नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग पे जिसका नाम है shayariKhudSe.in । ज़िंदगी एक दौड़ का नाम है , जितना हम दौड़ते जाएंगे ,उतना फासला ज़िंदगी की खुशियों से कम होता जाएगा। खुश रहने के लिए किसी चीज़ की ज़रूरत ना होती है , बल्कि खुश रहना ही एक ज़रूरत हुआ करती है। बस यही बाते Motivational Hindi Quotes का नया कलेक्शन बखूबी समझाता है। अगर आप पूरी पोस्ट ध्यान से पढ़ते है तो यकीन मानिये कि आपको ज़िंदगी जीने की अद्भुत प्रेरणा मिलेगी।
आप Motivational Hindi Quotes कि पूरी पोस्ट पढ़े और अगर कलेक्शन पसंद आता है तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सांझा करना ना भूले।
हम हर दिन अपने ब्लॉग पे एक नया पोस्ट डालते है , ताकि हमारे विज़िटर्स को पढ़ने के लिए नया कंटेंट मिल सके .आप नीचे दिए गए links पे क्लिक करके हमारी अलग अलग पोस्ट्स पढ़ सकते है या labels पे क्लिक करके पोस्ट्स पे जा सकते है ,धन्यवाद।
ये भी ज़रूर पढ़े :
Motivational Hindi Quotes
चिंतन जिसे भगवान का है ,
उसे कहा चिंता अपनी
जिंदगी की है
वो जो कम में भी
मुस्कुराया करते है ,
उनके पास कहा कोई कमी
रहा करती है
इतना चलो कि थकान ना
हो ,
इतना मत रुको कि कोई
नुकसान हो
सांसो का कोई इतवार ना
हुआ करता है ,
फिर भी हम जीने से
छुट्टी ले लिया करते है
ये भी पढ़े : Motivational Shayari in Hindi
Motivational Hindi Quotes in Hindi
बहाने जो साथ लेकर
चलते है ,
उनकी सफलता कही पीछे
छूट जाती है
*
दोस्ती जमाने से इतना मत
कीजिये ,
कि साथ खुद का ही
छूटने लग जाए
*
जो खुद से प्यार किया
करते है ,
वो खुदा के भी प्यारे
हुआ करते है
**
जिनकी मेहनत का कद
छोटा रहा करता है ,
उन्हें ही आसमान ऊंचा
लगा करता है
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Motivational Hindi Quotes for Students
मुट्ठी में जब तक हार रहेगी ,
जीत बाहे भर कैसे
मिलेंगी
*
जब तक छलांग लम्बी
नहीं लगाई जाएगी ,
ज़ाहिर है नाकामियों की
दलदल में ही पैर धसते रहेंगे
*
मन जितना रब का नाम
लेता रहेगा ,
उतना जमाने के फ़िज़ूल
ख्यालो से दूर रहेगा
**
हिम्मते जब टूट जाती
है ,
तभी जिंदगी चुभने लग
जाती है
ये भी पढ़े : Motivation hindi Status
Motivational Hindi Quotes Images
रास्ते कठिन ना हुआ करते है ,
हमारे ही कदम कमजोर पड़
जाया करते है
**
इस तरह से चलना है कि
कोई गिर ना पाए ,
इस तरह से से उगना है
कि हर दिन में जिंदगी नजर आये
*
बुरे वक़्त से निकलकर
ही
हिम्मते मिला करती है
,
आँखों से आंसू बहते है
तभी खुशिया दिखा करती
है
*
जिन्हें भरोसा रब का
हो गया है ,
उसका अँधेरा भी रोशन
हो गया है
ये भी पढ़े : Motivational Quotations in Hindi
Motivational Hindi Quotes on Life
मन जितना साफ़ रहा करता है ,
उतना कचरा जिंदगी में नजर
आना बंद हो जाता है
**
जो इरादों के पक्के
हुआ करते है ,
उन्हें जिंदगी कोयले
से हीरा बना ही दिया करती है
**
मुश्किलो का स्वाद
चखकर ही
खुशियों का जायका मिला
करता है ,
जब रास्ते अपने है
तू क्यु शिकवा मोड़ो से
किया करता है
**
जो हार ना माना करते
है ,
उनकी ही जीत मुट्ठी
में आ जाया करती
ये भी पढ़े : Motivation hindi Status
Motivational Hindi Quotes
जीवन चार दिन का खेल
हुआ करता है ,
जो खिलाडी हो जाते है वो
तैय्यारी मैदान में जाने की किया करते है
*
जो खुद को पसंद किया
करते है ,
वो रब के पसंदीदा हुआ
करते है
**
मुश्किलों का सफर जब तक होगा नहीं ,
ज़ाहिर है खुशियों तक
पहुचना होगा कैसे
ये भी पढ़े : Best Motivational Lines in Hindi
Motivational Hindi Quotes in Hindi
जो अपनी नजरो में
अच्छा रहा करता है,
उसके लिए कहा मायने
नजरिया ज़माने का रहा करता है
*
हंसकर जो जिंदगी निकला
करती है ,
वो कोयले से हीरा हो
जाया करती है
*
जहा कभी ना हार मानने
वाला ज़ज्बा हुआ करता है ,
वहा जिंदगी हराना छोड़
दिया करती है
**
किश्तों में जो जिंदगी
जीया करते है ,
वो कहा अपनी जिंदगी के
हक़दार हुआ करते है
ये भी पढ़े : Hindi Quotes on Happiness
Motivational Hindi Quotes for Students
जिंदगी इतनी भी
मुश्किल नहीं
कि हम जीना छोड़ दे ,
वो इतना भी रुलाया ना
करती है
कि हम हंसना ही छोड़ दे
*
मुश्किलों की हवा तो
चलती रहती है ,
आपकी हिम्मते क्यु ना
वजनदार रह पाया करती है
*
ख्वाहिशो के पीछे
दौड़ना उतना ही अच्छा है ,
कि खुशिया कही पीछे ना
छूट जाए
*
ये जो जिंदगी के
रास्ते हुआ करते है ,
मोड़ो से गुजरने के बाद
ही मंजिले दिलाया करते है
ये भी पढ़े : Muskurahat Shayari
Motivational Hindi Quotes Images
जो कोशिशो के हो जाया करते है ,
उन्हें कहा मतलब हार
जीत से रहा करता है
**
पास जिसके भक्ति है ,
बस उसके ही पास खुशिया
है
*
जो पत्थर से सख्त हो जाते
है ,
उन्हें कहा कोई
मुश्किलों का तूफ़ान चीर पाता है
*
हौसले जिनके छोटे हो
जाते है ,
उन्हें ही नाकामिया
बड़ी नजर आया करती है
ये भी पढ़े : zindagi par shayari
Motivational Hindi Quotes on Life
छोटे छोटे कदम ही, कामयाबी
दिलाया करते है
ये वक़्त वक़्त के मोड़
ही, रास्ते बनाया करते है
**
जैसे जिंदगी में
इम्तिहान हुआ करते है ,
वैसे ही इम्तिहानो में
जिंदगी हुआ करती है
**
दीया जब तक हिम्मतो का
नहीं जलेगा ,
अँधेरा कैसे मुश्किलों
का मिट सकेगा
*
अदालत उस रब की हुआ
करती है ,
फिर भी वकालत जमानेवाले
किया करते है
Motivational Hindi Quotes
भरोसा हम किस्मत पे कर लिया करते
है ,
तभी धोखा मेहनत से खा
जाते है
**
कष्टों में इतनी ताकत
हुआ करती है ,
कि फूल सी हस्ती को भी
पत्थर बना दिया करती है
*
जो सहना सीख जाते है ,
उन्हें कहा मुश्किलों
के बीच में रहना
कठोर लगा करता है
*
जितना जिंदगी चार दिन
की है ,
उतना इन्सान जीने के
लिए चार बार सोचा करता है
*
जो अपने कदमो पे यकीन
किया करते है ,
उन्हें जमाने की अडंगी
कहा सताया करती है
Motivational Hindi Quotes in Hindi
जिस मन में रब है ,
वहा कुछ ना होते हुए
भी सब है
**
उठना ऐसे है कि
बुलंदिया फ़क्र करे ,
सो ऐसे जाना है कि कोई
फ़िक्र ना रहे
**
जहा ख्वाहिशे बढ़ जाया
करती है ,
वहा खुशियों का कम
होना ज़ाहिर है
*
मन के अँधेरे तब तक ना
मिटा करते है ,
जब तक चिराग भक्ति के
ना जला करते है
**
चलते चलते ही मंज़र नजर
आएगा ,
ये हार का अँधेरा ही
एक दिन जीत का सवेरा बन जाएगा
Motivational Hindi Quotes for Students
मन के धागे जब तक
जमाने से बंधा रहा करते है ,
गांठे है कि खुशियों
पे पड़नी तय है
*
जिसके पास धैर्य है ,
ज़ाहिर है उसके पास
खुशिया है
**
जीवन तो हल्का ही है ,
वजन तो हमारी नासमझी
का है
Motivational Hindi Quotes Images
ठोकर को भी ठोकर लग जाती है ,
जब कदम फूल से पत्थर
हो जाते है
**
जो अपने मन के मालिक
हो जाते है ,
उनपर कहा मुश्किलें
राज़ किया करती है
*
कोशिशो के बीज में जब
तक सब्र का पानी नहीं पड़ेगा ,
ज़ाहिर है सफलता की फसल
कैसे खड़ी हो सकेगी
**
मुस्कुराना वो अच्छी
आदत है ,
जो बुरे वक़्त को भी खुशनुमा कर दिया करती है
**
जहा जीतने की उमंग रहा
करती है ,
वहा हार कहा उदास कर
पाती है
Motivational Hindi Quotes on Life
करवट लेना अगर जिंदगी
का काम है ,
तो सब भुलाकर चैन से
सोना आपका काम है
*
जो तूफ़ान हुआ करते है
,
उन्हें कहा डर आंधियो
का रहा करता है
**
जो पत्थर हुआ करते है
उन्हें कहा मुश्किलों
का काँटा चुभा करता है
*
जो जीतने की नीयत रखा
करते है ,
वो मेहनत से अपनी
नीयति बदल दिया करते है
**
जिंदगी तो चार दिन की
ही होती है ,
हमारी ही ना जीने की
इच्छा इसे लम्बा कर दिया करती है
Motivational Hindi Quotes
कीचड़ में जैसे कमल खिला करते है ,
वैसे ही हार के अंधेरो
में ही
जीत के दीये जला करते
है
*
मन जिसका सरल हो गया
है ,
उसकी जिंदगी पे से गांठे
मुश्किलों की निकल गयी है
*
इरादों की जहा नीव
पक्की हुआ करती है ,
वहा ख्वाबो के महल बड़े
आराम से खड़े रहा करते है
**
कैची जब तक इच्छाओ पे
नहीं चलेगी ,
ज़ाहिर है कैची खुशियों पे चलती रहेगी
**
खुशियों का कोई अंत ना
हुआ करता है ,
मुस्कुराना हम ही बंद
कर दिया करते है
Motivational Hindi Quotes in Hindi
हौसला जिनका साथ दिया
करते है ,
वहा गम पीछा करना छोड़
दिया करते है
*
हर किसी की नजर कल पे
टिकी हुई है ,
तभी ये पल अनदेखा हो
रहा है
*
ये जो मन की भीडभाड है
,
इससे ही इन्सान जिंदगी
में अकेला हो गया है
**
जहा ना जीने के बहाने
हुआ करते है ,
वही जिंदगी में जिंदगी
नजर ना आया करती है
Motivational Hindi Quotes for Students
कभी हंसाती है जिंदगी
तो कभी रुलाया करती है
,
कभी आँख मिलाती है
जिंदगी
तो कभी आँख चुराया
करती है
*
जो खुदा सबके अंदर है
,
इन्सान है कि उसे ही
बाहर तलाशा करता है
*
मुट्ठी में जिनके
इच्छाए रहा करती है ,
हाथ से उनके जिंदगी
छूट जाया करती है
*
रख हिम्मत वक़्त तेरा
भी आएगा ,
कदम आगे बढ़ा , फासला
मंजिलो से घटता चला जाएगा
*
जो हिम्मतो की नाव पे
सवार रहा करते है ,
उन्हें कहा मुश्किलों
का दरिया डुबाया करता है
Motivational Hindi Quotes Images
जैसे बेफिक्र सांसे चल रही है ,
वैसे बेफिक्र हम और आप क्यु ना जी रहे है
**
मुश्किलों की आंधियो
के बाद ही
अच्छे वक़्त की हवा आया
करती है ,
मन की जड़े जब तक पक्की
ना होती है
कहा खेती खुशियों की
लहलहाया करती है
Motivational Hindi Quotes on Life
माना की बुलंदिया ऊंची है ,
मगर तुम्हारे हौसले कहा भी छोटे है
*
हर जगह भगवान है ,
जो ढूंढा करता है बस
वही परेशां है
**
जहा अरमानो के साए हुआ
करते है ,
वही खुशिया ढक जाया
करती है
Motivational Hindi Quotes
जब रब ने जिंदगी दी है ,
फिर सब उसपर छोड़ देना इतना मुश्किल क्यु है
**
ये जो हौसलों की चाबी
होती है ,
जितना घूमती रहती है
उतना सफलता का दरवाज़ा
खुलता चला जाता है
Motivational Hindi Quotes in Hindi
तू पत्थर सा सख्त ना हो पा रहा है ,
तभी तकलीफे के कंकड़ चुभे जा रहे है
*
जब तक जीने की तरकीब
ना लगेगी ,
ज़ाहिर है जिंदगी तकलीफ
ही लगेगी
**
कुछ मुश्किलो को देखा
करते है ,
तो कुछ मुश्किलों के
पीछे छिपी हिम्मतो को देखा करते है
*
जहा जीने का शौक हुआ
करता है ,
वो 1 पल में भी कई बार
जी लिया करता है
**
मन की वसीयत जिसके पास
है ,
उससे अमीर कहा कोई
दूसरा है
Motivational Hindi Quotes for Students
कमी खुशियों की ना हुआ
करती है ,
कमी हमारी खुश रहने की
नीयत में हुआ करती है
*
ज़रा सी जिंदगी बदल
क्या जाती है ,
इन्सान के अंदर ना चाह
पहले जैसे रह जाती है
*
हम जितना मन के कैदी
हो रहे है ,
उतना जिंदगी जेल हो
रही है
**
रास्ता जिंदगी का एकदम
साफ़ है ,
कदम हमारे ही चलने से
खिलाफ है
Motivational Hindi Quotes Images
हर किसी के हाथ अपनी जिंदगी की कलम है ,
वो कहानी खुद नहीं लिख सकता
यही सबसे बड़ा वहम है
*
वो जिंदगी ज़ायकेदार ना
होती है ,
जहा ख्वाहिशो का
खट्टापन हुआ करता है
*
हमारे अंदर इतनी ताकत
है
कि हम पहाड़ तक् चढ़
जाये ,
और इतनी कमजोरी है
कि 2 कदम चलके ही गिर
जाये
**
वहा खामोशिया ही अच्छी
रहती है ,
जहा बोलना चुभ रहा हो
Motivational Hindi Quotes on Life
कभी ना हारने का इरादा रखोगे,
देखना जीत बड़े आराम से तुम्हारी हो जाएगी
**
ज़रा सी जिंदगी बदल
क्या जाती है ,
इन्सान का जीने का
हौसला ना पहले जैसा रह जाता है
*
जो दर्द में भी
मुस्कुराया करते है ,
उनके दर्द ही दवा बन जाया करते है
Motivational Hindi Quotes
मिटटी से बने है और मिटटी में मिल
जाना है ,
खाली हाथ आये थे हम सब और खाली हाथ ही जाना है
*
क्या मिला था ये सोचने
से बेहतर है ,
क्या दिया है जिंदगी
को इसका ख्याल किया जाए
*
हमे अपना आइना खुद को
बनाना है ,
ताकि सूरत ज़माने में
आनी बंद हो जाये
Motivational Hindi Quotes in Hindi
खुद से खिलखिलाने की आदत होनी चाहिए ,
गिरने के बाद उठने की फितरत होनी चाहिए
*
जो नाता खुदा से रखा
करते है ,
उनका ना रिश्ता कभी
उदासियो से बना करता है
Motivational Hindi Quotes for Students
जो अपने कदमो की काबिलियत पे भरोसा किया करते है ,
उन्हें कहा जमाने की बाते रास आया करती है
**
जो उपरवाले के भरोसे
हो जाता है ,
जीवन उसका मुट्ठी में
हो जाता है
*
तुम वो करो जो तुम
चाहते हो ,
ना की वो ,जमाना
तुम्हे जिस काबिल समझता है
Motivational Hindi Quotes Images
खुशियों के फूल उनकी
झोली में कहा आ पाते है ,
जिन्हे इच्छाओ के
कांटे चुभते रहते है
*
ये जो जिंदगी की
तस्वीर हुआ करती है ,
मुस्कुराने से और
सुंदर बन जाया करती है
उम्मीद करते है कि आपको Motivational Hindi Quotes का पूरा कलेक्शन पसंद आया होगा , तो कृपया इस पोस्ट को अपने मित्रो और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले। आप चाहे तो Motivational Hindi Quotes पोस्ट की इमेजेज भी .शेयर कर सकते है। Motivational Hindi Quotes पोस्ट से जुड़े और पोस्ट यहाँ पढ़िए-
ये भी ज़रूर पढ़े :