Pyar Me Vishwas Shayari | विश्वास की कमी प्यार कम कर देगी | विश्वास पर धोखा शायरी
ज़िन्दगी में फिर तुम्हारी ज़हर भर देगी .
अपने साथी की बातों को सहना मुश्किल हो जाएगा,
फिर एक ही घर में रहना मुश्किल हो जाएगा .
******************
हम समझदार
भी इतने है
कि उनका झूठ
पकड़ लेते है
और उनके दीवाने
भी इतने कि
फिर भी यकीन
कर लेते है
बुरा इतना
ही करो
जब खुद पर
आए तो
बर्दाश्त
कर सको
दुनिया को
नफरत का यकीन नहीं दिलाना पङता,
मगर लोग मोहब्बत
का सबूत ज़रूर मॉगते हैं…
Khud par Vishwas Shayari | कुछ भी अगर ज़िन्दगी में है पाना | विश्वास पर धोखा शायरी
तो अपने अन्दर विश्वास को जगाना.
मंजिल की आपसे ना रहेगी दूरी,
अगर मन में हो श्रद्धा-सबुरी .
************
जिस नज़ाकत
से लहरें पैरों को छूती हैं…
यकीन नहीं
होता इन्होने भी कश्तीयाॅ ङुबाई होंगी…
कुछ लोगों को कितना भी
अपना बनाने की कोशिश कर लो
वो साबित कर ही देते है
की वो ग़ैर ही है
किसी ने पूछा क्या चीज़
बिना सोचकर करते हो
हमने कहा अपनों पर विश्वास
Pyaar Aur Vishwas Shayari | विश्वास में वो ताकत है | विश्वास में धोखा शायरी
जो टूटे दिल को मिला देता है.
और अगर ये कमज़ोर पड जाये तो,
रिश्तों की नीव हिला देता है .
*********
उस इंसान से कभी झूठ न बोले
जिसे आपके झूठ पर भी भरोसा हो
टूटा हुआ विश्वास
और गुज़रा हुआ वक़्त
कभी वापिस नहीं आता
यह चमत्कार केवल
विश्वास ही कर सकता है
जो पत्थर को भी भगवान
कर सकता है
Vishwas Me Dhoka Shayari | मैंने तुमपे भरोसा किया | विश्वास शायरी | विश्वास और धोखा शायरी
पर तुमने मुझे धोखा दिया .
अब किसी और पे ना भरोसा होगा,
और ना किसी से दोबारा प्यार होगा .
*************
प्यार और
विश्वास कभी मत खोना
क्योंकि प्यार
हर किसी से नहीं होता
और विश्वास
हर किसी पर नहीं होता
****
विश्वास
करने वाले से ज्यादा
बेवकूफ विश्वास
तोड़ने वाला होता है
क्योंकि
वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए
एक प्यारे
इंसान को खो देता है!
*****
दिल को तेरी
चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से
बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
Vishwas Shayari Hindi Me | विश्वास की कमी से | रिश्तों में विश्वास शायरी
कोई भी रिश्ता हिल जाता है.
अगर हो एक-दूजे पे विश्वास,
तो गैरों का प्यार भी मिल जाता है.
************
मुसाफ़िरों
से मोहब्बत की बात कर लेकिन
मुसाफ़िरों
की मोहब्बत का ए'तिबार न कर
****
आदतन तुम
ने कर दिए वादे
आदतन हम ने
ए'तिबार किया
****
हर-चंद ए'तिबार
में धोके भी हैं मगर
ये तो नहीं
किसी पे भरोसा किया न जाए
Vishwas Shayari Photos | ज़िन्दगी में विश्ववास का अहम् रोल है | विश्वास पर धोखा शायरी download
विश्वास के बिना ज़िन्दगी का क्या मोल है.
अगर एक-दूजे पे एतबार ही ना किया जाये,
तो बिना विश्वास के कैसे जीवन जीया जाये .
*************
उम्मीदों
का फटा पैरहन,
रोज़-रोज़
सिलना पड़ता है,
तुम से मिलने
की कोशिश में,
किस-किस से
मिलना पड़ता है।
मेरे लहज़े
में जी हुजूर न था इससे ज़्यादा मेरा कसूर न था।”
Vishwas Shayari in Hindi Image | विश्वास की कमी का नाम शक है | pyar vishwas shayari
जहाँ है शक तो वहा कैसा हक है.
*************
भरोसा क्या
करना गैरों पर,
जब गिरना
और चलना है अपने ही पैरों पर.
*****
वो अक़्लमंद
कभी जोश में नहीं आता,
गले तो मिलता
है, आगोश में नहीं अाता
******
मौत पर भी
यकीन है उस पर भी एतबार है,
देखते हैं
पहले कौन आता है दोनो का इंतज़ार है...
“मैं तो झोंका हूँ हवाओ का उड़ा ले जाऊंगा,
जागती रहना तुझे तुझसे चुरा ले जाऊंगा।”
अपने आप पर किया गया विश्वास,
दूसरों से धोखा खाने से बचाता है।
जब विश्वास टूट जाता है
तो हर रिष्ता टूट जाता है
Rishto Me Bharosa Aur Vishwas Shayari | किसी पर इतना विश्वास रखो
कि कोई उसे तोड़ ना पाए .
चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,
रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए .
*************
अाज तक बहुत
भरोसे टूटे
मगर भरोसे
की अादत नहीं छूटी..
*****
सिखा दिया
दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना
मेरी फ़ितरत
में तो था गैरों पे भरोसा करना.
*****
भरोसा ना
करना इस दुनिया के लोगों पे
मुझे तबाह
करने वाला मेरा बहुत अज़ीज़ था