नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Hindi Quotes का एक बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन, जो कि आपको मुश्किलों में भी जीने की प्रेरणा देगा और हर हाल को हसंकर जीना सिखाएगा। कोशिशे जब लगातार की जाती है तभी हमे ख़ुशी और कामयाबी दोनों मिला करती है , बस ज़रूरत है तो इस बात को समझने की , कि ज़िंदगी की हर स्थिति में मुस्कुराने का दम रखना है , जहा समा कैसा भी हो उसमे ख़ुशी से समा जाना है। बस इन्ही बातो को Motivational Hindi Quotes का एकदम नया कलेक्शन बताता है।
आप Motivational Hindi Quotes कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
motivational thoughts in Hindi
Motivational Hindi Quotes
रास्तो के बनना सीख जाओगे ,
देखना मुकाम करीब कुछ दिन
में करीब हो जाएँगे
जिंदगी से मुलाक़ात करने
का नाम ही ,
जिंदगी होता है
बाकी सांसो का क्या है
ये खजाना तो हर किसी के
पास होता है
बुलंद हौसले रास्तो पे
दौडाते है ,
लगातार चलने की कोशिशे
कामयाबी दिलाती है
जब विश्वास का बीज पड़ता
है ,
पेड़ सफलता का हरा भरा होकर
ही निकलता है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Suvichar in Hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
वक़्त जितना हाथ से छूटे
जा रहा है
उतना इंसान अपनी जिंदगी
से रूठे जा रहा है
जिन्हें अपनी जिंदगी में
ख़ुशी दिखाई ना देती है ,
वही खुश रहने का दिखावा
किया करते है
खुद से रिश्ता बनाये रखना
जरूरी है ,
दुनिया रब की ना हो पाई
, फिर हमारी और आपकी क्या होगी
मुश्किलो की बारिश पडती
है ,
तभी तो खुशियों की धूप
निकला करती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Aaj ka Motivational Vichar
Motivational Quotes in Hindi for Success
जिंदगी संघर्ष का नाम है ,
जो समझ जाता है , वो बखूबी
जीना सीख जाता है
ये जो मन की थकान होती
है,
कहा हमे खुशियों के फासले
तय करने दिया करती है
जो रास्तो को अपना मान
बैठे है ,
वो उसके कांटो के भी बन
बैठे है
कल पे पछतावा आगे ना बढने
देगा ,
और आज से मुलाक़ात कभी रुकने
ना देगी
ये भी ज़रूर पढ़े : Life suvichar in Hindi
Best Motivational Hindi Quotes
लापता जब इरादे हो जाते
है ,
पता कहा कामयाबी का नजर
आया करता है
जिंदगी जो हौसलों के भरोसे
चलती है ,
उसके रास्तो को ना अडंगी
मुश्किलों की लगा करती है
चिंतन में जब उपरवाला है
,
फिर क्यू और किस लिए जमाने
की चिंता करना है
हर वक़्त एक जैसा ना होता
है ,
वो खुश रहता है जो एक वक़्त
का ना होता है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivation shayari in hindi
Best Motivational Quotes in Hindi
साथ में जब रब रहता है
,
फिर मुट्ठी में सब रहा
करता है
मंजिल को क्या खबर कि तू
आने वाला है ,
उनके कानो में शोर तब जाएगा
, जब तेरे चलने की आहट आएगी
सफर जिंदगी का उसका सुहाना
हो जाता है ,
जिसका बाहर से मुस्कुराने
की बजाय
अंदर से मुस्कुराना हो
जाता है
बढ़ता वही है जिसके हौसलों
में ताकत होती है ,
कटघरे में उसकी मुश्किलें
आती है
जिसकी हिम्मतो वाली अदालत होती है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational lines in Hindi
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
इंतजार में कल की वही रहा
करता है ,
जिसके पास इंतजाम ना आज
में जीने का रहा करता है
जहा मुस्कुराना अदा है
,
वहा मुश्किलें अलविदा है
उलझ जाओगे तो पंख ,जिंदगी
को ना मिल पाएँगे
मन से हल्के हो जाओगे ,देखना
वजन फिर कोई रख ना पाएगा
कठिनाइयों से गुजरकर ही
हिम्मते मिला करती है ,
गांठे मन की खुलती है
तभी जिंदगी उड़ान भरा करती
है
ये भी ज़रूर पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Hindi Quotes
इम्तिहान जो सबक सिखाया
करते है ,
वो इम्तिहान गुजरने के
बाद
हम क्यू भूल जाया करते
है
*
ये जो मन के जुड़ाव होते
है ,
यही हमे खुशियों से जुड़ने
ना दिया करते है
*
सांसे तो सबके पास है ,
दूर हम और आप जीने के ज़ज्बे
से है
**
जो खुद को बेहतर तरीके
से जानता है ,
उसे कहा जमाने को पढने की जरूरत रह जाती है
ये भी ज़रूर पढ़े : best motivational quotation in hindi
Motivational Quotes in Hindi for Students
दस्तखत खुद के लगा करते
है ,
तब जाके हम जिंदगी के मालिक
बना करते है
आँखों में जो सपने लेकर
चला करते है ,
उनकी पलको पे ना वजन नाकामियों
का रहा करता है
गमो की मिलावट जब तक ना
होती है ,
कहा फिर जिंदगी ज़ायकेदार
होती है
अँधेरे में जैसे जुगनू रोशन रहते है ,
वैसे ही कष्टों के बीच
में आपको खुश रहना है
ये भी ज़रूर पढ़े : Success Motivational Shayari
Motivational Quotes in Hindi for Success
कोशिशे सफलता भी उन्ही
की लाती है ,
जिन्हें कोशशे पहले खुशिया
लाती है
सुकून जितना मन के अंदर
है ,
उतना मन के बाहर कही नहीं
है
बढ़ता वही है , जिसके कदमो
में जान होती है
बिना हौसलों के पर फैलाए
, कहा आसमान में उड़ान होती है
जिन्हें मुस्कुराना आ गया
है ,
उन्हें जिंदगी के हालातो
पे अपनी चलाना आ गया है
ये भी ज़रूर पढ़े : प्रेरणादायक पॉजिटिव थॉट्स इन हिंदी
Best Motivational Hindi Quotes
सफर मज़ेदार तब तक ना होता है ,
जब कदम बेपरवाह चलना ना
सीखते है
आँख जिनकी कल से मिला करती
है ,
उनकी नजरो से अभी का पल
उतर ही जाता है
मुश्किलों के बीच में ऐसे
रहना है ,
जैसे गुलाब कांटो के बीच
में रहा करता है
मन में जिसके कुछ ना रहता
है ,
उसके जीवन में सब कुछ रहा
करता है
ये भी ज़रूर पढ़े : motivation shayari in hindi
Best Motivational Quotes in Hindi
जो खुद के साथ है ,
खुदा भी उनके साथ है
जो अपनी तकदीर लिखना चाहते
है
वो कभी कोशिशो की कलम चलाने
से ना रुका करते है
हर ज़ख्म रुला ही दे ,
ऐसा जरूरी नहीं
कभी कभी जख्म , बड़ी हिम्मत भी दे जाया करते है
ये भी ज़रूर पढ़े : Motivational Zindagi Shayari in Hindi
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
प्रयास करना जरूरी है ,
ना की परिणामो के मिलने
की जरूरत है
मीलो का सफर, छोटे छोटे
कदमो से ही तय होता है
तू जरा सा दुःख मिलने पर
, पूरी जिंदगी को मुश्किल क्यू समझ लेता है
वक़्त सबके पास है ,
मगर उसका इस्तेमाल कैसे
करना है
इससे हर कोई अनजान है
हंसकर जो जिंदगी निकला
करती है ,
वो किसी भी दौलत से बहुत
बड़ी हुआ करती है
कुछ कदम अगर जिंदगी
आगे बढाती है ,
तो कुछ कदम आपको बढाने
है
जो सफर ख़ुशी से तय करता
है
उसके हर रास्ते सुहाने
है
ये भी ज़रूर पढ़े : Hindi Motivational Thought
Motivational Hindi Quotes
खुशिया हर तरफ है ,
हमारी ही नजरे गमो पर है
*
जो मेहनत के दीये में विश्वास
का तेल डालते है ,
नाकामियों की आंधिया भी
फिर उस दीये को बुझा ना सकती है
*
आप खुद एक अच्छी किताब
है ,
जितना पढ़ते जाओगे उतना
ही काबिल होते जाओगे
*
जो संतुष्टि से जी रहा
है ,
उसे ही जीवन भर भर दे रहा
है
Motivational Quotes in Hindi for Students
मिलना बिछड़ना तो चलता रहता
है ,
अब चाहे अच्छे वक़्त से
हो या बुरे वक़्त से हो
*
आदत बनाओ हर हाल में मुस्कुराने
की ,
ना कि कुछ ले लेने पर जिंदगी
पे इलज़ाम लगाने की
*
मेहनत की चाबी घूमती रहनी
चाहिए ,
कामयाबी का दरवाज़ा एक ना
एक दिन खुल ही जाएगा
*
ये जो हमारी जिंदगी की
इच्छाए है ,
बस यही हमारी जिंदगी की
मुश्किलें है
Motivational Quotes in Hindi for Success
अंधेरे भी उजाले हो जाते
है ,
जब दिमाग से जीने वाले
दिल से जीने लग जाते है
जब चाहते मन से निकल जाती
है ,
राहते अपने आप जिंदगी में
आ जाती है
टक्कर जब मुश्किलों की
हिम्मतो से होती है ,
इन्सान को मजबूत बनाकर
ही निकलती है
इतना मत झुको कि खुद का
अपमान हो जाये ,
और इतना भी मत अकडो कि
दूसरो का सम्मान ना हो पाए
ये जो जिंदगी के फलसफे
होते है ,
कभी खिले तो कभी मुरझाये
होते है
Best Motivational Hindi Quotes
जिंदगी मिलना एक किस्मत
की बात है ,
मगर उसे ख़ुशी से जीना एक
हुनर की बात है
बस खुद पर यकीन होना चाहिए
,
फिर जिंदगी की अडंगी क्या
और जमाने की बाते क्या
खुदा जिनके साथ हो गया
है
उन्हें क्या परवाह कि जीवन
का उनसे कैसा व्यवहार हो गया है
शिकायते करना अच्छी बात
है ,
मगर जिंदगी से नहीं ,
अपने ना जीने के ज़ज्बे से
Best Motivational Quotes in Hindi
जीवन भी गले लगाता है ,
जब दोनों हाथ उपरवाले के
सामने खड़े कर दिए जाते है
आज का अँधेरा कल ढल जाएगा
,
तेरा बुझता खुशियों का
दीया
कभी ना कभी तो जल पाएगा
वक़्त की एक अच्छी आदत है
,
जब तक बदला ना करता है
, कहा हमारे अंदर की हिम्मते निकाला करता है
जहा कुछ नया सीखने की चाह
होती है ,
वहा जिंदगी से मिले सबक
बार बार परेशां किया करते है
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
जब हिम्मतो की चलती है
,
मुश्किलों की अडंगी लगनी
बंद हो जाती है
जो हीरा है वहा अँधेरा
ना होता है ,
जो कोयला है
वहा उजाला भी ढक जाया करता
है
कल को किसने देखा है ,फिर
भी आज पर नजर नहीं है
जिंदगी इतना देती है ,
फिर भी कुछ ले लेने पर सब्र नहीं है
Motivational Hindi Quotes
बूँद सा जीवन है ,
मगर अहंकार इन्सान के अंदर
समन्दर सा है
*
कुछ अच्छा याद कर लोगे
,
फिर कुछ बुरा भुलाने में
वक़्त ना लगेगा
**
दिल सबके पास है ,
मगर दिलवाला वही है
जो दिल से जीया करता है
Motivational Quotes in Hindi for Students
Motivational Quotes in Hindi for Students
Motivational Quotes in Hindi for Students
ये जो उम्र के तजुर्बे
है ,
यही जिंदगी की सीख है
*
जरूरत मेहनत की है ,
इन्सान परिणामो को जरूरी
समझ बैठा है
जरूरत जीने की है ,
इन्सान कुछ ना मिलने पर
पलको में नमी कर बैठा है
**
सब अच्छा हो जाता है ,
जब नजरिये पे जमी धूल झड़
जाती है
Motivational Quotes in Hindi for Success
हुनर जीने का आना चाहिए ,
यु जिंदगी को कोसने में
तो हर कोई माहिर है
जहा कभी ना हार मानने की
आदत होती है,
वहा तकदीर टूटी कलम से
भी लिख दी जाती है
उड़ना आसान हो जाता है ,
अगर मन में से जहान निकल
जाता है
थोडा डूबोगे , थोडा तैर
पाओगे
यू मेहनत के दरिये से,
कब तक खुद को दूर करते जाओगे
Best Motivational Hindi Quotes
जिंदगी में सुकून है,
अगर मन में बेचैनियो के
बजाय चैन है
परेशानिया सारी आसान हो
जाती है ,
जब मन की चलाकिया नादानिया
हो जाती है
दर्द की कतार में हर कोई
खड़ा है ,
खुशियों की गलिया ना जाने
क्यू तंग है
ये जो जीवन है ,
कभी दलदल है तो कभी रास्ता
है
Best Motivational Quotes in Hindi
खुद में खुदा है ,
बाहर ढूढना बेवजह है
जितना सरल हो जाओगे ,
उतना जिंदगी की मुश्किलें
हल हो जाएंगी
फर्क इस बात का नहीं है
कि
आपके पास कितना है
फर्क इस बात है कि
जितना है उसमे आप कितना
खुश है
Motivational Success Good Morning Quotes Hindi
कष्टों की इतनी औकात कहा ,
जो जूनून से भिड़ जाए
जहां बाते ही तीर सी हो ,
वहा रिश्ते छलनी हो ही जाते है
कोशिशों के पंख लगेंगे ,
देखना मंज़िल तक उड़ान भरेंगे
Motivational Hindi Quotes
अच्छा वक़्त ज़रूर आएगा ,
मगर अच्छा खासा इंतज़ार करवाएगा
*
ख्वाहिशे इतनी मत पलियेगा ,
कि अपनी नज़रो में आप गरीब दिखे
**
आप खुद पर और खुदा पर भरोसा
नहीं करते ,
तभी तो ज़माने से धोखा खाते है
Motivational Quotes in Hindi for Students
राह में अगर कोई ठोकर आये
तो उसे ठोकर मारकर
आप आगे बढ़ते जाए
*
जो कुछ पाकर जितना ज़्यादा खुश
होता है ,
वो ज़रा सा खोने पर उतना ही रोता
है
**
काम शिद्दत से कीजिये ,
नाम का क्या है वो तो हो ही
जाना है
Motivational Quotes in Hindi for Success
सपनो में इतना भी मत खोना ,
कि ज़िंदगी जीने का होश ही ना
रहे
पल-पल बीता जा रहा है ,
पल-पल भगवान को याद करते रहे।
उजड़ने पर भी जो बसा रहता है ,
वो अपनी ज़िंदगी में टिका रहता
है।
Best Motivational Hindi Quotes
जो खुद से संतुष्ट है ,
बस उनसे ही जिंदगी खुश
है
जिंदगी एक खेल है उसके
लिए ,
जो सुख दुःख में जीने का
माहिर हो गया है
हंसी वो कीमती चीज़ है ,
जो बदलते वक़्त के साथ कभी
बदलनी नहीं चाहिए
Best Motivational Quotes in Hindi
जो होगा उपरवाले की मर्जी
से होगा ,
मगर ये अच्छा नहीं कि हम
कोशिश करना ही बंद कर दे
अगर खुश रहना चाहते हो
,
तो साहब फिर चाहना छोड़ना
पड़ेगा
दूर से तो हर रास्ते बंद
लगते है ,
जैसे जैसे कदम आगे बढ़ते
है , बंद पड़े दरवाजे भी खुलने लगते है
दरवाजे मंजिलो के खुलते
चले जाते है ,
जब मेहनत पे ना जमाने की
बातो की गांठे पड़ा करती है