नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । हम आज आपके लिए लेके आये है Motivational Hindi Quotes का एक बहुत ही नया कलेक्शन , जिसे पढ़कर आपको ज़िंदगी जीने की प्रेरणा मिल जाएगी और भटकती ज़िंदगी को एक दिशा मिल जाएगी। ज़िंदगी फूल भी देती है , ज़िंदगी काँटा भी देती है अब ये आपके हाथ में है आप कितना इसकी स्थ्तियों को क़ुबूल करते है और हमेशा हसकर ज़िंदगी में आगे बढ़ते है। यही बाते Motivational Hindi Quotes की ये पोस्ट बताती है
आप Motivational Hindi Quotes कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
motivational thoughts in Hindi
Motivational Hindi Quotes
कर कोशिश, मुकाम तेरा भी आएगा
जल मेहनत में ,अँधेरा
तेरा भी जाएगा
मन को साहब इतना गहरा
बना लीजिये ,
कि इच्छाए है कि सारी
उसमे डूब जाए
जो हौसला रखा करते है
,
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Motivational Hindi Thoughts
जो बेफिक्र चलते जा
रहे है ,
उनके हालात खुद ब खुद
बदलते जा रहे है
*
ये जो जिंदगी के मोड़
हुआ करते है ,
यही हमे राह खुशियों
की दिखाया करते है
*
फूलो की नरमी हर
किसीको पसंद आ रही है ,
ना जाने हमे कांटो की सख्ती
से क्यु बैर है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational Hindi Status
जो खुद की पहचान कर
लिया करते है ,
वो ना आइना किसी और को
अपना बनाया करते है
जिंदगी एक है ,
इन्सान गवाता ऐसे है
जैसे कि हजारो हो
जहा मन के विचार अच्छे
हुआ करते है ,
वहा जिंदगी की दिशा
अपने आप बदल जाती है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational Hindi Lines
हम जब अपने नजरिये से
चलने जाएँगे ,
रास्ते जिंदगी को अपने
आप मिलने लग जाएँगे
अंतर जिसका कठोर रहा
करता है ,
उसका कहा ठोकर कुछ
बिगाड़ पाया करती है
ये जो जीवन के संघर्ष
है ,
यही जीवन की सफलताए है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivational Hindi Sms
मुश्किलें 4 दिन की मेहमान होती
है ,
हमारी ही नासमझी इन्हें
हमेशा का समझ लिया करती है
बस अंदर से रोशन होने
की देर है ,
फिर अँधेरा कही नजर ना
आएगा
जिंदगी जो सख्त रास्तो
से होकर् गुज़रा करती है ,
उसे ही एक दिन मंजिले
नसीब हुआ करती है
Motivational Hindi Quotes
तलाशिया खुद की जितनी
जारी रखोगे ,
उतना कदमो की थकान
भारी ना लगेगी
जो मेहनत के पक्के हुआ
करते है ,
उनका नाकामिया कुछ ना बिगाड़
पाती है
हसने पे कोई टैक्स ना
हुआ करता है ,
फिर भी ना जाने हमे
हसना क्यु भारी पड़ा करता है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
आज रास्ता बना लिया है
तो कल जरूर उड़ान होगी ,
सफलता साहब कैसे
मिलेगी जब तक कोशिशो पे ना कमान होगी
*
जो जीने के लिए दूसरो की
अनुमति लिया करते है ,
वो कहा अपनी जिंदगी का
हकदार हुआ करते है
**
अंदर जहा सपनो का दीया
जला करता है ,
वहा राते भी दिन हो
जाया करती है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational Hindi Status
फ़िक्र कल की हर कोई कर
रहा है ,
तभी आज को खुलकर जीने
से डर रहा है
*
चार दिन की जिंदगी है
साहब
फिर भी इन्सान को हर
पल भारी पड़ रहा है
**
जो खुद से मुलाक़ात
किया करते है ,
उनसे खुशिया मुलाक़ात
करना ना छोड़ा करती है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Hindi Lines
काँटों की अदा अगर परेशां करना है
,
तो आप क्यु ना पत्थर
माफिक हो जाते है
गलत सुनकर भी जो अच्छा
किया करता है ,
वो कोयला नहीं खरा
सोना हुआ करता है
ये जीवन जितना हाथ से
निकले जा रहा है ,
ना जाने हम उतना क्यु इच्छाओ
को पकड़े जा रहे है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Motivational Hindi Sms
हौसले जहा हार जाया
करते है ,
वहा जीत की जीत होनी
बड़ी मुश्किल हो जाती है
अम्बर में जितने तारे
है ,
बस उतना ही हौसले आपके
और हमारे है
जो खुद की सुना करते
है ,
उनके कान ज़माने की
बातो के लिए पक्के हो जाते है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Motivational Hindi Quotes
कष्टों की अपनी ही एक
अदा हुआ करती है ,
ये देखो सहने वाले पर फ़िदा हो जाया करते है
अपने रंग में जो रंगा
करते है ,
वो बेरंग जमाने के रंग
से हो जाया करते है
हिम्मतो का जहा
बोलबाला रहा करता है ,
वहा तकलीफे खामोश पड़
ही जाती है
करवटे बदलना अगर
जिंदगी का काम हुआ करता है ,
तो चैन से सोना आप
क्यु ना सीखा करते है
ये भी पढ़े : Positive Status in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
गम तब तक ना बुझा करते
है ,
जब तक हौसले ना जला
करते है
*
नजर जो हर परिस्थिति
से मिला लिया करते है ,
खुशिया उन्हें कभी
नज़रंदाज़ ना किया करती है
*
जो खुदा की निगरानी
में रहा करता है,
वो कहा साहव किसी
परेशानी में रहा करता है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational Hindi Status
जो खुद से खुश रहा
करते है ,
वो जिंदगी और जमाने से
उम्मीद करना छोड़ दिया करते है
*
खुशियों का कोई मोल ना
हुआ करता है ,
फिर भी नासमझ इन्सान इच्छाओ
से इन्हें तोला करता है
*
जो खुद के लिए जीया
करते है ,
उनके पास जीने के लिए
कभी वक़्त कम ना पड़ा करता है
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivational Hindi Lines
बेफिक्र दौड़ने का इरादा रखिये ,
देखना मुकाम खुद ब खुद
आपका बन जाएगा
मन की जड़े जितनी पक्की
रहा करती है ,
उतना खुशियों का पौधा खिला करता है
जिंदगी कभी नाराज़ ना
हुआ करती है ,
हम ही उससे बात करना
छोड़ दिया करते है
ये भी पढ़े : life thoughts in hindi
Motivational Hindi Sms
कदम जो चलना सीख जाते है ,
उन्हें फिर रुकना थकान
लगने लगती है
खुद से सम्भलने का
हुनर रख लोगे ,
देखना जमाने के भरोसे
रहना छोड़ दोगे
सामने जिंदगी हुआ करती
है ,
इन्सान है कि फिर भी
कल से नजरे मिलाया करता है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational Hindi Quotes
गांठे जब मन की निकल
जाएंगी ,
देखना उलझी हुई जिंदगी
अपने आप सुलझ जाएगी
जो जीने का शौक रखा
करते है ,
उनके हाथो में जिंदगी
रहा करती है
जो मन के पक्के हो जाते है ,
जिंदगी में उनकी खुशिया भी पक्की हो जाती है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational Hindi Thoughts
कर कोशिश, मुकाम तेरा
भी आएगा
जल मेहनत में ,अँधेरा
तेरा भी जाएगा
*
ये जो वक़्त के तूफ़ान होते
है ,
इनसे ही हमे अपनी हिम्मतो
का वजन पता लगता है
*
पलटकर जो कल को देखा
करते है ,
उन्हें ही अपने आज में
जिंदगी ना नजर आया करती है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Hindi Status
हर कोई अपनी जिंदगी का
कलाकार है ,
अपने हिसाब से बेहतरीन
अदाकार है
*
ये जो वक़्त की चाल
होती है ,
वक़्त वक़्त पर बनती
बिगडती रहा करती है
**
जीवन हमारा है ,
हम जीते ऐसे है
जैसे दूसरे इसके हक़दार
है
ये भी पढ़े : hindi thoughts on life
Motivational Hindi Lines
जो काम का हो जाता है ,
कामयाबी उसकी हो जाती
है
वक़्त का क्या भरोसा कि
कब बदल जाएगा ,
जीवन उसीका है जो वक़्त
से परे जीता जाएगा
हिम्मतो का साथ लगता
है ,
तभी मुश्किलें पीछा
करना छोड़ देती है
कल की याद में आज
बर्बाद हो रहा है ,
जो जीवन आज में ना जीया
जाता है
उसी के साथ खिलवाड़ हो
रहा है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
Motivational Hindi Sms
आँखे जो ख्वाबो से भरी रहती है ,
वहा पलको पे कहा आंसुओ
का वजन रहा करता है
जो सूरज की तरह जलना
सीख जाते है ,
वही सूरज की तरह चमका
करते है
उमीदे जिंदगी में वो
चाबी हुआ करती है ,
जो खुशियों का ताला
खोलने में बड़ा काम आती है
Motivational Hindi Quotes
जो चलना सीख जाते है ,
उन्हें फिर रुकना थकान
लगने लगती है
तू जितना कोशिशो में
उलझा रहेगा ,
उतना कदम कामयाबी के
रास्ते चलना सीख जाएँगे
मुश्किलों के धक्के
लगा करते है ,
तभी हमे रास्ते खुशियों
के मिला करते है
ये भी पढ़े : Success Thought in Hindi
Motivational Hindi Thoughts
वो जो कम में भी खुश रहना जानते
है ,
उन्हें खुदा ज्यादा से
नवाज़ दिया करता है
**
जीने की बस इतनी सी
शर्त हुआ करती है ,
कि खुद से खुश रहना
पहली जरूरत हुआ करती है
*
कोशिशो को जब तक गले
नहीं लगाया जाएगा ,
ज़ाहिर है कामयाबी बाहे
कैसे फैलाएगी
ये भी पढ़े : Thought in Hindi Motivation
Motivational Hindi Status
हंसी जैसा कुछ कीमती ना होता है ,
और हंसी ही देखो मुफ्त
है
*
जो होठो पर मुस्कान लिए
बैठे है ,
वो कहा उम्र की थकान
लिए बैठे है
**
जो खुद से ही परेशान
है ,
वो कैसे खुश होंगे
चाहे जिंदगी उनपर
कितनी ही मेहरबान है
Motivational Hindi Lines
खुश रहने के लिए कोई
कीमत ना लगा करती है ,
ना जाने हम क्यु इसे
इतना महंगा समझ लिया करते है
जूनून एक ऐसी चीज़ होती
है ,
जो मुश्किलों में खुश
रहने के लिए हमे
मजबूर कर दिया करती है
ये जो हमारी इच्छाए
हुआ करती है ,
यही हमे जिंदगी को
जीने ना दिया करती है
ये भी पढ़े : Good Morning Thoughts in Hindi
Motivational Hindi Sms
कसक जहा जीने की रहा
करती है ,
वहा कोई कसर ना जीने
में रहा करती है
जो खुद से प्यार करना
सीख गये है ,
उनकी तकरार जिंदगी से
बंद हो गयी है
वक़्त का इस्तेमाल जो
करना सीख जाएगा ,
उसका वक़्त अपना बनता
चला जाएगा
जो जीने का शौक रखा करते
है ,
वो बदलते वक़्त में भी
बड़े आराम से जी लिया करते है
ये भी पढ़े : Hindi Motivational Shayari
Motivational Hindi Quotes
तुफानो से लड़ने का हुनर आना चाहिए
,
गिरकर सम्भलने का हुनर
आना चाहिए
मंजिल तो एक दिन मिल
ही जाएगी
बेफिक्र चलने का हुनर
आना चाहिए
किस्मत जैसी कोई चीज़
ना हुआ करती है ,
फिर भी इन्सान मेहनत
से ज्यादा किस्मत पे भरोसा किया करता है
जब मन में से मिठास
निकल जाती है ,
तभी बुरा वक़्त कडवा
लगने लग जाता है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Hindi Thoughts
पंख फ़ैलाने से आसमान मिल जाता है
,
दलदल में कदम जमाने से
मुरझाया कमल भी खिल
जाता है
*
जो इरादों के पक्के हो
गये है ,
वहा जीत भी पक्की हो
गयी है
**
हौसले जो बुलंद रहते
है ,
वही एक दिन बुलंदिया छु सकते है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Hindi Status
उन लोगो को पलभर में
नज़रंदाज़ कर देना चाहिए ,
जो बड़े आराम से आपका
सम्मान नज़रंदाज़ कर देते है
*
वक़्त हर किसी के पास होता
है ,
कोई सोना बना लिया
करता है
तो कोई सोने में निकाल
दिया करता है
ये भी पढ़े : motivation shayari in hindi
Motivational Hindi Lines
जिंदगी अगर अकड दिखाती
है ,
तो साहब हमे और आपको
मजबूत ही बनाती है
जो अपनी हंसी के मालिक
होते है ,
उनपर कहा परिस्थितिया
हुकूमत किया करती है
जीवन तुम्हारा है ,
तुम जीते ऐसे हो
जैसे हक़दार जमाना है
ये भी पढ़े : Positive thoughts in hindi
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Hindi Quotes का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Hindi Quotes पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Hindi Quotes पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :
Good morning thoughts in hindi