Wife Love Shayari | मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम | Love Shayari for wife | wife love shayari in hindi | hindi shayari wife | shayari for wife in hindi
मेरा प्यार अभिमान हो तुम।
तुम्हारे बिना अधूरा हू मैं ,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम।
तुम शब्द
हो मैं अर्थ हूं।
तुम शब्द
हो मैं अर्थ हूं।।
तुम्हारे
बिन मैं व्यर्थ हूँ।।।
****
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,
लेकिन जब साथ देती है
तो जिन्दगी बदल जाती है।”
****
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं।”
Wife Shayari in Hindi | Hindi Shayari On Wife | shayari for wife | shayari on wife | love shayari wife | अपनी वाइफ के लिए शायरी | wife ke liye shayari
Wife Shayari With Images | तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया | Love Shayari for wife | wife ke liye love shayari hindi | love shayari for wife
ज़िन्दगी को मेरी जननत बनाया।
मेरे कदम-से-कदम चलकर ,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया।
रूठ जाओ कितना
भी मना लेंगे
दूर जाओ कितना
भी बुला लेंगे
दिल आखिर
दिल है सागर की रेत तो नहीं
कि नाम लिख
कर उसे मिटा देंगे
*****
बेपनाह मोहब्बत
तुम से मिली
मेरे दिल
को ख़ुशी तुम से मिली
पाया सब कुछ
दुनिया में मैंने
पर जीवन में
ख़ुशी तुमसे मिली
****
मुझ में मोहब्बत
के सिवा कुछ भी नही,
यकीन ना हो
तो हर धड़कन की तलाशी ले ले
Buy Chuni Hui Kavitayen (Hindi) from अटल बिहारी वाजपेई
Buy Shayari books of Kumar Vishwas at affordable Price
Wife Ke Liye Hindi Shayari | मुझ पर तुमने एहसान कर दिया | Love Shayari for wife | love shayari in hindi for wife | best shayari for wife | very romantic shayari in hindi for wife
जो अपना दिल मेरे नाम कर दिया।
ज़िन्दगी को मेरी रोशन कर दिया ,
घर मेरा खुशियों से भर दिया।
जो ना मिला
था अब तक ज़िन्दगी गवा के
वो सब मैने
पा लिया एक तुझे पाके
अगर तूने
मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें
लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे
हजारो महफिल
है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम
नही, वहां हम अकेले है.!
Love Shayari for wife | hindi wife shayari | wife shayari hindi
मिलकर मुझे बहुत सताए।
तुम जब दूर चली जाती हो,
मेरी तो जैसे आँखे ही भर आये।
सुनो जी…
दिल मे तुम बसाया है,
अब तुम धड़को
या भड़को तुम्हारी मर्जी।
तुम्हारी
ये निशानी प्यार की
कीमती है
उन राजाओं के खजाने से
जरा देखना फिर से मेरी जुल्फों में उंगलियां फेरकर
ये तुम्हें
फिर से महसूस करना चाहती है
Wife Ke Liye Pyar Bhari Shayari | पत्नियों के जाने की दुआए करते है | Love Shayari for wife | shayri for wife | wife love shayari in hindi
अपनी पत्नियों से ना जाने क्यूँ डरते है।
ऐसे कैसे पति होते है वो ,
जो अपनी पत्नियों से प्यार नहीं करते है।
तुम्हारे
माथे पे लगी बिंदी तुम्हारी रौनक बड़ा देती है
उफ ये काजल
की लपटें,मुझे फिर से इश्क करा देती है
मेरी हर ख़ुशी
हर बात तेरी हैं
साँसों में
छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी
नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की
धड़कती हर आवाज तेरी हैं
एक तुझे देखने
से ही नशा सा चढ़ जाता है,
ये दिल किसी
की सुनता ही नहीं…
बस तेरी ओर
बढ़ जाता है।
Wife Ko Khush Karne Ki Shayari | तुम मायके चली जाती हो | Love Shayari for wife | shayari wife ke liye hindi | shayari on wife | wife shayri
तो मेरा दिल ही ले जाती हो।
2 दिन का कहकर फिर,
बहुत टाइम के बाद
लौट कर आती हो।
मेरे जीवन
में साँसे हो और तुम ना हो,
*****
जितना प्यार
मैं खुद से नहीं करता,
उतना मैं
आजकल तुमसे करने लगा हूँ।
*****
डूब जाऊ तेरी
आँखों में कुछ पल के लिए,
हो जाऊ तेरा
जीवन के हर पल के लिए।
Romantic Love Shayari For Wife | मेरे दिल में तो आ गए | Love Shayari for wife | shayari wife | shayari wife ke liye
मेरे घर में कब आओगे।
कितना वक़्त और मेरी जान,
मुझसे इंतज़ार करवाओगे।
Shayari For Wife in Hindi | मेरे जीने की आस हो तुम | romantic shayari for wife | shayri for wife | shayari in hindi for wife | love shayari wife ke liye | best love shayari for wife
अर्ज़ किया है-
मेरे साँसों की सांस हो तुम।
तब तक बहार है ज़िन्दगी में,
जब तक मेरे पास हो तुम।
2 Lines Wife Shayari | तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है | romantic shayari for wife | romantic shayari for wife in hindi
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है।
जनम -जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है।
Wife Ke Liye Special Shayari | ज़िन्दगी से है गुज़ारिश बस इतनी | romantic shayari for wife
कि तुम ही हो हर जनम मेरी पत्नी।
जितना चेहरे से हो तुम खूबसूरत,
उतनी ही सुन्दर है दिल की सीरत।
मेरी उलझन
भी तुम और समाधान भी तुम
मेरी बेचैनी
भी तुम और मेरी जान भी तुम
*****
तुमको देखते
हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं,
जो ना चाहे
वो सब भी बोल जाते हैं,
इस खूबसूरत
चेहरे में जादू ही ऐसा हैं
तुमको देखते
ही गले से लग जाते हैं।"