पीछे
ही आया करती है
मुस्कुराने में कोई नुक्सान
नहीं है ,
और रोने में कोई फायदा
नहीं है
Read Best Motivational Lines in Hindi
Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
ये जो जिंदगी हुआ करती है ,
कहा हर वक़्त एक जैसी हुआ
करती है
**
वजन ये जो ख्वाहिशो का
हुआ करता है ,
यही हमे खुश ना रहने दिया
करता है
**
कदम जो थम जाया करते है
,
बस उन्हें ही मंजिले दूर
नजर आया करती है
*
हसने पे कोई टैक्स ना हुआ
करता है ,
फिर भी हमे देखो हसना भारी
पड़ा करता है
*
आँखे जो कल को देखा करती
है ,
वही अश्को से भरी रहा करती
है
*
जो खुद से परेशान रहा करते
है ,
उन्हें ही जिंदगी ज्यादा
रुलाया करती है
**
वक़्त बेमौसम कभी भी बदल
जाता है ,
तू हस्ता रह , हसने में
तेरा क्या जाता है
Student Motivational Shayari in Hindi
जो शुक्र उस रब के दिए का करता है
,
वो फ़िक्र ना उस रब के लिए
की करता है
ज़ख्मो को तो एक दिन भर
ही जाना है ,
तू देखा ना करता है
दलदल के आगे भी सफर सुहाना
है
जो खुद का हो जाया करता
है ,
उसे कहा याराना जमाने का
सताया करता है
कल का इंतजार किसलिए करना
है ,
आज अगर हाथ में है
तू क्यू उसे बेफिक्र जीने
से डरना है
ये जो मुश्किलों के पैगाम
हुआ करते है ,
धीरे धीरे हर पते पे आया
करते है
ये जो खुशियों की कतार हुआ करती है ,
किसने कहा लम्बी हुआ करती
है
Motivational Shayari in Hindi 2 Line
मुश्किलों का शोर जब तक
हुआ ना करता है ,
कहा आवाज़ खुशियों की आया
करती है
ये जो जिंदगी में बदलाव्
होते है ,
ये क्यू हमारे ज़ज्बो को
बदलके रख दिया करते है
पैदा जब तक जूनून ना हुआ
करता है ,
कहा गमो में सुकून रहा
करता है
जीवन जीने के लिए मिला
करता है ,
तू कुछ ना मिलने पर क्यू
आँखों को गीला किया करता है
जीवन हाथ से निकले जा रहा
है ,
फिर भी तू कदम ना जीने
की तरफ बढा पा रहा है
ये जो जिंदगी की पहेली
हुआ करती है ,
मुस्कुराने से सुलझ जाया
करती है
हम खुद के साथ ना रहा करते
है ,
तभी जमाने के पीछे जाया
करते है
Motivational Shayari in Hindi for Success
ये जो हौसले हुआ करते है ,
यही हमारी आपकी मुश्किलें
कम किया करते है
ये जो जीवन के खेल है ,
इससे ही तो हम खिलाडी है
कुसूर जीवन का नहीं है
,
हमारे अंदर ही जीने का
हौसला नहीं है
जो रोने में जीवन निकाल
दिया करते है ,
उनके पास ही हसने के लम्हे
ना रहा करते है
मुश्किल कुछ ना हुआ करता
है ,
ढूढने वाला मोड़ो में भी
रास्ता खोज लिया करता है
मन जब तक बसा ना करता है
,
जीवन भी बेचैन ही दिखा
करता है
विचारो का ये जो तूफ़ान
है ,
इसीसे ही हर शक्स परेशां
है
जहा जीने के उसूल हो जाते
है ,
वहा कांटे भी फूल हो जाते
है
जो मकसद के लिए जीया करते
है ,
वो गम ना नाकामियों का
किया करते है
जीवन उपहार ही होता है
,
ना की उधार होता है
सीने में जब जितना जीने
की कसक रहेगी ,
उतना ही ना जीने में कसर
रहेगी
हल मुश्किलों का मिल जाया
करता है ,
जब ठोकरों को पार कर तू
ढूंढने निकल जाया करता है
जमाने के बीच में कुछ इस
तरह से रहना है ,
कि मन के पंखो को ना बंधे
ना रहने देना है
इंतजार जीवन ना कराया करता
है ,
हमे और आपको ही जीना ना
आया करता है
कोशिशे जब मुकम्मल हो जाती
है ,
कामयाबी भी पूरी मिल जाती
है
Hard Working Self Motivation Motivational Shayari in Hindi on Success
जो खुद से रिश्ता रख लिया करते है
,
उन्हें महफिले कभी अपना
ना बना पाया करती है
जोर जब हिम्मतो का चला
करता है ,
कमजोर है कि मुश्किलों
को कर दिया करता है
अंदर इन्सान के भगवान है
,
नासमझ इन्सान फिर भी परेशान
है
जो कष्टों से दिल लगाया
करते है ,
वही दिल अपना नाज़ुक पाया
करते है
खोट हमारे ही अंदर है ,
ना की जीवन के अंदर है
कल की सांसो का कोई भरोसा
नहीं है ,
फिर भी हमे और आपको आज
में जीना नहीं है
ये जो जीवन के सबक होते
है ,
यही हमे जीने की सीख दिया
करते है
ज़ख्मो से जितना मन
लगाओगे ,
उतना मन लगाके जी ना पाओगे
खुशिया कभी कम ना हुआ करती
है ,
हमे ही अपनी आँखों को नम
करने से फुर्सत ना मिला करती है
Best Motivational Shayari in Hindi
हालात चाहे कैसे ही क्यू
ना हो जाये ,
आप हालात से परे क्यू ना
हस्ते जाये
मुश्किलें तब तक अपनी और
खींचा करती है ,
ज्ब् तक हम और आप ना हौसलों से बंधा करते है
**
किस्मत से जिंदगी मिला
करती है ,
फिर भी हम खुद को खुशकिस्मत
ना समझा करते है
ये जो वक़्त के सितम होते
है ,
यही एक वक़्त पे मरहम होते
है
इतने समझदार हो जाइये कि
जिंदगी को समझ सको ,
इतने भोले हो जाइये कि
मुश्किलों को भुला सको
जिंदगी एक ही हुआ करती
है ,
हम और आप ऐसे जीते है जैसे
हजारो हुआ करती है
Motivational Shayari
आज बेचैनिया है कल आराम आएगा ,
लाचार जीवन एक दिन उड़ना
सीख जाएगा
उम्मीद जब तक खुद से लगाई
नहीं जाएगी ,
ज़ाहिर है उदासिया जिंदगी
से रास ही आएंगी
जितना हस्ते जाओगे ,
उतना सफर जिंदगी का हल्का
करते जाओगे
ठोकरों को ठोकर लग जाया
करती है ,
जब कदम हमारे आगे बढ़ जाया
करते है
रब जो करता है अच्छा ही
करता है ,
तू फैसले उसके ना कुबूल
करके खुदको दुखी करता है
बुझ कर जो जल जाएगा ,
वो अंधेरो में भी रोशन
हो जाएगा
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Shayari in Hindi का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया Motivational Shayari in Hindi पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Shayari in Hindi पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़ सकते है Read Motivational Quotation in hindi, Read Aaj Ke Vichar