नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Hindi Thoughts का एक बहुत ही नया कलेक्शन , जिसे पढ़कर आपको ज़िंदगी जीने की प्रेरणा मिल जाएगी और भटकती ज़िंदगी को एक दिशा मिल जाएगी। ज़िंदगी फूल भी देती है , ज़िंदगी काँटा भी देती है अब ये आपके हाथ में है आप कितना इसकी स्थ्तियों को क़ुबूल करते है और हमेशा हसकर ज़िंदगी में आगे बढ़ते है। यही बाते Motivational Hindi Thoughts की ये पोस्ट बताती है कि जीवन अपना रंग बदलता रहता है और दुखी वही होता जो एक रंग में रंगा रहता है।
आप Motivational Hindi Thoughts कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
motivational thoughts in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
मुश्किलें देना जिंदगी
का काम है ,
उसमे से निकलने में आपको
माहिर होना है
**
खुशिया कही जाया ना करती
है ,
हम ही आदत से मजबूर आँख
मूँद कर लिया करते है
**
मन की शान्ति लगती है ,
तभी बेचैनिया जिंदगी में
से निकलती है
*
जब हम चलने लग जाते है
,
रास्ते खुद ब खुद अपने
दोस्त बन जाते है
*
जितना हाथ में हिम्मते
आती है ,
उतना ही मुट्ठी में जिंदगी
आती है
*
वही करे जो आपको सही लगे
,
ना की वो जो ज़माना को सही
लगे
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Suvichar in Hindi
Motivational Hindi Thought
हार वो सबक है ,
जो हमे जीत की ओर बढाता
है
**
इम्तिहानो की तैय्यारी
जब तक हुआ ना करती है ,
कहा मुश्किल जिंदगी आसान
हुआ करती है
**
मुश्किलें तो आती जाती
रहती है ,
आप क्यू मिलना मुस्कुराहटो
से छोड़ देते है
*
सफर करने का मज़ा आना चाहिए
,
फिर जिंदगी के कांटे क्या
और फूल क्या
*
मन का जायका अच्छा होना
चाहिए ,
फिर स्वाद जिंदगी में आना
ही आना है
*
मुस्कुराने के मौके हजार
है ,
हम जितना गिनेंगे उतना
हाथ से गवाते जाएँगे
*
खुशियों का अपना कोई ठिकाना
ना होता है ,
बस वहा मिल जाया करती है
जहा इन्सान की जीने की चाह होती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Aaj ka Motivational Vichar
Best Motivational Thoughts in Hindi
वक़्त जब तक अडंगी ना लगाता है ,
कहा रफ्तार हमारे आपके
कदमो की बढाता है
खुद को खगालने में वक़्त
जितना लगाओगे ,
उतना खुशिया बाहर निकलती
जाएंगी
हौसलों की नाव पे सवार
हो जाओगे ,
मुश्किलों की मंझदार फिर
कभी ना डूबा पाएगी
कसक जहा जीने की रहा करती
है ,
वहा ना कसर जीने में रहा
करती है
मुश्किलों को लांघकर ही
, हिम्मते मिलती है
जिंदगी को खुलकर जीने से
ही , खामखा की हसरते मिटती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life suvichar in Hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
इरादे जब तक साथ रहेंगे
,
पीछा ना मुसीबते कर पाएंगी
*
धोखा जिंदगी ना देती है
,
हम ही उससे ज्यादा उमीदे
लगाकर,
उसे मौका दे दिया करते
है
*
रास्ते ढूंढने से मिल ही
जाते है ,
गुमराह हम ही चलने से हो
जाते है
*
मायने मन की गहराई होती
है ,
ना की जिंदगी की लम्बाई
होती है
*
मुश्किलों का वजन इतना
भी ना हुआ करता है ,
कि वजन आपकी खुशियों पे
पड़ जाए
**
खुद की कीमत जब समझ जाओगे
,
देखना कोयले से हीरे हो
जाओगे
Motivational Hindi Quotes
दर्द को भी दर्द हो जाता है ,
जब हम बुरे वक्त में मुस्कुराना
सीख जाते है
खुद को टूटने से जितना
बचा लोगे ,
उतना ज़माने के हाथ का खिलौना
ना होना पड़ेगा
चिंता जब तक ज्मीन्वालो
की रहेगी ,
ज़ाहिर है चिंतन उपरवाले
का ना हो सकेगा
रब जो करता है अच्छा करता
है ,
हमारा ही गलत नजरिया उसके
फैसलों पे शक करता है
जो खुदा का हो रहा है ,
उसे क्या मतलब कि जमाना
क्या कह रहा है
जितना आँखों पे भक्ति का
चश्मा रहेगा ,
उतना खुशियों को देखने
में मुश्किल ना रहेगी
वक़्त है कि निगले जा रहा
है .
फिर भी इन्सान अपने चलने
से ना सम्भल पा रहा है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational lines in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
हर समा के लिए जब तैयार
रहोगे ,
फिर कोई भी समा आपको रुला
ना सकता है
**
रास्तो की भी एक खूबी होती
है ,
चलने वाले इन्सान को भी
दौड़ना सिखा देते है
*
जब तक दीया हौसलों का जलता
ना रहता है ,
मुश्किलों का पहरा लगा
ही रहता है
*
जब तक मुश्किलें सामने
ना होगी
फिर खुशिया कैसे आएंगी
,
ये जिंदगी उतना चलना सीखेंगी
जितना मोड़ो से गुजरती जाएगी
*
मुश्किलों की दखलंदाजी
होती है ,
तब जाके जिंदगी में हिम्मते
शामिल हुआ करती है
*
जो खुद के भरोसे हो जाते
है ,
खुदा भी उनका साथ दिया
करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Hindi Thought
कदम जितना आगे बढ़ते जाएँगे
,
उतना हार पीछे हटती जाएगी
जिंदगी कभी फूल कभी काँटा
होती है ,
कभी बेसबब आंधी तो कभी
हल्का झोंका हुआ करती है
जहा चलने के इरादे होते
है ,
वहा नाकामिया साथ चलकर
भी पीछे हो जाती है
वक़्त सबके पास बराबर है
,
फर्क ये है कि हम उसका
इस्तेमाल कैसे करते है
जो बहते आंसुओ में खुशिया
ढूंढ लेते है ,
उनका अच्छा वक़्त कभी ना
मिटा करता है
अभी के वक़्त को इतना
अपना बनाना है ,
कि कल में जीने का ख्याल ही ना आये
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational quotation in hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
जिंदगी जितना मुश्किलों
से होकर गुज़रा करती है ,
उतना ही उसमे खुशिया ठहरा
करती है
संघर्ष से अगर घबराओगे
,
फिर रास्तो का हाथ थाम
आगे कैसे बढ़ पाओगे
जिंदगी जीने के लिए मिलती
है ,
हम और आप सोचने में निकाल
देते है
मेहनत जहा लगातार हुआ करती
है ,
वहा नाकामियों की एक दिन
हार हुआ करती है
*
कल की सुबह उन्हें ही तडपाया
करती है ,
जिन्हें आज में जीना भारी
लगा करता है
लम्हे चाहे कम ही क्यू
ना हो ,
मगर कमी जीने के ज़ज्बे
में ना हो
ये भी ज़रूर पढ़े : Success Motivational Shayari
Motivational Thoughts for Students in Hindi
हमारे हौसलों के पंख जब
तक ज़माने से बंधे रहेंगे ,
ज़ाहिर है सपनो की उड़ान
में फर्क पड़ेगा
**
जहा जीने का उत्साह हुआ
करता है ,
वहा राह कांटो की भी फूल
हो जाया करती है
*
जिंदगी हमे वो सब देती
है , जो हमारी जरूरत है
शिकवा तो जिंदगी से ,हमारी
ख्वाहिशो का चलता रहता है
*
उन्हें रौशनी भी चुभा करती
है ,
आँखों में जिनके अँधेरे
रहा करते है
*
ये जो जिंदगी की बनावट
होती है ,
मोड़ो से गुजरकर ही रास्ता
दिखाया करती है
*
जो एक दिशा में आगे चलते
है ,
वो कभी भटका ना करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : प्रेरणादायक पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी
Motivational Hindi Quotes
तू शाम की तैय्यारी में है ,
तभी तेरी सहर भारी में
है
मुश्किलें कठोर जरूर होती
है ,
मगर हमे अंदर से मजबूत
कर दिया करती है
माना की जिंदगी आसान ना
होती है ,
**
अगर आंधिया मुश्किलों की
है
तो बरसात हौसलों की कर
दीजिये ,
अगर आंधिया खुशियों की
है
तो उजड़ने से बचे रह लीजिये
जिनके इरादों में जान होती
है ,
उनकी ही आसमान में सफल
उड़ान होती है
कदम जब चलना सीख जाते है
,
फिर उन्हें रुकना थकान
लगने लगती है
कभी बदलती है जिंदगी कभी
एक जैसी रहा करती है ,
कभी सहारा देती है जिंदगी
तो कभी बेसहारा कर दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Hindi Thoughts
जो खुद की चमक से चमका करते है ,
उन्हें जिंदगी के साए ना ढक पाते है
*
मन की नीव जब पक्की हो जाती है ,
ईमारत जिंदगी की बड़े आराम से खड़ी हुआ करती है
*
कंजूसी मुस्कुराने में होती रहेगी ,
ज़ाहिर है मुश्किलों में जीना मुश्किल हो जाएगा
*
जो मांगने वाले हाथ बढ़ाएंगे ,
उन्हें जिंदगी कुछ ना देगी
जो देने वाले हाथ बढ़ाएंगे
जिंदगी उनकी झोली भर देगी
*
गमो से निकलने का एक ही हल है ,
चलते जाओ बस इसीमे जीवन सफल है
*
होठो पे जो हंसी रख लेते है ,
उनकी आंखे भी हर वक़्त में मुस्कुराया करती है
**
हम सब कुछ होने को जिंदगी समझ लेते है ,
मगर जिंदगी कहती है
कि कुछ ना होकर भी
मुस्कुराना ,जिंदगी है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Zindagi Shayari in Hindi
Motivational Hindi Thought
सुख के बाद दुःख , दुःख के बाद सुख चलता रहता है
तेरे हौसलों का दीया क्यू वक़्त के साये से डरा करता है
*
बातचीत जितना खुद से होती रहती है ,
उतना तालमेल जिंदगी से बैठा करता है
*
पल पल निकले जा रहा है ,
फिर भी जीने की बजाय
इन्सान कल की सोचे जा रहा है
*
जिसके हाथो में हिम्मते होती है ,
वहा मुसीबते मुट्ठी में होती है
Best Motivational Thoughts in Hindi
जीवन वो त्यौहार है ,
जिसे जितना उमंग से मनाया जाएगा
उतना रंग खुशियों के बिखर पाएँगे
जिंदगी चाहे कितनी ही क्यू ना परेशान करे ,
आप कंजूसी ना बिलकुल भी मुस्कुराने में करे
जब सोचने का तरीका बदल जाता है ,
जीवन बुरे वक़्त में भी अच्छा नजर आता है
खुशियों की किताब कभी भरती नहीं है ,
हम जितना हंसा करते है उतना वो खाली हो जाती है
मन की मायूसियत लगती है ,
तब जाके मासूमियत जिंदगी में से निकलती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Suvichar in Hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
वो करो जो तुम्हारा मन चाहता है ,
ना कि वो जो जमाना चाहता है
*
रास्ते कामयाबी के कभी बंद ना होते है ,
कदम हम ही आगे बढाना बंद कर दिया करते है
*
सच बोलने की हिम्मत कहा हर किसी में होती है ,
और झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है
*
कभी कडवी पडती है जिंदगी कभी मिठास भरा करती है ,
कभी खुश रहा करती है जिंदगी तो कभी नाराज़ हुआ करती है
**
जिंदगी का तोहफा हर किसी के नसीब में आता है ,
मगर उसे कैसे जीना है कहा हर कोई सीख पाता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Aaj ka Motivational Vichar
Motivational Hindi Quotes
बस इच्छाए निकलने में देर हो जाती है ,
तभी जिंदगी में जिंदगी ना नजर आती है
वो जो कोशिशो से डर जाते है ,
उनके ही अँधेरे ना सवेरे हो पाते है
जितना आसान ज़माने से हारना है ,
बस उतना ही मुश्किल खुद को जीतना है
मेहनत से बढ़कर कुछ ना होता है ,
फिर भी हम किस्मत का वजन ज्यादा समझ लिया करते है
जिंदगी जितना हसकर निकला करती है ,
उतना ख़ूबसूरती से निकला करती है
अपनी ऊँगली पे जिंदगी रखोगे ,
तभी आपकी खुशिया आपकी मुट्ठी में रहेंगी
ये भी ज़रूर पढ़े : Life suvichar in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
पंखो को खोलकर ही आसमान मिला
करता है ,
संघर्ष से गुजरकर ही कोई शक्स महान बना करता है
*
इच्छाए अगर हज़ार है ,
तो जीना बड़ा मुश्किल है
*
जो खुदसे खुश रहा करते है ,
उनका मुश्किलें भी कुछ ना बिगाड़ा करती है
*
मन की शांति लगती है ,
तब जाके बेचैनिया जिंदगी की निकला करती है
*
फक्र से जीने की जहा ख्वाहिश होती है ,
वहा मुश्किलें भी मुस्कुराया करती है
*
अगर मगर में क्या रखा है ,
रास्ता सामने है सोचने में क्या रखा है
**
जिंदगी जितना खुद के भरोसे जी जाती है ,
उतना ही कदमो को काबिल बनाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Hindi Thought
आईने सी जिंदगी है ,
और हम है कि कांच हुए जा रहे है
हिम्मतो की जब अदालत चला करती है ,
मुसीबते है कि कटघरे में हुआ करती है
हम जितना सीमित हो जाएँगे ,
उतना अपने अंदर की ना ताकत जान पाएँगे
अँधेरे भी उन्हें ही जकड़ा करते है ,
रोशन जो अंदर से हुआ करते है
जिंदगी खुश रहने का नाम है ,
ना की खुश दिखने का नाम है
जो मेहनत से दगा ना करते है ,
उन्हें मंजिले भी धोखा ना दिया करती है
उमीदे जब साथ हो जाती है ,
उदासिया अपने आप साथ छोड़ जाती है
जो खुदके रंग में रंग जाते है,
उनके लिए ज़माना बेरंग हो जाता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational lines in Hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
जोर जब हिम्मतो का चला करता है ,
मुश्किल वक़्त का जरा भी पता ना चला करता है
जिंदगी जो हसकर निकला करती है ,
वहा लाख मुश्किलें भी अडंगीया ना लगा पाती है
ये जो सपनो की सुस्तिया होती है ,
कदमो की रफ्तार से छूट जाया करती है
गलती करना गलत नहीं है ,
गलत है गलती से डर जाना है
ये जो जिंदगी के इम्तिहान होते है ,
जब तक जिंदगी में आया ना करते है
जिंदगी को भी जिंदगी ना बना पाया करते है
अकेले चलने का जहा हौसला हुआ करता है ,
वहा ना फासला जिंदगी से रहा करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
![]() |
जब तक कलम मेहनत की ना चला
करती है ,
किस्मत के पन्ने कोरे ही रहा करते है
**
ये जो हौसलों की जड़े होती है ,
जितनी पक्की होती है
उतना पेड़ खुशियों का खिलखिलाया करता है
*
वो अँधेरे भी उजाले हो जाते है ,
जहा जीया दिमाग की जगह दिल से जाता है
*
अंदर ही जब जमाना रहेगा ,
ज़ाहिर है सफर जिंदगी का सुहाना ना रहेगा
*
मन की जितनी गहराइया होती है ,
उतना गम डूब जाता है
*
ये जो वक़्त की चाल होती है ,
हमे बड़े अच्छे से चलना सिखा दिया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational quotation in hindi
Motivational Hindi Quotes
खुशियों का खजाना हर जगह बिखरा
हुआ है ,
नजर हमारी ही एक जगह गमो पे टिक जाती है
जिंदगी खुश रहने का नाम है ,
ना कि खुश दिखने का नाम है
चलने से रास्ते मिल जाते है ,
रुकने से तो खामखा खुशियों से फासले मिट जाते है
सुकून बस मन के अंदर है ,
जमाने के अंदर तो बस बेचैनिया है
भीड़ ये जो मन की हुआ करती है ,
यही हमे जिंदगी में अकेला कर दिया करती है
जहा मुस्कुराने की आदत होती है ,
वहा मुश्किलें भी हंसा करती है
कल की तैय्यारी करना
समझदारी है ,
मगर आज को भूल जाना नादानी है
ये जो वक़्त के गड्ढे हुआ करते है ,
हमे रुकाया करते है तभी चलाया करते है
कल का पछतावा करने से बेहतर है ,
आज को बेहतर तरीके से जी लिया जाये
ये जो मुश्किलों की बरसात होती है ,
हमे हिम्मत देने का काम किया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Success Motivational Shayari
खुशियों के महल तब तक खड़े नहीं हो सकते है ,
जब तक नीव मन की पक्की ना होती है
Motivational Hindi Thoughts
संघर्ष वो कुल्हाड़ी है ,
जो हमे पत्थर से मूर्ती में बदल दिया करता है
*
जहा जीना बरकरार रहता है ,
वहा गमो का जोर ना चल पाया करता है
*
उमीदे जब तक साथ है ,
कोई गम ऊँगली ना उठा सकता है
*
सपने भी उनके ही सच हुआ करते है ,
जो मेहनत को हार से बढके देखा करते है
**
जो ठोकर से सीखता है ,
उसे कहा कोई ठोकर गिराया करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : प्रेरणादायक पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी
Motivational Hindi Thought
हौसलो का दीया जब जला करता है ,
अँधेरे गमो के सायो के ना तडपाया करते है
बूँद सी जिंदगी है ,
और इन्सान है कि अभिमान समन्दर सा लिए बैठा है
जहा जीने के इरादे होते है ,
वहा धूप भी छाव हो जाती है
ये जो वक़्त की आंधिया हुआ करती है ,
जब तक उजाड़ा ना करती है
कहा फिर बसाया करती है
मन में जब तक ज़माने की बाते चलती रहेंगी ,
कहा और कैसे फिर जिंदगी आगे बढा करेगी
ये भी ज़रूर पढ़े : motivation shayari in hindi
Best Motivational Thoughts in Hindi
जो आज में जी रहा है ,
उसका जीवन ना नाराज़ हो रहा है
गांठे जब मन की खुल जाती है ,
खुशिया है कि पंख फैलाती है
ये जो मन की जागीर हुआ करती है ,
यही हमे खुशियों से मालामाल किया करती है
जो जिंदगी के बदलावों से दूर रहते है ,
वो कभी जिंदगी जी ही ना पाया करते है
जिंदगी अगर दर्द देती है ,
तो दर्द में भी तो जिंदगी होती है
वो जो चलना सीख जाते है ,
आज नहीं तो कल वो मंजिलो के हो जाते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Zindagi Shayari in Hindi
Motivational Thoughts for Students in Hindi
साथ खुद के हो जाना है ,
जमाने का तो खुदा से भी बैर पुराना है
हम जितना शुन्य हो जाएँगे ,
उतना ही कीमती हो जाएँगे
किसी का सहारा लेना उतना ही अच्छा है ,
कि किसी से हाथ लाचारी ना लगे
जहा चलने की आदत होती है ,
वहा ठोकर भी रफ्तार बढ़ाया करती है
सांसो का कोई इतवार ना होता है ,
ना जाने हम क्यू जीने से छुट्टी ले लिया करते है
खुशिया कभी खत्म ना हुआ करती है ,
मुस्कुराना हम ही बंद कर दिया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Hindi Motivational Thought
Motivational Hindi Quotes
वो जो ठोकर से डरा ना करते है ,
उनके कदम बड़ी जल्दी मंजिल तक पहुच जाया करते है
ये जो हमारे अंदर का तूफ़ान होता है ,
यही हमारी खुशियों को उजाड़ा करता है
आज कांटे है कल फूल खिल जाएँगे ,
आज दल्दले है कल रास्ते मिल जाएँगे
जिस दिल में कुछ ना रहा करता है ,
वो बड़ा दिल करके जीया करता है
जिन गलियों मे से मुश्किलें निकला करती है ,
उन्ही गलियों में से हिम्मते निकला करती है
जब उपरवाला साथ दे रहा है ,
फिर क्या फर्क कि जमाना क्या कह रहा है
मन जो भक्ति में रम जाता है ,
वहा आकर खुशिया थम जाती है
मुसाफिर को कहा कोई थकान हुआ करती है
वो हमेशा चला करते है कदमो में जिनके जान हुआ करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Suvichar in Hindi
रब का दिया कभी कम ना होता है ,
हमारी कम संतुष्टि ही उसके दीये पे शक करती है
तुम्हे तुम हो जाना है ,
क्यूंकि पहचान जमाने की आज तक कोई ना कर पाया है
Motivational Hindi Thoughts
जिंदगी एक परीक्षा है ,
जो देता जाएगा वो काबिल होता जाएगा
*
माना की जिंदगी की कहानी लिखी हुई है ,
मगर हमे कलम चलानी भी आनी चाहिए
*
मुश्किलें अगर दरिया है ,
तो उन्हें पार करने का हौसला ही जरिया है
*
जिंदगी जितना हमे सिखाया करती है ,
उतना ही हम भूल जाया करते है
*
ये जो मुश्किलों की घडिया होती है,
जिंदगी में आनी बहुत जरूरी होती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Aaj ka Motivational Vichar
*
जिंदगी हसीन है ,
अगर औरो से ज्यादा खुद पर यकीन है
**
इंतजार जिंदगी ना कराया करती है ,
हमारे ही कदम चलते चलते भटक जाया करते है
*
जो हीरा है वो धूप में भी काला ना होगा ,
जो कोयला है वो कभी चमक ना सकेगा
*
तसल्लिया खुद की लगती है ,
तब जाके जिंदगी की तकलीफ मिटती है
*
जहा हिम्मते संग हो जाती है ,
वहा मुश्किलें पीछा करना बंद कर दिया करती है
*
थोडा काबिल, थोडा आजमाती है जिंदगी
थोडा रुलाती है , तो थोडा हंसाती है जिंदगी
*
ये जो किस्मत के पन्ने होते है ,
मेहनत की कलम से ही भरा करते है
*
जिंदगी तो रंगीन ही होती है ,
कालिख हमारे ही मन में होती है
*
जो कमजोर होगा उसपे आंधियो का असर होगा ,
जो मजबूत होगा उसका तूफ़ान भी कुछ ना बिगाड़ पाएँगे
*
ये जो मन के जुड़ाव होते है ,
यही हमे खुशियों से जुड़ने ना दिया करते है
*
ये जो मन के गड्ढे होते है ,
यही अडंगी खुशियों में लगाया करते है
Motivational Hindi Thought
जिंदगी बेमिसाल है ,
अगर जीने का ज़ज्बा कमाल है
जहा संतुष्टि होती है ,
वहा जिंदगी से शिकायते ना होती है
जो दर्द में भी मुस्कुराते है ,
उन्हें दर्द भी हिम्मत दिया करते है
कोना कोना मन का साफ़ करना पड़ता है ,
तब जाके नजर कोने कोने में खुशिया आया करती है
मुट्ठी में जो अपना आज रखते है ,
उन्हें जिंदगी कभी ना नाराज़ किया करती है
बेवजह खुश रहना सीख जाओगे ,
जिंदगी है कि रुलाना छोड़ देगी
जरूरते पूरी हो सकती है ,
मगर ख्वाहिशो का साहब कोई अंत नहीं है
जितना हसकरके जिंदगी निकलती है ,
उतना उसकी कीमत बढा करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Life suvichar in Hindi
हमे मजबूत बनना है ,
ना की जिंदगी से मजबूर बनना है
आज कोशिशे है कल अंजाम होगा ,
आज मेहनत है कल मुकाम होगा
इम्तिहानो के ये जो साये होते है ,
यही हमारी काबिलियत को उजाले में लाया करते है
मुश्किल दिन तो आते रहते है ,
जीने के हौसले आपके कहा चले जाते है
*
झाड़ू जब मन पे चला करती है ,
गंदगी सारी जिंदगी की निकाल देती है
सुकून बस मन के अंदर है ,
जीवन के अंदर तो बस वहम है
जहा इच्छाए हार जाती है ,
वहा जीत जिंदगी की हो जाती है
खुशियों का कोई ठिकाना ना होता है ,
हमारे पास ही उसे देखने का नजराना ना होता है
जब जब अदालत जमीनवालो की चलेगी ,
ज़ाहिर है वकालत खुदा पर होती रहेगी
ये जो जिंदगी के मौसम होते है ,
पतझड़ से बसंत , बसंत से पतझड़ होते रहा करते है
राहे जिंदगी की आसान ही हुआ करती है ,
हमारी ही मन की चालाकिया ,ना नादान हुआ करती है
ध्यान जितना कल में लगा रहेगा,
उतना अभी के पल में ना रहेगा
आँखे जो मुश्किलों से मिलाते है ,
उनकी हिम्मते आँख ना चुराया करती है
हर समस्या का एक दिन समाधान मिल जाएगा ,
आज जो जीवन है कल वो आसान बन जाएगा
ये भी ज़रूर पढ़े : Life suvichar in Hindi
ये भी ज़रूर पढ़े :
motivational thoughts in Hindi