Motivational Hindi Thoughts
नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Hindi Thoughts का एक बहुत ही नया कलेक्शन ,अगर आप वही पुराने पढ़े हुए विचारो के अलावा कुछ और पढ़ना चाहते है , तो ये कलेक्शन आपके लिए है। आप सब जानते है हर किसी की ज़िंदगी में कुछ ना कुछ होता रहता है ,मगर बेपरवाह जीने के लिए कुछ ना कुछ से आगे बढ़ना होता है , यही बाते आपको Motivational Hindi Thoughts का ये पोस्ट समझाएंगी। कि ज़िंदगी थककर बैठने का नाम नहीं है ,बल्कि हस्के गले लगाने का नाम है। क्यूंकि जो संघर्षो से होकर गुज़रता है वो कोयले से हीरा हो ही जाता है। आप Motivational Hindi Thoughts कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Hindi Quotes
इम्तिहान तो आते जाते रहते है ,
आप देने से क्यु घबराते रहते है
ये जो जिंदगी के दवाब हुआ करते है ,
यही हमे सोने से हीरा बनाया करते है
ये जो जिंदगी के मुडाव हुआ करते है ,
यही हमे सीधे रास्ते चलाया करते है
वक़्त का क्या भरोसा कब बदल जाएगा ,
जो वक़्त से परे चलेगा वो हर हाल में चलता जाएगा
ये जो मन की गंदगी हुआ करती है ,
इससे ही कचरा जिंदगी में हो जाया करता है
गुमराह जब तक इच्छाए रहेंगी ,
रास्ता जिंदगी का अपने आप मिलता जाएगा
ये जो मुश्किलों के दरवाजे हुआ करते है ,
यही दरवाज़ा खुशियों का बन जाया करते है
जितना हस्ते जाओगे ,
उतना गम जिंदगी में से निकलते जाएंगे
जहा ना जीने के बहाने हुआ करते है ,
वहा जिंदगी कुछ भी देदे
फिर भी कम लगता है
मन जितना भगवान में लगा रहता है ,
उतना परेशान होने से बचा रहता है
ये भी पढ़े : Life Motivation Shayari
Motivational Quotes in Hindi for Success
ये जो कदमो की रफ्तार हुआ करती है ,
हार जीत सब पीछे छोड़ दिया करती है
गहरा जितना मन रहेगा ,
उतना उसमे गम डूबते चले जाएँगे
जो आज का हसके सामना किया करते है ,
उनके पास कभी जीने के लिए वक़्त कम ना रहा करता है
मन से लाचार जितने हो जाओगे ,
उतना खुशियो की चाल डामाडोल होंगी
कोशिशो से जो कंधा मिलाएगा ,
रास्ते कामयाबी के उनके सामने बनते चले जाएँगे
जो कर्म के पीछे चला करते है ,
कामयाबी उनके आगे आया करती है
ये जो जिंदगी के रास्ते हुआ करते है ,
चलते चलते ही बना करते है
ये जो मन की नादानी हुआ करती है ,
इससे ही जिंदगी आसान हुआ करती है
Motivational Quotes in Hindi for students
चाहे जिंदगी कितना ही सताना शुरू कर दे
जब जोर खुद पर खुद का चला करता है ,
तो परिस्थितियों कुछ ना बिगाड़ पाती है
मन की शांति लगा करती है ,
तब जाके मुश्किलों का शोर बुझा करता है
हम जितना कल के भरोसे हो जाते है ,
उतना आज के पलो को खोते जाते है
यारी जब तक खुद से ना निभाई जाएगी ,
जिंदगी कैसे तुम्हारी दोस्त बन पाएगी
अरमान जितने कम हो जाएँगे ,
जीना उतना ही आसान हो जाएगा
*
कष्ट जितने कठोर होते है ,
उतना इन्सान अंदर से मजबूत होता है
जिंदगी जब तक औरो के भरोसे रहेंगी ,
उतना उसे जीना मुश्किल रहेगा
कोशिशे जब लगातार हुआ करती है ,
तभी नाकामियों का मिलना बंद हो जाया करता है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational Thoughts in Hindi
मन जितना भगवान में लगा रहता है ,
उतना इन्सान परेशानीयो से बचा रहता है
जीवन कभी बेरुखा ना होता
है ,
हम ही हसना बंद कर दिया
करते है
गांठे जब मन पे लग जाती
है ,
तभी सुलझी हुई खुशिया उलझ
जाती है
मुस्कुराने का कोई नुकसान
ना होता है ,
और रोने में कोई फायदा
ना मिला करता है
मुश्किल से जितना जिंदगी
मिला करती है ,
उतना इन्सान उसे आसानी
से गवा दिया करता है
जो चलने के आदी हो जाते
है ,
कांटे भी उनके फूल हो जाते
है
मन का मौसम जब अच्छा हो
जाता है ,
जिंदगी अपने आप बेहतरीन
हो जाती है
जो खुद से ही परेशां रहा
करते है,
उन्हें ही जिंदगी और तंग
किया करती है
जीवन तो फूल सा होता है
,
ये हमारे मन का काँटा ही
हमे चुभता रहता है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivation in Hindi
मोच जब तक सोच में लगी रहेंगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी लाचार बनी रहेगी
मन जितना पक्का रहा करता
है ,
जीवन हर स्थिति में उतना
आसान रहा करता है
जो होता है अच्छा होता
है ,
तू खामखा कल की सोचकर
आज को खोता है
संघर्ष में इतनी ताकत होती
है ,
कि चलने वाले को भी दौड़ना
सिखा दिया करता है
खुदा जिनके संग है ,
वो कहा किसी स्थिति से
तंग है
सब कुछ सही हो जाता है
,
जब खुद पर यकीन हो जाता
है
ये जो मन की मिलावट हुआ
करती है ,
यही हमे जिंदगी असल में
ना जीने दिया करती है
जो हौसलों के खिलाड़ी हो
जाते है ,
वही मुश्किलों को मात दे
पाते है
कभी दलदल तो कभी रास्ता
होगा ,
कभी खुशियों से तो कभी
गमो से वास्ता होगा
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivational Hindi Thought
उन्हें फिर रुकना थकान लगने लगती है
*
जहा इरादे हुआ करते है
,
बस वही कामयाबी हुआ करती
है
*
इनाम में जिंदगी मिला करती
है ,
इन्सान है कि इलज़ाम समझ
निकाल देता है
**
ये जो वक़्त की आंधिया हुआ
करती है ,
एक वक़्त के बाद ठंडी हवा
हो जाया करती है
*
ज़रा सी जिंदगी बदल क्या
जाती है ,
इन्सान के जीने के हौसले
चूर हो जाते है
*
बस नजरिये की बात हुआ करती
है ,
बाकी तो जिंदगी एकदम आसान
हुआ करती है
**
जिन्हें खुद पर ऐतबार है
,
उनके लिए जमाने की बाते
सरासर बेकार है
*
किस्मत जैसी कोई चीज़ ना
हुआ करती है ,
फिर भी इन्सान मेहनत पे
भरोसा करने से डरा करता है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
जो जिंदगी का शुक्रिया करना सीख गया है ,
उसे ना कोई शिकवा जिंदगी से रह गया है
*
हमारी खुशियों का खजाना
तब खाली हो जाता है ,
जब हमारी पलके आंसुओ से
भर जाती है
**
जहा जीने की लगन हुआ करती
है ,
बस वही जिंदगी ,
जिंदगी हुआ करती है
*
मेहनत करने के जहा फैसले
हो जाएँगे ,
वहा ना फासला मंजिलो से
रह जाएगा
*
लाख ठोकरे खाकर ही चलना
आएगा ,
जीवन जब तक इम्तिहान ना
लेगा
कहा फिर दौड़ना सिखाएगा
**
संघर्ष की जब तक चोट नहीं
लगती है ,
कहा नर्म फितरत सख्त बना
करती है
*
ये जो मन की गांठे हुआ
करती है ,
यही हमे जमाने से बाँध
दिया करती है
**
दस्तक मुश्किलों की होती
है ,
तभी तो हिम्मते बाहर निकला
करती है
*
जिंदगी तो फूल सी ही होती
है ,
कांटा बनके तो हमे हमारी
इच्छाए चुभती रहती है
**
उम्मीद एक ऐसी दवा है ,
जो लाचार जिंदगी को भी
खड़ा कर देती है
**
जब तक आप खुद पर विश्वास
ना करते है ,
जमाने की बाते है कि धोखा ही देती रहेंगी
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational Hindi Quotes
सूरत चाहे
कैसी ही क्यू ना हो ,
मगर कमी साहब सीरत में नहीं होनी चाहिए
**
डगर सपनों की इतनी भी आसान
ना हुआ करती है ,
मगर मुश्किल भी उनके लिए
होती है
हौसलों में जिनके जान ना
हुआ करती है
**
ये जो जिंदगी के रास्ते
होते है ,
तय करने के बाद ही आसान
हुआ करते है
*
जो नजर नतीजो पे गडाये
बैठे है ,
वही नजरे मेहनत से हटाए
बैठे है
**
बस हौसलों की ताजगी लगा
करती है ,
तभी जिंदगी बासी से महक
उठा करती है
*
हसने पे कोई टैक्स ना हुआ
करता है ,
फिर भी हम हसने में कंजूसी
कर बैठते है
**
खुद में खुदा है ,
बाहर ढूँढना बेवजह है
*
इंतजार कल का क्यू करना
है ,
जीवन जब आज में है
फिर आज में जीने से क्यू
डरना है
**
दिल जितना उपरवाले में
लगा रहता है ,
उतना कष्टों में घिरने
से बचा रहता है
*
खुद से दोस्ती वो दौलत
होती है ,
जो हमे आपको खुशियों से
अमीर कर दिया करती है
**
ये जो मन की शांति होती
है ,
गमो के शोर को दबा दिया
करती है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
उनके बाहर ना अँधेरा रहता है
हम जितना खुद के करीब हो
जाएँगे ,
उतने फासले जिंदगी से मिटते
चले जाएँगे
खुशिया कही जाया ना करती
है ,
मुस्कुराना हम और आप ही
बंद कर देते है
जो ठोकरों से सामना करते
है
वो चलना सीख जाते है ,
जो काँटों के बीच में रहा
करते है
वो खिलना सीख जाते है
जो हंसी के मालिक हो गए
है ,
उनपर ना हुकूमत परिस्थितियों
के चला करते है
जिंदगी एक है
फिर भी इन्सान जीने के
लिए
हजार बार सोचा करता है
हर वक़्त के पीछे चलोगे
,
देखना मोड़ भी फिर सताना
छोड़ देंगे
ज़रा सी जिंदगी बदल क्या
जाती है ,
बदलाव क्यू हमारे जीने
के हौसलों में आ जाता है
ये जो जिंदगी से फरमाइशे
हुआ करती है ,
यही हमारी खुशियों को दुःख
में बदल दिया करती है
खुलकर उड़ने का शौक रखोगे
,
देखना आपके पंखो को भी
पंख लगते चले जाएँगे
कदम जिनके सख्त नहीं है
,
उनके ही साथ ही राहे हर
वक़्त नहीं है
ये जो ख्वाहिशो की कैद
होती है ,
यही हमारी जिंदगी को जेल
बना दिया करती है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Motivational Quotes in Hindi for students
सुकून की कोई कीमत ना होती है ,
फिर भी हम सुख के लिए अपने आंसू खर्चा करते है
*
जो अंदर की रौशनी देख लेते
है ,
वही बाहर के अंधेरो में
चमका करते है
**
ये मत सोचो कि जिंदगी कैसी
है ,
ये सोचो कि आपको जीना कैसे
है
**
खुशिया चारो तरफ है ,
नजर हमारी ही ना हर तरफ
है
**
कभी करवटे लेती है ,
कभी चैन से सुलाया करती है
ये जिंदगी है साहब
एक पल में खिली होती है
, तो दूसरे पल मुरझाया करती है
*
ये जो जिंदगी के हिचकोले
हुआ करते है ,
यही हमे मुश्किलों का
दरिया तय करना सिखाया करते है
*
हिम्मते जब तक हाथ में
ना आएंगी ,
ज़ाहिर है मुश्किलें पीछा
करती जाएंगी
**
हिसाब किताब में क्यू उलझना
है ,
जीवन जब एक बार मिला है
फिर क्यू ना बेहिसाब जीया
करना है
Motivational Thoughts in Hindi
आज मुश्किल है, कल जिंदगी आसान हो जाएगी
आज पतझड़ है ,कल जिंदगी बहारे ले आएगी
मन जब तक खराब रहेगा ,
सब कुछ होते हुए भी जीवन
सही ना हो सकेगा
ख्वाब देखना गलत नहीं
है ,
मगर उनसे खुशिया जोड़ देना
सही नहीं है
आंधियो का तो आना काम है
,
तेरे पास ही ना तूफ़ान होने
का इंतजाम है
जो इच्छाओ के पीछे चला
करते है ,
उनकी ही जिंदगी गुमराह
हो जाती है
जो कदम चलने के काबिल हुआ
करते है ,
वो हर इम्तिहान को बड़ी
आराम से लांघ जाया करते है
जहा नजर अच्छी है ,
वहा नजारे अच्छे है
जहा मेहनत अच्छी है , वहा किस्मत के सितारे अच्छे है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivation in Hindi
नसीब की अकड
तब तक चला करती है ,
जब तक वो मेहतन से ना मिला करता है
**
जब उमीदे खामोश रहती है
,
तभी उदासिया शोर किया करती
है
*
जो होना होता है होकर रहता
है ,
हम कल का सोचकर
आज से मुह फेर लेते है
**
जो खुद की मेहनत के भरोसे
रहते है ,
उन्हें क्या परवाह की दुनियावाले
क्या कहते है
*
सामना चुनोतियो से होता
है तभी हिम्मते मिलती है ,
सामना आज से होता है
तभी कल में जीने की राह
मिला करती है
**
मन जितना समन्दर हो जाता
है ,
उतना उसमे ख़ुशी गम डूब
जाते है
*
अकेले चलने का जहा हुनर
हुआ करता है ,
वहा खुशिया कभी साथ ना
छोड़ा करती है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational Hindi Thought
यारी जो कल से निभाया करता है ,
उसका आज कभी दोस्त ना बन पाया करता है
**
जो खुद के आईने हो जाते
है ,
वो अपना अक्स ना जमाने
में देखा करते है
**
मन के हाथ ना होते है
फिर भी जमाने को कसके पकड़
लेता है ,
मन के पैर ना होते है
फिर भी मुश्किलों के पीछे
भाग लेता है
*
जो अपनी खुशियों के मालिक
ना बनते है ,
वही औरो की अनुपस्तिथि
में मुरझाया करते है
**
समस्याए तो आती जाती रहती
है ,
आप क्यू जीने को ही समस्या
समझ लिया करते है
*
ये जो जिंदगी की साजिशे
है ,
यही हमारे ज़ज्बो की
आज़माइशे है
*
जिंदगी में चाहे खुशिया
हो ना हो ,
मगर खुश रहने का नाम जिंदगी
जरूर होता है
*
उम्मीद वो गहना होता है
,
जो नीरस जिंदगी को भी खूबसूरत
बना दिया करता है
*
खुश रहने के लिए किसी चीज़
की जरूरत ना होती है ,
बस जरूरत ही खुश रहने की
होती है
**
हार तो जीत की पहचान होती
है ,
बिना हार के शोर के ,
गलिया कामयाबी की सुनसान
होती है
**
ऊँगली जिंदगी पे उठाने
से अच्छा है ,
हाथ उससे मिला लिया जाए
बेवजह आंसू बहाने से अच्छा
है
हर स्तिथि में मुस्कुरा
लिया जाये
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivational Hindi Thoughts
वहा समन्दर की लहरे भी हार जाती है
ना कम देता है ना
ज्यादा देता है ,
ये जो जीवन होता है ये
आपके कर्मो के हिसाब का देता है
हर वक़्त से यारी करना सीख
जाओगे ,
देखना कोई भी वक़्त फिर
रुलाएगा नहीं
मुट्ठी में जो ज़माना रखते
है ,
वो खुश अपना सिरहाना रखते
है
जिसे जीना आता है ,
उसके लिए हर दिन त्यौहार
हो जाता है
अपने मन के रंग को पक्के
कर लोगे ,
देखना खुशियों के रंग कभी
छूट ना पाएँगे
जिंदगी जितनी बेपरवाह जी
जाएगी ,
उतना ही सांसो की बजाय
जिंदगी कहलाएगी
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Motivational Hindi Quotes
जो खुद को खुश रखना सीख जाते है ,
उन्हें जमाने से तकलीफे मिलना बंद हो जाती है
जो हार को ही सीढ़ी बना
लेते है ,
उनके कदम कभी पीछे मुडके
ना देखा करते है
जितना तलाशिया जिंदगी की
ली जाएंगी ,
उतना ही खुशिया भटकती चली जाएंगी
सांसो का गहना सबके पास
है ,
मगर फिर भी सबकी जिंदगी
खूबसूरत ना दिखाई देती है
जो उड़ने वाला मिजाज़ रखते
है ,
वो जमाने की बातो को नज़रंदाज़
रखते है
जो खुद से खुश रहा करता
है ,
उसे जिंदगी कभी रुला ना
पाती है
जहा जीने के उसूल हो जाते है ,
वहा कांटे भी फूल हो जाते है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Success
चार दिन की जिंदगी हुआ करती है ,
फिर भी इन्सान जीने के लिए चार बार सोचा करता है
जो खुद के साथ रहा करते है ,
उन्हें खुशिया कभी पीछे ना छोडती है
ठोकरों के आगे भी ज़माना है ,
ये बस हमारी नहीं
हर जिंदगी का अफसाना है
जो बुझकर जल जाया करता है ,
वही असल चिराग कहलाया करता है
मन जितना बच्चा रहेगा ,
उतना जीवन खेलता कूदता रहेगा
साथ में जब तक इच्छाए रहेंगी ,
उतना जीवन पीछे छूटता चला जाएगा
ये जो मन के धागे हुआ करते है ,
जितना भगवान से बंधे रहते है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational Quotes in Hindi for students
उतना जिंदगी खुश रहेगी
मन की नीव जितनी पक्की रहेगी ,
उतना खुशियो की दिवार खड़ी रहेगी
ये जो नाकामियों की दलदल हुआ करती है ,
इससे ही आगे मंजिले मिला करती है
जिंदगी चलने का नाम है ,
रुकना मतलब मौत होगी
मन जहा तरोताजा रहा करता है ,
वहा खुशिया कभी बासी ना हुआ करती है
सिरहाने जब तक इच्छाए रहती है,
नींद में दलदल रहा ही करती है
इनाम में जिंदगी मिलती है ,
इन्सान है कि इलज़ाम समझ लिया करता है
मन पे जब गांठे लग जाती है ,
कहा फिर जिंदगी सुलझ पाती है
जो होता है अच्छा होता है ,
तू कल की याद में फ़िज़ूल में आज को खोता है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Thoughts in Hindi
जो खुद से मोहब्बत किया करते है ,
उन्हें कभी जमाने से नफरत हो ही ना सकती है
खुद से मुलाक़ात करते रहोगे ,
जिंदगी है कभी पीछे ना छूटेगी
जो खुश रहना जानते है ,
उन्हें कही कोई तकलीफ नजर ना आया करती है
शाम से जो यारी निभाता है ,
उसे कहा ख़ुशी भरा सहर नजर आता है
जो अपने सहारे चला करते है ,
उन्हें जिंदगी की परिस्थितिया भी कहा लाचार कर पाती है
जो पत्ता सा हल्का हो जाएगा ,
उसे कभी जीवन ना बोझ नजर आएगा
कल से आँखे तब तक मिला करती है ,
जो अपने आज से आँखे चुराया करते है
हक में जब तक इच्छाए है ,
फिर हकदार हम और आप जिंदगी के कैसे हो पाएँगे
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Motivation in Hindi
वो जो सोने सा मन लिए बैठे है ,
वही अपनी जिंदगी हीरा कर लिया करते है
**
इरादों में जब तक जान है ,
सफल कामयाबी की उड़ान है
*
वक़्त जितना पत्थर हो जाता है ,
उतना इन्सान को पहाड़ बना दिया करता है
*
करवटे लेना जिंदगी का काम है ,
चैन से सोने से हम और आप क्यु अनजान है
*
हसने के लिए जिंदगी मिली है ,
फिर भी इन्सान रोकर निकाल रहा है
*
खुश रहना जो जान जाता है ,
उसे गम कभी रुला ना पाते है
**
आगे क्या है कौन जान पाया है ,
जीवन उसीका है जो आज को अपना बना पाया है
*
जो मेरा दिल दुखाएगा ,
बस वही मेरी जिंदगी का कुसूरवा ठहराएगा
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Motivational Hindi Thought
काँटों की अदा अगर परेशान करना है ,
तो फूलो को महकना कैसे है ये बखूबी आता है
*
जहा चलना जारी रहता है ,
वहा रूकावटे अडंगी लगाया ना करती है
**
जो मेहनत करना जानते है ,
उन्हें हार भी ना हराया करती है
**
सामने जिंदगी है ,
और इन्सान है कि
कल से आँख मिला रहा है
**
कदम जो चलना सीख जाते है ,
उन्हें कहा मुड़कर देखना अच्छा लगता है
*
जिंदगी हसने के लिए मिलती है ,
इन्सान है कि रोने में निकाले जा रहा है
*
कल की याद में आज बर्बाद हो रहा है ,
तू खुद के साथ नहीं है
तभी तेरी जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है
*
जो खुद से प्यार किया करते है ,
उन्हें कभी जमाने से नफरत हो ही ना सकती है
*
जरूरत 2 मुट्ठी की होती है ,
इन्सान है कि बाहे भर समेट रहा है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
फिर भी इन्सान जीने से पहले
चार लोगो के बारे में सोचा करता है
जब साथ उपरवाला है ,
फिर किसकी हिम्मत
जो खुशियों से किनारा कर देने वाला है
जो हसकर सब भुला दिया करते है ,
उन्हें ही रिश्ते ज्यादा तडपाया करते है
जीवन तो फूल ही हुआ करता है ,
कांटे तो बस मन के चुभा करते है
जो हर हाल में चलता जाता है ,
उसका ख़ुशी का समा बनता जाता है
जिंदगी इतनी भी
मुश्किल ना होती है ,
जितना हम और आप ना
जीकर इसे बना देते है
नजर को बदलने से नजारा
बदल जाता है ,
मेहनत करने से किस्मत
का सितारा बदल जाता है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational Hindi Quotes
वहा मुश्किलें बड़ी ख़ुशी से धड़का करती है
जिंदगी के फैसले जब तक
कुबूल ना होंगे
फिर मुश्किल वक़्त के
कांटे ,खुशियों के फूल
कैसे होंगे
ये जो मन की शान्ति
रहती है ,
हर चीज़ से कीमती हुआ
करती है
ध्यान रब का करने से , जमाना मन से निकल जाता है
हमेशा मुसकुराते रहने
से , सफर जिंदगी का
सुहाना हो जाता है
इम्तिहानो की दस्तक
होती है ,
तभी जाके परिणाम
खटखटाया करते है
मुश्किलों के बीच में
से हिम्मतो को चुनना है ,
आँखों में नमी रखने की
बजाय
उसे ख्वाबो से भरना है
मन से बच्चे बने रहिये
,
देखना जिंदगी को फिर
कभी उम्र ना लगेगी
कभी हक में फैसले लाती
है ,
कभी जीने को मुश्किल
बनाती है
ये जिंदगी जब तक अपनी
नहीं चलाती है
फिर कहा इसे तसल्ली
मिल पाती है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivational Quotes in Hindi for Success
उत्साह के साथ जब उमंग हुआ करती है ,
फिर कांटेदार जिंदगी भी फूल हुआ करती है
दिल में जब तक अरमान
रहेंगे ,
ज़ाहिर है जिंदगी को
दिल करके जीने ना देंगे
हर समां अच्छा हो जाता
है ,
जब इन्सान हर समां में
समां जाता है
मुश्किल वक़्त में जो
खुश रहने का किरदार निभाता है ,
वो अपनी जिंदगी का
बेहतरीन अदाकार कहलाता है
हाथ में जब तक इरादे
रहते है ,
हाथ में नाकामिया आने
के बाद भी छूट जाया करती है
ये जो मंजिलो की पुकार
होती है ,
उन्हें ही सुनाई देती है ,
जिनके कानो में ना हार का शोर जाया करता है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Motivational Quotes in Hindi for students
हंसकर जो
जिंदगी निकला करती है ,
उसमे अश्क बहाने की ना जगह मिला करती है
ये जो जिंदगी में
इच्छाए होती है ,
यही हमारे ज़ज्बो को
चुनोतिया देती है
कष्ट बस तब तक कष्ट है
,
जब तक वो हिम्मत ना बन
जाते है
अंधेरो से कैसा घबराना
है ,
जो चलना जानते है , उनका हर हाल में सफर सुहाना है
सीढिया मेहनत की चढ़कर
ही ,
बुलंदिया मिला करती है
मुश्किलों में जब तक
पैर ना पड़ते है
कहा फिर खुशिया मिला
करती हैं
ये जो तुम्हारी
हिम्मतो का साया होता है ,
यही मुसीबतों को ढकने
का काम किया करता है
चिंता कल की कर रहे हो
,
तभी आज को ना बेफिक्र
जी रहे हो
खुशिया कभी कम ना होती
है ,
हम ही मुस्कुराना बंद
कर दिया करते है
ये जो मुसीबतों के
हतोड़े होते है ,
हमारी पीठ को पक्का कर
दिया करते है
रास्ते जब सामने है ,
फिर नज़र तुम्हारी क्यु
पीछे है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational Thoughts in Hindi
तो समझ लेना कि कामयाबी अभी दूर है
जो रब का हो जाता है ,
वो सबका होकर भी खुश
रहा करता है
जिंदगी जितना हमे
सिखाये जा रही है ,
उतना हम है कि वक़्त
गुजरते उसकी बातो को भुलाए जा रहे है
जहा कुछ करने का ज़ज्बा
ही नहीं है ,
फिर वहा उड़ना क्या
चलना ही भारी पड़ेगा
जिंदगी के मौसम बदलते
रहा करते है ,
अब देखो ना बसंत कहा
हमेश बसंत रहा करता है
दिल में जब तक ज़माने
की बाते रहेंगी ,
ज़ाहिर है दिल भरके
जीना मुश्किल ही लगेगा
फूल सी जिंदगी होती है
,
काँटा बनकर तो हमे
हमारा मन ही चुभता है
जब हौसलों की रफ्तार
बढ़ जाती है ,
अडंगी कहा फिर मुसीबते
लगाती है
जिन्हें अपने पंखो पे
भरोसा हुआ करता है ,
उनकी आसमान में उड़ान
तय हो जाती है
जो हो रहा है अच्छा हो
रहा है ,
तू कल का सोचके
क्यु अपने आज को इतनी
सज़ा दे रहा है
जिसने खुद को जीत लिया
है ,
उसने जमाने को मुठी
में कर लिया है
निराशा के बादल छटते
चले जाते है ,
जब उमीदो की बारिश
बरसने लग जाती है
जो मन में कुछ ना रखा
करते है ,
उन्हें जिंदगी बहुत
कुछ दे दिया करती है
जिंदगी सब सही ही करती
है ,
ये तो हमारा गलत
नजरिया उसके फैसलों को
गलत ठहरा देता है
अगर आप बड़े हो गए है
तो किसने कहा कि बचपना
छोड़ देना है ,
आज नाता मुश्किलों से
है
तो किसने कहा कि
रिश्ता खुशियों से तोड़ देना है
जिन्हें जिंदगी जीनी
होती है ,
वो हर हाल में जिंदगी
से दोस्ती किया करते है
कुछ कर गुज़रने का जहा
अरमान होता है ,
वहा नाकामियों के बीच
में
कामयाबी की कहानी लिख
जाती है
दीवारे जब मन की पक्की
होती है ,
ईमारत खुशियों की बड़े
आराम से खड़ी होती है
खुदा सबके अंदर है ,
बस नजर करने की देर है
कभी हंसाती है जिंदगी
कभी रुलाया करती है ,
कभी बड़े आराम से मान
जाती है,
तो कभी अपनी चलाया
करती है
कष्ट बस तब तक कष्ट
रहते है ,
जब तक वो हिम्मते ना
बन जाते है
चाशनी सी जिंदगी
है , करेले सा इन्सान का मन है
तभी इन्सान का खुशियों
से तालमेल कम बैठता है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivation in Hindi
जिसे सहारा रब के नाम का होता है ,
उसे कहा किसी सहारे की
जरूरत रहा करती है
*
खुशिया उम्र भर की
होती है
फिर भी इन्सान को
दिखाई ना देती है ,
मुश्किलें चार दिन की
होती है
फिर भी इन्सान की नजर
ना हटा करती है
**
चलने के जब हौसले संजो
लोगे ,
देखना राहो की ठोकरे
फिर लाचार ना कर पाएंगी
*
जो खुद को जीत लेता है
,
वो फिर किसी से हारा
ना करता है
**
जिंदगी एक कोरे कागज़
की तरह होती है ,
हम जो लिखते जाते है , कहानी वो बनती चली जाती है
*
जिंदगी उधार ना होती है ,
बल्कि एक खूबसूरत उपहार होती है
**
रंग जब खुद पर खुद का चढ़ जाएगा ,
बेरंग नजारा भी फिर रंगीन नजर आएगा
**
खुशिया कही जाया ना करती है,
हम ही गमो की तरफ रुख कर लिया करते है
**
जो खुदा की निगरानी में है ,
वो किसने कहा परेशानी में है
**
जो खुद के संग है ,
वो कहा ज़माने की बातो से तंग है
*
जिंदगी जीने के लिए मिला करती है
इन्सान है कि कुछ जीतने की ख्वाहिश में लगा पड़ा है
**
हम जितना हस्ते जाएँगे ,
गम उतना हमे रुलाना छोड़ देंगे
**
जिंदगी खुश रहने का नाम है ,
ना की खुश दिखने का
**
ये जो हमारी बेहिसाब हसरते हुआ करती है ,
यही हमे बेहिसाब जीने ना दिया करती है
**
मन की शांति लगा करती है ,
तब जाके तकलीफ जिंदगी की मिटा करती है
*
ये जो खुद से मुलाकाते है ,
यही असल में जिंदगी से मेल जोल है
**
कांटे भी वहा फूल बन जाएँगे ,
जहा जीने के उसूल बन जाएँगे
*
खुशिया कभी कम ना हुआ करती है ,
मुस्कुराने में कमी हम ही कर जाया करते है
*
कल जो होगा देखा जाएगा ,
जीवन उसका हैं
जो नजर आज से मिलाएगा
*
जो मुट्ठी में कोशिशे रखा करते है ,
वो कदमो में कामयाबी रखा करते है
**
हम जितना जिंदगी के दिए पे ऊँगली करते है ,
उतना अनजाने में अपनी खुशियों पे अडंगी लगा दिया करते है
**
जहा जीतने की जिद होती है ,
वहा नाकामी चाहकर भी ना हरा सकती है
*
उम्मीद का गहना पहनकर रखोगे ,
देखना जिंदगी अपने आप खूबसूरत दिखाई देगी
**
दलदल हर किसी के रास्ते में आया करती है ,
कुछ धंस जाया करते है
कुछ खिल जाया करते है
*
जहा मकसद ऊंची उडान का होता है ,
वहा फ़िज़ूल कद देखना आसमान का होता है
*
मन जितना महका करता है,
उतना जीवन खुशनुमा रहा करता है
*
दर्द को दर्द होता है ,
जब हम मुस्कुरा दिया करते है
*
सांसो का जब इतवार ना होता है ,
फिर जीने के लिए छुट्टी तू क्यु ले लिया करता है
*
जो खुद का हमदर्द हो जाएगा ,
वो हर दर्द सहकर भी खिलखिलाएगा
**
ये जो उमीदो का गहना हुआ करता है ,
इससे ही जीवन खूबसूरत बना करता है
*
जो खुदा की निगरानी में है
साहब वो कहा किसी परेशानी में है
*
खुद से मुलाक़ात करते रहोगे,
खुशिया है कि कभी साथ ना छोड़ेगी
**
साथ जब हौसलों का मिल जाएगा ,
देखना मीलो का सफर पलभर में तय हो जाएगा
*
मन जितना रब में लगा रहता है ,
उतना ही जमाने की मुश्किलों से हटा रहता है
**
बेहिसाब जीने के जहा इरादे हुआ करते है ,
वहा मुश्किलों में भी जिंदगी से मुलाक़ात रहा करती है
*
कोशिशे ही कामयाबी दिलाया करती है ,
मुरझाई कली को फूल बनाया करती है
*
रंग में जो खुदा के रंग जाता है ,
ज़माने का रंग उसपर से बेअसर हो जाता है
*
हौसला बनाये रखोगे ,
देखना जिंदगी मुश्किलों में भी बनी रहेगी
*
बुझकर जो जल जाता है ,
वही असल में चिराग कहलाता है
*
कमिया सबमे होती है,
मगर उन कमियों को नज़रंदाज़ करने वाली खूबी
कहा हर किसी में होती है
**
इम्तिहान सबके होते है ,
कुछ कमजोर हो जाते है
तो कुछ और माहिर हो जाते है
**
मुश्किल जिंदगी आसान हो जाती है ,
जब खुद्मे खुदकी पहचान हो जाती है
*
धक्का जब हिम्मतो का लगा करता है ,
पैर खुद ब खुद मुश्किलों की दलद्ल से बाहर निकल आते है
*
बोझ जितना ख्वाहिशो का रहेगा ,
उतना जीवन भारी भारी रहेगा
*
जितना हम कल के भरोसे रहेंगे ,
उतना आज में जीने के पलो को खोते रहेंगे
*
मुश्किलों की दस्तक तो होती रहेगी ,
आप अपनी खुशियों का दरवाज़ा कब तक बंद रखेंगे
*
कदम जब आगे बढ़ते जाते है ,
पत्थर राह के खुद ब खुद हटते जाते है
*
जीवन मिलाजुला रहता है ,
कभी मुरझाया हुआ कभी खिला रहता है
**
आधी जिंदगी जब गुजर चुकी होती है ,
तब जाके इन्सान पूरा जीना शुरू करता है
Motivational Hindi Thought
माना की उलझने राह में लाख है ,
मगर उसे क्या डर जिसका चलने का हौसला बेबाक है
*
मन जितना रब में लगा रहेगा ,
उतना कांटे हो या फूल हर परिस्थिति में खिला रहेगा
*
जिंदगी उसकी हसीन है ,
जिसे औरो से ज्यादा खुदपर यकीन है
*
तमन्नाए जितनी ज्यादा होती है ,
उतना जिंदगी को ज्यादा ,ना जीने दिया करती है
*
हसने पे कोई टैक्स ना हुआ करता है ,
फिर भी देखो हमे हसना भारी पड़ा करता है
**
चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात है ,
कभी गमो की बारिश है जिंदगी
तो कभी खुशियों की बरसात है
**
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
कदम जब रफ्तार पकड़ लिया करते है ,
हार हो या जीत सब पीछे छूट जाता है
*
ये जो जिंदगी के सिलसिले होते है,
कभी मुरझाये तो कभी खिले होते है
*
जो हर हाल में चलता जाएगा ,
उसका रास्ते भी साथ देंगे
**
किस्मत का लिखा मिलकर ही रहता है ,
चलने वाला हर हाल में सम्भलकर ही रहता है
*
साथ जो खुदसे निभाया करते है,
उनकी खुशिया ना कभी पीछे छूटा करती है
*
मन की सन्दूक जितनी खाली रहेगी ,
उतना जिंदगी खुशियों से मालामाल रहेगी
*
कष्टों में इतनी ताकत हुआ करती है ,
कि कमजोर को मजबूत बना दिया करते है
*
जो होता है अच्छे के लिए होता है ,
तू कल का सोचकर आज में क्यु दुखी होता है
*
ये जो जिंदगी के व्यवहार हुआ करते है ,
यही हमे कल के लिए तैयार किया करते है
*
कसक जहा जीने की रहा करती है ,
वहा कहा कोई कसर जीने में रहा करती है
**
जब तक चलना ना आएगा ,
फिर मंजिल तक पहुचने से तू मजबूर ही रह जाएगा
*
उलझकर जो सुलझ जाएगा ,
उसपे कहा गांठे गमो की रह जाएगी
*
मन जितना महका करता है,
उतना खुशबूदार जीवन हो जाया करता है
*
जिंदगी हसने के लिए मिलती है ,
और इन्सान है कि रोने में निकाले जा रहा है
*
जिसका मन साफ़ रहा करता है ,
उसपर कहा धब्बे गमो के लगा करते है
*
बेजोड़ इरादे जहा रहा करते है ,
वहा कहा गांठे जीत पे लगा करती है
*
मन जितना सींचा जाएगा ,
उतना उसमे खुशियों की पैदावार हुआ करेगी
**
तंग करना अगर जिंदगी के हाथ में है ,
तो खुश रहना हमारे और आपके हाथ में है
**
ये जो मन की मासूमियत होती है ,
इससे ही जिंदगी की मायूसियत निकला करती है
*
मन की सडक जितनी पक्की रहेगी ,
उतना जिंदगी की गाडी रफ्तार से दौड़ा करेगी
*
मुसकुराहट का गहना जितना पहनकर रखोगे ,
उतना जिंदगी खूबसूरत बनती चली जाएगी
*
जितना शुक्र आज का करते जाओगे ,
उतना कल में जिंदगी दिखाई देगी
**
हँसकर जब जिंदगी के ज़ख्म क़ुबूल हो जाते है ,
फिर वहा कांटे भी फूल हो जाते है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Hindi Thoughts का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Hindi Thoughts पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Hindi Thoughts पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-