Read Mausam Shayari, Monsoon Shayari, Thand Shayari
**************
*******************
Sawan Shayari Images | सावन की मीठी-सी होती बरसात है
सावन की मीठी-सी बरसात है,
सावन से त्योहारों की शुरुआत है।
नज़ारा बेहद कमाल लगता है ,
खुदा की ये कैसी करामात है।
नज़ारा बेहद कमाल लगता है ,
खुदा की ये कैसी करामात है।
तेरे बिन सावन का
आना
मज़ा नहीं बल्कि मेरे
तड़पते
दिल के लिए सजा है
Read Monsoon Shayari, Sawan Shayari, Thand Shayari
Sawan Shayari | Sawan Shayari in Hindi
Sawan Shayari in Hindi Font | गर्मियों में राहत देता है सावन
अर्ज़ किया है-
गर्मियों में राहत देता है सावन,
चुरा लेता है हर किसी का मन.
महक जाता है हर एक इंसान,
जैसे बेजान में भी आ जाये प्राण
चुरा लेता है हर किसी का मन.
महक जाता है हर एक इंसान,
जैसे बेजान में भी आ जाये प्राण
सावन जब-जब आता है
गर्मी को हरा जाता
है
Sawan Shayari With Images | Sawan Ki Shayari in Hindi
Sawan Pe Shayari | सावन की आज पहली बारिश है
अर्ज़ किया है-
सावन की आज पहली बारिश है ,
वो मिल जाये बस ये गुज़ारिश है।
दोनों मिलकर भीग ले इस मौसम में,
लगाई मैंने खुदा से सिफारिश है।
**************वो मिल जाये बस ये गुज़ारिश है।
दोनों मिलकर भीग ले इस मौसम में,
लगाई मैंने खुदा से सिफारिश है।
मिटटी की सौंधी –सी
खुशबू आने लगी है
गर्मी अब दूर भाग
जाने लगी है
देखो प्यास भी अब
बुझ जाने लगी है
लगता है सावन की रुत
छाने लगी है
Read Monsoon ShayariShayari On Sawan Ka Mahina | Shayari On Sawan in Hindi
Sawan Ke Mausam Par Shayari | सावन का अंदाज़ बड़ा लुभाता
अर्ज़ किया है-
सावन का अंदाज़ बड़ा लुभाता,
सौंधी खुशबू से सबको महकाता।
इस बारिश का मज़ा लेने के लिए,
हर कोई अपने घर से निकल आता।
***************सौंधी खुशबू से सबको महकाता।
इस बारिश का मज़ा लेने के लिए,
हर कोई अपने घर से निकल आता।
कितने सावन गुज़रे
तुम्हारी यादों में
कोई तो सावन ऐसा दो
जो बीते तुम्हारी
बाहों में
Happy Sawan Shayari in Hindi | Sawan Shayari in Hindi
Sawan Shayari Download | गर्मी हो गयी थोड़ी कम
अर्ज़ किया है-
गर्मी हो गयी थोड़ी कम,
क्यूंकि सावन का हुआ Welcome.
महक लो इस बारिश में ,
कही ये ना हो जाये कम।
************क्यूंकि सावन का हुआ Welcome.
महक लो इस बारिश में ,
कही ये ना हो जाये कम।
बिजली युही गरजेगी
युही बरसेगे बादल
सावन जो आया है
चुराने आँखों का
काजल
Read Monsoon Shayari
Sawan Shayari Collection | Sawan Shayari in Hindi
Sawan Par mazedar Shayari | मौसम का अंदाज़ भाया है
अर्ज़ किया है-
मौसम का अंदाज़ भाया है,
नए संवेरे साथ लाया है .
दरवाज़ा खोल के देखो,
भीगा हुआ सावन आया है.
***************नए संवेरे साथ लाया है .
दरवाज़ा खोल के देखो,
भीगा हुआ सावन आया है.
बरिश की टिप-टिप
आवाज़
मेरे दर्द-ऐ-दिल को
और गहरा कर जाती है
तुम नहीं हो मेरे
साथ
ये सावन की रुत जता
जाती है
Happy Sawan Shayari | Sawan Shayari in Hindi
Sawan Ka Mahina Shayari | सावन खुद तो आया है
अर्ज़ किया है-
सावन खुद तो आया है,
साथ में त्यौहार लाया है .
देख कर ये सावन की नजाकत,
मन खुशियों से भर आया है .
*********************साथ में त्यौहार लाया है .
देख कर ये सावन की नजाकत,
मन खुशियों से भर आया है .
तुम्हारे जाने के
बाद
सावन की बूंदे मुझे
ठंडक का नहीं
बल्कि घुटन का एहसास
कराती है
Sawan Ki Shayari | Sawan Shayari in Hindi
Sawan Shayari Photos Download | आ गए सावन के सोमवार
अर्ज़ किया है-
आ गए सावन के सोमवार,
रखते हम व्रत हर बार-बार.
सुनेंगे जरुर शिव-परिवार,
देंगे वर जिसकी है दरकार.
***************रखते हम व्रत हर बार-बार.
सुनेंगे जरुर शिव-परिवार,
देंगे वर जिसकी है दरकार.
सावन की बूंदे
दे
रही है दस्तक
इस साल का सावन
आप
सभी को मुबारक
Happy Sawan Shayari Images | Sawan Shayari in Hindi font
Sawan Shayari | सावन की फुहार की बधाई
अर्ज़ किया है-
सावन की फुहार की बधाई,
हर तरफ हरियाली सी छाई .
डालियों पे झुला लगालो ,
मिलकर के सावन मनालो.
***************
हर तरफ हरियाली सी छाई .
डालियों पे झुला लगालो ,
मिलकर के सावन मनालो.
***************
क्या सावन की बूंदे
उनके
पास नहीं जाती
जो वो बेचैन होकर
मेरे पास नहीं आती
Sawan Ki Shayari | Sawan Shayari in Hindi
Sawan Shayari | सावन का हो गया है आगाज़
अर्ज़ किया है-
सावन का हो गया है आगाज़,
आने लगी बूंदों की आवाज़ .
चाय-पकोड़ो की प्लेट सजाओ,
और हमें अपना मेहमान बनाओ.
*****************आने लगी बूंदों की आवाज़ .
चाय-पकोड़ो की प्लेट सजाओ,
और हमें अपना मेहमान बनाओ.
सावन का मज़ा लेना है
तो घर से बहार आना
होगा
कपड़ो की फिक्र किये
बिना
फिर मस्ती से भीग
जाना होगा